Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण

P-1 (मतदान अधिकारी क्रमांक 1) के कौन-कौन से कार्य हैं? || Functions of P-1 - त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022


P-1 (मतदान अधिकारी क्रमांक 1) के कौन-कौन से कार्य हैं? || Functions of P-1 - त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022

उप शीर्षक:
मतदान अधिकारी क्रमांक 1 के कार्य - त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 में मतदान अधिकारी क्रमांक-1 (P-1) के कौन-कौन से दायित्व हैं।

मतदान अधिकारी क्रमांक 1 के कार्य - त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 में मतदान अधिकारी क्रमांक-1 (P-1) के कौन-कौन से दायित्व हैं, इस बारे में बिंदुवार जानकारी नीचे दी गई है।

(1) मतदाता का नाम जोर से बोलना, जिससे उपस्थित मतदान अभिकर्ताओं आदि को मतदाता की सही पहचान के बारे में समाधान करने में मदद हो तत्पश्चात निर्वाचन नामावाली में प्रविष्टि की क्रम संख्या को पढ़ना।

(2) मतदाता की पहचान का सत्यापन Epic Card / चुनाव आयोग द्वारा अन्य पहचान कार्ड / बी.एल.ओ. से प्राप्त मतदाता पहचान पर्ची आदि से करना।

(3) निर्वाचक नामावाली की चिन्हित प्रति में मतदाता के समक्ष मार्किंग निम्नानुसार करना- (i) पुरूष मतदाता होने पर विकरण लाईन (तिरछी रेखा) खींचना। (ii) महिला मतदाता होने पर मार्किंग के साथ निर्वाचक नामावली क्रमांक को गोल करना। (iii) थर्ड जेंडर होने पर मार्किंग के साथ निर्वाचक नामावली क्रमांक के सामने सही का निशान लगाना।

(4) मतदाता के बाये हाथ की तर्जनी में अमिट स्याही लगाना। (i) यदि बायें हाथ की तर्जनी न हो तो उसकी ऐसी किसी भी उंगली पर अमिट स्याही लगाये जो उसके बाये हाथ में हो। (ii) बाया हाथ न होने की स्थिति में यही प्रक्रिया दाये हाथ में सम्पन्न करना। (iii) दोंनो हाथों की उंगली न होने पर बाये हाथ के ठूंठ पर अमिट स्याही लगाना और ऐसे प्रकरण में मतदाता के साथी के हस्ताक्षर / अंगुठा मतदाता रजिस्टर के हस्ताक्षर कॉलम में अंकित कराना।

इस 👇 बारे में भी जानें।
P-1, P-2, P-3, P-4 के कार्य - त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन -2022


संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।👇🏻
(Watch video for related information)

आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।
(I hope the above information will be useful and important. )
Thank you.
लेखक
(Writer)
infosrf.com

अन्य ब्लॉग सर्च करें

पाठकों की टिप्पणियाॅं (0)

अभी तक किसी पाठक ने कमेंट नहीं किया है, आप अपनी पहली टिप्पणी देने वाले बनें।

Leave a reply

सभी फ़ील्ड आवश्यक हैं। *


NOTE: कम से कम 5 और अधिकतम 100 शब्द। (0 शब्द लिखे गए)

3 * 9 = ?


अन्य महत्वपूर्ण जानकारी से संबंधित लिंक्स👇🏻

https://youtu.be/_xA4XKOI6Tk

You may also like

नई शिक्षा नीति 2020 और पहले की नीतियाँ - उद्देश्य, प्रमुख सिद्धांत और शिक्षा प्रणाली में सुधार के प्रयास | महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर

नई शिक्षा नीति 2020 और पहले की नीतियाँ - उद्देश्य, प्रमुख सिद्धांत और शिक्षा प्रणाली में सुधार के प्रयास | महत्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर

नई शिक्षा नीति 2020 और पिछले प्रयासों जैसे NPE 1986, RTE 2009, और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से चर्चा, जो शिक्षा प्रणाली में समावेशिता, गुणवत्ता, और सुधार के लिए समर्पित हैं।

Read more
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 परिचय आधारित 32 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर | SDG-4 क्या है | शिक्षकों एवं प्रतियोगी परीक्षार्थियों हेतु उपयोगी तथ्य, सिद्धांत और लक्ष्य

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 परिचय आधारित 32 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर | SDG-4 क्या है | शिक्षकों एवं प्रतियोगी परीक्षार्थियों हेतु उपयोगी तथ्य, सिद्धांत और लक्ष्य

इस लेख में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का परिचय एवं इस पर आधारित 32 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर दिया गया है। इसी के साथ SDG-4 क्या है? शिक्षकों एवं प्रतियोगी परीक्षार्थियों हेतु उपयोगी तथ्य, सिद्धांत और लक्ष्यों की जानकारी दी गई है।

Read more
5 वीं एवं 8 वीं का वार्षिक परीक्षा-परिणाम (Result) घोषित अकादमिक सत्र 2024-25 |  Result opened Class 5th and 8th academic year 2024-25

5 वीं एवं 8 वीं का वार्षिक परीक्षा-परिणाम (Result) घोषित अकादमिक सत्र 2024-25 | Result opened Class 5th and 8th academic year 2024-25

इस भाग में अकादमिक सत्र 2024-25 कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं का वार्षिक परीक्षा-परिणाम (Result) घोषणा की जानकारी दी गई है।

Read more

Follow us

Recent post