P-1 (मतदान अधिकारी क्रमांक 1) के कौन-कौन से कार्य हैं? || Functions of P-1 - त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022
मतदान अधिकारी क्रमांक 1 के कार्य - त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 में मतदान अधिकारी क्रमांक-1 (P-1) के कौन-कौन से दायित्व हैं, इस बारे में बिंदुवार जानकारी नीचे दी गई है।
(1) मतदाता का नाम जोर से बोलना, जिससे उपस्थित मतदान अभिकर्ताओं आदि को मतदाता की सही पहचान के बारे में समाधान करने में मदद हो तत्पश्चात निर्वाचन नामावाली में प्रविष्टि की क्रम संख्या को पढ़ना।
(2) मतदाता की पहचान का सत्यापन Epic Card / चुनाव आयोग द्वारा अन्य पहचान कार्ड / बी.एल.ओ. से प्राप्त मतदाता पहचान पर्ची आदि से करना।
(3) निर्वाचक नामावाली की चिन्हित प्रति में मतदाता के समक्ष मार्किंग निम्नानुसार करना- (i) पुरूष मतदाता होने पर विकरण लाईन (तिरछी रेखा) खींचना। (ii) महिला मतदाता होने पर मार्किंग के साथ निर्वाचक नामावली क्रमांक को गोल करना। (iii) थर्ड जेंडर होने पर मार्किंग के साथ निर्वाचक नामावली क्रमांक के सामने सही का निशान लगाना।
(4) मतदाता के बाये हाथ की तर्जनी में अमिट स्याही लगाना। (i) यदि बायें हाथ की तर्जनी न हो तो उसकी ऐसी किसी भी उंगली पर अमिट स्याही लगाये जो उसके बाये हाथ में हो। (ii) बाया हाथ न होने की स्थिति में यही प्रक्रिया दाये हाथ में सम्पन्न करना। (iii) दोंनो हाथों की उंगली न होने पर बाये हाथ के ठूंठ पर अमिट स्याही लगाना और ऐसे प्रकरण में मतदाता के साथी के हस्ताक्षर / अंगुठा मतदाता रजिस्टर के हस्ताक्षर कॉलम में अंकित कराना।
इस 👇 बारे में भी जानें।
P-1, P-2, P-3, P-4 के कार्य - त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन -2022
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
other resources Click for related information
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
Comments