An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



2023-24 मॉडल आंसर शीट जनशिक्षा केंद्र स्तरीय ओलम्पियाड कक्षा 2 व 3 || Modal Answer Sheet Cluster Level Olympiad Class 2nd and 3rd

प्र- 1. जिस चित्र की पहली ध्वनि 'र' है, उस पर घेरा लगाइए-
(A) ➿ (रस्सी)
(B) 🚰
(C) 🐦
(D) 〽️
उत्तर― (A) ➿

प्र-2. जिस चित्र की अंतिम ध्वनि 'ख' है, उस पर घेरा लगाइए―
(A) 🐓
(B) 🦆
(C) 🐧
(D) 🦚
उत्तर― (B) 🦆

प्र-3. 'तरुण' शब्द में प्रथम ध्वनि है―
(A) त
(B) र
(C) ण
(D) अ
उत्तर― (A) त

प्र-4. 'समझ' शब्द में मध्य ध्वनि है―
(A) स
(B) झ
(C) म
(D) प
उत्तर― (C) म

प्र-5. 'आँख' का समानार्थी शब्द है―
(A) दिनेश
(B) नयन
(C) नीर
(D) सुमन
उत्तर― (B) नयन

प्र-6. 'अंदर' शब्द का विलोम होगा―
(A) नीचे
(B) भीतर
(C) बाहर
(D) ऊपर
उत्तर― (C) बाहर

प्र-7. 'सफलता' शब्द में प्रत्यय है―
(A) स
(B) ल
(C) ता
(D) फ
उत्तर― (C) ता

प्र-8. निम्नलिखित में शुद्ध वर्तनी है―
(A) शिक्षक
(B) शिछक
(C) सिक्षक
(D) षिक्षक
उत्तर― (A) शिक्षक

प्र-9. बच्चे स्कूल में पढ़ रहे हैं।' वाक्य में रेखांकित शब्द है―
(A) एकवचन
(B) बहुवचन
(C) क्रिया
(D) विशेषण
उत्तर― (B) बहुवचन

प्र-10. 'राधिका खेल रही हैं।' वाक्य में रेखांकित शब्द है―
(A) क्रिया
(B) स्त्रीलिंग
(C) पुल्लिंग
(D) सर्वनाम
उत्तर― (B) स्त्रीलिंग

अनुच्छेद
एक दिन अंकित और नंदनी आँगन में खड़े थें। अंकित ने एक पतंग देखी। अंकित पतंग के पीछे-पीछे और पतंग अंकित के आगे-आगे। तभी नंदनी ने झट से पतंग को डंडे से खींचा। नंदनी पतंग को छत पर ले गई नंदनी ने पतंग अंकित को दे दी। अंकित ने नंदनी को मांझा दिया और पतंग को धागे से बाँध दिया। अचानक नंदनी का कंगन पतंग के धागे से उलझ गया । अंकित ने चाकू से पतंग के धागे को काटा। दोनों छत पर पतंग उड़ाने लगे।

प्र-11. आँगन में कौन थे?
(A) अंकित और अनिता
(B) अनिता और नंदनी
(C) अनिता और सपना
(D) अंकित और नंदनी
उत्तर― (D) अंकित और नंदनी

प्र-12. अंकित किसके पीछे भाग रहा था?
(A) पतंग के
(B) छात्रों के
(C) माँझा के
(D) कंगन के
उत्तर― (A) पतंग के

प्र-13. धागा किससे उलझ गया?
(A) चाकू से
(B) डंडा से
(C) कंगन से
(D) पतंग से
उत्तर― (C) कंगन से

प्र-14. दिए गए शब्दों में से अलग चिह्न वाला शब्द चुनिए―
(A) नंदनी
(B) आँगन
(C) कंगन
(D) पतंग
उत्तर― (B) आँगन

प्र-15. निम्न लिखित में से समान शब्द समूह चुनिए―
(A) आगे-पीछे
(B) आगे-आगे
(C) ऊपर-नीचे
(D) दाएँ-बाएँ
उत्तर― (B) आगे-आगे

प्र-16. 'लंबा और छोटा, बड़ा और छोटा' पुस्तक में हाथी की नाक ------ सी। और भालू की नाक ------ सी। में रिक्त स्थान को पूरा करिए―
(A) लंबी, छोटी
(B) छोटी, लंबी
(C) काली, मोटी
(D) पतली, बड़ी
उत्तर― (A) लंबी, छोटी

प्र-17. 'दो मेंढ़क' कहानी अनुसार टीनू और मीनू मेंढ़क ---- गिर पड़े।
(A) पानी से भरे तालाब में
(B) दूध कें बड़े बर्तन में
(C) पानी से भरे कुँए में
(D) नदी में
उत्तर― (C) पानी से भरे कुँए में

प्र-18. 'कछुए ने भरी उड़ान' पुस्तक में कछुआ हमेशा सोचता था।
(A) आकाश में उड़ने की
(B) पानी में तैरने की
(C) पेड़ों पर रहने की
(D) पहाड़ पर चढ़ने की
उत्तर― (A) आकाश में उड़ने की

प्र-19. 'पूँछ की पूछ' कहानी में सबसे लंबी पूँछ की प्रतियोगिता का विजेता ----- को घोषित किया गया।
(A) हाथी
(B) साँप
(C) नेवला
(D) चूहा
उत्तर― (C) नेवला

प्र-20. 'बिल्लियों की दौड़' पुस्तक में चूहे ने बिल्लियों से छुटकारा पाने के लिए क्या किया?
(A) बिल्लियों को डराया
(B) बिल्लियों को दौड़ लगवायी
(C) बिल्लियों से दोस्ती की
(D) बिल्लियों की माँ से शिकायत की
उत्तर― (B) बिल्लियों को दौड़ लगवायी

प्र-21. 'बिल्लियों की दौड़' पुस्तक में बिल्लियों के दौड़ लगाते ही चूहे ने में घुस कर जान बचायी।
(A) कुँए
(B) गुफा
(C) घर
(D) बिल
उत्तर― (D) बिल

प्र-22. 'मीता और उसके जादुई जूते' पुस्तक में मीता हमेशा.........के सपने देखती रहती थी। एक दिन एक जोड़ी जूते देखती है जिनके .......... थे।
(A) खेलने, पैर
(B) उड़ने, पंख
(C) दौड़ने, पहिये
(D) मेले, लाल रंग
उत्तर― (B) उड़ने, पंख

प्र-23. 'मेंढ़क और साँप' कहानी में साँप हरे मेंढक को ---- लेता है।
(A) पकड़
(B) निगल
(C) छोड़
(D) दौड़ा
उत्तर― (B) निगल

प्र-24. 'लोमड़ी की चतुराई' कहानी में लोमड़ी ने शेर से कहा, "मुझे बहुत ----- है। मैं कुछ भी ---- नही सकती।
(A) जुकाम, सूंघ
(C) कमजोरी, कर
(B) बुखार, खा
(D) दर्द, सुन
उत्तर― (A) जुकाम, सूंघ

प्र-25. 'गोरा करना' पुस्तक से रिक्त स्थान की पूर्ति करिए―
कौआ कबूतरों के ---- में रहने लगा। यही नहीं अब तो कौआ को कबूतरों को ------ भी बन गया।
(A) जंगल, राजा
(B) सफेद पंचायत घर, सरपंच
(C) घर, दुश्मन
(D) घोंसले, दोस्त
उत्तर― (D) घोंसले, दोस्त

Choose the correct pronunciation of the words given below:
(नीचे दिये गये शब्दों का सही उच्चारण चुनें।)
Q.26. bright
(A) ब्राइट
(B) ब्रिट
(C) ब्राइट
(D) ब्रिग्ट
उत्तर― (A) ब्राइट

Q.27. mother
(A) मादेर
(B) मथर
(C) मोदर
(D) मदर
उत्तर― (D) मदर

Q.28. money
(A) मानी
(B) मोनेइ
(C) मोनी
(D) मनी
उत्तर― (D) मनी

Q.29. desire
(A) डेजिर
(B) डेसिर
(C) डिजार
(D) डिज़ायर
उत्तर― (D) डिज़ायर

Choose the correct English spelling of the given words.
(निम्नलिखित शब्दों की सही अंग्रेजी स्पेलिंग चुनें।)
Q.30. नेशनल
(A) naishnal
(B) neshnal
(C) nationol
(D) national
उत्तर― (D) national

Q.31. नॉलेज
(A) nolij
(B) knowledge
(C) knolege
(D) knolze
उत्तर― (B) knowledge

Q.32. फ्लावर
(A) fowlre
(B) fwoler
(C) flower
(D) frolew
उत्तर― (C) flower

Q.33. पैरट
(A) prorat
(B) portar
(C) parrot
(D) prrato
उत्तर― (C) parrot

Choose the correct option to fill in the missing letters.
(रिक्त स्थानों को भरने के लिए सही विकल्प चुनें।)
Q.34. श्यामपट (b_a__k__o__r__)
(A) black bord
(B) blackboard
(C) blek board
(D) black bourd
उत्तर― (B) blackboard

Q.35. किसान (f_r_e_)
(A) farmur
(B) farmer
(C) farmar
(D) formar
उत्तर― (B) farmer

Choose the correct rhyming words.
(सही तुकबंदी वाले शब्दों का चयन करें।)
Q.36. crops
(A) drips
(B) drops
(C) crips
(D) days
उत्तर― (B) drops

Q.37. well
(A) wool
(B) fell
(C) fall
(D) full
उत्तर― (B) fell

Find the odd one out from the given words.
(निम्नलिखित शब्दों में से असंगत शब्द का पता लगाए)
Q.38.
(A) king
(B) mountain
(C) queen
(D) prince
उत्तर― (B) mountain

Q.39.
(A) plant
(C) flower
(B) fruit
(D) box
उत्तर― (D) box

Choose the correct plural form of the given words.
(निम्नलिखित शब्दों के लिये सही बहुवचन रूप का चयन करें।)
Q.40. deer
(A) dear
(B) dier
(C) deer
(D) deers
उत्तर― (C) deer

Q.41. baby
(A) babys
(B) babes
(C) babies
(D) bebys
उत्तर― (C) babies

Choose the correct synonyms for the given words.
(निम्नलिखित शब्दों के लिये सही समानार्थी शब्द चुनें।)
Q.42. lovely
(A) ordinary
(B) ugly
(C) charming
(D) repulsive
उत्तर― (C) charming

Q.43. clean
(A) dirty
(B) hygienic
(C) filthy
(D) cluttered
उत्तर― (B) hygienic

Choose the correct antonyms for the given words.
(निम्नलिखित शब्दों के लिये सही विलोम शब्द चुनें)
Q.44. come
(A) enter
(B) go
(C) arrive
(D) appear
उत्तर― (B) go

Q.45. good
(A) pleasant
(B) great
(C) bad
(D) superb
उत्तर― (C) bad

प्र-46. एक क्रिकेट मैच में सचिन ने 69 रन और धोनी ने 52 रन बनाए, कुल मिलाकर कितने रन बनाए?
(A) 121
(B) 69
(C) 52
(D) 17
उत्तर― (A) 121

प्र-47. बाजार में एक दुकानदार ने एक दिन में 36 जोड़ी जूते बेचे अगले दिन उसने 12 जोड़ी जूते बेचे, कुल मिलाकर उसने कितने जोड़ी जूते बेचे?
(A) 36
(B) 48
(C) 12
(D) 24
उत्तर― (B) 48

प्र-48. रमेश 18 वर्ष का है उसके पिता 57 वर्ष के हैं रमेश के पिता रमेश से कितने वर्ष बड़े हैं?
(A) 39
(B) 75
(C) 57
(D) 18
उत्तर― (A) 39

प्र-49. एक बंदर एक दिन में 42 केले खाता है दूसरा बंदर 23 केले खाता है तो पहला बंदर दूसरे से कितने अधिक केले खाता है?
(A) 42
(B) 23
(C) 19
(D) 65
उत्तर― (C) 19

प्र-50. एक पेड़ पर 65 पक्षियों में से 27 पक्षी उड़ गए तो उस पेड़ पर कितने पक्षी शेष बचे?
(A) 65
(B) 27
(C) 38
(D) 92
उत्तर― (C) 38

प्र-51. [6] [12] [18] [24] [-] [-]
आगे के क्रम को पूरा करें―
(A) [30] [36]
(B) [36] [30]
(C) [32] [30]
(D) [35] [40]
उत्तर― (A) [30] [36]

प्र-52. 65 को लिख सकते हैं―
(A) 60+5
(C) 45+15
(B) 60+15
(D) 45+45
उत्तर― (A) 60+5

प्र-53. एक कक्ष में 4 खिड़कियाँ हैं तो वैसे ही 6 कक्षों में कितनी खिड़कियाँ होंगी―
(A) 24
(C) 10
(B) 20
(D) 6
उत्तर― (A) 24

प्र-54. एक स्कूल बस में 48 बच्चे आते हैं तो ऐसी दो बसों में कितने बच्चे होंगे―
(A) 96
(B) 92
(C) 48
(D) 482
उत्तर― (A) 96

प्र-55. मीना के पास 48 केले हैं उसने 16 बच्चों में बराबर-बराबर केले बाँटे तो हर एक बच्चे को कितने केले मिले?
(A) 48
(B) 3
(C) 4
(D) 32
उत्तर― (B) 3

प्र-56. संख्या एक हजार दो को ऐसे लिखते हैं―
(A) 1002
(B) 102
(C) 10002
(D) 1200
उत्तर― (A) 1002

प्र-57. एक किलोग्राम आलू की कीमत 20 रुपये है तो 5 किलोग्राम आलू कितने रुपये के होंगे?
(A) 100
(B) 105
(C) 25
(D) 15
उत्तर― (A) 100

प्र-58. 350 रुपये में कितने 50-50 के नोट होंगे?
(A) 7
(B) 8
(C) 6
(D) 50
उत्तर― (A) 7

प्र 59. 6x4 का मतलब है―
(A) 6 को 4 बार जोड़ के रूप में लिखना
(B) 4 को 6 बार जोड़ के रूप में लिखना
(C) 4 को 4 बार जोड़ना
(D) 6 को 6 बार जोड़ना
उत्तर― (B) 4 को 6 बार जोड़ के रूप में लिखना

प्र-60. किशोर के पास तीन कार्ड [6] [2] [5] हैं, इनसे बनने वाली सबसे छोटी संख्या होगी―
(A) 265
(B) 256
(C) 526
(D) 625
उत्तर― (B) 256

मॉडल आंसर शीट ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा 2022-23
1. मॉडल उत्तर शीट- ENGLISH ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 6 से 8 सत्र 2022-23
2. मॉडल उत्तर शीट- ENGLISH ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 6 से 8 सत्र 2022-23
3. मॉडल उत्तर शीट- सामान्य ज्ञान ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 6 से 8 सत्र 2022-23
4. मॉडल उत्तर शीट- अंग्रेजी ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 4 एवं 5 सत्र 2022-23
5. मॉडल उत्तर शीट- अंग्रेजी ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 2 एवं 3 सत्र 2022-23
6. मॉडल उत्तर शीट- गणित ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 6 से 8 सत्र 2022-23
7. मॉडल उत्तर शीट-हिन्दी ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 6 से 8 सत्र 2022-23

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

NMMSS, Olympiad and NAS हेतु हिन्दी गद्यांश के परीक्षा उपयोगी प्रश्न | वैकल्पिक प्रश्न (उत्तर सहित) परीक्षाओं की तैयारी हेतु सटीक प्रश्नोत्तरी

इस लेख में NMMSS, Olympiad and NAS हेतु हिन्दी गद्यांश के परीक्षा उपयोगी प्रश्न के साथ वैकल्पिक प्रश्न (उत्तर सहित) परीक्षाओं की तैयारी हेतु दिए गये हैं।

Read more

ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 सामाजिक विज्ञान Modal Answer शीट जिला स्तरीय प्रतियोगिता 2023-24 || Modal answer sheet Olympiad

जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता सत्र 2023-24 कक्षा 6 से 8 विषय सामाजिक विज्ञान प्रश्न मंच की मॉडल आंसर शीट यहाँ देखें।

Read more

ओलम्पियाड कक्षा 4 व 5 पर्यावरण Modal Answer शीट जिला स्तरीय प्रतियोगिता 2023-24 || Modal answer sheet Olympiad

जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता सत्र 2023-24 कक्षा 4 एवं 5 हेतु विषय पर्यावरण की मॉडल आंसर शीट यहां देखें।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe