An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



Full form of Covid-19 | Covid-19 से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य

Full Name of COVID-19 (Fullform):-

COVID-19 कोरोना वायरस को यह नाम विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के द्वारा दिया गया है। इसमें CO का मतलब Corona, VI का अर्थ है Virus, D का अर्थ है Disease और यह वर्ष 2019 में फैला इसलिए इससे 19 इस तरह इसे COVID -19 कहा गया है।
(COVID-19 corona virus has been given this name by the World Health Organization (WHO). In this, CO means Corona, VI means Virus, D means Disease and it spread in the year 2019, so it has been called as 19 COVID-19.)

कोरोना का अर्थ (Meaning of Corona)-

कोरोना लैटिन भाषा का शब्द है, जिसका अर्थ होता है- (Crown)। और इस वायरस की सतह पर भी क्राउन की तरह स्पाइक्स (spikes = नोकदार संरचना) की श्रृंखला बनी हुई है। यहीं से इसे कोरोना नाम मिला।
(Corona is a Latin word, meaning - (Crown). And on the surface of this virus, there is a series of crown-like spikes (spikes = notched structure). It was here that it got the name Corona.)

इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी पढ़ें।
1. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए ये 10 बातें आवश्यक
2. कोरोना संक्रमण से बचने व स्वस्थ रहने के लिए उपाय
3. भाप लेने की क्या फायदे हैं
4. बन्द या बहती नाक (जुकाम/फ्लू) के पाँच घरेलु इलाज
5. क्या हवा से भी कोरोनावायरस फैल सकता है?
6. टीका के बगैर रोग प्रतिरोधक क्षमता कैसे बढ़ती है?
7. covid-19 महामारी से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य

कोरोना वायरस कई प्रकार के विषाणुओं का एक समूह है जो स्तनधारियों और पक्षियों में रोग उत्पन्न करता है। यह एक आर. एन. ए. वायरस है। इससे मानव श्वसन तंत्र में संक्रमण पैदा हो जाता है।
(Corona virus is a group of many types of viruses that cause disease in mammals and birds. This is a R.N.A. virus. This causes an infection in the human respiratory system.)

वैज्ञानिकों ने इसका नाम '2019 n Cov' दिया है अर्थात 'नोवल कोरोना वायरस 2019' के नाम से जाना जाता है। नया वायरस होने के कारण नोबेल और कोरोना फैमिली से होने पर Cov नाम दिया गया। इस तरह इसे 'नोवल कोरोना वायरस डिजीज 2019' के नाम से जानते हैं।
(Scientists have given its name to '2019 n Cov' i.e. known as 'Novel Corona Virus 2019'. Cov named after being from the Nobel and Corona family due to the new virus. In this way, it is known as 'Novel Corona Virus Disease 2019'.)

Corona से संबंधित अतिरिक्त जानकारी
(Additional information related to Corona)-

सर्वप्रथम 31 दिसंबर 2019 को चीन के हुबेई प्रांत के वुहान शहर में निमोनिया के कई मामले सामने आने पर यह मामला WHO की जानकारी में आया। लगभग 1 सप्ताह बाद 7 जनवरी 2020 को चीनी अधिकारियों ने पुष्टि की कि इन्होंने एक नए वायरस की पहचान की है। इस नये वायरस को कोरोना वायरस नाम दिया गया। जो SARS तथा MERS जैसे वायरस के समान है।
(WH The matter first came to the knowledge of WHO on 31 December 2019 when several cases of pneumonia were reported in Wuhan city of Hubei province, China. About 1 week later on 7 January 2020, Chinese officials confirmed that they had identified a new virus. This new virus was named Corona virus. Which is similar to viruses like SARS and MERS.)

इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी पढ़ें।
1. टीका लगने पर बुखार क्यों आता है?
2. कोरोना के इलाज में घर पर- क्या करें, क्या न करें?
3. covid-19 का टीका लगाने से पहले इन बातों पर ध्यान दें।
4. covid-19 बचाव हेतु एक ही तरह की वैक्सीन लगवाएं।
5. क्या तनाव कोरोना वैक्सीन के प्रभाव को कम कर सकता है?
6. प्लाज्मा थेरेपी से Covid19 का इलाज कैसे किया जाता है?

कोरोना वायरस के प्रकार
(Types of corona virus)-

मनुष्यों में अब तक सात प्रकार के कोरोना वायरस की पहचान हो पायी है।
(So far seven types of corona virus have been identified in humans.)
1. 229E– Alpha corona virus.
2. NL63 - alpha corona virus.
3. OC43– beta corona virus.
4. HKU1– beta corona virus.
5. MERS– Middle East Respia-tory Syndrome
(MERS– (Middle East Respia-tory Syndrome) corona virus.)
6. SARS–Severe-Acute Respiratory Syndrome
(Seve SARS– (Severe-Acute Respiratory Syndrome) corona virus.)
7. 2019NCOV - Novel Corona Virus- This is the newest member of the corona virus family, so the word Novel is associated with it.)

रोग के लक्षण क्या होते हैं?
(What are the symptoms of the disease?)-

1. बुखार व थकान।
(Fever and fatigue.)
2. लगातार खांसी आना।
(Constant coughing.)
3. गंध और स्वाद का पता न चलना।
(Smell and taste are not detected.)
4. सांस लेने में तकलीफ होना।
(Shortness of breath.)
5. गंभीर संक्रमण में निमोनिया, किडनी का फेल होना शामिल है, जिससे व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है।
(Severe infections include pneumonia, kidney failure, which can also result in death of a person.)

इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी पढ़ें।
1. कोरोना के मरीज ब्लैक फंगस बीमारी से कैसे बचें
2. ब्लैक फंगस बीमारी के लक्षण क्या है?
3. कोरोना से लड़ने की ताकत आपके अंदर है, उसे पहचाने
4. ब्लैक फंगस शरीर के अंदर कैसे पहुंचता है?
5. ब्लैक फंगस शरीर पर कैसे कार्य करता है?

WHO द्वारा संक्रमण को रोकने के लिए सुझाए गए उपाय-
(Measures suggested by WHO to prevent infection)-

1. हैंडवाँश, साबुन व एल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर और पानी का उपयोग करके हाथ साफ करना।
(Cleaning hands using handwash, soap and alcohol based hand sanitizer and water.)
2 . खाँसते व छींकते समय मुँह और नाक ढँकना।
(Covering the mouth and nose while coughing and sneezing.)
3. खाँसी या बुखार से प्रभावित किसी व्यक्ति के संपर्क से बचना।
(Avoiding contact with someone affected by cough or fever.)
4. कच्चे और अधपके पशु उत्पादों के सेवन से बचना।
(Avoiding raw and undercooked animal products.)
5. चूँकि यह वायरस छूने से फैलता है अतः पर्याप्त दूरी बनाए रखना।
(Since this virus spreads by touching, maintain adequate distance.)

इलाज (Treatment)-

बहुत दिनों तक कोविड-19 महामारी के एंटीडोट्स ढूंढने का प्रयास वैज्ञानिकों के द्वारा किया गया किंतु कामयाबी नहीं मिली थी। हमारे वैज्ञानिकों के द्वारा अथक परिश्रम से अब कोरोना वायरस के लिए वैक्सीन तैयार हो चुकी है और पूरे भारत देश के प्रत्येक प्रांत के प्रत्येक डिस्ट्रिक्ट में प्राथमिकता के आधार पर देश के नागरिकों को लगाई जा रही है। अब इस बीमारी पर निश्चित ही नकेल कसी जा सकेगी।
(For a long time, attempts were made by scientists to find the antidotes of the Covid-19 epidemic but were not successful. The vaccine for the corona virus has now been prepared by our scientists with tireless hard work and is being given to the citizens of the country on a priority basis in every district of every province of India. Now this disease can definitely be tightened.)

इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी पढ़ें।
1. 2DG कोविड-19 के इलाज की पहली स्वदेशी दवा
2. Covid-19 के इलाज हेतु नई विदेशी दवा –एन्टीबॉडी कॉकटेल
3. आती छींक रोकना नुकसानदेह हो सकता है

आशा है, Covid 19 से संबंधित सामान्य जानकारी उपयोगी व ज्ञानवर्धक होगी।
धन्यवाद।
RF competition
INFOSRF.COM

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

Watch video for related information
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)

Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



Download the above referenced information
(उपरोक्त सन्दर्भित जानकारी को डाउनलोड करें।)
Click here to downlod

  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

28 जुलाई विशेष World Hepatitis Day (विश्व हेपेटाइटिस दिवस) || हेपेटाइटिस की स्थिति || हेपेटाइटिस से बचने के 10 उपाय

"विश्व हेपेटाइटिस दिवस" हेपेटाइटिस के बारे में जागरूकता प्रसारित करने और लोगों को शीघ्र निदान, रोकथाम और हेपेटाइटिस के उपचार को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिवर्ष 28 जुलाई को मनाया जाता है।

Read more

प्याज में कौन सा रसायन होता है जिसे काटने पर आँखे जलन करती हैं? | Why do eyes burn when onion is cut?

प्याज में एक रसायन होता है, जिसका नाम साइन-प्रोपेंथियल-एस-ऑक्साइड (Sine-Propanthyl-s-oxide) होता है। यही आँखों में आँसू और जलन का कारण होता है

Read more

Follow us

Catagories

subscribe