An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



Covod-19 का vaccine लगवाने से पहले इन बातों पर ध्यान दें | Pay attention before vaccination

यदि आप कोरोनावायरस का टीका लगवाना चाह रहे हैं, तो इससे पहले ही आपको अपने शरीर से संबंधित बातों के बारे में विचार कर लेना चाहिए। यदि आपको किसी प्रकार से शारीरिक परेशानी है तो अपने चिकित्सक से आवश्यक परामर्श के बाद ही कोविड-19 टीका लगवाना चाहिए। आइए किन बिंदुओं पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है, जानते हैं।

If you are looking for a coronavirus vaccine, you should consider things related to your body before you do it. If you have any type of physical problem, then covid-19 vaccine should be administered only after necessary consultation with your doctor. Let us know which points need special attention.

1. यदि आपको किसी खास दवाईयों या चीज से एलर्जी है तो covid-19 का लगवाने से पहले अपने चिकित्सक की सलाह ले लेना चाहिए। कम्पलीट ब्लड काउंट, सी-रिएक्टिव प्रोटीन (CRP) या इम्यूनोग्लोब्युलीन-E लेवल की जाँच करवा कर यह अवश्य देख ले कि सब नियंत्रण में है।

If you are allergic to certain medicines or things, then you should consult your doctor before applying covid-19. Make sure that everything is under control by checking for complete blood count, C-reactive protein (CRP) or immunoglobulin-E levels.

2. यदि आपके चिकित्सक ने टीका लेने से पहले कोई दवाई खाने को कहा है तो जरूर खाएँ। एक बात विशेष तौर से ध्यान रखें कि टीकाकरण को लेकर किसी तरह के तनाव में न रहें, बिल्कुल सहज रहें।

If your doctor has asked you to take any medicine before taking the vaccine then definitely eat. One thing in particular is to be careful not to be under any kind of stress regarding vaccination, be absolutely comfortable.

3. डायबिटीज या ब्लड प्रेशर के मरीज को टीका लेने से पहले शुगर और ब्लड प्रेशर लेवल को सामान्य स्तर पर लाने की जरूरत है। यदि इनका स्तर सामान्य नहीं है, तो वैक्सीन नहीं लगवाएँ।

A diabetic or blood pressure patient needs to bring sugar and blood pressure levels to a normal level before taking the vaccine. If their levels are not normal, do not get the vaccine.

immunity kaise badhaye

4. यदि आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं है, आपको अच्छा नहीं लग रहा है या फिर आप खाली पेट हैं तो आपको वैक्सीन नहीं लगवाना चाहिए। जब आप पूर्ण स्वस्थ हो जाएँ तब ही वैक्सीन लगवायें।

If your health is not good, you are not feeling well or if you are on an empty stomach (If you are hungry) then you should not get vaccinated. Get the vaccine only when you are completely healthy.

5. कैंसर के मरीजों और खासकर जिनकी कीमियोथेरेपी हुई है, उन्हें डॉक्टर की सलाह लेने के बाद ही covid-19 का वैक्सीन लेने का निर्णय लेना चाहिए।

Cancer patients, and especially those who have undergone chemotherapy, should decide to take the covid-19 vaccine only after consulting a doctor.

coronavirus vaccine

6. कोविड-19 से संक्रमित होने पर चार से 8 सप्ताह तक वैक्सीन नहीं लगवाएँ।

Do not get vaccinated for four to 8 weeks if infected with Kovid-19.

7. कोविड-19 के दौरान जिन्हें ब्लड प्लाजमा या मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज चढ़ाया गया हो या फिर जो पिछले डेढ़ महीनों में कोरोनावायरस संक्रमित हुए हो उन्हें अभी वैक्सीन नहीं लेना चाहिए।

Those who have been given blood plasma or monoclonal antibodies during covid-19 or who have been infected with coronaviruses in the last month and a half should not take the vaccine yet.

इन 👇 प्रकरणों को भी बारे में भी पढ़ें।
1. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए ये 10 बातें आवश्यक
2. कोरोना संक्रमण से बचने व स्वस्थ रहने के लिए उपाय
3. भाप लेने की क्या फायदे हैं
4. कोरोनावायरस को रोकने के लिए भाप केंद्र स्थापित करने के शासन के निर्देश

8. टीका लगवाने के बाद वैक्सीन सेंटर में तब तक जरूर रुके रहे जब तक कि आप को जाने की अनुमति नहीं दी जाए। सेंटर पर आपको इसलिए रुकने को कहा जाता है ताकि परखा जा सके कि टीका लगने से कोई आप में कोई साइड इफेक्ट तो नहीं हो रहा है।

After being vaccinated, you must stay at the vaccine center until you are allowed to go. You are asked to stay at the center to check if there are any side effects due to the vaccine.

9. जहाँ सुई चुभोयी गई है वहाँ थोड़ी सी सूजन या हल्का दर्द एवं हल्का बुखार आना सामान्य लक्षण है। आमतौर पर 3 से 5 दिन में सूजन और दर्द अपने आप दूर हो जाते हैं संभवतः थोड़ी थकान और ठंड भी महसूस हो सकती है घबराए नहीं।

A slight swelling or mild pain and mild fever are common symptoms where the needle has been pricked. Swelling and pain usually goes away on its own in 3 to 5 days, possibly a little fatigue and cold may also be felt. Do not panic.

10. वैक्सीन हमारे प्रतिरक्षा तंत्र को बाहरी खतरों से लड़ना सिखाता है कोविड-19 की वैक्सीन भी शरीर में कोरोनावायरस के संक्रमण के खिलाफ लड़ने की ताकत पैदा करती है। लेकिन इसमें कुछ सप्ताह लग जाते हैं यह न समझे की वैक्सीन लग गया लगा लिया तो अगले ही पर आप कोरोनावायरस से सुरक्षित हो गए।

Vaccine teaches our immune system to fight against external threats. The vaccine of Covid-19 also produces the strength to fight against coronavirus infection in the body. But it takes a few weeks, do not think that the vaccine has been installed, you will be protected from coronavirus on the next.

11. Covid का टीका लगवाने के बाद भी कोरोनावायरस से बचने के लिए बताये गए निर्देशों का पालन करते रहें। इसमें मास्क लगाना, सुरक्षित दूरी बनाए रखना, खांसने छींकने के दौरान एहतियात बरतना जैसे निर्देश शामिल हैं।

Even after getting the Covid vaccine, keep following the instructions to avoid coronavirus. This includes instructions such as putting on a mask, maintaining a safe distance, taking precautions while coughing sneezing.

12. कोविड-19 का टीका लगने के बाद भी कुछ दिनों तक अपने शरीर एवं आदतों का विशेष ध्यान रखें। जैसा कि बिंदु क्रमांक 11 में बताया गया है पूर्णतः सावधानियों का पालन करें।

Even after being vaccinated by covid-19, take special care of your body and habits for a few days. Follow the precautions as stated in point number 11.

स्रोत- विकास संवाद ई-7/226, प्रथम तल, धन्वंतरि कांप्लेक्स के सामने, अरेरा कॉलोनी शाहपुरा, भोपाल, मध्य प्रदेश द्वारा कोविड जागरूकता के लिए प्रकाशित पत्रक।

इन 👇 प्रकरणों को भी बारे में भी पढ़ें।
1. क्या हवा से भी कोरोनावायरस फैल सकता है?
2. टीका के बगैर रोग प्रतिरोधक क्षमता कैसे बढ़ती है?
3. टीका लगने पर बुखार क्यों आता है?
4. कोरोना के इलाज में घर पर- क्या करें, क्या न करें?

आशा है, यह लेख आप लोगों को कोविड-19 से सुरक्षा के संदर्भ में काफी उपयोगी लगा होगा।
धन्यवाद।
RF competition
infosrf.com

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com


Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



  • Share on :

Comments

  • img

    Suner singh thakur

    Posted on May 11, 2021 09:05PM

    क्या वैक्सीन लगने के बाद एल्कोहल का सेवन नहीं करना है

    Reply

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

28 जुलाई विशेष World Hepatitis Day (विश्व हेपेटाइटिस दिवस) || हेपेटाइटिस की स्थिति || हेपेटाइटिस से बचने के 10 उपाय

"विश्व हेपेटाइटिस दिवस" हेपेटाइटिस के बारे में जागरूकता प्रसारित करने और लोगों को शीघ्र निदान, रोकथाम और हेपेटाइटिस के उपचार को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिवर्ष 28 जुलाई को मनाया जाता है।

Read more

प्याज में कौन सा रसायन होता है जिसे काटने पर आँखे जलन करती हैं? | Why do eyes burn when onion is cut?

प्याज में एक रसायन होता है, जिसका नाम साइन-प्रोपेंथियल-एस-ऑक्साइड (Sine-Propanthyl-s-oxide) होता है। यही आँखों में आँसू और जलन का कारण होता है

Read more

Follow us

Catagories

subscribe