T.L.M. Sabji wala- Learn Vegetables Hindi to English | सब्जी वाला- शिक्षण सामग्री हिन्दी से अंग्रेजी
प्राथमिक स्तर के बच्चों को सब्जियों के नाम हिन्दी से अंग्रेजी में सहज एवं सरल तरीक़े से खेल खेल में सिखाने के लिए T.L.M सामग्री तैयार की गई है। इस T.L.M. सामग्री का नाम है- "सब्जी वाला- हिंदी से अंग्रेजी नाम"। इस शिक्षण सामग्री के माध्यम से बच्चे खेल-खेल में एवं गतिविधियों के माध्यम से आसानी के साथ अंग्रेजी नाम एवं उनकी स्पेलिंग सीख सकते हैं। इस लेख के नीचे इस TLM का Video दिया गया है, उसे प्ले करें। आइए इस TLM सामग्री की निर्माण विधि क्या है और इसके क्या-क्या लाभ होंगे जानते हैं।
T.L.M material has been prepared to teach the name of vegetables to children of primary level in the game from Hindi to English in a simple and easy way. The name of this T.L.M. material is- "Vegetable Wala- Hindi to English name". Through this learning material, children can easily learn English names and their spelling in sports and activities. Below this article is the Video of this TLM, play it. Let us know what is the manufacturing method of this TLM material and what are its benefits.
शिक्षण में लाभ (Learning advantage)-
सब्जी की गाड़ी का उपयोग हम बच्चों के मनोरंजन और उन्हें अंग्रेजी नाम सिखाने के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कर सकते हैं। इस शिक्षण सामग्री में पंद्रह सब्जियों के नाम अंग्रेजी और हिंदी में लिखे हुये हैं जो प्राथमिक कक्षाओं के बच्चे के लिए पर्याप्त हैं। बच्चों को खेल-खेल में सब्जियों के नामों को सिखाया जा सकता है, जिसमें बच्चे प्रसन्नता के साथ भाग लेते हैं। बच्चे समूह में अपने साथियों के साथ सब्जियों के नामों को सीखते हैं, साथ ही अपने साथियों से आपस मे चर्चा कर अपनी कठिनाई को भी हल करने में समर्थ होते हैं। सब्जियों के नाम के साथ सब्जी गाड़ी में सब्जियाँ भी रखी है, इससे बच्चों को चित्र देखकर सब्जी पहचान की समझ भी बनती है।
मेरा मानना है कि इस तरह की रंग बिरंगी आकर्षक शिक्षण सामग्री से विषय वस्तु को आसानी से पढ़ाया तो जाता ही है साथ ही बच्चे सीखने हेतु तत्पर रहते हैं। यदि बच्चे खुद करके सीखते हैं तो उन्हें स्थाई ज्ञान की प्राप्ति होती है, वे हमेशा के लिए सब्जियों के नामों को याद कर लेते हैं।
We can use the vegetable cart to entertain children and to achieve the goal of teaching them English names. In this teaching material, the names of fifteen vegetables are written in English and Hindi, which is sufficient for a child of primary classes. Children can be taught the names of vegetables in games, in which children participate with pleasure. Children learn the names of vegetables with their peers in the group, as well as being able to solve their difficulties by discussing with their peers. Vegetables are also kept in the vegetable cart along with the name of the vegetables, this makes the children understand the identity of the vegetable by looking at the picture.
I believe that with such colorful and attractive teaching material, the content is easily taught and at the same time children are ready to learn. If children learn by themselves they get permanent knowledge, they remember the names of vegetables forever.
निर्माण में प्रयुक्त सामग्री (Construction material)-
आवश्यक सामग्री (Necessary ingredients)-
अनुपयोगी कार्टून, ड्राइंग शीट, वाटर कलर, कटर, रबर, पेंसिल, स्केच पेन, एक छोटा स्क्रू, फेविकॉल।
Unuseful cartoons, drawing sheets, watercolors, cutters, rubber, pencils, sketch pens, a small screw, fevicol.
बनाने की विधि (Method of creation)-
अनुपयोगी कार्टून (टी वी, फ्रिज आदि का कवर) को ले लें। उस पर पेंसिल से सब्जियों, सब्जीगाड़ी एवं सब्जीवाले का स्केच बनायें। स्केच की उस आकृति को कटर की सहायता से काट लें। फिर उस पर सफेद कलर की ड्राइंग शीट फेविकॉल की सहायता से चिपका दें। तत्पश्चात सभी सब्जियों, आपकी गाड़ी एवं सब्जी वाले का स्केच को वाटर कलर की सहायता से सब्जियों को उनके रंग अनुसार रंग दे। सब्जी के नाम हिंदी एवं अंग्रेजी में लिखने हेतु एक गोल आकार का एक चक्र काटें। उप पर भी सफेद ड्राइंग शीट फेविकॉल की सहायता से चिपका दें। तब बड़े से चक्र में इस तरह से सब्जियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में लिखें कि वे दोनों नाम एक दूसरे के विपरीत हों। सब्जी गाड़ी में सब्जियों के नाम हिंदी एवं अंग्रेजी में दिखाने के लिए गाड़ी के दोनों ओर तरफ दो खिड़कियाँ बना दें। दोनों खिड़कियों के ठीक बीचो-बीच एक छोटे से स्क्रू की सहायता से उस चक्र को लगा दें। उस चक्र को इस तरह लगाएँ कि उन दोनों खिड़कियों से एक तरफ सब्जी का हिन्दी नाम तो दूसरी तरफ अंग्रेजी नाम दिखाई दें। इस प्रकार से सब्जी गाड़ी बनकर हो गई तैयार।
जैसा की वीडियो में बताया गया है उस आधार पर चक्र को घुमाते जाए और बच्चे एक खिड़की में हिन्दी नाम पढ़े तो दूसरी खिड़की में अंग्रेजी नाम पढ़े। इस तरह से खेल खेल में बच्चे मजे के साथ सब्जियों के नाम हिन्दी और अंग्रेजी में सीख जाएंगे।
इस 👇 बारे में भी जानें।
निष्ठा माड्यूल पोर्टफोलियो गतिविधि
Take out unuseful cartoons (TV, fridge cover etc.). Draw a sketch of vegetables, vegetable carts and vegetables with pencil on it. Cut that shape of the sketch with the help of a cutter. Then affix a white colored drawing sheet with fevicol on it. After that sketch the sketch of all the vegetables, your car and the vegetable, with the help of water color, color the vegetables according to their color. Cut a circle of a round shape to write the names of the vegetables in Hindi and English. Stick the white drawing sheet with the help of fevicol on the sub also. Then write the names of the vegetables in Hindi and English in such a large circle that they are opposite to each other. To show the names of the vegetables in the vegetable cart in Hindi and English, make two windows on each side of the cart. Connect the wheel with the help of a small screw in the middle of both windows. Apply the cycle in such a way that the Hindi name of the vegetable appears on one side and the English name on the other side from those two windows. In this way the vegetable cart is prepared and prepared.
As mentioned in the video, if you rotate the circle on the basis of this, and children read Hindi names in one window, then they read English names in the other window. In this way, children will learn the names of vegetables in Hindi and English with fun.
यदि आप नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी बेहतर तरीके से करना चाहते हैं तो इन प्रकरणों पर क्लिक करें।👇
(i) समय एवं कार्य वाले सवाल.
(ii) समीकरण वाले सवाल.
(iii) 2016 के प्रश्नपत्र से साधारणब्याज से संबंधित सवाल.
(iv) 2016 के प्रश्नपत्र से दण्ड आलेख से संबंधित सवाल.
(v) समीकरण बनाकर हल करना.
आशा है, यह TLM और इस TLM से संबंधित जानकारी आप शिक्षक साथियों को काफी उपयोगी लगी होगी। निश्चित ही इसे आप बना पाएंगे, साथ ही बच्चे भी इसका लाभ ले पाएंगे।नीचे दिए Video को play करें।
धन्यवाद।
देवीलाल मालेचा
प्राथमिक शिक्षक
प्राथमिक शाला काचरियादेव
मन्दसौर (म.प्र.)
infosrf.com
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)
Comments