An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



What are the symptoms of black fungal disease | ब्लैक फंगस बिमारी के लक्षण क्या है?

Black Fungus बीमारी के बारे में जानने से पहले यह जानते हैं कि इस बीमारी के लक्षण क्या है? यदि किसी व्यक्ति को यह बीमारी होती है तो इसकी पहिचान क्या है ताकि इसके प्रति सतर्क रहा जा सके।
(Before knowing about Black Fungus disease, you know what are the symptoms of this disease? If a person has this disease, then what is its identity so that it can be alert.)

ब्लैक फंगस के लक्षण (Symptoms of black fungus)-

1. आँखों पर प्रभाव (Effects on eyes)-

Black Fungus होने पर आँखों में इसका संक्रमण देखने को मिलता है। (In the case of Black Fungus, it can be seen in the eyes) as-
(i) आँखों की रोशनी धुँधली होना।
(Blurred eyesight.)
(ii) आँखों में सूजन आना।
(Swelling of the eyes.)
(iii) आँखों का अचानक लाल हो जाना।
(Sudden redness of the eyes.)
(iv) नजर कमजोर पड़ने लगना।
(Began to lose sight.)
(v) गंभीर मामलों में आँखों की रोशनी भी जा सकती है।
(In severe cases, eyesight may also go away.)

2. चेहरे पर प्रभाव (Face effect)-

Black Fungus होने पर व्यक्ति के चेहरे पर प्रभाव दिखाई देने लगते हैं।
(When there is a black Fungus, the effects appear on the face of the person) like- (i) गाल की हड्डी में दर्द होना।
(Chest bone pain.)
(ii) चेहरे पर सूजन आना।
(Swelling on the face.)
(iii) चेहरे में एक तरफ दर्द होना।
(Pain on one side of the face.)
(iv) चेहरा सुन्न हो जाना, छूने पर छूने का एहसास ही न होना।
(Face becomes numb, does not feel to touch when touched.)
(v) दाँत में दर्द होना।
(Toothache)
(vi) दाँत हिलने लगना, दाँतों का ढीला हो जाना, चबाने में दर्द होना।
(Teeth begin to move, teeth become loose, chewing pain.)
(vii) मसूड़ों में सूजन आना एवं पस निकलना।
(Swelling and gums in the gums.)
(viii) तालु की हड्डी का काला हो जाना आदि।
(Blackening of the palate bone etc.)

3. सीने में प्रभाव (Chest effect)-

ब्लैक फंगस का सीने पर भी प्रभाव देखा जा सकता है।
(The effect of black fungus can also be seen on the chest) like-
(i) सीने में दर्द का होना।
(Chest pain.)
(ii) श्वास लेने में दिक्कत का सामना करना।
(Trouble breathing.)

4. नाक पर प्रभाव (Nasal effect)-

ब्लैक फंगस का प्रभाव नाक पर भी पड़ता है। (Black fungus also affects the nose.) like-
(i) नाक का जाम हो जाना।
(Nasal congestion.)
(ii) साइनस कंजेक्शन का होना।
(Having a sinus congestion.)
(iii) मुँह के ऊपर वाले हिस्से या नाक में काले घाव होना।
(Black sores on the top of the mouth or nose.)

5. अन्य लक्षण (Other symptoms)-

उपरोक्त के अलावा अन्य लक्षण भी ब्लैक फंगस होने पर दिखाई देने लगते हैं।
(Apart from the above, other symptoms also appear in the form of black fungus such) जैसे-
(i) सिर में दर्द रहना।
(Having a headache.)
(ii) उल्टी होना और उस समय खून आना या खाँसने पर बलगम के साथ खून का आना।
(Vomiting and bleeding with mucus when coughing or coughing at that time.)
(iii) बुखार रहना।
(Fever)

यदि उपरोक्त लक्षणों में से कुछ लक्षण शरीर में दिखाई दें तो तत्काल चिकित्सक से जाँच करवाना चाहिए। लापरवाही बिल्कुल भी नहीं करनी चाहिए।
(If some of the above symptoms appear in the body, then a medical examination should be done immediately. Don't be careless at all.)

इन 👇 प्रकरणों को भी बारे में भी पढ़ें।
1. कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए ये 10 बातें आवश्यक
2. कोरोना संक्रमण से बचने व स्वस्थ रहने के लिए उपाय
3. भाप लेने की क्या फायदे हैं
4. क्या हवा से भी कोरोनावायरस फैल सकता है?
5. टीका के बगैर रोग प्रतिरोधक क्षमता कैसे बढ़ती है?
6. covid-19 महामारी से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य

क्या है Black Fungus बीमारी (What is Black Fungus disease)

Black Fungus नामक रोग को हिन्दी में काला कवक या श्लेष्मा रोग कहते हैं। यह रोग Mucormycosis एवं Mucormycetes नामक कवकों को के कारण होता है। यह रोग शरीर के किसी भी हिस्से में हो सकता है। Mucormycosis एक गंभीर एवं दुर्लभ कवक है, जो संपूर्ण वातावरण में उपस्थित रहता है और यह व्यक्ति के फेफड़ों में हवा के माध्यम से पहुँचकर फेफड़ों एवं मस्तिष्क को प्रभावित करता है।
(The disease called Black Fungus is called mucous disease. The disease is caused by fungi called Mucormycosis and Mucormycetes. This disease can occur in any part of the body. Mucormycosis is a serious and rare fungus that is present throughout the environment and affects the lungs and brain by reaching through the air in a person's lungs.)

Black Fungus कहाँ पाया जाता है (Where is black fungus found)

Black Fungus बहुत गंभीर लेकिन एक दुर्लभ इंफेक्शन है। यह fungus वातावरण में कहीं भी रह सकता है। आमतौर पर जमीन और सड़ने वाले आर्गेनिक पदार्थ में रहता है। जैसे- सड़ी हुई पत्तियों, सड़ी हुई लकड़ियों और कम्पोस्ट खाद में ब्लैक फंगस पाया जाता है।
(Black Fungus is very serious but a rare infection. This fungus can live anywhere in the environment. Usually remains in the ground and rotting organic matter. For example, black fungus is found in rotten leaves, rotten wood and compost manure.)

ब्लैक फंगस होने की संभावना किन लोगों को ज्यादा होती है (Which people are more likely to have black fungus?)

Black Fungus ज्यादातर उन लोगों को ही प्रभावित करता है जिनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो गई है अथवा मधुमेह जैसी बीमारी से ज्यादा पीड़ित हैं। इस रोग के होने की संभावना उन लोगों को ज्यादा होती है जो -
(Black Fungus mostly affects people who have reduced immunity or are suffering more from diseases like diabetes. This disease is more likely to happen to people who)-

(i) कोरोना के मरीज रहे हैं।
(Has been a patient of Corona.)
(ii) ऐसे मरीज जिनमें डायबिटीज कंट्रोल नहीं हो पा रहा हो।
(Patients who are unable to control diabetes.)
(iii) ऐसे लोग जिनमें एड्स या कैंसर जैसी बीमारियाँ के लक्षण हैं।
(People who have symptoms of diseases like AIDS or cancer.)
(iv) कुपोषण या जेनेटिक कारणों से बीमारियों से लड़ने की क्षमता कम हो गई हो।
(Malnutrition or genetic reasons have reduced the ability to fight against diseases.)
(v) जिन्होंने स्टेरॉयड दवा ली हो।
(Those who have taken steroid medicine)
(vi) लंबे समय तक आईसीयू में रहे हों।
(Have been in ICU for a long time.)
(vii) किडनी, लीवर का ट्रांसप्लांट करवाया हो।
(Have the kidney, liver transplanted.)

Black Fungus बीमारी से कैसे बचें (How to avoid Black Fungus disease)

जैसा कि ऊपर बताया गया है यह फंगस सड़ी-गली चीजों एवं ऐसे स्थान पर रहता है जहाँ पर पानी ठहरता हो या धूल पैदा होती हो। अतः इससे बचने के लिए निम्न उपाय करने चाहिए।
(As mentioned above, this fungus lives in rotten things and in a place where water remains or dust is produced. Therefore, to avoid this, the following measures should be taken.)

(i) ऐसे स्थानों पर जाने से बचना चाहिए जहाँ पर सड़ी गली चीजें हैं। खेती-बाड़ी या बगीचा में कार्य करते समय मुँह को मास्क से पूरी तरह से ढँके। हाथों में ग्लव्स एवं फुल स्लीव्स पहनकर कार्य करना हितकर होगा।
(Avoid visiting places where there are rotten street things. When working in a farm or garden, cover the mouth completely with a mask. It would be beneficial to work by wearing gloves and full sleeves.)
(ii) ऐसे स्थानों पर जाने से बचना चाहिए जहाँ पर पानी इकट्ठा हो रहा हो या लीकेज हो।
(Avoid visiting places where water is collecting or there is leakage.)
(iii) जहाँ पर निर्माण कार्य हो रहा हो और धूल आ रहे हो ऐसे क्षेत्रों से दूर ही रहना हितकर होगा।
(It would be beneficial to stay away from such areas where construction work is taking place and dust is coming.)
(iv) कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के यथासंभव पूर्ण प्रयास करना चाहिए।
(Efforts should be made to avoid coronavirus infection as much as possible.)

इन 👇 प्रकरणों को भी बारे में भी पढ़ें।
1. टीका लगने पर बुखार क्यों आता है?
2. कोरोना के इलाज में घर पर- क्या करें, क्या न करें?
3. covid-19 का टीका लगाने से पहले इन बातों पर ध्यान दें।
4. covid-19 बचाव हेतु एक ही तरह की वैक्सीन लगवाएं।
5. क्या तनाव कोरोना वैक्सीन के प्रभाव को कम कर सकता है?
6. प्लाज्मा थेरेपी से Covid19 का इलाज कैसे किया जाता है?

इस तरह ब्लैक फंगस के बारे में क्या महत्वपूर्ण जानकारी है। आशा है यह जानकारी आपको उपयोगी लगेगी।
धन्यवाद।
RF competition
infosrf.com

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com


Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

28 जुलाई विशेष World Hepatitis Day (विश्व हेपेटाइटिस दिवस) || हेपेटाइटिस की स्थिति || हेपेटाइटिस से बचने के 10 उपाय

"विश्व हेपेटाइटिस दिवस" हेपेटाइटिस के बारे में जागरूकता प्रसारित करने और लोगों को शीघ्र निदान, रोकथाम और हेपेटाइटिस के उपचार को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिवर्ष 28 जुलाई को मनाया जाता है।

Read more

प्याज में कौन सा रसायन होता है जिसे काटने पर आँखे जलन करती हैं? | Why do eyes burn when onion is cut?

प्याज में एक रसायन होता है, जिसका नाम साइन-प्रोपेंथियल-एस-ऑक्साइड (Sine-Propanthyl-s-oxide) होता है। यही आँखों में आँसू और जलन का कारण होता है

Read more

Follow us

Catagories

subscribe