An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



नाखून क्यों और प्रतिदिवस कितने बढ़ते हैं? वैज्ञानिक कारण | Why and how much do nails grow per day? Scientific reason

हमने आचार्य हजारी प्रसाद द्विवेदी के द्वारा लिखित निबंध "नाखून क्यों बढ़ते हैं?" इसे पढ़ा है। द्विवेदी जी ने निबंध में नाखूनों का बढ़ना मानव की पशुता की निशानी बताया है। निष्कर्षतः कहा जाये तो "नाखून पशुता के प्रतीक हैं और उनका काटना मनुष्यता की निशानी है।" किंतु इस लेख में हम नाखून बढ़ने के वैज्ञानिक कारणों पर प्रकाश डालेंगे।

We have read this essay "Nakhoon Kyo Badhte Hain?" by Acharya Hazari Prasad Dwivedi. Dwivedi ji has described the growth of nails in the essay as a sign of animality of human. To conclude, "Nails are a symbol of animalism and their cutting is a sign of humanity." But in this article we will throw light on scientific reasons for growing nails.

हमारे नाखून प्रतिदिवस लगभग 0.11 मिलीमीटर की दर से बढ़ते हैं। उम्र बढ़ने के साथ नाखून बढ़ने की गति धीमी हो जाती है। नाखूनों के बढ़ने के लिए नई कोशिकाओं का पैदा होना बहुत जरूरी है और इसके लिए glucose की आवश्यकता पड़ती है। नाखूनों की सरंचना के ठीक नीचे कोशिकाओं की एक परत होती है जिसे जीवाणु-जाल कहते हैं। यह परत बहुत बड़ी संख्या में कोशिकाओं का उत्पादन करती है जिससे नाखून के नए भाग बनते हैं। नाखून जड़ से निर्मित जीवित कोशिकाओं का keratinization होता रहता है। नाखून के आसपास की त्‍वचा की मौत हो जाती है। जिससे की नाखूनों को बढ़ने में कोई भी परेशानी नहीं होती है। नाखून एक प्रकार की मृत कोशिकायें होती है। नाखूनों का U-shape cuticle से बढ़ना प्रारंभ होता है। नाखून की जड़ cuticle के अंदर छिपी होती है। जब इसकी जड़ में नई कोशिकाएँ विकसित होती हैं तो वे पुरानी कोशिकाओं को बाहर की ओर धकेलती हैं। बाहर ये कठोर दिखाई देती हैं। जिन्हें हम नाखून कहते हैं। ये कोशिकाएँ keratin नामक प्रोटीन से बनी होती हैं। cuticle के पास की त्वचा में छोटी-छोटी blood vessel होती हैं, जिनसे नाखूनों को पोषण मिलता है। नाखून के आसपास की त्‍वचा की मौत हो जाती है। जिससे की नाखूनों को बढ़ने में कोई भी परेशानी नही होती है नाखून मृत कोशिकायें होती है।

इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी पढ़ें।
1. Covid 19 का फुलफार्म क्या है
2. 2DG कोविड-19 के इलाज की पहली स्वदेशी दवा
3. Covid-19 के इलाज हेतु नई विदेशी दवा –एन्टीबॉडी कॉकटेल
4. आती छींक रोकना नुकसानदेह हो सकता है

5. प्याज काटने पर आँखों में जलन और आँसू क्यों आते हैं?

Our nails grow at a rate of about 0.11 mm per day. Nail growth slows down with age. For the growth of nails, it is very important for new cells to be produced and for this glucose is needed. Just below the nail structure is a layer of cells called a bacterial web. This layer produces a large number of cells from which new parts of the nail are formed. keratinization of the living cells produced from the nail root continues. The skin around the nail dies. So that there is no problem in growing the nails. Nails are a type of dead cells. Nails start growing from a U-shape cuticle. The root of the nail is hidden inside the cuticle. When new cells develop in its root, they push the old cells outwards. They look hard on the outside. What we call nails. These cells are made up of a protein called keratin. The skin near the cuticle contains small blood vessel that nourish the nails. The skin around the nail dies. So that there is no problem in growing nails, nails are dead cells.

नाखूनों का यूँ तो मनुष्य कोई सार्थक उपयोगिता नहीं समझता किंतु कई तरह से नाखून हमारे लिए उपयोगी ही होते हैं। त्वचा में किसी तरह की खुजलाहट होने पर इन नाखूनों का ही प्रयोग करता है। इसके अलावा कई तरह के कार्य नाखूनों के माध्यम से ही सम्पन किए जाते हैं। यथा- दानेदार सब्जियों को छीलना, छोटी-छोटी चीजों को खोलना या उनमें किसी तरह का कार्य करना आदि नाखूनों से ही संभव हो हो पाते हैं। महिलाएँ नाखून में तरह-तरह से रंग-रोगन करके सुंदरता को प्रदर्शित करती हैं।

Humans do not consider the usefulness of nails as such, but nails are useful for us in many ways. If there is any itching in the skin, these nails are used only. Apart from this, many types of work are done through nails. For example, peeling grainy vegetables, opening small things or doing any kind of work in them, etc. are possible only with nails. Women display beauty by painting nails in different ways.

मनुष्य जाति के अलावा जानवरों और पक्षियों के लिए नाखूनों की बहुत अहमियत होती है। बहुत सारे जानवरों के लिए नाखूनों का अपना एक महत्व है। मांसाहारी जीवों के लिए ये नाखून मांस को चीरने फाड़ने तथा स्वयं की रक्षा करने में सहायक होते हैं। पक्षियों को पेड़ों की टहनियों पर बैठने में मजबूत पकड़ बनाने के लिए ये नाखून काफी कारगर साबित होते हैं। इसके अलावा बहुत सारे जीव ऐसे हैं, जो नाखूनों के सहारे से ही पेड़ों पर चढ़ पाते हैं। इस तरह नाखूनों को उपयोगी ही कहा जा सकता है।

Apart from the human race, nails are very important for animals and birds. Nails have a significance for many animals. For carnivorous animals, these nails are helpful in tearing flesh and protecting themselves. These nails prove to be very effective in making the birds have a firm grip in sitting on the branches of trees. Apart from this, there are many creatures that can climb trees only with the help of nails. In this way nails can be called useful.

इस 👇 बारे में भी जानें।
1. लॉकडाउन क्या है? इसके लाभ और हानि
2. मोगली की कहानी- मोगली लैण्ड सिवनी
3.एतिहासिक पर्यटन स्थल- आष्टा का महाकाली मंदिर

आशा है, 'नाखूनों के बढ़ने का वैज्ञानिक कारण' से संबंधित यह लेख महत्वपूर्ण और उपयोगी लगा होगा।
धन्यवाद।
RF competition
infosrf.com

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com


Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

नाखून क्यों और प्रतिदिवस कितने बढ़ते हैं? वैज्ञानिक कारण | Why and how much do nails grow per day? Scientific reason

नाखून क्यों बढ़ते हैं? नाखूनों के बढ़ने के लिए नई कोशिकाओं का पैदा होना बहुत जरूरी है। नाखूनों का U-shape cuticle से बढ़ना प्रारंभ होता है।

Read more

विज्ञान की शाखाएँ-जीवधारियों का नामकरण व वर्गीकरण || Branches of science- Classification of organisms

सर्वप्रथम 1801 ईस्वी में विज्ञान के अंतर्गत जीव धारियों के अध्ययन की शाखा हेतु 'बायोलॉजी' शब्द का प्रयोग 'लैमार्क' तथा 'ट्रेविरेनस' ने किया था। लैमार्क 'फ्रांस' तथा ट्रेविरेनस 'जर्मनी' के वैज्ञानिक थे।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe