An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



चेक के प्रकार | Kind of cheque

चेक क्या है (What is Cheque)

चेक एक प्रकार से बैंक द्वारा अकाउंट होल्डर को दिया जाने वाला वह भुगतान का साधन है जिससे ग्राहक किसी अगले व्यक्ति को अपने अकाउंट से सीधे cash न देकर भुगतान कर सकता है।

Cheque is a type of payment instrument given by a bank to an account holder by which the customer can pay to another person without direct cash from his account.

चेक के प्रकार (Kind of cheque)-

चेक मुख्यतः चार प्रकार के होते हैं। क्रॉस्ड चेक, बेयरर चेक, खुला चेक और आदेश चेक (There are mainly four types of checks. Crossed Cheque, Bearer Check, Open Check and Order Check.)

1. क्रॉस्ड चेक (Crossed Cheque)

Crossed cheque किसी विशेष व्यक्ति या संस्था के नाम से लिखा जाता है और ऊपर बायीं ओर दो समानांतर लाइनें खींच दी जाती हैं  जिनके बीच 'Account Payee' या संक्षेप में AC Payee लिखा जाता है। इस चेक से नकद निकासी नहीं होती और सम्बंधित व्यक्ति रोकड़ा (रुपया) केवल नामित व्यक्ति या संस्था के खाते में जमा हो सकती है।

Crossed check is written in the name of a particular person or organization and two parallel lines are drawn at the top left between them 'Account Payee' or abbreviation in AC Payee is written. There is no cash withdrawal from this check and the concerned person cash (Rupee) can only be credited to the account of the nominee or entity.

2. बेयरर चेक (Bearer Cheque)

Bearer Cheque वह चेक है जो account holder (खाताधारी) का कोई भी प्रतिनिधि बैंक में जाकर चेक को भुनाकर भुगतान प्राप्त कर सकता है। प्रतिनिधि को चेक देते समय चेक के पीछे हस्ताक्षर करने की आवश्यकता नहीं होती है, मात्र चेक दे देने से रोकड़ा की निकासी हो जाती है। ये चेक जोखिम युक्त (risky) भी हो सकते हैं क्योंकि यदि ये चेक गुम हो जाये और किसी को मिल जाये तो कोई भी बैंक जा कर इसे भुनाकर राशि प्राप्त कर सकता है। अतएव ऐसे चेक में काफी सावधानी की जरूरत होती है।

Bearer Check is that check which any representative of the account holder (account holder) can go to the bank and get payment by encashing the check. The representative is not required to sign the reverse of the cheque while handing over the cheque, the cash is cleared just by handing over the cheque. These checks can also be risky because if this check is lost and found by anyone, then anyone can go to the bank and get the amount by encashing it. Therefore, such checks require a lot of carefulness.

इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़िये।
1. मूल्य ह्रास क्या है?
2. व्यष्टि एवं समष्टि अर्थशास्त्र में अंतर
3. केंद्रीय बैंक और वाणिज्यिक बैंक के कार्य
4. मांग एवं पूर्ति वक्र का एक साथ शिफ्ट होना

3. खुला चेक (Open Cheque)

खुला चेक वह चेक होता है जिसे बैंक में प्रस्तुत कर काउंटर पर ही नकद प्राप्त किया जा सकता है। Clarence के लिए आपको इंतज़ार करने की जरुरत नहीं है। give and take ओपन चेक को लेने वाला व्यक्ति काउंटर में जा कर तथा चेक दिखाकर ही रोकड़ा प्राप्त कर सकता है। व्यक्ति चाहे तो अपने अकाउंट में उस धन को transfer भी कर सकता है। या फिर चेक के पीछे हस्ताक्षर कर के किसी अन्य व्यक्ति को प्राधिकृत (authorizeed) भी कर सकता है।

Open check is a check which can be presented to the bank and received cash over the counter. You don't have to wait for clarence give and take. The person taking the open check can go to the counter and get the cash only by showing the check. If the person wants, he can also transfer that money to his account. Or one can also authorize any other person by signing the back of the cheque.

4. आदेश चेक (Order Cheque)

Order Cheque चेक में 'bearer' शब्द को हटाकर उसके स्थान पर 'order' लिख दिया जाता है। इसमें खुले चेक की तरह चेक से अपने अकाउंट में राशि को ट्रान्सफर कर सकता है या चेक के पीछे हस्ताक्षर कर के किसी अन्य व्यक्ति को प्राधिकृत (authorize) भी किया जा सकता है।

Order Check In checks, the word 'bearer' is dropped and replaced with 'order'. In this, like an open cheque, one can transfer the amount to his account by check or can also authorize any other person by signing the back of the check.

आशा है, यह जानकारी महत्वपूर्ण एवं उपयोगी होगी।
धन्यवाद।
RF competition
infosrf.com

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com


Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

मुद्रास्फीति का अर्थ, परिभाषा एवं महत्वपूर्ण तथ्य | Meaning, Definition and Important Facts of Inflation

"वस्तुओं और सेवाओं के मूल्य में होने वाली स्थाई व अस्थाई वृद्धि जिससे मुद्रा की क्रय शक्ति कम होती है मुद्रास्फीति कहा जाता है।"

Read more

Follow us

Catagories

subscribe