NAS परीक्षा हेतु हिन्दी - Class 5 || राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे - हिन्दी ऐसे हल करें अनुच्छेद / नोटिस
राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे की परीक्षा हेतु हिन्दी ज्ञान से संबंधित अनुच्छेद पूछे जा सकते हैं विद्यार्थियों को अनुच्छेद को भलीभाँति सबसे पहले पढ़ लेना चाहिए। पढ़ करके यह समझना चाहिए कि उसने मूल बातें क्या-क्या दी गई हैं। अनुच्छेद का जब अध्ययन कर लें इसके पश्चात प्रत्येक प्रश्न को बारीकी से पढ़ें। पढ़ने के पश्चात यह देखें कि प्रश्न में क्या पूछा गया है? उसी आधार पर अनुच्छेद पर आधारित सही विकल्प का चयन करें।
अनुच्छेद से संबंधित व्याकरणिक जानकारी भी पूछी जाती है, अतः व्याकरण का वांछित ज्ञान आवश्यक है। आइए उदाहरण स्वरूप नीचे अनुच्छेद और एक नोटिस दिया गया है इसको पढ़कर के प्रत्येक के पाँच-पाँच प्रश्नों को हल करें। नीचे उत्तर भी दिए गए हैं।
निर्देश – प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के रूप में चार विकल्प दिए गए हैं, सही विकल्प चुनकरउस पर गोल घेरा ⭕ बनाइए।
निर्देश– निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़िए और इसके नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर में सही विकल्प पर गोला लगाइए–
आम का पना गर्मियों में मुख्य रूप से उत्तरी भारत में पिया जाता है इसे बनाने के लिए (कैरी) कच्चा आम, चीनी और कुछ मसालों की आवश्यकता होती है, जैसे- नमक, भुने जीरे का पाउडर, काला नमक, काली मिर्च यह पेय प्यास तो बुझाता ही है और साथ ही गर्मियों में अधिक पसीना निकल जाने पर नमक और लौह की कमी को भी पूरा करता है। इसको पीने से विटामिन 'बी' और 'सी' की भी पूर्ति होती है।
आम पना बनाना बहुत ही आसान है। पहले कुछ कच्चे आम उबालो और फिर उन्हें छीलो, गुठली निकालो और चम्मच से गूदा निकालो। अब गूदे को एक कटोरे में रखकर उसमें पानी, चीनी, नमक, काली मिर्च, काला नमक और जीरा पाउडर मिलाओ उसमें पुदीने की पत्तियाँ भी काटकर या पीसकर डालें उसे अच्छी तरह मिला लें। बर्फ डालकर ठंडा करके परोसें स्वादिष्ट होने के साथ आम पना अपने ताजगी भरे हल्के हरे रंग के कारण सुंदर भी लगता है।
प्र. 1 गद्यांश में वर्णित 'पना' बनाने के लिए मुख्य सामग्री क्या होगी?
(A) काला नमक
(B) पुदीना
(C) कच्चा आम
(D) चीनी
प्र. 2 'आम पना' औषधि के रूप में कब उपयोगी होता है?
(A) खाँसी के इलाज में
(B) दाँत के दर्द में
(C) कान के दर्द में
(D) लू के उपचार में
प्र. 3– "आम पना बनाना बहुत आसान है।" वाक्य में रेखांकित शब्द का विलोम है–
(A) सरल
(B) सुखद
(C) कठिन
(D) कठोर
प्र. 4 " सुंदर" शब्द का विलोम होगा–
(A) असुंदर
(B) सुंदरता
(C) समुन्दर
(D) सुसुन्दर
प्र. 5 - " आम" के अलावा निम्नलिखित फलों में से किसमें गुठली पायी जाती है–
(A) अंगूर
(B) केला
(C) बेर
(D) पपीता
Answer– प्र. 1– (C) कच्चा आम
प्र. 2 (D) लू के उपचार में
प्र. 3 (C) कठिन
प्र. 4 (A) असुंदर
प्र. 5 (C) बेर
निर्देश– दी गई सूचना को पढ़कर नीचे लिखे हुए प्रश्नों के उत्तर में सही विकल्प पर गोला लगाइए -
टैगोर अपार्टमेंट
टैगोर गार्डन, दिल्ली
सूचना
रक्तदान शिविर का आयोजन
28 सितंबर, 2020
आयोजन का दिन - 02 अक्टूबर, 2020
समय - - प्रातः 9 बजे से 5 बजे सायं
स्थान - सामुदायिक भवन, टैगोर गार्डन
पुलकित शर्मा
(सचिव)
आर.डब्ल्यू.ए. टैगोर गार्डन
प्र. 6 "रक्तदान" शब्द का अर्थ होगा–
(A) खून का दान
(B) खून का बहना
(C) खून का रूकना
(D) खून खौलना
प्र. 7 निम्नलिखित शब्द समूहों में से किस समूह को आप संज्ञा की श्रेणी में रखेंगे?
(A) अत्यंत, अवश्य
(B) आप सभी
(C) दिल्ली. गांधीजी
(D) करना जाएगा
प्र. 8 यह सूचना कब जारी की गई है?
(A) 28 सितम्बर को
(B) 20 सितम्बर को
(C) 2 अक्टूबर को
(D) 1 अक्टूबर को
प्र. 9 'सामुदायिक' शब्द में कौन-सा शब्दांश प्रत्यय है–
(A) सा
(C) इक
(B) सामु
(D) दायिक
प्र. 10. सूचना किसके द्वारा जारी की गई है?
(A) टैगोर गार्डन
(B) टैगोर अपार्टमेंट
(C) सामुदायिक भवन
(D) पुलकित शर्मा
उत्तर– प्र. 6 (A) खून का दान
प्र. 7 (C) दिल्ली. गांधीजी
प्र. 8 (A) 28 सितम्बर को
प्र. 9 (C) इक
प्र. 10 (D) पुलकित शर्मा
कक्षा 5 हिन्दी के इन 👇 पाठों को भी पढ़ें।
1. पाठ 1 'पुष्प की अभिलाषा' कविता का भावार्थ
2. पाठ 1 'पुष्प की अभिलाषा' अभ्यास (प्रश्नोत्तर एवं व्याकरण
3. पाठ 2 'बुद्धि का फल' कक्षा पाँचवी
4. पाठ 3 पं. ईश्वरचन्द्र विद्यासागर अभ्यास कार्य (प्रश्नोत्तर एवं व्याकरण
5. पाठ 4 'हम भी सीखें' कविता का भावार्थ एवं प्रश्नोत्तर
6. पाठ 5 ईदगाह अभ्यास
NAS की तैयारी के लिए इसी तरह के प्रश्न अगले लेख में अवश्य देखें।
आशा है, उपरोक्त जानकारी परीक्षार्थियों / विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक एवं परीक्षापयोगी होगी।
धन्यवाद।
RF Temre
infosrf.com
संबंधित जानकारी नीचे देखें।
(Watch related information below) 👇🏻
आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।
(I hope the above information will be useful and important. )
Thank you.
R. F. Tembhre
(Teacher)
infosrf.com





