हिन्दू विधि एवं दर्शन क्या है? इसका स्वरूप || What is Hindu Law and Philosophy
हिन्दू विधि की चर्चा करते ही मस्तिष्क में एक ऐसी संस्कृति की छवि उभर आती है, जो से सहिष्णु होने के साथ-साथ अत्यंत धीर-गंभीर एवं वैज्ञानिक परम्परा का पालन करने वाली संस्कृति जो अत्यंत प्राचीन है। इसकी परम्परा अत्यन्त प्राचीन है। यह हिन्दू ऋषि और मुनियों द्वारा प्रदत्त है, जिन्होंने अपनी दीर्घकालिक तपस्या और चिन्तन के पश्चात् व्यवहार के कुछ नियमों की प्राप्ति की जो उनके अनुसार समाज के शान्तिपूर्ण सह-अस्तित्व के लिए आवश्यक हैं। उक्त प्राचीन दृष्टाओं द्वारा जो वास्तविक समाजवादी थे के द्वारा प्रदत्त विधि के सिद्धान्त आज भी बड़े महत्वपूर्ण हैं। किसी विद्वान ने कहा है कि "हिन्दू विधि में विधिशास्त्र की किसी ज्ञात पद्धति का प्राचीन वंशक्रम है और आज भी इसमें प्राचीन युग की असमर्थताओं का कोई चिह्न नहीं दिखायी पड़ता। विधि की पहचान धर्म के साथ हुई थी और इसका मूल स्रोत स्वयं परमेश्वर से प्रकल्पित था।" हिन्दू दर्शन एवं दार्शनिकों, सन्तों, ऋषि-मुनियों ने विधि की परिकल्पना ईश्वर के अवतरित होने के रूप में की है। इस विधि को समाज में सर्वोच्च सम्मान दिया गया था। प्राचीन काल से ही राजा और प्रजा (आम-जन) सर्वत्र समान रूप से विधि के अधीन होते हुए आचरण किया करते थे। इस क्षेत्र में निश्चितता प्रदान करने के लिए धर्मशास्त्र लेखकों, ऋषि-मुनियों, वेदांत जानकारों द्वारा विधियों को संहिताबद्ध (लिपिबद्ध) किया गया था।
Hindu Method the image of such a culture emerges in the mind which, along with being tolerant, is very patient-serious and the culture which follows the scientific tradition which is very ancient. Its tradition is very ancient. It is bestowed by Hindu sages and sages, who, after their prolonged penance and contemplation, obtained certain rules of behavior which according to them were necessary for the peaceful co-existence of society. The principles of law given by the said ancient visionaries who were real socialists are still very important today. Some scholar has said that "Hindu law has an ancient lineage of any known method of jurisprudence and even today it shows no sign of the inefficiencies of the ancient era. Law was identified with religion and its original source itself Presumed from God." Hindu philosophy and philosophers, sages, sages have conceived the law as the incarnation of God. This method was given the highest respect in the society. Since ancient times, King and Praja (common-people) used to behave equally under the law everywhere. The statutes were codified by the theology writers, sages, Vedanta scholars to provide certainty in this area.
इस 👇 बारे में भी जानें।
मोगली की कहानी- मोगली लैण्ड सिवनी
इस 👇 बारे में भी जानें।
एतिहासिक पर्यटन स्थल- आष्टा का महाकाली मंदिर
हिन्दू विधि अर्थात हिन्दू दर्शन के अनुसार मानव जीवन का अन्तिम लक्ष्य इस भौतिक जगत से मुक्ति अर्थात् मोक्ष प्राप्त करना है। ऋषि-मुनियों ने स्पष्ट किया है कि मानव का शरीर क्षणभंगुर है किन्तु 'आत्मा' अमर है। जब किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उसकी आत्मा स्वतन्त्र रूप को प्राप्त करती है और पुनर्जन्म होने पर उसे एक नये स्वरूप को प्राप्त करती है। इस प्रकार जन्म और मृत्यु की यह श्रृंखला उस समय तक चलती रहती है जब तक कि इस आत्मा इस संसार से मोक्ष प्राप्ति नहीं जाती।
Hindu method i.e. according to Hindu philosophy the ultimate goal of human life is liberation from this material world. Moksha is to be attained. The sages have clarified that the human body is fleeting but 'soul' is immortal. When a person dies, his soul acquires an independent form and on being reborn it attains a new form. Thus this chain of birth and death continues till the time this soul does not attain salvation from this world.
हिन्दू वेदों, पुराणों एवं धर्मशास्त्रों के अनुसार मनुष्य जीवन के चार उद्देश्य हैं–
(i) अर्थ
(ii) धर्म
(iii) काम तथा
(iv) मोक्ष।
मोक्ष अर्थात् इस संसार में आने जाने से मुक्ति ही अन्तिम लक्ष्य है। मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति के पूर्व अपने जीवन की तीन अन्य अवस्थाओं से गुजरना होता है। ये हैं–
(i) अर्थ
(ii) धर्म और
(iii) काम
मानव के लिए धर्म का स्थान सर्वोच्च है। तथ्यात्मक दृष्टि से अर्थ और काम इस संसार से सम्बन्धित हैं जबकि धर्म और मोक्ष का सम्बन्ध अगले जगत से है। धर्म के अनुसार आचरण इस जीवन को भी प्रसन्नता और परम आनन्द की ओर ले जाता है। इस तरह हिन्दू विधि एवं दर्शन विश्व विख्यात एवं अति प्राचीन है। जिसके गूढ़ में केवल परमार्थ एवं मोक्ष की प्राप्ति ही है।
According to Hindu Vedas, Puranas and Dharmashastras there are four purposes of human life–
(i) meaning
(ii) Religion
(iii) Work and
(iv) Moksha.
Moksha i.e. coming and going in this world liberation is the ultimate goal. Man has to pass through three other stages of his life before attaining Moksha. These are –
(i) meaning
(ii) Religion and
(iii) Work
religion has the highest place for human beings. In fact, Artha and Kama are related to this world whereas Dharma and Moksha are related to the next world. Conduct according to Dharma leads this life also to happiness and ultimate bliss. In this way Hindu law and philosophy is world famous and very ancient. Whose secret has only the attainment of Parmarth and Moksha.
संस्कृत भाषा एवं व्याकरण से संबंधित महत्वपूर्ण लिंक्स
संस्कृत शब्दावली (दैनिक जीवन में प्रयुक्त शब्द)
भारतीय राजव्यवस्था के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें।
भारतीय संविधान की विशेषताएँ भाग 1
आशा है, यह जानकारी पाठकों को उपयोगी और महत्वपूर्ण लगी होगी।
धन्यवाद।
RF Temre
infosrf.com
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
राजा अवस्थी
Posted on October 17, 2021 04:10AM
बढ़िया आलेख ।विस्तृत जानकारी ह