An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



सुशासन दिवस : 'वाजपेयी' पुस्तक का विमोचन Good Governance Day: 'Vajpayee' book Released

'भारत रत्न' सम्मानीय स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस को 'सुशासन दिवस' के रूप में प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस वर्ष भी दिनांक 25 दिसंबर 2020 को पूरा राष्ट्र पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व.श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती को 'सुशासन दिवस' के रुप में मना रहा है। आज के दिन उन्हें पूरा देश उन्हे अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता है।

आज इस अवसर पर लोकप्रिय प्रधानमंत्री सम्माननीय नरेंद्र दामोदरदास मोदी श्री अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और संसद में 'वाजपेयी' नामक पुस्तक का विमोचन भी करेंगे। इस पुस्तक को लोकसभा सचिवालय ने प्रकाशित किया है। इस पुस्तक में भारत रत्न से सम्मानित श्री वाजपेयी जी के जीवन और कार्यों का उल्लेख है। इसमें संसद में वाजपेयी जी द्वारा दिये गए महत्वपूर्ण भाषण भी दिए गए हैं। पुस्तक में उनके सार्वजनिक जीवन के कुछ दुर्लभ फोटोस प्रकाशित है।

भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी लोकसभा के लिए 10 बार, राज्यसभा के लिए दो बार चुने गए थे। वे उत्कृष्ट सांसद भी थे। लोगों को उनके नेतृत्व पर पूरा भरोसा था। प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिए, उनके नेतृत्व से शासकीय सुधारों और ढांचागत विकास को मजबूती मिली, साथ ही मजबूत अर्थव्यवस्था का रास्ता साफ हुआ।

सूचना एवं प्रसारण मंत्री श्री प्रकाश जावड़ेकर ने श्री वाजपेई जी की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा श्री वाजपेई महान दूरदर्शी नेता थे और उन्हें पूरा देश प्रेंम के साथ याद करता है।

उत्तर प्रदेश सरकार आज श्री वाजपेयी जी की जयंती को 'सुशासन दिवस' के रूप में मना रही है। इस अवसर पर राज्य भर में 'किसान गोष्ठी' आयोजित की जाएंगी। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए राज्य के किसानों से बातचीत करेंगे। गुजरात में भी श्री वाजपेयी जी की जयंती को 'सुशासन दिवस' रूप में मनाया जा रहा है।

इस तरह से वाजपेयी जी जन-जन में प्रिय थे। वे अपने विरोधियों के मध्य भी उतने ही लोकप्रिय थे जितने कि अपने दल एवं पक्षधरों के मध्य। उनकी श्रेणी महानतम नेताओं में आती है।

Good Governance Day : 'Vajpayee' Book Released.

'The Good Governance Day' is celebrated annually on late Shri Atal Bihari Vajpayee's Birthday. This year too, the entire nation is celebrating the birth anniversary of former Prime Minister Bharat Ratna late Shri Atal Bihari Vajpayee as 'Good Governance day' on 25th December 2020. On this day whole country pays him tribute.

Today on this occasion, popular Prime Minister honorable Narendra Modi will pay floral tributes to Shri Atal Bihari Vajpayee and will also released a book titled 'Vajpayee' in Parliament. This book has been published by the Lok Sabha Secretariat. This book mention the life and works of Shri Vajpayee ji, who is honoured with Bharat Ratna. It also contains important speeches made by Vajpayee in Parliament. Some rare photos of his public life are published in the book.

Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee was elected 10 times to the Lok Sabha, twice the Rajya Sabha. He was also and outstanding Parliamentarian. People had full faith in his leadership. As Prime Minister, he made significant contribution under his leadership, government reforms and structure development were strengthened, as well as paving the way for strong economy.

Information and Broadcasting Minister Shri Prakash Javadekar while paying homage on the birth anniversary of Shri Vajpayee Ji, said that Shri Vajpayee was a great visionary leader and the whole Nation remember him with love.

Government of Uttar Pradesh is celebrating Shri Vajpayee birth anniversary as Good Governance Day today. On this occasion Kissan Seminars will be organised across the state. Prime Minister Shri Narendra Modi will also interact with farmers of the state through video conferencing. In Gujarat also Shri Vajpayee's birth anniversary being celebrated as Good Governance Day.

In this way, Vajpayee was dear to the people. He was as popular among his components of as he was among his a party and supporters. His rank falls among the Greatest Leaders.

RF competition
INFOSRF

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com


Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like




टैनग्राम क्या है? इसका आविष्कार एवं विकास || What is Tangram? its invention and development

ज्यामितीय आकृतियों की एक ऐसी पहेली जिसके टुकड़ों (आकारों) को अलग-अलग दिशाओं में एक साथ जोड़कर तरह-तरह की आकृतियों का निर्माण पहेली खेल को ही 'टेनग्राम' कहते हैं।

Read more

रसायनज्ञ- डॉ. प्रफुल चंद राय, डॉ. हरगोविंद सिंह खुराना, लेवोजिए | Chemists- Dr. Praful Chand Rai, Dr. Hargovind Singh Khurana, Levozie

प्रमुख रसायनज्ञों में डॉ. प्रफुल चंद राय, डॉ. हरगोविंद सिंह खुराना, लेवोजिए हैं जिन्होंने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe