अमिट स्याही का निशान मतदाता को कब लगाएँ और कैसे लगाएँ? || मतदाता अमिट स्याही लगवाने से इंकार करें तब क्या करना चाहिए?
(1) अमिट स्याही लगाने का कार्य किसका? - स्याही लगाने का कार्य मतदान अधिकारी क्रमांक 1 अर्थात P-1 का होगा।
(2) अमिट स्याही कब लगाया जाना चाहिए? - मतदान अधिकारी क्रमांक-1 द्वारा किसी मतदाता की पहचान सत्यापित किये जाने के पश्चात् यदि उस मतदाता की पहचान के बारे में कोई चुनौती नहीं दी गयी है, तो यथाशीघ्र उसकी बायीं तर्जनी को अमिट स्याही से चिन्हित किया जायेगा।
(3) निशान किस तरह लगाएँ? - मतदाता की बायीं तर्जनी पर अमिट स्याही इस प्रकार लगायी जाए जैसा की नीचे चित्र में दिखाया गया है कि स्याही का भाग त्वचा और नाखून की जड़ के बीच में फैल जाए और चिन्ह स्पष्ट दिखे।
(4) यदि मतदाता के हाथ की अंगुलियाँ न हो तब स्याही कहाँ लगाना चाहिए? - यदि किसी मतदाता की बायीं तर्जनी न हो तो अमिट स्याही उसकी ऐसी किसी भी अंगुली पर लगायी जानी चाहिए जो उसके बायें हाथ में हो। यदि उसके बायें हाथ में कोई भी अंगुली न हो तो स्याही उसकी दायीं तर्जनी पर लगायी जानी चाहिए और यदि उसके दायीं तर्जनी भी न हो तो उसकी दायीं तर्जनी से प्रारंभ करते हुए उसके दायें हाथ की किसी भी अन्य अंगुली पर स्याही लगायी जानी चाहिए। यदि उसके किसी भी हाथ पर कोई भी अंगुली न हो तो स्याही उसके क्रमशः बायें या दायें हाथ के ऐसे सिरे (ठूंठ) पर, जो भी उसके हो, लगायी जानी चाहिए।
(5) यदि मतदाता अमिट स्याही लगवाने से इंकार करें तब क्या करना चाहिए? - यदि कोई मतदाता अनुदेशों के अनुसार अपनी बायीं तर्जनी का निरीक्षण या चिन्हित करवाने से इंकार करे या उसकी बायीं तर्जनी पर ऐसा कोई चिन्ह पहले से ही हो या स्याही को हटाने की दृष्टि से कोई भी कृत्य करे तो उसे मत नहीं देने दिया जायेगा।
इस 👇 बारे में भी जानें।
P-1, P-2, P-3, P-4 के कार्य - त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन -2022
इस 👇 बारे में भी जानें।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन P-1 के कार्य
इस 👇 बारे में भी जानें।
P-2, P-3, P-4 के कार्य
इस 👇 बारे में भी जानें।
मतदान दलों को प्राप्त होने वाली सामग्री की सूची।
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
Comments