An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



Lesson 1 'Another Chance' ऐट ग्रेड अभ्यास पुस्तिका class 8th subject - English Answer and question

Very Short Answer Questions-
(अति लघु उत्तरीय प्रश्न)

I. Answer the following question in one or two words.
(दिए गए प्रश्नों के उत्तर एक या दो शब्दों में लिखें।)
Q.1 - Write the antonym of the following word.
(निम्नलिखित शब्द का विलोम लिखिए।)
'fresh' ('ताज़ा')
Ans. Stale (बासा)

Q.2 - Make any two words by using the vowels 'O' and 'I'.
('ओ' और 'आई' स्वरों का प्रयोग करके कोई दो शब्द बनाइए।)
Ans. Often, It

Q.3 - What do we need to make a brand new start?
(एक नई शुरुआत करने के लिए हमें क्या चाहिए?)
Ans. Start with the heart.
(शुरुआत दिल से करें।)

Short Answer Questions -
(लघु उत्तरीय प्रश्न)

II. Answer the following questions in 1-3 sentences.
(निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर 1-3 वाक्यों में दीजिए।)
Q.4 - According to you what should we do to correct our mistakes?
(आपके अनुसार हमें अपनी गलतियों को सुधारने के लिए क्या करना चाहिए?)
Ans. We should correct our mistakes to try with all our heart.
(हमें अपनी गलतियों को सुधार कर पूरे मन से प्रयास करना चाहिए।)

Q.5 - Why should we not think, we are through?
(हमें क्यों नहीं सोचना चाहिए, हम कर चुके हैं?)
Ans. To move forward and progress in life, we should not think that we are through.
(जीवन में आगे बढ़ने एवं उन्नति करने के लिए हमें नहीं सोचना चाहिए कि हम कर चुके हैं।)

Q.6 - What should we do in despair?
(निराशा में हमें क्या करना चाहिए?)
Ans. We should think in despair that we have to move on and make a fresh start.
(हमें निराशा में सोचना चाहिए कि हमें आगे बढ़ना है और एक नई शुरुआत करनी है।)

Long Answer Questions-
(दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)

III. Answer the following question in 5-7 sentences.
(दिए गए प्रश्न के उत्तर 5-7 वाक्यों में लिखें।)
Q.7 - What moral do you get from the poem 'Another Chance'?
('एनअदर चांस' कविता से आपको क्या सीख मिलती है?)
Ans. The poem 'Another Chance' teaches us to start any work with great desire and complete dedication, to forgive others and to keep moving forward in despair.
('एनअदर चांस' कविता से किसी भी कार्य की शुरूआत तीव्र इच्छा और पूर्ण समर्पण के साथ करने, दूसरों को क्षमा करने और निराशा में आगे बढ़ते रहने की शिक्षा मिलती है।)

Assessment Sheet-1
(मूल्यांकन शीट 1)
Very Short Answer
Question-
(अति लघु उत्तरीय प्रश्न)

I. Answer the following question in one or two words.
(दिए गए प्रश्न के उत्तर एक या दो शब्दों में लिखें।
Q.1 - Write words that rhyme with the following words-
(निम्नलिखित शब्दों से तुकांत शब्द लिखिए-)
Ans.
way -day
winning - forgiving

Short Answer Question-
(लघु उत्तरीय प्रश्न)

II. Answer the following question in 1-3 sentences.
दिए गए प्रश्न का उत्तर 1-3 वाक्यों में लिखें।
Q.2 - Write any one stanza of the poem Another Chance.
('Another Chance' कविता का कोई एक पद लिखिए।)
Ans.
So never give up in despair
And hink you are through,
For there's always a tomorrow
And the hope of starting anew.

(इसलिए निराशा में कभी हार न मानें
और सोचें कि आप सफल हुए हैं,
क्योंकि हमेशा एक कल होता है
और नए सिरे से शुरुआत की उम्मीद होती है।)

Long Answer Question-
(दीर्घ उत्तरीय प्रश्न)

III. Answer the following question in 5-7 sentences.
(दिए गए प्रश्न का उत्तर 5-7 वाक्यों में लिखें।)
Q.3 - Do you think we need another chance to change our failure into winning? Support your answer.
(क्या आपको लगता है कि हमें आपकी असफलता को जीत में बदलने का एक और मौका चाहिए? अपने उत्तर का समर्थन करें।)
Ans. Yes, I think that we need another chance to convert our failure into victory. Because in the absence of experience, the person does not act according to the requirement and becomes more unsuccessful. When a person gets the experience of how to achieve success, then in the second opportunity, he definitely achieves success by starting a fresh.
(हां हमें लगता है कि अपनी असफलता को जीत में बदलने के लिए एक और मौका मिलना ही चाहिए। क्योंकि अनुभव के अभाव में व्यक्ति आवश्यकता के अनुरूप कार्य नहीं करता और और असफल हो जाता है। जब व्यक्ति को अनुभव हो जाता है कि सफलता कैसे प्राप्त होती है तो दूसरे अवसर में निश्चित ही वह नई शुरुआत करके सफलता को प्राप्त कर लेता है।)

एटग्रेड अभ्यासिका कक्षा 8 हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान, सा. विज्ञान के पाठों को पढ़ें।
1. संस्कृत - प्रथमः पाठः-लोकहितं मम करणीयम् 'ऐटग्रेड' अभ्यास पुस्तिका से महत्वपूर्ण प्रश्न
2. संस्कृत - द्वितीयः पाठः "कालज्ञो वराहमिहिरः" 'ऐटग्रेड' अभ्यास पुस्तिका से महत्वपूर्ण प्रश्न
3. हिन्दी विशिष्ट - पाठ 1 'वर दे' कविता (एटग्रेट) प्रश्नों के सटीक उत्तर
4. हिन्दी विशिष्ट - पाठ 2 'आत्मविश्वास' (एटग्रेट पाठ्यपुस्तक) प्रश्नों के सटीक उत्तर
5. विज्ञान कक्षा 8 पाठ 1 "फसल उत्पादन एवं प्रबंध" (एटग्रेट पाठ्यपुस्तक) प्रश्नों के सटीक उत्तर

कक्षा 8 हिन्दी के इन 👇 पद्य पाठों को भी पढ़े।
1. पाठ 1 वर दे ! कविता का भावार्थ
2. पाठ 1 वर दे ! अभ्यास (प्रश्नोत्तर एवं व्याकरण)
3. उपमा अलंकार एवं उसके अंग
4. पाठ 6 'भक्ति के पद पदों का भावार्थ एवं अभ्यास
5. पाठ 12 'गिरधर की कुण्डलियाँ' पदों के अर्थ एवं अभ्यास

कक्षा 8 हिन्दी के इन 👇 पाठों को भी पढ़ें।
1. पाठ 2 'आत्मविश्वास' अभ्यास (प्रश्नोत्तर एवं व्याकरण)
2. मध्य प्रदेश की संगीत विरासत पाठ के प्रश्नोत्तर एवं भाषा अध्ययन
3. पाठ 8 अपराजिता हिन्दी (भाषा भारती) प्रश्नोत्तर एवं भाषाअध्ययन
4. पाठ–5 'श्री मुफ़्तानन्द जी से मिलिए' अभ्यास (प्रश्नोत्तर एवं भाषा अध्ययन)
5. पाठ 7 'भेड़ाघाट' हिन्दी कक्षा 8 अभ्यास (प्रश्नोत्तर एवं व्याकरण)
6. पाठ 8 'गणितज्ञ ज्योतिषी आर्यभट्ट' हिन्दी कक्षा 8 अभ्यास (प्रश्नोत्तर और व्याकरण)
7. पाठ 10 बिरसा मुण्डा अभ्यास एवं व्याकरण
8. पाठ 11 प्राण जाए पर पेड़ न जाए अभ्यास (प्रश्नोत्तर एवं व्याकरण)
9. पाठ 12 याचक एवं दाता अभ्यास (बोध प्रश्न एवं व्याकरण)

कक्षा - 8 के इन 👇सामाजिक विज्ञान के अध्यायों को भी पढ़ें।
1. भारत में ब्रिटिश सत्ता की स्थापना और विस्तार - अध्याय- 1
2. अध्याय 2 'ब्रिटिश प्रशासन नीतियाँ और प्रभाव'
3. 8th सामाजिक विज्ञान पाठ-6 स्थलमण्डल- स्थल एवं स्थलाकृतियाँ

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Follow us

Catagories

subscribe