हिन्दी एवं पुस्तकालय कहानियाँ मॉडल आंसरशीट जनशिक्षा ओलम्पियाड 2023-24 माध्यमिक स्तर - कक्षा 6 से 8 || Modal Answer Sheet Olympiad
इस प्रश्न पत्र में छः भाग है सभी भागों का अलग-अलग मूल्यांकन किया जाएगा। सभी भागों के सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है।
भाग 1 - हिन्दी एवं पुस्तकालय की कहानियाँ
प्र-1. दुश्मन का विलोम है―
(A) शत्रु
(B) मित्र
(C) बैरी
(D) भाई
उत्तर - (A) शत्रु
प्र-2. 'सर' शब्द का अर्थ है?
(A) हवा
(B) पुष्प
(C) तालाब
(D) वन
उत्तर - (C) तालाब
प्र-3. कुहू-कुहू शब्द है―
(A) प्रत्यय
(B) विलोम
(C) युग्म
(D) पर्याय
उत्तर - (C) युग्म
प्र-4. 'दूरदर्शिता' में कौन सा शब्दांश प्रत्यय है?
(A) दू
(B) दूर
(D) ता
(C) दर्शि
उत्तर - (D) ता
प्र- 5. वाचाल शब्द के लिए वाक्यांश होगा।
(A) जो बोल न सके।
(B) जो कभी-कभी बोलता हो।
(C) जोर-जोर से बोलता हो।
(D) जो बहुत बोलता हो।
उत्तर - (D) जो बहुत बोलता हो।
प्र-6. 'जटांकुर' का सही संधि विच्छेद है―
(A) जटां+कुर
(B) जंटाक+उर
(C) जट+ अंकुर
(D) जटा+ अंकुर
उत्तर - (C) जट+ अंकुर
प्र-7. हिन्दी में कारक भेद है―
(A) चार
(B) पाँच
(C) आठ
(D) सात
उत्तर - (C) आठ
प्र-8. 'पर्वत' का पर्यायवाची है―
(A) अचल
(B) विश्व
(C) भू
(D) तड़ाग
उत्तर - (A) अचल
प्र-9. 'भारत कृषि प्रधान देश है।' इस वाक्य में भारत है―
(A) जाति वाचक संज्ञा
(B) भाव वाचक संज्ञा
(C) व्यक्ति वाचक संज्ञा
(D) समूह वाचक संज्ञा
उत्तर - (C) व्यक्ति वाचक संज्ञा
प्र-10. 'पिताजी का पत्र आया' वाक्य में रेखांकित शब्द का अनेकार्थी शब्द है―
(A) पत्ती
(B) चिट्ठी
(D) पंख
(C) भोज पत्र
उत्तर - (A) पत्ती
प्र 11. इनमें से कहावत है―
(A) पहाड़ का टूटना
(B) नाच न जाने आँगन टेढ़ा
(C) आँखें दिखाना
(D) साँप लोटना
उत्तर - (B) नाच न जाने आँगन टेढ़ा।
प्र. 12. जिसमें प्रत्येक चरण में 16-16 मात्राएँ होती हैं,उसे कहते हैं―
(A) दोहा छंद
(B) सोरठा छंद
(C) चौपाई छंद
(D) रोला छंद
उत्तर - (C) चौपाई छंद
प्र-13. "मुकेश भोपाल पहुँच गया होगा।" वाक्य है―
(A) विधि वाचक
(B) आज्ञा वाचक
(C) इच्छा वाचक
(D) संदेह वाचक
उत्तर - (D) संदेह वाचक
प्र-14. "देखि सुदामा की दीन दशा, करुणा करके करुणा निधि रोए" इस पंक्ति-रस है―
(A) श्रृंगार रस
(B) करुण रस
(C) हास्य रस
(D) शांत रस
उत्तर - (B) करुण रस
प्र-15. "माला में सुन्दर फूल पिरोए गए हैं।" में विशेष्य है―
(A) माला
(B) सुन्दर
(C) फूल
(D) पिरोए
उत्तर - (C) फूल
प्र 16. कमला घर जाती है। उदाहरण है―
(A) मिश्र वाक्य का
(B) संयुक्त वाक्य का
(C) साधारण वाक्य का
(D) जटिल वाक्य का
उत्तर - (C) साधारण वाक्य का
निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए―
नील गगन में उड़ते बादल,
जैसे हो अम्बर का काजल।
प्यासी होती जब धरती,
बरसा जाते जी भरकर जल।
छम-छम करती बूँदें नाचें,
बजती है बरखा की पायल।
सावन-भादों में लहराता,
धरती का हरियाला आँचल।
चलती हैं जब तेज हवाएँ,
बज उठती है घर की साँकल।
प्र. 17. सावन-भादों में किसका आँचल लहराता है?
(A) गगन का
(B) बादल का
(C) धरती का
(D) बरखा का
उत्तर - (C) धरती का
प्र-18. बादल को अम्बर का काजल क्यों कहा है?
(A) बादल काले होते हैं।
(B) बादल फैले होते हैं।
(C) बादल हल्के होते हैं।
(D) बादल उड़ते रहते हैं।
उत्तर - (A) बादल काले होते हैं।
प्र. 19. घर की साँकल क्यों बज उठती है?
(A) बादलों से
(B) बूँदों से
(C) सावन-भादों से
(D) तेज हवाओं से
उत्तर - (D) तेज हवाओं से
प्र. 20. अम्बर का शब्दार्थ क्या है?
(A) आकाश
(B) पर्वत
(C) भरती
(D) हवा
उत्तर - (A) आकाश
प्र-21. कहानी 'हाथी' में हाथी ने शेर के साथ क्या किया?
(A) सूंड से उठा कर फेंक दिया
(B) अपना मित्र बना लिया
(C) गुस्सा दिलाया
(D) जाल में फसा दिया
उत्तर - (A) सूंड से उठा कर फेंक दिया
प्र-22. कहानी 'समुंदर की छोटी मछली' में छोटी मछली कहाँ जाना चाह रही थी?
(A) नदी में
(B) समुंदर में
(C) तालाब में
(D) कुँए में
उत्तर - (B) समुंदर में
प्र-23. पुस्तक 'माफ नहीं करने वाला बंदर' में बंदर ने कमल के नाल का उपयोग ................ के लिए किया?
(A) घर बनाने
(B) खेलने
(C) पानी पीने
(D) कूदने
उत्तर - (C) पानी पीने
प्र-24. कहानी 'माफ नहीं करने वाला बंदर' में नरभक्षी ने .............. का हार पहन लिया?
(A) हीरे
(B) मोतियों
(C) हड्डियों
(D) सोने
उत्तर - (B) मोतियों
प्र-25. पुस्तक 'गलती' में भयंकर...……………से डर कर किसी भी जानवर ने उसे जंगल में.............… नहीं रखा?
(A) दुर्गंध, हाथ
(B) तूफान, पंजे
(C) कहानियां, सिर
(D) ध्वनियों, कदम
उत्तर - (D) ध्वनियों, कदम
प्र-26. कहानी 'सुस्त कौआ' में गिलहरी ने उसके हिस्से की फसल का क्या किया?
(A) कौएं को दे दिया
(B) खेत में छोड़ दिया
(C) बाजार में बेच दिया
(D) पानी में बहा दिया
उत्तर - (B) खेत में छोड़ दिया
प्र-27. पुस्तक 'जीवन का मूल्य' में गुरू ने विद्यार्थियो से क्या लाने को कहा?
(A) फूल
(B) सूखे पते
(C) अनाज
(D) खजाना
उत्तर - (B) सूखे पते
प्र-28. पुस्तक 'लाल खरगोश' में खरगोश का रंग कैसे बदला?
(A) रंग लगाकर
(B) पत्ते खाकर
(C) नाले में गिर कर
(D) कीचड़ में खेल कर
उत्तर – (B) पत्ते खाकर
प्र-29. कहानी 'मेंढ़क और कुँआ' में दोनों मेंढकों के बीच वाद-विवाद क्यों हुआ?
(A) कुँए में छलांग लगाने को लेकर
(B) खाने को लेकर
(C) पानी से बाहर आने को लेकर
(D) घर बनाने को लेकर
उत्तर― (A) कुँए में छलांग लगाने को लेकर
प्र-30. कहानी 'मेंढ़क और मूँसा' के अनुसार रिक्त स्थान भरिए―
क्योंकि ...... नही हुई, ...... और ..... सूख गए।
(A) बर्फबारी, पेड़, पौधे
(B) आगजनी, फल, फल
(C) वर्षा, कुएँ, तालाब
(D) धूप, जीव, जंतु
उत्तर― (C) वर्षा, कुएँ, तालाब
ओलंपियाड मॉडल आंसर शीट सत्र 2023-24 जनशिक्षा केन्द्र स्तरीय प्रतियोगिता 👇
1. ओलंपियाड मॉडल आंसर शीट कक्षा 4 व 5 सत्र 2023-24
2. ओलंपियाड मॉडल आंसर शीट कक्षा 2 व 3 सत्र 2023-24
मॉडल आंसर शीट ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा 2022-23
1. मॉडल उत्तर शीट- ENGLISH ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 6 से 8 सत्र 2022-23
2. मॉडल उत्तर शीट- ENGLISH ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 6 से 8 सत्र 2022-23
3. मॉडल उत्तर शीट- सामान्य ज्ञान ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 6 से 8 सत्र 2022-23
4. मॉडल उत्तर शीट- अंग्रेजी ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 4 एवं 5 सत्र 2022-23
5. मॉडल उत्तर शीट- अंग्रेजी ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 2 एवं 3 सत्र 2022-23
6. मॉडल उत्तर शीट- गणित ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 6 से 8 सत्र 2022-23
7. मॉडल उत्तर शीट-हिन्दी ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 6 से 8 सत्र 2022-23
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Comments