An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



What is e-Education? Importance of Electronic Education in Covid- Time.

ई-शिक्षा क्या है? कोविड- काल में इलेक्ट्रॉनिक शिक्षा (ई-शिक्षा) का महत्व

🇮🇳🧑‍💼💻📖🧑🏿‍💻📱📓🇮🇳"

■ इलेक्ट्रॉनिक शिक्षा या ई-शिक्षा क्या है? इसके स्वरूप:-

अपने घर पर ही इंटरनेट व अन्य संचार उपकरणों की सहायता से प्राप्त की जाने वाली शिक्षा को इलेक्ट्रॉनिक शिक्षा या ई- शिक्षा कहा जाता है। ई-शिक्षा के विभिन्न रूप है, इनमें मोबाइल आधारित लर्निंग, वेब आधारित लर्निंग, कंप्यूटर आधारित लर्निंग और वर्चुअल क्लासरूम इत्यादि शामिल हैं। कोरोना वायरस के देश में बढ़ते प्रभाव के कारण सरकार द्वारा इलेक्ट्रॉनिक शिक्षा या ई- शिक्षा का प्रसार किया गया है।

■ ई- शिक्षा की श्रेणियाँ-

ई-शिक्षा को दो श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है - सिंक्रोनस और एसिंक्रोनस :-

(अ) सिंक्रोनस ई- शैक्षिक व्यवस्था:-

जब एक ही समय में विद्यार्थी और शिक्षक अलग-अलग स्थानों से एक दूसरे से शैक्षिक संवाद करते हैं, तो इसे सिंक्रोनस शैक्षिक व्यवस्था कहा जाता है। इसे real-time लर्निंग भी कहते हैं। इस शिक्षण व्यवस्था में विद्यार्थी तुरंत ही संबंधित विषय की जानकारी प्राप्त करता है एवं अपने प्रश्नों के उत्तर को प्राप्त करता है। उदाहरण:- ऑडियो एवं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, लाइव चैट तथा वर्चुअल क्लासरूम आदि।

(ब) असिक्रोंनस ई-शैक्षिक व्यवस्था:-

इस शैक्षिक व्यवस्था में विद्यार्थी और शिक्षक के बीच वास्तविक समय में शैक्षिक संवाद नहीं होता। उदाहरण:- ब्लॉग, वेबसाइट वीडियो ट्यूटोरियल्स, e-books इत्यादि।

■ ई-शिक्षा के लाभ-

ई- शिक्षा के अंतर्गत विद्यार्थी अपनी सहूलियत के हिसाब से किसी भी समय और किसी भी स्थान पर अपना शैक्षिक कार्य कर सकते हैं। इस शैक्षिक व्यवस्था की बड़ी विशेषता है कि इसमें समय और स्थान की पाबंदी नहीं होती। ई-शिक्षा द्वारा विद्यार्थी वेब आधारित स्टडी मटेरियल को अनिश्चित काल तक एक्सेस कर सकते हैं। इस व्यवस्था में संबंधित विषय को बार-बार समझने की सहूलियत होती है। ई- शिक्षा द्वारा शैक्षिक कार्य कम लागत वाला होता है। ई- शिक्षा विद्यार्थियों में इंटरनेट और कंप्यूटर कौशल का ज्ञान विकसित करती है। यह पर्यावरण की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें पुस्तकों का प्रयोग नहीं होता। पुस्तकों के स्थान पर वेब आधारित ऐप एवं पोर्टल का प्रयोग किया जाता है।

■ ई-शिक्षा हेतु सरकार के प्रयास:-

ई-शिक्षा बढ़ाने हेतु सरकार ने विभिन्न प्रयास किए हैं। इनमें से कुछ निम्नलिखित हैं:-
(क) SWAYAM :-

स्टडी वेब्स ऑफ़ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (स्वयं) यह स्वयं एक एकीकृत मंच है। यह स्कूल ( 9वीं से 12वीं) से लेकर स्नातकोत्तर स्तर तक ऑनलाइन पाठ्यक्रम प्रदान करता है।

(ख) स्वयंप्रभा:-

यह 24 × 7 आधार पर देश में सभी जगह direct-to-home के माध्यम से 32 उच्च गुणवत्ता वाले शैक्षिक चैनल प्रदान करने की एक पहल है। इसमें पाठ्यक्रम आधारित पाठ्य सामग्री होती है।

(ग) स्पोकन ट्यूटोरियल:-

छात्रों की रोजगार क्षमता को बेहतर बनाने के लिए ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर पर 10 मिनट के ऑडियो- वीडियो ट्यूटोरियल उपलब्ध हैं। यह 22 भाषाओं की उपलब्धता के साथ ऑनलाइन संस्करण है।

(घ) वर्चुअल लैब और ई-यंत्र:-

वर्चुअल लैब प्रोजेक्ट का प्रयोग प्राप्त ज्ञान की समझ का आकलन करने, आंकड़े एकत्र करने और सवालों के उत्तर देने के लिए पूरी तरह से इंटरएक्टिव सिमुलेशन एनवायरमेंट विकसित करना है। ई- यंत्र भारत में इंजीनियरिंग कॉलेजों में एंबेडेड सिस्टम और रोबोटिक्स पर प्रभावी शिक्षा को सक्षम करने की एक परियोजना है।

■भारत में ई-शिक्षा हेतु चुनौतियाँ :-

भारत में ई- शिक्षा के समक्ष कुछ चुनौतियां भी हैं। खराब इंटरनेट कनेक्शन या पुराने कंप्यूटर पाठ्यक्रम एक्सेस करने वाली सामग्री को निराशाजनक बना सकते हैं। भारत में बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी की कमी है। इंटरनेट की कम गति ई-शिक्षा के मार्ग में सबसे बड़ी बाधा है। इसके अलावा आत्मानुशासन के अभाव में भी छात्र ई-शिक्षा मोड पर की जाने वाली पढ़ाई में पिछड़ सकते हैं। इस शिक्षण व्यवस्था में विद्यार्थी शिक्षक व सहपाठियों के अभाव में अकेला महसूस कर सकते हैं, जिससे वे अवसाद से पीड़ित हो सकते हैं। कंप्यूटर, मोबाइल, लैपटॉप आदि का आवश्यकता से अधिक प्रयोग भी विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है।

अतः कोरोना के इस दौर में शिक्षा का सबसे अच्छा साधन ई-शिक्षा ही है। अतः इसे बढ़ावा देना चाहिए एवं भारत में इंटरनेट की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाना चाहिए। यह कार्य हमारी शासन व्यवस्था को करना चाहिए।

◆What is Electronic Education or e-Education ? Its Format:-

The education that is received with the help of Internet and other communication devices at home, is called electronic education or e-Education. There are various forms of e-Learning, these include mobile based learning, web based learning, computer based learning and virtual classroom etc. Electronic education or e-Education has been disseminated by the government due to the growing influence of corona-virus in the country.

◆ Categories of e-Education-

e-Education can be divided into two categories- synchronous and asynchronous.

(A) Synchronises e-learning System:-

When students and teachers communicate with each other from different places at the same time, it is called Synchronous educational system. It is also called real-time learning. In this educational system, the students immediately obtains information related to the subject and gets answer to their questions.
Examples:- Audio and video conferencing, live chat and virtual classroom etc.

(B) Asynchronous e-Educational System :-

In this educational system there is no real-time educational communication between the students and the teacher.
Examples:- blogs, website, video tutorial, e-books etc.

◆ Benefits of e-Education :-

Under e-Education students can do their education work at any time and any place according to their convenience. The great feature of this educational system is that there is no restriction of time and space with e-Learning, students can access the web-based study material indefinitely. In this system it is convenient to understand the related subject again and again. Educational work through education is low cost. E-education develops knowledge of internet and computer skills in students. It is also environmentally important because books are not used in it. Web-based apps and portals are used in place of books.

◆ Government Effort for e-Education:-

The government has made various efforts to increase e-Education. Some of these are the following:-

(A) SWAYAM (Study Webs of Active Learning for Young Aspiring Minds):-

It is the itself integrated platform. It offers online courses from school (9th to 12th) to postgraduate level.

(B) Swayam Prabha:-

It is an initiative to provide 32 high quality educational channels through direct-to-home everywhere in the country on 24 × 7 basis. It contains curriculum based syllabus.

(C) Spoken Tutorial:-

10 minute audio-video tutorials are available on open source software to improve employability of students. It is an online version with an availability of 22 languages.

(D) Virtual labs and e-Instruments:-

The use of Virtual Lab projects to develop a fully interactive simulation environment to assess the understanding of knowledge gained, collect data and answer questions. E-yantra is a project to enable effective education on embedded systems and robotics in engineering colleges in India.

◆ Challenges for e-Education in India:-

There are some challenges before e-Education in India. Poor internet connections or outdated computers can make course assess content frustrating. India lacks better internet connectivity. Low speed of internet is the biggest obstacle in the path of e-Education. Apart from this, even in the absence of self-discipline, students can fall behind in studies done on e-Education mode. In this teaching system, students may feel lonely in the absence of teacher and classmates, due to which they may suffer from depression. Excessive use of computers, mobiles, laptops etc. also adversely affects the health of students.

Therefore, in this time of Corona, the best means of education is e-Education. Therefore it should be encouraged and internet connectivity in India should be improved.Our administration should this work.

RF competition
INFOSRF.COM

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com


Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



Download the above referenced information
(उपरोक्त सन्दर्भित जानकारी को डाउनलोड करें।)
Click here to downlod

  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

Follow us

Catagories

subscribe