An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



सूचना तथा संचार प्रौद्योगिकी - इलेक्ट्रॉनिकी एवं कम्प्यूटर के प्रकार || Information and Communication Technology - Electronics and Computer Types

इलेक्ट्रॉनिकी - इलेक्ट्रॉनिकी विज्ञान की वह शाखा है, जिसके अंतर्गत उपकरण कम विभव तथा कम धारा पर आधारित होते हैं। इस प्रकार के उपकरणों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कहते हैं।

Electronics - is a branch of electronics science under which devices are based on low voltage and low current. These types of devices are called electronic devices.

इलेक्ट्रॉनिक घटक निम्नलिखित हैं - ट्रांजिस्टर, प्रतिरोधक (रजिस्टर), कैपेसिटर, इंडोर और ट्रांसफार्मर, डायोड।

The following are electronic components - transistors, resistors (registers), capacitors, indoor and transformers, diodes.

ट्रांजिस्टर (Transistor) - यह सेमीकंडक्टर इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है। इसका उपयोग इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल तथा विद्युत शक्ति को स्विच अथवा एमप्लीफाई करने हेतु करते हैं। यह एक अर्धचालक है। इसे बनाने हेतु 'सिलिकॉन' तथा 'जर्मेनियम' का उपयोग होता है। ट्रांजिस्टर में 3 सिरे अथवा टर्मिनल होते हैं - बेस, कंडक्टर तथा एमीटर।

It is a semiconductor electronic device. It is used to switch or amplify electronic signal and electric power. It is a semiconductor. It uses 'silicon' and 'germanium' . The transistor has 3 ends or terminals - base, conductor and ammeter.

प्रतिरोधक (Resistance) - प्रतिरोधक की रेंटिंग को 'वाट्स' में मापते हैं। इलेक्ट्रॉनिक सर्किट में इसका प्रयोग करंट के बहाव को रोकने हेतु अथवा उसे कम करने हेतु करते है।

The resistor's renting is measured in 'watts' . It is used in electronic circuits to prevent or reduce the flow of current.

कैपेसिटर (Capacitor) - इसे पहले कंडेन्सर भी कहा जाता था। या एक पसिव एलिमेंट है। कैपेसिटर ऊर्जा को विद्युत चार्ज के रूप में एकत्रित करता है। इसे चार्ज करने हेतु बहुत कम समय की आवश्यकता होती है, किंतु यह डिस्चार्ज भी शीघ्रता से हो जाता है। इसका मात्रक 'फैराडे'(f) है। इसका आविष्कार जर्मन भौतिक शास्त्री 'एबाल्ड जॉर्ज वाँन क्लिस्ट' ने किया था। इसे 'ऊर्जा का स्टोर हाउस' भी कहा जाता है।

It was also formerly known as condenser. Or an passive element. Capacitor collects energy in the form of electric charge. It requires very less time to charge, but it also discharges quickly. Its unit is 'Faraday' (f) . It was invented by the German physicist 'Abald Georg von Kleist' . It is also known as 'store house of energy' .

प्रेरक (Inductor) - यह एक विद्युत अवयव है। इंडक्टर में कोई विद्युत धारा प्रवाहित करने पर यह चुंबकीय क्षेत्र के रूप में ऊर्जा का भंडारण करता है। इंडक्टर विद्युत ऊर्जा को चुंबकीय रूप में स्टोर करता है।

It is an electrical component. It stores energy in the form of a magnetic field when an electric current flows in an inductor. The inductor stores electrical energy in a magnetic form.

डायोड (Diode) - प्रत्येक डायोड में एक पॉजिटिव एंड होता है, जिसे 'एनोड' कहते हैं एवं एक नेगेटिव एंड होता है, जिसे 'कैथोड' कहते हैं। एक ही दिशा (विशेष दिशा) में करंट को प्रवाहित करने में डायोड का प्रयोग किया जाता है।

Each diode has a positive end, called 'anode' and a negative end, called 'cathode' . The diode is used to flow current in one direction (special direction).

ट्रांसफार्मर (Transformer) - ट्रांसफार्मर का उपयोग AC सप्लाई की फ्रीक्वेंसी को परिवर्तित किए बिना उसे कम अथवा ज्यादा करने हेतु किया जाता है। यह एक ऐसा यंत्र है, जो विद्युत ऊर्जा को बिना किसी फ्रीक्वेंसी में परिवर्तन के चुंबकीय रूप में एक सर्किट से दूसरे सर्किट में ट्रांसफर कर देता है। इसका आविष्कार 'विलियम स्टेनली' द्वारा सन् 1885 ईस्वी में किया गया था।

The transformer is used to reduce or increase the AC supply without changing its frequency. It is a device that transfers electrical energy from one circuit to another in magnetic form without changing the frequency. It was invented in 1885 AD by 'William Stanley' .

सूचना तथा संचार प्रौद्योगिकी (Information and communication technology) - यह एक ऐसी तकनीक है, जो सूचना प्रौद्योगिकी में संचार साधनों के प्रयोग पर आधारित होती है।
उदाहरण - 'डिजिटल इंडिया' सूचना तथा संचार प्रौद्योगिकी है।
It is a technology that is based on the use of communication tools in information technology.
Example - 'Digital India' is information and communication technology.
सूचना तथा संचार प्रौद्योगिकी के उपकरण निम्नलिखित हैं - टेलीविजन, सैटलाइट कम्युनिकेशन, कंप्यूटर, मोबाइल आदि।

Following are the tools of Information and Communication Technology - Television, Satellite Communication, Computer, Mobile etc.

टेलीविजन (Television) - इसके अंतर्गत एनालॉग एवं डिजिटल टेलीविजन शामिल है।

This includes analog and digital television.

एनालॉग टीवी (Analog tv) - इसके अंतर्गत एनालॉग सिग्नल का प्रयोग किया जाता है। एफडीएमए अर्थात फ्रिकवेंसी डिविजन मल्टीपल एक्सेस पर कार्य किया जाता है। इसमें पिक्चर क्वालिटी ठीक होती है। एनालॉग टीवी में एचडी चैनल नहीं चलते हैं। इसके अंतर्गत एक फ्रीक्वेंसी पर कार्य होता है।

Analog signals are used under this. FDMA ie Frequency Division Multiple Access is handled. Picture quality is fine in this. Analog TVs do not play HD channels. It operates at a frequency.

डिजिटल टीवी (digital TV) - डिजिटल सिग्नल पर कार्य होता है। इस टीवी में सीडीएमए अर्थात कोड डिविजन मल्टीपल एक्सेस पर कार्य होता है। इसके अंतर्गत एक ही फ्रीक्वेंसी पर अनेक चैनल चलाए जा सकते हैं। इसमें एचडी टीवी अथवा चैनल पर काम होता है।

Digital signal works. This TV operates on CDMA ie Code Division Multiple Access. Under this, multiple channels can be run at the same frequency. It works on HD TV or channel.

उपग्रह संचार (Satellite communication) - उपग्रह संचार के अंतर्गत पृथ्वी के चारों ओर कक्षा में स्थित किसी उपग्रह की सहायता से सूचना को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुँचाया जाता है। भारत का पहला संचार उपग्रह 'एप्पल' है। इसे 19 जून सन् 1981ईस्वी को 'फ्रेंच गुयाना' से 'एरियान - प्रथम' द्वारा प्रमोचित किया गया था। भारत का पहला दूर संवेदी उपग्रह SROSS-A भारत का पहला संचार उपग्रह है। भारत का पहला संचार उपग्रह केंद्र महाराष्ट्र के 'आवी' में स्थित है।

Satellite communication involves the transmission of information from one place to another with the help of a satellite in orbit around the Earth. India's first communication satellite is 'Apple' . It was launched on 19 June 1981 by 'French Guiana' by 'Ariane - Pratham' . India's first remote sensory satellite SROSS-A is India's first communication satellite. India's first communication satellite center is located in Maharashtra's 'Aavi' .

कंप्यूटर (computer) - यह एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है। कंप्यूटर सूचना तथा आंकड़ों को संधारित एवं संचालित करके रखता है।br आकार के आधार पर कंप्यूटर के निम्नलिखित प्रकार हैं -

It is an electronic device. The computer maintains and maintains information and data. Br The following are the types of computers based on size -

माइक्रो कंप्यूटर (Microcomputer) - यह आकार में छोटा होता है। इसमें माइक्रोप्रोसेसर का प्रयोग किया जाता है। इस कंप्यूटर में एक समय में केवल एक ही व्यक्ति कार्य कर सकता है। जैसे - पर्सनल कंप्यूटर।

It is small in size. Microprocessors are used in this. Only one person can work in this computer at a time. Like - personal computer.

मिनी कंप्यूटर (Mini computer) - माइक्रो कंप्यूटर की तुलना में इस कंप्यूटर की गति तथा मेमोरी अधिक होती है। इस कंप्यूटर में एक से अधिक सीपीयू लगाए जा सकते हैं। जैसे यातायात में यात्रियों हेतु आरक्षण प्रणाली का संचालन करने में इस कंप्यूटर का प्रयोग किया जाता है।

This computer has more speed and memory as compared to a microcomputer. More than one CPU can be installed in this computer. For example, this computer is used to operate the reservation system for passengers in traffic.

मैनफ्रेम कंप्यूटर (Manframe computer) - इस कंप्यूटर की गति तथा क्षमता मिनी कंप्यूटर की तुलना में अधिक होती है। इस कंप्यूटर में अधिक मात्रा के डाटा पर तीव्रता से प्रोसेस करने की क्षमता होती है। इस कंप्यूटर का उपयोग सरकारी विभाग एवं बड़ी कंपनियों में किया जाता है।

The speed and capacity of this computer is more than that of a mini computer. This computer has the ability to rapidly process large amounts of data. This computer is used in government departments and large companies.

सुपर कंप्यूटर (Supercomputer) - यह कंप्यूटर सबसे अधिक गति तथा क्षमता संपन्न होता है। इसके साथ कई सीपीयू लगाए जा सकते हैं। इस कंप्यूटर पर एक साथ कई व्यक्ति कार्य कर सकते हैं। इनके आकार में बहुत बड़े होते हैं ।भारत का पहला सुपर कंप्यूटर 'परम' है।

This computer has the highest speed and capacity. Many CPUs can be fitted with this. Many people can work on this computer simultaneously. They are very large in size. India's first supercomputer is 'ultimate' .

उद्देश्य के आधार पर कंप्यूटर के निम्नलिखित प्रकार हैं (Depending on the purpose, the following are the types of computers) -

सामान्य उद्देश्य (General Purpose) - इन कंप्यूटरों का प्रयोग सामान्य उद्देश्य को पूर्ण करने हेतु किया जाता है। जैसे पत्र तैयार करने हेतु तथा दस्तावेज का प्रिंट निकालने हेतु इनका प्रयोग किया जाता है।

These computers are used to fulfill the general purpose. For example, they are used to prepare letters and print out documents.

विशेष उद्देश्य (special purpose) - इन कंप्यूटर का उपयोग विशेष कार्य को पूर्ण करने हेतु किया जाता है। इनकी सीपीयू की क्षमता उसी कार्य के अनुरूप होती है जिसके लिए उन्हें तैयार करते है। जैसे अंतरिक्ष विज्ञान, मौसम विज्ञान, उपग्रह संचालन आदि में इन कंप्यूटर का प्रयोग किया जाता है।

These computers are used to complete specific tasks. Their CPU capability is consistent with the task they prepare for. Such as these computers are used in space science, meteorology, satellite operation etc.

कार्य प्रणाली के आधार पर कंप्यूटर के निम्नलिखित प्रकार हैं (The following are the types of computers depending on the system of functioning)-

एनालॉग कंप्यूटर (Analog computer) - यह कंप्यूटर भौतिक मात्राओं जैसे तापमान, दाब, ऊँचाई, लंबाई आदि को मापकर उनके परिमाप को अंको में व्यक्त करते हैं। जैसे - थर्मामीटर।

This computer measures physical quantities such as temperature, pressure, height, length, etc. and expresses their perimeter in digits. Eg - thermometer.

डिजिटल कंप्यूटर (Digital computer) - डिजिटल कंप्यूटर अंकों की गणना करता है। जैसे पर्सनल कंप्यूटर, स्मार्टफोन, लैपटॉप आदि डिजिटल कंप्यूटर के अंतर्गत आते हैं।

The digital computer counts the digits. Such as personal computers, smartphones, laptops etc. come under digital computer.

हाइब्रिड कंप्यूटर (Hybrid computer) - ये कंप्यूटर एनालॉग तथा डिजिटल कंप्यूटर दोनों के ही गुण रखते हैं। जैसे पेट्रोल पंप की मशीन में दोनों ही कंप्यूटर के गुण होते हैं।

These computers have the properties of both analog and digital computers. For example, a petrol pump machine has both computer properties.

कंप्यूटर के भाग (Computer parts) - कंप्यूटर के विभिन्न घटकों को दो भागों में वर्गीकृत किया जा सकता है - इनपुट युक्तियाँ तथा आउटपुट युक्तियाँ।

Different components of a computer can be classified into two parts - input tips and output devices.

RF competition
INFOSRF.COM

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com


Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

सूचना तथा संचार प्रौद्योगिकी - इलेक्ट्रॉनिकी एवं कम्प्यूटर के प्रकार || Information and Communication Technology - Electronics and Computer Types

The following are electronic components - transistors, resistors (registers), capacitors, indoor and transformers, diodes.

सूचना तथा संचार प्रौद्योगिकी (Information and communication technology) - यह एक ऐसी तकनीक है, जो सूचना प्रौद्योगिकी में संचार साधनों के प्रयोग पर आधारित होती है।
उदाहरण - 'डिजिटल इंडिया' सूचना तथा संचार प्रौद्योगिकी है।

Read more

What is e-Education? Importance of Electronic Education in Covid- Time.

ई-शिक्षा क्या है? कोविड- काल में इलेक्ट्रॉनिक शिक्षा (ई-शिक्षा) का महत्व

■ इलेक्ट्रॉनिक शिक्षा या ई-शिक्षा क्या है? इसके स्वरूप:-

अपने घर पर ही इंटरनेट व अन्य संचार उपकरणों की सहायता से प्राप्त की जाने वाली शिक्षा को इलेक्ट्रॉनिक शिक्षा या ई- शिक्षा कहा जाता है। There are various forms of e-Learning, these include mobile based learning, web based learning, computer based learning and virtual classroom etc. Electronic education or e-Education has been disseminated by the government due to the growing influence of corona-virus in the country.

Read more

Follow us

Catagories

subscribe