An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



सामान्य ज्ञान विषय पर्यावरण के 90 अभ्यास प्रश्न (उत्तर सहित) || 90 practice questions on General Knowledge

प्रश्न 1 - आप आपने दोस्तों के साथ तोता उड़, गाय उड़, घोड़ा उड़, बंदर उड़ वाला खेल खेल रहे है निम्न में से आपके किन जानवरों का समूह उड़ेगा
(A) घोड़ा, गधा, बंदर, लंगूर
(B) कुत्ता, बिल्ली, चूहा, सांप
(C) शेर, हाथी, हिरन, बाघ
(D) तोता, मैना, कबूतर, गौरेया
उत्तर - (D) तोता, मैना, कबूतर, गौरेया

प्रश्न 2 - कृष्णा को घर की छत से कांव कांव की आवाज सुनाई देती है वह आवाज होगी -
(A) कोयल
(B) मोर
(C) कौआ
(D) मैना
उत्तर - (C) कौआ

प्रश्न 3 - चिड़िया अपना घर बनाती है
(A) पैर से
(B) चोंच से
(C) आंख से
(D) पंख से
उत्तर - (B) चोंच से

प्रश्न 4 - जानवरों को उनके आकार के अनुसार बड़े से छोटे क्रम में रखा गया है कौन सा क्रम सही है?
(A) हाथी, हिरन, गिलहरी
(B) घोड़ा, कुत्ता, गाय
(C) गाय, बिल्ली, कुत्ता
(D) शेर, हाथी, कुत्ता
उत्तर - (A) हाथी, हिरन, गिलहरी

प्रश्न 5 - रात के समय जागने वाले जन्तुओं में से इसके पंख पतली त्वचा के बने होते हैं ?
(A) चमगादड़
(B) सांप
(C) चूहा
(D) बिल्ली
उत्तर - (A) चमगादड़

प्रश्न 6 - पेड़ के तनों के सुराखों में घोसला बनाने वाला पक्षी है।
(A) सतरंगा
(B) बाज
(C) उल्लू
(D) कबूतर
उत्तर - (C) उल्लू

प्रश्न 7 - नीचे दिये गये चित्रों में से कौन सा चित्र अंगुलियों का प्रयोग कर बनाया गया है।

उंगलियों के द्वारा बनाए गए चित्र

उत्तर - D

प्रश्न 8 - टीना अपने साथियों और शिक्षक के साथ अपने आस-पास की सैर करने निकली है। सैर के दौरान उन्होंने नीम, बबूल, आवंला और इमली के पेड़ देखे हैं। दी गई पत्तियां

नीम की पट्टी का चित्र

(A) बबूल की है।
(B) इमली की है
(C) नीम की है।
(D) आंवला की है
उत्तर - (C) नीम की है।

प्रश्न 9 - आपने बहुत से पौधे देखे हैं, उनकी पत्तियों के रंग व आकार अलग-अलग होते हैं किंतु कुछ पौधों की पत्तियाँ रंग, आकार में लगभग एक समान दिखती हैं
(A) इमली-नीम
(B) इमली-बबूल
(C) बबूल-आम
(D) आम-नीम
उत्तर - (B) इमली-बबूल

प्रश्न 10 - कुछ पौधों की पत्तियों से अलग तरह की गंध आती है निम्न समूहों में से किस समूह की पत्तियों को आप गंध से पहचान सकेंगे ?
(A) तुलसी, नीबू, पोदीना
(B) जासौन, गुलाब, आम
(C) पुदीना, पीपल, जामुन
(D) तुलसी, नीम, अमरूद
उत्तर - (A) तुलसी, नीबू, पोदीना

प्रश्न 11 - पौधे अपना भोजन बनाते होंगे-
(A) सूर्योदय से पहले
(B) सूर्योदय के बाद
(C) रात्रि में
(D) दोपहर में
उत्तर - (B) सूर्योदय के बाद

प्रश्न 12 - गर्म कपड़े व अनाज में कीड़े न लगे इसके लिए किस पेड़ की पत्तियों का उपयोग करेंगे ?
(A) नीम
(B) तुलसी
(C) जामुन
(D) आम
उत्तर - (A) नीम

प्रश्न 13 - किसी जगह बारिश ना होने का प्रमुख कारण हो सकता है-
(A) गर्मी का ज्यादा होना
(B) वृक्षों का ज्यादा होना
(C) वृक्षों की सतत् कटाई होते हुए वृक्ष कम होते जाना
(D) गर्मी का कम होना
उत्तर - (C) वृक्षों की सतत् कटाई होते हुए वृक्ष कम होते जाना

प्रश्न 14 - घर के बगीचे की देखभाल करना जिम्मेदारी है।
(A) केवल माँ की
(B) केवल पिता की
(C) केवल बुजुगों की
(D) घर के सभी सदस्यों की
उत्तर - (D) घर के सभी सदस्यों की

प्रश्न 15 - पानी का अधिक से अधिक बार उपयोग हो सके इसे बताने निम्नलिखित क्रम में से एक सही है सही क्रम बताइये
(A) हाथ मुंह धोना - कपड़े धोना - पोंछा लगाना - पौधों में पानी डालना
(B) हाथ मुंह धोना - कपड़े धोना - पौधों में पानी डालना - पोंछा लगाना
(C) हाथ मुंह धोना - पोंछा लगाना - कपड़े धोना - पौधों में पानी डालना
(D) पोंछा लगाना - कपड़े धोना - पौधों में पानी डालना - हाथ मुंह धोना
उत्तर - (A) हाथ मुंह धोना - कपड़े धोना - पोंछा लगाना - पौधों में पानी डालना

प्रश्न 16 - आपके विद्यालय के परिसर में कुछ पेड़-पौधे लगे हुए हैं, किसी कारणवश उन्हें पानी नहीं मिल रहा है। आपकी बोतल में पानी बचा है। आप उस पानी का क्या उपयोग करेंगे
(A) पानी को कहीं फेंक कर।
(B) बचे पानी को घर ले जाकर।
(C) पानी को पौधों में डालकर।
(D) पानी में खेलकर।
उत्तर - (C) पानी को पौधों में डालकर।

प्रश्न 17 - अधिकतर लोग घर में प्रवेश करने से पहले जूते उतारकर घर में प्रवेश करते हैं। उपयुक्त कारण होगा-
(A) यह उनके परिवार की परम्परा है।
(B) ऐसा उनके पड़ोसियों के घर में होता है।
(C) इससे बाहर की धूल उनके घर के अंदर नहीं आती।
(D) उनके घर के बुजुर्ग उनसे ऐसा करने को कहते है।
उत्तर - (C) इससे बाहर की धूल उनके घर के अंदर नहीं आती।

प्रश्न 18 - यदि आप कहीं आग लगी देखेंगे तो मदद के लिए किससे संपर्क करेंगे ?
(A) पुलिस चौकी
(B) अस्पताल
(C) दमकल-क्रेन्द्र
(D) बैंक
उत्तर - (C) दमकल-क्रेन्द्र

प्रश्न 19 - आप दिन भर में कितना पानी उपयोग करते हैं इसका आकलन करना आसान होगा-
(A) बाल्टी के उपयोग से, लीटर में
(B) मगे के उपयोग से मिलीमीटर में
(C) लोटे के उपयोग से, लीटर में
(D) गिलास के उपयोग से मिलीलीटर में
उत्तर - (D) गिलास के उपयोग से मिलीलीटर में

प्रश्न 20 - सीता फीते से दरवाजे की लम्बाई माप रही है। फीता मापन की इकाई है -
(A) सें. मी.
(B) मानक
(C) अमानक
(D) ग्राम
उत्तर - (A) सें. मी.

प्रश्न 21 - इस सूचना पट्ट के अनुसार जबलपुर कितनी दूरी पर है ?
जबलपुर ↑ 328 km
भोपाल ↑ 20 km
सागर ↑ 150 km

(A) 150 किलोमीटर आगे
(B) 328 किलोमीटर पीछे
(C) 328 किलोमीटर आगे
(D) 20 किलोमीटर आगे
उत्तर - (C) 328 किलोमीटर आगे

प्रश्न 22 - किस चीज को खरीदने के लिए लीटर🥃 का उपयोग सबसे उपयुक्त होगा ?
(A) आलू
(B) दूध
(C) पेन
(D) कॉपी
उत्तर - (B) दूध

प्रश्न 23 - श्याम बाजार से दो किलोग्राम शक्कर लेकर आता है लेकिन जब वह दो किलोग्राम आलू लेने जाता है, तो दुकानदार तराजू पर एक पत्थर रखकर तौलता है पत्थर माप की इकाई होगी
(A) अमानक
(B) मानक
(C) मापक
(D) किलोग्राम
उत्तर - (A) अमानक

प्रश्न 24 - "दो गज दूरी मास्क है जरूरी" और "बार-बार साबुन से हाथ धोना" दोनों नारे किस बीमारी की ओर संकेत करते हैं ?
(A) मलेरिया
(B) पोलियो
(C) कोरोना (कोविड-19)
(D) हैजा
उत्तर - (C) कोरोना (कोविड-19)

प्रश्न 25 - आप के घर में जब साब्जियाँ और फल आते हैं और आप उन्हें बाल्टी या टब में पानी भरकर धोते हैं तब उस पानी का उपयोग आपके हिसाब से सही नहीं है ?
(A) पानी को फेंक दिया जाए।
(B) पानी से शौचालय की सफाई कर दी जाए।
(C) पानी को पेड़-पौधों में डाल दिया जाए।
(D) घरेलू वाहन धो सकते हैं।
उत्तर - (C) पानी को पेड़-पौधों में डाल दिया जाए।

निर्देश— नीचे दी कहानी पढ़कर प्रश्न के नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर सही उत्तर की तालिका में लिखिए-
एक बिल्ली 🐱 बहुत प्यासी थी। वह म्याऊं कर रही थी, पर उसे कहीं भी पानी नहीं मिल रहा था। तभी एक छोटी बच्ची 💃 ने उसे थका हुआ देखा। उसके हाथ में पानी का कटोरा🍵था। लड़की💃 ने कटोरे 🍵को नीचे रखा, तो बिल्ली ने पानी देख खूब सारा पानी पिया और खुश हो गई। 26 से 29 तक

प्रश्न 26 - पहचानिए प्यासा कौन था?
(A) एक लड़की
(B) एक लड़का
(C) चिड़िया
(D) बिल्ली
उत्तर - (D) बिल्ली

प्रश्न 27 - बिल्ली को किस की तलाश थी?
(A) दाने की
(B) पानी की
(C) लड़की की
(D) कटोरे की
उत्तर - (B) पानी की

प्रश्न 28 - बिल्ली के कारण थक गई थी।
(A) भूख
(B) प्यास
(C) नींद
(D) गरमी
उत्तर - (B) प्यास

प्रश्न 29 - बिल्ली ने पानी कैसे पिया ?
(A) गिलास से
(B) कटोरे से
(C) चम्मच से
(D) थाली से
उत्तर - (B) कटोरे से

प्रश्न 30 - मां ने दादी की रोटी दाल में डालकर क्यों रखी होगी ?
(A) रोटी स्वादिष्ट लगाने के लिये
(B) रोटी नरम होने के लिये
(C) माँ की आदत के कारण
(D) घर के रिवाज के कारण
उत्तर - (B) रोटी नरम होने के लिये

प्रश्न 31 - 6 माह से 1 वर्ष की आयु के बच्चों को खाने में क्या दिया जाना चाहिए?
(A) केवल रोटी
(B) केवल दूध
(C) रोटी-सब्जी
(D) दाल, चावल, दूध, सब्जी
उत्तर - (D) दाल, चावल, दूध, सब्जी

प्रश्न 32 - आपके घर में यदि कोई सदस्य बीमार हो जाए, तो उसे क्या खिलाएंगे ?
(A) दलिया
(B) मसालेदार सब्जी
(C) मावे की मिठाई
(D) पूड़ी
उत्तर - (A) दलिया

प्रश्न 33 - मीना के पास आज केवल 2 बाल्टी पानी ही है तो बताइए इनमें से किस कार्य में सबसे ज्यादा पानी लगेगा ?
(A) कपड़े धोना
(B) गमले में पानी
(C) आटा गूंथना
(D) नहाना
उत्तर - (A) कपड़े धोना

प्रश्न 34 - स्वस्थ रहने के लिए आपको कौन से आहार नहीं करना चाहिए ?
(A) केक, बिस्कुट, तली हुई चीजें
(B) दूध व फल
(C) अंकुरित अनाज
(D) सलाद या कच्ची सब्जियाँ
उत्तर - (A) केक, बिस्कुट, तली हुई चीजें

प्रश्न 35 - निम्न में भोजन और उसके स्त्रोत की कौन सी जोड़ी सही नहीं है?
(A) संतरा - पेड़
(B) गेहू -अंडा
(C) दूध -गाय
(D) अंडा - मुर्गी
उत्तर - (B) गेहू -अंडा

प्रश्न 36 - सीता की माँ उसके मामा के लिये खाना पका रही थी। वह सलाद के लिये सीता से एक बड़ी मूली । लाने को कहती है। तब सीता रखी हुई मूलियों में से एक मूली फीते से मापकर लाती है आप निम्न में से किस सब्जी को बित्ता से माप सकते हो?
(A) टमाटर
(B) आलू
(C) गाजर
(D) शिमला मिर्च
उत्तर - (C) गाजर

प्रश्न 37 - नीचे दिये गये चित्रों को ध्यान से देखिए-

पौधा बनने की प्रक्रिया

बीज से पौधा बनने का सही क्रम है-
(A) 3, 2, 1, 4
(B) 4, 2, 1, 3
(C) 3, 1, 2, 4
(D) 4, 3, 1, 2
उत्तर - (A) 3, 2, 1, 4

प्रश्न 38 - दिये गये चित्रों को ध्यान से देखिए और बताइये कि कौन-सा जानवर अपने भोजन की दूरी अधिक होने पर सही व सटीक दूरी का पता लगा सकता है?

दूर से अपने भोजन को देखने की क्षमता

उत्तर - (A)

प्रश्न 39 - राधिका अपने दादा जी के साथ सुबह-सुबह टहलने जाती है, उसे रास्ते में बड़े पक्षियों का झुंड दिखाई देता है। जो मरे हुए जानवर को खा रहे होते हैं। दादा जी राधिका को बताते है कि यह जानवर हमारे आस-पास के परिवेश को साफ सुथरा रखने में काफी मदद करते हैं। राधिका विद्यालय जाकर अपने मित्रों के साथ उन पक्षियों के बारे में चर्चा करती है। वह पक्षी होगा?

परिवेश को साफ सुथरा रखने में मदद करने वाला जानवर

उत्तर - (A)

प्रश्न 40 - बाघ जैसे जानवर दूसरे जानवरों का माँस खाते हैं। इन जानवरों में मास को फाड़ने के लिए दाँत होते हैं -
(A) समतल दाँत
(B) नुकीले दाँत
(C) गोल दाँत
(D) छोटे दाँत
उत्तर - (B) नुकीले दाँत

प्रश्न 41 - दिये गये पक्षियों में कौन-सा पक्षी आसमान में लम्बी दूरी तक उड़ सकता है?

लंबी दूरी तक उड़ सकते वाला जानवर

उत्तर - (B)

प्रश्न 42 - आपको एक माँस खाने वाले पक्षी का विद्यालय में रोल प्ले करने के लिए कहा जाता है, तो आप दिये गये पक्षियों के मुखोंटो में से किसका चयन करेंगे?

मांस खाने वाला पक्षी

उत्तर - (C)

प्रश्न 43- अप्पू हाथी ने सूंड से पेड़ को पानी दिया क्योंकि वह उसे सूखा हुआ से दिख रहा था वैसे क्या आप सोच सकते हैं कि पेड़-पौधों को पानी कहाँ से मिलता होगा ?
(A) बारिश से
(B) नदी से
(C) तालाब से
(D) नल से
उत्तर - (A) बारिश से

प्रश्न 44 - नीचे दिए गए चित्रों को देखें। कुछ बर्तन नल के नीचे रखे हुए हैं किसमें पानी जल्दी भरेगा?

नल के पानी से कौन सा पात्र जल्दी भरेगा

उत्तर - (D)

प्रश्न 45 - निम्न में से कौन सी चम्मच आग से जल्दी जल जायेगी-
(A) एल्युमीनियम की चम्मच
(B) स्टील की चम्मच
(C) लोहे की चम्मच
(D) प्लास्टिक की चम्मच
उत्तर - (D) प्लास्टिक की चम्मच

प्रश्न 46 - पुराने समय में स्टील. लोहा, काँच के बर्तन नहीं हुआ करते थे तब लोग खाना बनाया करते थे-
(A) लोहे के बर्तन में
(B) कांच के बर्तन में
(C) प्लास्टिक के बर्तन में
(D) मिट्टी के बर्तन में
उत्तर - (D) मिट्टी के बर्तन में

प्रश्न 47 - आपके रसोईघर में कई तरह के बर्तन होते हैं पर्यावरण और स्वास्थ्य की दृष्टि से किस तरह के वर्तन अच्छे होते हैं?

स्वास्थ्य की दृष्टि से अच्छा बर्तन जिसमें पानी रखा जाता है

(A) मिट्टी के
(B) प्लास्टिक के
(C) काँच के
(D) स्टील के
उत्तर - (A) मिट्टी के

प्रश्न 48 - राधिका पोस्ट ऑफिस जाकर पोस्ट कार्ड खरीदना चाहती है। उसे रास्ते में नीचे दिये गये विभिन्न चिन्हों वाली इमारतें मिलती है। वह किस इमारत या भवन में जायेगी?

पोस्ट ऑफिस

उत्तर - (C)

प्रश्न 49 - आप अपने पिताजी के साथ (मोटर साइकिल पर जा रहे हैं। अचानक आपके पापा को यातायात संकेत पर लाल बत्ती दिखाई देती है। पापा को क्या करना चाहिए ?
(A) चलते रहना चाहिए।
(B) बाईक रोक देनी चाहिए।
(C) अधिक गति से बाइक चलाना चहिए।
(D) कम गति से बाइक चलाना चाहिए।
उत्तर - (B) बाईक रोक देनी चाहिए।

प्रश्न 50 - आपने एक कुत्ता पाला है, कुत्ते से सावधान रहने की सूचना आप कैसे दोगे?
(A) सब को फोन कर
(B) सामने सूचना बोर्ड लगाकर
(C) सबको पत्र लिखकर
(D) गार्ड को खड़ा करके
उत्तर - (B) सामने सूचना बोर्ड लगाकर

प्रश्न 51 - सड़क पर चलते हुए आपको नीचे दिया गया यातायात का चिन्ह दिखाई देता है। यह चित्र बतलाता है-

यातायात संकेत

(A) पैदल जाना मना है।
(B) पैदल जाना है।
(C) रूक जाएं
(D) खड़ा होना मना है।
उत्तर - (A) पैदल जाना मना है।

प्रश्न 52 - वर्तमान समय में चर्तन मशीनों के द्वारा बनाये जाते हैं जब मशीन नहीं थीं तब मिट्टी के बर्तन बनाया करते थे-
(A) कुम्हार
(B) धोबी
(C) डाकिया
(D) पुलिस
उत्तर - (A) कुम्हार

प्रश्न 53 - दिये गये चित्रों को ध्यान से देखें व पढ़कर "घोड़ा के चलने" का सही विकल्प का चयन करें-

शतरंज के मोहरे

(A) एक घर चलती है।
(B) तिरछा चलता है
(C) ढ़ाई घर चलता है
(D) सीधा चलता है
उत्तर - (C) ढ़ाई घर चलता है

प्रश्न 54 - घर के बाहर खेले जाने वाले खेलों का समूह। है
(A) हॉकी, क्रिकेट, फुटबाल
(B) घर-घर, गुड़िया की शादी, शतरंज
(C) लूडो, ताश, साँप-सीढ़ी
(D) चौसर, सोलह गोटी, अष्टा- चंगा पे
उत्तर - (A) हॉकी, क्रिकेट, फुटबाल

प्रश्न 55 - आपको को सतरंज की गोट खेलने के लिए दी जाती है। नीचे दी गई सामग्री में से किस सामग्री का चयन करेंगे-

खेल सामग्री

निर्देश- सूचना पटल पर दी गई खेल की जानकारी को ध्यान से देखिए और प्रश्न क्रमांक 56-58 के प्रश्नों के नीचे दिए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर सही उत्तर की तालिका में लिखिए-

क्रिकेट पिच

भारत vs ऑस्ट्रेलिया
भारत का स्कोर-
कुल रन - 105
विकेट- 02
ओवर- 12
रोहित- 25
राहुल- 06

प्रश्न 56 - सूचना पटल पर किस खेल के बारे में जानकारी दी जा रही है-
(A) क्रिकेट
(B) हॉकी
(C) शतरंज
(D) चौपड़
उत्तर - (A) क्रिकेट

प्रश्न 57 - किन दो टीमों के बीच मैच खेला जा रहा है।-
(A) ऑस्ट्रेलिया vs पाकिस्तान
(B) ऑस्ट्रेलिया vs भारत
(C) ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड
(D) इंग्लैंड vs भारत
उत्तर - (B) ऑस्ट्रेलिया vs भारत

प्रश्न 58 - दी गई टीम की स्थिति का सही स्कोर है-
(A) रन- 105 विकेट- 02 ओवर- 12
(B) रन- 105 विकेट- 06 ओवर- 12
(C) रन- 105, विकेट- 02 ओवर- 06
(D) रन- 106 विकेट 02 ओवर- 12
उत्तर - (A) रन- 105 विकेट- 02 ओवर- 12

प्रश्न 59 - चित्र में खेल और उसको खेल सामग्री दी गई है, पहचानिए इनमें से एक जोड़ी सही नहीं है-

खेल के यह सामग्री

उत्तर - (A)

प्रश्न 60 - दिये गये कार्यों में से किस कार्य में आपको मिलजुल कर कार्य करने की आवश्यकता होगी?
(A) स्कूल परिसर को साफ- सुथरा रखने में।
(B) स्वयं के बैग की साफ- सफाई रखने में।
(C) स्वयं के कपड़ों को साफ- सुथरा रखने में।
(D) स्वयं के जूतों को व्यवस्थित रखने में।
उत्तर - (A) स्कूल परिसर को साफ- सुथरा रखने में।

प्रश्न 61 - नीचे दिये गये चित्रों को ध्यान से देखिए और बतायें किस कार्य वाले चित्र में मिलजुल कर कार्य करने की आवश्यकता होगी?

मिलजुलकर कार्य करने की आवश्यकता

उत्तर - (C)

प्रश्न 62 - दिये गये कार्य समूह में से किस कार्य समूह को करने में अधिक लोगों की आवश्यकता होगी?
(A) जूता सिलता, चिट्ठी पहुँचाना, इलाज करना।
(B) मकान बनाना, सड़क बनाना, नगर की सफाई करना।
(C) अखबार बांटना, दूध देना, पढ़ाई करना।
(D) मोबाइल चलाना, पेपर पढ़ना, पत्र लिखना।
उत्तर - (B) मकान बनाना, सड़क बनाना, नगर की सफाई करना।

प्रश्न 63 - पुराने समय में कपड़े पर कढ़ाई का काम औरतें हाथ से किया करती थीं। वर्तमान समय में जल्दी में यह कार्य करने के लिए आप उपयोग करेंगे-
(A) मशीनों का
(B) पुराने तरीकों का
(C) हाथ का
(D) अधिक से अधिक लोगों का
उत्तर - (A) मशीनों का

प्रश्न 64 - जब रोहित की दादी उससे मिलने आई तो उन्होंने उसे बताया कि उनके समय में खाना लकड़ी व उपलों के द्वारा बनाया जाता था। यह बाएँ किस साधन में उपयोग होती है।
(A) गैस
(B) हीटर
(C) चूल्हा
(D) स्टोव
उत्तर - (C) चूल्हा

प्रश्न 65 - रोहित की दादी ने शहर में रोहित के घर पर सूरज की रोशनी से खाना पकते देखा। यह पकाने का साधन है-
(A) स्टोव
(B) गैस
(C) चूल्हा
(D) सोलर कुकर
उत्तर - (D) सोलर कुकर

निर्देश- बार ग्राफ को ध्यान से पढ़कर प्रश्न के नीचे दिए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर सही उत्तर की तालिका में लिखिए
शौलापुर प्राथमिक विद्यालय के कक्षा-5 की लड़कियों के साल भर के क्रिकेट मैचों में चार लड़कियों के द्वारा लिए गये विकेटों को ग्राफ के रूप में दिया गया है। (6 व 8)

दंड आलेख

प्रश्न 66 - सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली खिलाड़ी है-
(A) राधिका कौल
(B) गरिमा पाठकर
(C) सिया खान
(D) दीपिका ठाकुर
उत्तर - (C) सिया खान

प्रश्न 67 - सबसे कम विकेट लेने वाली खिलाड़ी है-
(A) राधिका कौल
(B) गरिमा पाठकर
(C) सिया खान
(D) दीपिका ठाकुर
उत्तर - (B) गरिमा पाठकर

निर्देश- ची हुई कहानी को पढ़कर और चित्र देखकर प्रश्नों के नीचे दिए विकल्पों में से सही सही विकल्प चुनकर सही उत्तर की तालिका में लिखिए-
"मोती की साइकिल" एक चूहे मोती के पास साइकिल नहीं थी. वह अपने दोस्तों को साइकिल चलाता देखता था तो उसे भी साइकिल चलाने का मन करता था । फिर उसमें एक किताब से साइकिल बनाने का तरीका सीखा। उसने माचिस की तीली से साइकिल बनाई मोती पास के मंदिर से माचिस लाया और उसकी बढ़िया साइकिल बनाई। साइकिल पर बैठकर मोती ने खूब मजे किए। 68 से 73 तक

चूहे की कहानी

प्रश्न 68 - चूहे का नाम। था।
(A) हीरा
(B) सोना
(C) मोती
(D) गोलू
उत्तर - (C) मोती

प्रश्न 69 - मोती के पास क्या नहीं था?
(A) घोड़ा
(B) साइकिल
(C) चप्पल
(D) कार
उत्तर - (B) साइकिल

प्रश्न 70 - मोती अपने को साइकिल चलाता हुआ देखता था।
(A) पापा
(B) भैया
(C) दीदी
(D) दोस्तों
उत्तर - (D) दोस्तों

प्रश्न 71 - मोती ने साइकिल बनवाई-
(A) साइकिल वाले से
(B) खुद बनाई
(C) बढ़ई से
(D) मोची से
उत्तर - (B) खुद बनाई

प्रश्न 72 - मोती ने साइकिल बनाना कहाँ से सीखा?
(A) किताब से
(B) पापा से
(C) दोस्तों से
(D) टीचर से
उत्तर - (A) किताब से

प्रश्न 73 - मोती की साइकिल में कितने पहिये थे?
(A) 2
(B) 4
(C) 3
(D) 5
उत्तर - (A) 2

निर्देश- दी हुई कहानी को पढ़कर उत्तर दीजिए-
चुन्नू नाम का एक चूजा था। उसके सुंदर पंख थे, जिनसे वह उड़ सकता था पर आज चुन्नू को पानी में तैरने का मन था। अब चुन्नू को एक लकड़ी की छोटी सी नाव दिखा। चुन्नू ने उसे धीरे-धीरे अपनी चोंच से पकड़कर पानी में डाला और फिर उस पर बैठकर वह मजे से खूब तैरा। 74 से 77 तक

चुन्नू चूजा की कहानी

प्रश्न 74 - चुन्नू नाम के चूजे के सुंदर पंख थे वे उसे..........में मदद करते थे।
(A) तैरने में
(B) उड़ने में
(C) दौड़ने में
(D) रेंगने में
उत्तर - (B) उड़ने में

प्रश्न 75 - चुन्नू को छोटी सी लकड़ी की नाव मिली जिस पर बैठकर चुन्नु पानी में तैर गया और किस चीज की नाव पर बैठकर चुन्नू तैर सकता था ?
(A) कागज की
(B) पन्नी की
(C) थर्माकॉल की
(D) लोहे की
उत्तर - (D) लोहे की

प्रश्न 76 - लकड़ी की नाव पर तो चुन्नू तैर गया किंतु अगर नाव कागज की होती तो वह नहीं तैर पाता क्योंकि-
(A) चुन्नू के वजन से नाव डूब जाती
(B) कागज गीला हो जाता
(C) कागज की नाव नहीं डूबती
(D) चुन्नू नाव में नहीं बैठ पाता
उत्तर - (B) कागज गीला हो जाता

प्रश्न 77 - लकड़ी की नाव को चुन्नू ने कहाँ तैराया?
(A) तेल
(B) पानी
(C) दूध
(D) मैदान
उत्तर - (B) पानी

प्रश्न 78 - सही जोड़ी चुनिए -
(A) चॉक डस्टर- डॉक्टर
(B) पोस्ट बॉक्स- डाकिया
(C) दवाएं- पुलिस
(D) बस- मोची
उत्तर - (B) पोस्ट बॉक्स- डाकिया

प्रश्न 79 - आपको अपने मित्र को पत्र लिखना है इसके लिए आप किसका उपयोग करेंगें?

पत्र लेखन के लिए उपयोग

उत्तर - (A)

प्रश्न 80 - प्राचीन समय में संदेश पहुँचाने के लिये उपयोग किया जाता था
(A) मोबाइल का
(B) ईमेल का
(C) कबूतर का
(D) पत्रों का
उत्तर - (C) कबूतर का

प्रश्न 81 - सुनील अपनी कक्षा में जिले में प्रथम आया इसकी सूचना उसके भाई ने कुछ समय पहले ही दी सुनील को किस साधन से शीघ्र सूचना प्राप्त हुई-
(A) कबूतर पहुँचा सकते है
(B) चिट्ठी पहुँचा सकते हैं
(C) ई-मेल कर सकते है
(D) मोबाइल पर बात कर सकते हैं
उत्तर -

प्रश्न 82 - ध्यान से देखें व पढ़ें
http://www.indiapost.govt.in./MBE/pages/content/mail/product.aspx पर आप
(A) कबूतर पहुँचा सकते है
(B) चिट्ठी पहुँचा सकते हैं
(C) ई-मेल कर सकते है।
(D) मोबाइल पर बात कर सकते हैं
उत्तर - (C) ई-मेल कर सकते है।

प्रश्न 83 - विद्यालय में आप राजा के रोल प्ले करते हुए दूसरे राज्य के राजा को दोस्ती का संदेश पहुँचाने के लिये किस साधन का उपयोग करेंगे।
(A) मोबाइल का
(B) ई-मेल का
(C) टेलीफोन का
(D) संदेश वाहक सैनिक का
उत्तर - (D) संदेश वाहक सैनिक का

प्रश्न 84 - आपके लिये बर्फीले क्षेत्र में मकान बनाना है आप दिये गये मकानों के पैटर्न में से किस मकान को बनावट का पैटर्न चुनेंगे-

मकान के पैटर्न

उत्तर - (B)

प्रश्न 85 - आपके स्कूल जाने के रास्ते में एक सार्वजनिक नल है उससे दिनभर पानी बहता रहता है उसे देखकर आप क्या करेंगे?
(A) नल को बंद करने टोटी खरीदने बाजार जायेंगे
(B) ग्राम पंचायत में सूचना देकर टोंटी लगाने को कहेंगे
(C) देखकर आगे बढ़ जाएंगे।
(D) अपने साथी का इंतजार करेंगे
उत्तर - (A) नल को बंद करने टोटी खरीदने बाजार जायेंगे

प्रश्न 86 - सारा और हबीब एक शहर में रहते हैं, दोनों नौकरी करते हैं। हबीब सरकारी दफ्तर में क्लर्क है और सारा स्कूल में पढ़ाती है। हबीब के अब्बू रिटायर हो चुके हैं और उनके साथ रहते हैं। लेकिन वह अपने आप को अकेला महसूस करते हैं, क्योंकि सारा और हबीब ऑफिस से लौटकर अपने-अपने कार्यों में व्यस्त रहते हैं। यदि आप सारा और हबीब की जगह होते तो क्या करते?

रिटायर्ड व्यक्ति

(A) खुद के कार्य से मतलब रखते है।
(B) अपने बुजुर्गो को समय देगें।
(C) घर के बुजुगों को अकेला छोड़ देंगे
(D) उनकी देखभाल के लिए नौकर लगा देंगे।
उत्तर - (B) अपने बुजुर्गो को समय देगें।

प्रश्न 87 - संयुक्त परिवार में घर के कार्य जल्दी खत्म हो जाते हैं फिर सभी लोग हंसते हुए साथ में समय बिताते हैं क्योंकि-
(A) काम कम होता है।
(B) काम सब मिलकर करते हैं।
(C) सब अपना-अपना काम करते हैं।
(D) काम होता ही नहीं है।
उत्तर - (B) काम सब मिलकर करते हैं।

प्रश्न 88 - इस माह में मेरे छोटे भाई का जन्म हुआ। मेरे परिवार में क्या बदलाव आया ?
(A) मेरे परिवार में सदस्यों की संख्या कम हो गई।
(B) कोई बदलाव नहीं हुआ।
(C) परिवार छोटा हो गया।
(D) परिवार बड़ा और खुशहाल हो गया।
उत्तर - (D) परिवार बड़ा और खुशहाल हो गया।

प्रश्न 89 - राजू के पालक गण में उसके माँ पापा हैं उसके माँ-पिता के पालकों में उसके पिता की माँ नहीं हैं क्या आप बता सकते हैं राजू का कौन नहीं है?

परिवार ग्राफ

(A) नाना
(B) नानी
(C) दादा
(D) दादी
उत्तर - (D) दादी

प्रश्न 90 - नीचे सविता के परिवार का वंश वृक्ष दिया गया है, इसके आधार पर प्रश्न का उत्तर दें-

परिवार ग्राफ

राम की शादी हुई। उसकी पत्नी का सविता से क्या संबंध होगा?
(A) बहन का
(B) भाभी का
(C) माता का
(D) बहू का
उत्तर - (B) भाभी का

SEAS (स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे) की तैयारी हेतु लिंक्स👇
1. SEAS 2023 कक्षा 6 एवं 9 हेतु हिन्दी के सलेक्टेड प्रश्न
2. SEAS कक्षा 6 एवं 9 हेतु गणित के सलेक्टेड प्रश्न
3. SEAS 2023 class 6 एवं 9 हेतु गणित के सलेक्टेड प्रश्न
4. SEAS 2023 class 3rd हेतु हिन्दी के सलेक्टेड प्रश्न
5. कक्षा 3 SEAS 2023 हेतु हिन्दी के सलेक्टेड प्रश्न
6. SEAS 2023 लर्निंग आउटकम बेस्ड गणित के सलेक्टेड प्रश्न कक्षा 3
7. SEAS हेतु कक्षा 6 एवं 9 हेतु हिन्दी के सलेक्टेड प्रश्न
8. SEAS हेतु कक्षा 6 एवं 9 हेतु गणित के सलेक्टेड प्रश्न
9. SEAS हेतु चुने हुए कक्षा 6 एवं 9 हेतु गणित के सलेक्टेड प्रश्न
10. State Education achievement survey 6th and 9th maths

SEAS (स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे) की तैयारी हेतु लिंक्स👇
1. SEAS exam कक्षा 6 एवं 8 हेतु हिन्दी के सलेक्टेड प्रश्न
2. SEAS कक्षा 6 व 9 हेतु गणित के सलेक्टेड प्रश्नों का अभ्यास
3. SEAS 2023 कक्षा 6th एवं 9th हेतु गणित के अभ्यास प्रश्न
4. SEAS हेतु कक्षा 6 एवं 8 हेतु हिन्दी के सलेक्टेड अभ्यास प्रश्न
5. कक्षा 6 एवं 8 हेतु हिन्दी के सलेक्टेड अभ्यास प्रश्न SEAS हेतु

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

निर्वाचन के दौरान मतदान अधिकारियों के समक्ष उत्पन्न विशेष परिस्थितियाँ एवं उनका समाधान कैसे करें?

इस लेख में निर्वाचन के दौरान मतदान अधिकारियों के समक्ष उत्पन्न विशेष परिस्थितियों की जानकारी दी गई है एवं उनका समाधान कैसे करें बताया गया है।

Read more

SEAS कक्षा 6 विषय गणित के कुल 9 अभ्यास टेस्ट के 90 प्रश्न (उत्तर सहित) || State Education achievement survey maths questions

इस जानकारी में स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे की तैयारी के लिए कक्षा 6 हेतु गणित के सिलेक्टेड 90 प्रश्न उत्तर सहित यहां दिए गए हैं।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe