SEAS (State Education achievement survey) selected questions Maths Class 6th and 9th || कक्षा 6 एवं 9 हेतु गणित के सलेक्टेड प्रश्न
प्रश्न 1 - समीकरण 5(3p+3) - 3(2p-6) - 3(5p+3)=0 में p का मान होगा—
(A) 2
(B) -3
(C) 4
(D) -2
उत्तर - (C) 4
प्रश्न 2 - समीकरण 2x-3 = x + 2 के दोनों पक्षों में यदि 3 जोड़ दिया जाए तो क्या होगा—
(A) बाएँ पक्ष का मान घट जाएगा
(B) दाएँ पक्ष का मान बढ़ जाएगा
(C) समीकरण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
(D) मान निश्चित नहीं
उत्तर - (C) समीकरण पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
प्रश्न 3 - यदि किसी संख्या में दहाई का अंक Z हो तो उसका स्थानीय मान होगा—
(A) 2Z
(B) Z²
(C) 10Z
(D) Z
उत्तर - (C) 10Z
प्रश्न 4 - समीकरण m/2 + 2m/3 - 3m/4 = 5 में m का मान होगा—
(A) 1/12
(B) 23/60
(C) 60/23
(D) 12/1
उत्तर - (D) 12/1
प्रश्न 5 - किसी असंभव घटना की प्रायिकता होती है—
(A) पाँच
(B) तीन
(C) एक
(D) शून्य
उत्तर - (D) शून्य
प्रश्न 6 - समीकरण 2m + 5/3 = 26/3 - m का हल है—
(A) 3/7
(B) 7/3
(C) 21/3
(D) 3/21
उत्तर - (B) 7/3
प्रश्न 7 - किसी निश्चित घटना की प्रायिकता होती है—
(A) पाँच
(B) तीन
(C) एक
(D) शून्य
उत्तर - (C) एक
प्रश्न 8 - यदि x/y = 2/3 है तब x - y/x + y का मान होगा—
(A) -1/5
(B) 1/5
(C) 1/2
(D) 2
उत्तर - (A) -1/5
प्रश्न 9 - एक थैले में 3 नीली, 2 सफेद व 4 लाल गेंद हैं तो लाल गेंद निकलने की प्रायिकता होगी—
(A) 4/9
(B) 3/9
(C) 2/9
(D) 9/9
उत्तर - (A) 4/9
प्रश्न 10 - एक पासे को फेंकने पर अंक 3 आने की प्रायिकता होगी—
(A) 2/6
(B) 1/6
(C) 3/6
(D) 4/6
उत्तर - (B) 1/6
प्रश्न 11 - एक सम्पूर्ण और उसके भागों में संबंध दर्शाने वाला आलेख होता है-
(A) दण्ड आलेख
(B) वृत्त आलेख
(C) चित्रालेख
(D) आयत आलेख
उत्तर - (B) वृत्त आलेख
प्रश्न 12 - किसी दिन वर्षा होने की प्रायिकता 0.4 है तो उस दिन वर्षा ना होने की प्रायिकता होगी—
(A) 1/4
(B) 1/2
(C) 10/6
(D) 6/10
उत्तर - (D) 6/10
प्रश्न 13 - एक सिक्का उछालने पर चित (Head) आने की प्रायिकता होगी—
(A) 0.6
(B) 0.5
(C) 0.4
(D) 0.3
उत्तर - (B) 0.5
प्रश्न 14 - अजय के पास 3 हरे त्रिज्यखंड 2 नीला त्रिज्यखंड और 1 लाल त्रिज्यखंड वाला एक घूमने वाला पहिया है तो नीला त्रिज्यखंड प्राप्त करने की प्रायिकता होगी—
(A) 1/3
(B) 2/3
(C) 1/2
(D) 3/2
उत्तर - (A) 1/3
प्रश्न 15 - कौन सी संख्या पूर्ण वर्ग है—
(A) 179
(B) 169
(C) 189
(D) 199
उत्तर - (B) 169
प्रश्न 16 - 10 अलग-अलग पर्चियों पर 1 से 10 तक संख्याएँ लिखी हुई हैं (एक पर्ची पर एक संख्या) उन्हें एक बॉक्स में रखकर अच्छी प्रकार से मिला दिया जाता है बॉक्स के अंदर से बिना देखे एक पर्ची निकाली जाती है 4 से छोटी एक संख्या आने की प्रायिकता होगी—
(A) 2/10
(B) 1/10
(C) 3/10
(D) 4/10
उत्तर - (C) 3/10
प्रश्न 17 - किस अंक के इकाई स्थान पर होने से संख्या पूर्ण वर्ग नहीं होगी—
(A) 5
(B) 6
(C) 8
(D) 9
उत्तर - (C) 8
प्रश्न 18 - चार अंको की सबसे छोटी पूर्ण वर्ग संख्या है—
(A) 1000
(B) 9801
(C) 9999
(D) 1024
उत्तर - (D) 1024
प्रश्न 19 - संख्या 490000 के वर्गमूल में शून्य की संख्या होगी—
(A) 8
(B) 6
(C) 4
(D) 2
उत्तर - (D) 2
प्रश्न 20 - संख्या 328 में से क्या घटाने पर यह पूर्ण वर्ग संख्या बन जाएगी?
(A) 2
(B) 4
(C) 6
(D) 8
उत्तर - (B) 4
प्रश्न 21 - 4, 9 और 10 प्रत्येक से विभाजित होने वाली सबसे छोटी वर्ग संख्या कौनसी है?
(A) 360
(B) 130
(C) 900
(D) 500
उत्तर - (C) 900
प्रश्न 22 - तीन अंको की सबसे बड़ी पूर्ण वर्ग संख्या है—
(A) 961
(B) 196
(C) 169
(D) 916
उत्तर - (A) 961
प्रश्न 23 - प्रतिरूप 3² + 4² + ...... = 13² में लुप्त संख्या होगी—
(A) 5²
(B) 1²
(C) 7²
(D) 12²
उत्तर - (D) 12²
प्रश्न 24 - संख्या 768 को किस संख्या से गुणा करने पर यह पूर्ण वर्ग संख्या बन जाएगी—
(A) 7
(B) 8
(C) 3
(D) 6
उत्तर - (C) 3
प्रश्न 25 - एक वर्गाकार शतरंज बोर्ड पर 64 खाने हैं। सफेद रंग के खानों की कुल संख्या होगी ?
(A) 8
(B) 32
(C) 64
(D) 24
उत्तर - (B) 32
प्रश्न 26 - पाइथागोरस त्रिक में दो भुजा की माप क्रमश: 6 व 8 हैं तो कर्ण की लंबाई कितनी होगी—
(A) 2
(B) 14
(C) 10
(D) 48
उत्तर - (C) 10
प्रश्न 27 - संख्याओं 12 और 13 के वर्ग के बीच कितनी संख्याएँ हैं जो पूर्ण वर्ग संख्या नहीं हैं—
(A) 24
(B) 25
(C) 1
(D) कोई संख्या नहीं है।
उत्तर - (A) 24
प्रश्न 28 - वह सबसे छोटी संख्या क्या होगी जिसे 1620 में भाग देने पर संख्या पूर्ण वर्ग बन जाए—
(A) 5
(B) 6
(C) 7
(D) 9
उत्तर - (A) 5
प्रश्न 29 - एक वर्गाकार प्लॉट की भुजा 16 इकाई है तो इसका क्षेत्रफल होगा—
(A) 256 वर्ग इकाई
(B) 32 वर्ग इकाई
(C) 4 वर्ग इकाई
(D) 8 वर्ग इकाई
उत्तर - (A) 256 वर्ग इकाई
प्रश्न 30 - संख्या 1234 का वर्ग करने पर इकाई स्थान पर क्या होगा—
(A) 4
(B) 6
(C) 8
(D) 10
उत्तर - (B) 6
प्रश्न 31 - 5039 में क्या जोड़े कि संख्या पूर्ण वर्ग वन जाए—
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर -
प्रश्न 32 - एक माली ने 1764 पौधों को पंक्तियों में इस प्रकार लगाया है कि एक पंक्ति में पौधों की संख्या व कुल पंक्तियों की संख्या समान है, तो एक पंक्ति में कितने पौधे होंगे—
(A) 8
(B) 64
(C) 24
(D) 42
उत्तर - (D) 42
प्रश्न 33 - निम्नलिखित में से कौनसी संख्या, अभाज्य संख्या का पूर्ण वर्ग नहीं है?
(A) 169
(B) 196
(C) 289
(D) 529
उत्तर - (B) 196
प्रश्न 34 - संख्या 25600 के वर्गमूल में अंको की संख्या क्या होगी?
(A) 2
(B) 3
(C) 5
(D) 6
उत्तर - (B) 3
प्रश्न 35 - संख्या 99856 का वर्गमूल ज्ञात करने में इकाई अंक की क्या संभावना है?
(A) 5
(B) 1, 9
(C) 4, 6
(D) 3, 7
उत्तर - (C) 4, 6
SEAS (स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे की तैयारी हेतु लिंक्स👇
1. SEAS 2023 कक्षा 6 एवं 9 हेतु हिन्दी के सलेक्टेड प्रश्न
2. SEAS कक्षा 6 एवं 9 हेतु गणित के सलेक्टेड प्रश्न
3. SEAS 2023 class 6 एवं 9 हेतु गणित के सलेक्टेड प्रश्न
4. SEAS 2023 class 3rd हेतु हिन्दी के सलेक्टेड प्रश्न
5. कक्षा 3 SEAS 2023 हेतु हिन्दी के सलेक्टेड प्रश्न
6. SEAS 2023 लर्निंग आउटकम बेस्ड गणित के सलेक्टेड प्रश्न कक्षा 3
7. SEAS हेतु कक्षा 6 एवं 9 हेतु हिन्दी के सलेक्टेड प्रश्न
इन गणित के प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. संख्याओं के प्रकार- प्राकृत, पूर्ण, पूर्णांक, परिमेय
2. भिन्न की समझ
3. विमा या आयाम क्या है? द्विविमीय या द्विआयामी एवं त्रिविमीय या त्रिआयामी वस्तुओं की अवधारणा
4. शून्य का गुणा, शून्यान्त संख्याओं का गुणा, गुण्य, गुणक एवं गुणनफल
5. भाग संक्रिया- भाग के घटक- भाज्य भाजक भागफल और शेष
6. गणित आधारित जादुई पहेलियाँ (पैटर्न)
7. प्रतिशत से प्राप्तांक एवं प्राप्तांकों से प्रतिशत निकालने का सूत्र कैसे बना?
8. टैनग्राम क्या है? इसका आविष्कार एवं विकास
9. गणित- ऐकिक नियम क्या है?
नवोदय विद्यालय विगत सत्रों के प्रश्नपत्र डाउनलोड करें।
1. 2016 नवोदय विद्यालय प्रश्नपत्र।
2. 2017 नवोदय विद्यालय प्रश्नपत्र।
3. 2018 नवोदय विद्यालय प्रश्नपत्र।
4. 2019 नवोदय विद्यालय प्रश्नपत्र।
5. 2020 नवोदय विद्यालय प्रश्नपत्र।
इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी पढ़ें।
1. covid-19 महामारी से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्य
2. भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची
3. विश्व के प्रमुख संगठन और उनके मुख्यालय
4. संयुक्त राष्ट्र संघ UNO की जानकारी
5. पौधे और राइज़ बैक्टीरिया | Plants And Rihz Bacteria
सामान्य ज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of General Knowledge.)
1. पौधे और राइज़ बैक्टीरिया | Plants And Rihz Bacteria
2. विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू.एच.ओ.) | World Health Organization (WHO)
3. अशोक का धम्म (धर्म) क्या था? | What Was Ashoka's Dhamma (Religion)?
4. ग्लोबल वार्मिंग क्या है? | What Is Global Warming?
5. आर्यभट्ट की उपलब्धियाँ एवं जीवन परिचय | Aryabhatta's Achievements And Biography
सामान्य ज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of General Knowledge.)
1. 1857 ई. के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के कारण | Reasons For The First Freedom Struggle Of 1857 AD
2. औषधीय पौधे 'तुलसी' के सेवन से लाभ एवं हानि | Benefits And Harms Of Consuming Medicinal Plant 'Basil'
3. चन्द्रगुप्त मौर्य कौन थे? | सेल्यूकस निकेटर और चन्द्रगुप्त मौर्य की संधि || History Of Chandragupta Maurya
4. ज्वारीय ऊर्जा का दोहन कैसे किया जाता है? | How Is Tidal Energy Harnessed?
5. मृदा अपरदन– दुष्प्रभाव एवं बचाव | Soil Erosion– Effects And Prevention
सामान्य ज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of General Knowledge.)
1. पादप ऊतक एवं जन्तु ऊतक | Plant Tissue And Animal Tissue
2. ऊर्जा संकट– कारण एवं रोकथाम | Energy Crisis– Causes And Prevention
3. ई-कचरा – दुष्परिणाम एवं प्रबंधन | E-Waste – Consequences And Management
4. शिक्षा क्या है? | शिक्षा के प्रकार || What Is Education? | Type Of Education
5. हमारे लिए भोजन क्यों आवश्यक है? | पौधों एवं जन्तुओं में पोषण || Explain Nutrition
सामान्य ज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of General Knowledge.)
1. बादाम खाने के फायदे | Benefits Of Eating Almonds
2. चमत्कारी औषधि 'मेथी' | मेथी खाने के फायदे || Miracle Medicine 'Fenugreek'
3. 'गर्म पानी' पीने के फायदे | Benefits Of Drinking 'Hot Water'
4. बाल सफेद क्यों हो जाते हैं? | सफेद बालों का उपचार || Why Does Hair Turn White?
5. संसार की पहली दीपावली कैसे मनायी गयी थी? | How Was The World's First Diwali Celebrated?
सामान्य ज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of General Knowledge.)
1. खरीफ फसल, रबी फसल और जायद फसल | Kharif Crop, Rabi Crop And Zaid Crop
2. पृथ्वी का सुरक्षा कवच– ओज़ोन | Earth's Protective Shield– Ozone
3. त्वचा को स्वस्थ और कान्तिमय रखने के उपाय | Ways To Keep Skin Healthy And Glowing
4. कम नींद लेने के दुष्प्रभाव | Side Effects Of Getting Less Sleep
5. दुनिया का पाँचवाँ महासागर– दक्षिणी महासागर | World's Fifth Ocean– Southern Ocean
सामान्य ज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of General Knowledge.)
1. भारत का पर्यटन स्थल– महेश्वर (महिष्मति) | Tourist Place Of India– Maheshwar (Mahishmati)
2. प्राणवायु– ऑक्सीजन | Pranavayu– Oxygen
3. दूध पीने के फायदे | Benefits Of Drinking Milk
4. नींबू पानी पीने के फायदे | Benefits Of Drinking Lemon Water
5. अच्छे स्वास्थ्य के लिए विटामिन C क्यों आवश्यक है? | Why Is Vitamin C Essential For Good Health?
सामान्य ज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of General Knowledge.)
1. गाजर खाने के फायदे | Benefits Of Eating Carrots
2. आयरन और हीमोग्लोबिन की कमी के लक्षण | आयरन से भरपूर भोज्य-पदार्थ || Iron And Hemoglobin
3. भारतीय इतिहास – अजातशत्रु कौन था? | Indian History – Who Was Ajatashatru?
4. अदरक खाने के फायदे | Benefits Of Eating Ginger
5. लौंग, इलायची और सौंफ का सेवन करने के फायदे और नुकसान | Cloves, Cardamom And Fennel
सामान्य ज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of General Knowledge.)
1. ग्रीन टी पीने के फायदे और नुकसान | Advantages And Disadvantages Of Drinking Green Tea
2. विटामिन और खनिज लवणों के अभाव के कारण होने वाले रोग एवं उनके लक्षण | Information About Diseases
3. सम्राट अशोक द्वारा जनहित में किये गए कार्य | Works Done In Public Interest By Emperor Ashoka
4. 'विहार' से क्या आशय है? | What Is Meant By 'Vihara'?
5. क्या कारण है कि पक्षी हवा, भूमि और जल तीनों में गति करते हैं? | Information About Birds Move
सामान्य ज्ञान के इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़ें। (Also read these 👇 episodes of General Knowledge.)
1. जीवमण्डल क्या है? | जीवमण्डल की विशेषताएँ || What Is Biosphere? || Characteristics Of The Biosphere
2. भूकम्प से होने वाले लाभ एवं हानियाँ | Advantages And Disadvantages Of Earthquake
3. अमाशय क्या है? | अमाशय की कार्यप्रणाली || What Is Stomach? | Gastric Function
4. वास्तविक और आभासी प्रतिबिम्ब किसे कहते हैं? | What Are Real And Virtual Images Called?
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Comments