An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



SEAS 2023 लर्निंग आउटकम बेस्ड गणित के सलेक्टेड प्रश्न कक्षा 3 || Maths Learning Outcome based (State achievement survey 2023)

लर्निंग आउटकम (सीखने के प्रतिफल) क्र. (M-301) से संबंधित प्रश्न―
प्रश्न 1 - 100 में 10 कितनी बार शामिल हैं?
(A) 100
(B) 10
(C) 90
(D) 110
उत्तर - (B) 10

प्रश्न 2 - संख्या 103 को इस तरह भी लिखा जा सकता है―
(A) 10+3
(B) 100+3
(C) 1+0+3
(D) 3+0+1
उत्तर - (B) 100+3

लर्निंग आउटकम (सीखने के प्रतिफल) क्र. (M-302) से संबंधित प्रश्न―
प्रश्न 3 - 200, 190, 180, ---- इसी क्रम का अगल संख्या है―
(A) 200
(B) 170
(C) 180
(D) 190
उत्तर - (B) 170

प्रश्न 4 - 552 में दहाई के स्थान पर लिखे 5 का स्थानीय मान क्या होगा?
(A) 50
(B) 552
(C) 500
(D) 5
उत्तर - (A) 50

लर्निंग आउटकम (सीखने के प्रतिफल) क्र. (M-303) से संबंधित प्रश्न―
प्रश्न 5 - 10-10 के 15 नोटों के बराबर होगा?
(A) 150
(B) 15
(C) 100
(D) 1500
उत्तर - (A) 150

प्रश्न 6 - टीना के पास 268 फूल है, शबनम के पास 159 फूल हैं तो टीना के पास शबनम से कितने अधिक फूल हैं?
(A) 109
(B) 159
(C) 427
(D) 268
उत्तर - (A) 109

लर्निंग आउटकम (सीखने के प्रतिफल) क्र. (M-304) से संबंधित प्रश्न―
प्रश्न 7 - निम्न में से किस आकृति में वर्ग बना है?
(A) ⭕️
(B) 🔲
(C) 🔺
(D) 📏
उत्तर - (B) 🔲

प्रश्न 8 - एक आयताकार कागज के किसी एक कोने को मोड़ दिया जाए तो मोड़ने के पश्चात अब कागज के कितने कोने बनेंगे?
(A) 6
(B) 4
(C) 5
(D) 3
उत्तर - (C) 5

लर्निंग आउटकम (सीखने के प्रतिफल) क्र. (M-305) से संबंधित प्रश्न―
प्रश्न 9 - एक शर्ट को बनाने में 2 मीटर 20 सेंटीमीटर कपड़ा लगता है तो उसे बनाने में कितने सेंटीमीटर कपड़ा लगेगा?
(A) 200 सेंटीमीटर
(B) 220 सेंटीमीटर
(C) 2020 सेंटीमीटर
(D) 200020 सेंटीमीटर
उत्तर - (B) 220 सेंटीमीटर

प्रश्न 10 - पोस्ट ऑफिस शाहिद के घर से 1 किलोमीटर दूर है। और पोस्ट ऑफिस से स्कूल की दूरी 3 किलोमीटर है तो बताइये उसको स्कूल जाने में घर से कितना चलना होगा?
(A) 1 किलोमीटर
(B) 2 किलोमीटर
(C) 3 किलोमीटर
(D) 4 किलोमीटर
उत्तर -

लर्निंग आउटकम (सीखने के प्रतिफल) क्र. (M-306) से संबंधित प्रश्न―
प्रश्न 11 - मोहिनी ने 2 किलो ग्राम मूंग दाल, 6 किलो 300 ग्राम चावल और 6 किलो 700 ग्राम अरहर दाल खरीदी तो उसने कुल कितने ग्राम अनाज खरीदा?
(A) 14 किलोग्राम
(B) 15 किलोग्राम
(C) 12 किलोग्राम
(D) 16 किलोग्राम
उत्तर - (B) 15 किलोग्राम

प्रश्न 12 - कुछ लड़कियाँ अपने दोनों हाथों में मेंहदी लगवा रही हैं। मेंहदी लगवाने वाली लड़कियों की कुल 30 उंगलियाँ है कितनी लड़कियाँ मेंहदी लगवा रही हैं?
(A) 3
(B) 5
(C) 25
(D) 35
उत्तर - (A) 3

लर्निंग आउटकम (सीखने के प्रतिफल) क्र. (M-307) से संबंधित प्रश्न―
प्रश्न 13 - एक बॉल्टी 16 जग पानी से पूरी भर जाती है। एक जग 2 गिलास पानी से पूरा भर जाता है तो एक बॉल्टी पूरी भरने के लिए कितने गिलास पानी लगेगा?
(A) 16 गिलास
(B) 4 गिलास
(C) 18 गिलास
(D) 32 गिलास
उत्तर - (D) 32 गिलास

प्रश्न 14 - निम्न में से किस बर्तन में 2 लीटर से अधिक पानी आने की क्षमता होती है?
(A) गिलास
(B) कटोरी
(C) चम्मच
(D) सुराही
उत्तर - (D) सुराही

लर्निंग आउटकम (सीखने के प्रतिफल) क्र. (M-308) से संबंधित प्रश्न―
प्रश्न 15 - 6 किलोग्राम 500 ग्राम में कुल कितने ग्राम होंगे?
(A) 506 ग्राम
(B) 560 ग्राम
(C) 1100 ग्राम
(D) 6500 ग्राम
उत्तर - (D) 6500 ग्राम

प्रश्न 16 - नीचे दिए गए पैटर्न का अध्ययन करिए और अगली आकृति क्या आएगी उसका चयन कीजिए ―
⬆️↗️➡️↘️⬇️----- (A) ↙️
(B) ⬅️
(C) ↖️
(D) ↕️
उत्तर - (A) ↙️

लर्निंग आउटकम (सीखने के प्रतिफल) क्र. (M-309) से संबंधित प्रश्न―
प्रश्न 17 - आगामी वर्ष 2024 में फरवरी माह में दोनों की संख्या होगी?
(A) 29 दिन
(B) 28 दिन
(C) 30 दिन
(D) 31 दिन
उत्तर - (A) 29 दिन

प्रश्न 18 - 03/11/2023 को और ऐसे भी लिख सकते हैं―
(A) 11 नवम्बर 2023
(B)20 नवम्बर 2023
(C) 23 नवम्बर 2023
(D) 03 नवम्बर 2023
उत्तर - (D) 03 नवम्बर 2023

लर्निंग आउटकम (सीखने के प्रतिफल) क्र. (M-310) से संबंधित प्रश्न―
प्रश्न 19 - एक छात्र सुबह 10:30 से शाम 4:30 बजे तक शाला में उपस्थित रहता है। तो वह शाला में कुल कितने घण्टे उपस्थित रहा?
(A) 6 घण्टे
(B) 7 घण्टे
(C) 4 घण्टे
(D) 10:30 घण्टे
उत्तर - (A) 6 घण्टे

प्रश्न 20 - नीचे दी गई घड़ी का समय बताइए―
🕒
(A) 9:00 बजे
(B) 10:00 बजे
(C) 3:00 बजे
(D) 2:00 बजे
उत्तर - (C) 3:00 बजे

लर्निंग आउटकम (सीखने के प्रतिफल) क्र. (M-311) से संबंधित प्रश्न―
प्रश्न 21 - 3, 5, 7, 9, ----
उक्त पैटर्न में खाली स्थान पर संख्या आएगी।
(A) 10
(B) 11
(C) 13
(D) 20
उत्तर - (B) 11

प्रश्न 22 - नीचे दिए गए चित्रों के पैटर्न को ध्यान से देखिए और समझकर अगले क्रम में कौन सा चित्र आएगा चयन कीजिए?
🚹, 🚻, 🚻🚺, 🚻🚻-----
(A) 🚹
(B) 🚻
(C) 🚻🚻🚹
(D) 🚹🚹🚻
उत्तर - (C) 🚻🚻🚹

लर्निंग आउटकम (सीखने के प्रतिफल) क्र. (M-311) से संबंधित प्रश्न―
प्रश्न 23 - आपकी पानी पीने की बोतल की लम्बाई 2 पेंसिल की लम्बाई के बराबर है, यदि पेन्सिल की लम्बाई 10 से.मी. है तो बोतल की लम्बाई क्या होगी?
(A) 8 सेमी
(B) 20 सेमी
(C) 10 सेमी
(D) 13 सेमी
उत्तर - (B) 20 सेमी

प्रश्न 24 - यदि आप अपने घर से विद्यालय जाने के लिए चलना प्रारंभ करते हैं तो 200 मीटर चलने पर नहर का पुल मिलता है। नहर के पुल से आगे बढ़ने पर 300 मीटर की दूरी पर आम का बगीचा मिलता है। आम के बगीचे से 100 मीटर दूर आपका विद्यालय है। तो बताइए आप प्रतिदिन कितनी दूरी विद्यालय आने के लिए तय करते हैं?
(A) 500 मीटर
(B) 600 मीटर
(C) 700 मीटर
(D) 1 किलोमीटर
उत्तर - (B) 600 मीटर

SEAS (स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे की तैयारी हेतु लिंक्स👇
1. SEAS 2023 कक्षा 6 एवं 9 हेतु हिन्दी के सलेक्टेड प्रश्न
2. SEAS कक्षा 6 एवं 9 हेतु गणित के सलेक्टेड प्रश्न
3. SEAS 2023 class 6 एवं 9 हेतु गणित के सलेक्टेड प्रश्न
4. SEAS 2023 class 3rd हेतु हिन्दी के सलेक्टेड प्रश्न
5. कक्षा 3 SEAS 2023 हेतु हिन्दी के सलेक्टेड प्रश्न

30 April 2022 को संपन्न हुए नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की आंसर शीट।
1. आंसर शीट सेट - A
2. आंसर शीट सेट -B
3. आंसर शीट सेट - D
4. आंसर शीट सेट - K
5. हल सहित उत्तर- अंक गणित परीक्षण

नवोदय विद्यालय विगत सत्रों के प्रश्नपत्र डाउनलोड करें।
1. 2016 नवोदय विद्यालय प्रश्नपत्र।
2. 2017 नवोदय विद्यालय प्रश्नपत्र।
3. 2018 नवोदय विद्यालय प्रश्नपत्र।
4. 2019 नवोदय विद्यालय प्रश्नपत्र।
5. 2020 नवोदय विद्यालय प्रश्नपत्र।

इन गणित के प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. संख्याओं के प्रकार- प्राकृत, पूर्ण, पूर्णांक, परिमेय
2. भिन्न की समझ
3. विमा या आयाम क्या है? द्विविमीय या द्विआयामी एवं त्रिविमीय या त्रिआयामी वस्तुओं की अवधारणा
4. शून्य का गुणा, शून्यान्त संख्याओं का गुणा, गुण्य, गुणक एवं गुणनफल
5. भाग संक्रिया- भाग के घटक- भाज्य भाजक भागफल और शेष
6. गणित आधारित जादुई पहेलियाँ (पैटर्न)
7. प्रतिशत से प्राप्तांक एवं प्राप्तांकों से प्रतिशत निकालने का सूत्र कैसे बना?
8. टैनग्राम क्या है? इसका आविष्कार एवं विकास
9. गणित- ऐकिक नियम क्या है?

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

Watch video for related information
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

निर्वाचन के दौरान मतदान अधिकारियों के समक्ष उत्पन्न विशेष परिस्थितियाँ एवं उनका समाधान कैसे करें?

इस लेख में निर्वाचन के दौरान मतदान अधिकारियों के समक्ष उत्पन्न विशेष परिस्थितियों की जानकारी दी गई है एवं उनका समाधान कैसे करें बताया गया है।

Read more

SEAS कक्षा 6 विषय गणित के कुल 9 अभ्यास टेस्ट के 90 प्रश्न (उत्तर सहित) || State Education achievement survey maths questions

इस जानकारी में स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे की तैयारी के लिए कक्षा 6 हेतु गणित के सिलेक्टेड 90 प्रश्न उत्तर सहित यहां दिए गए हैं।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe