An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



भारत का भूगोल : भारत की प्रमुख ऋतुएँ
Geography of India : Major Seasons of India

भारतवर्ष में जलवायु के आधार पर ऋतु को चार भागों में बांटा जा सकता है :

1. ग्रीष्म ऋतु : यह ऋतु 15 मार्च से 15 जून तक चलती है।

2. वर्षा ऋतु : यह ऋतु 15 जून से 15 सितंबर तक चलती है।

3. शरद ऋतु : यह ऋतु 15 सितंबर से 15 दिसंबर तक चलती है।

4. शीत ऋतु : यह ऋतु 15 दिसंबर से 15 मार्च तक चलती है।

Depending on the climate in India, the seasons can be divided into four parts:

1. Summer season This season runs from 15 March to 15 June.

2. Rain Season: This season lasts from 15 June to 15 September.

3. Autumn: This season runs from 15 September to 15 December.

4. Winter season: This season runs from 15 December to 15 March.

○ ग्रीष्म ऋतु :– वर्ष के मार्च के महीने में सूर्य की किरणें 'कर्क रेखा' की ओर विस्थापित होने लगती हैं। इससे भारत का तापमान बढ़ने लगता है। इस वजह से अप्रैल-मई तथा जून में उत्तरी भारत में ग्रीष्म ऋतु का अनुभव होता है। इस ऋतु में भारतवर्ष के अधिकांश स्थानों में तापमान का अनुमान लगभग 30° से 32° सेल्सियस तक होता है। मई में ताप पेटी का उत्तर दिशा की ओर खिसकाव होने की वजह से भारत के उत्तर पश्चिम भागों में तापमान 48° सेल्सियस तक पहुंच जाता है। प्रायद्वीपीय भारत पर समुद्र के 'समकारी प्रभाव' की वजह से ग्रीष्म ऋतु में भारत के दक्षिणी भाग का तापमान भारत के उत्तरी भाग में प्रचलित तापमान से नीचे रहता है। अतः स्पष्ट है कि दक्षिण भारत में ग्रीष्म ऋतु मृदु रहती है। इसका तापमान 26° से 32° सेल्सियस के मध्य रहता है।

○ Summer: - In the month of March of the year the rays of the sun begin to migrate towards the 'Tropic of Cancer' . This causes India's temperature to rise. Due to this, summers are experienced in northern India in April-May and June. In this season, the temperature in most places of India is estimated to be around 30 ° to 32 ° Celsius. The temperature in the northwestern parts of India reaches 48 ° C due to the northward shift of the heat belt in May. Due to the 'equalizing effect' of the sea on peninsular India, the temperature in the southern part of India remains below the prevailing temperature in the northern part of India in summer. Therefore, it is clear that the summer season in South India is mild. Its temperature varies between 26 ° to 32 ° C .

भारतवर्ष में मार्च से जून के बीच में सूर्य की लंबवत् किरणों का उत्तरायण होने की वजह से तापमान में वृद्धि होती है। इसके साथ-साथ दाब में भी कमी होती जाती है। इससे ताप कटिबंधों का भारत के उपमहाद्वीप की ओर विस्थापन होता जाता है, जिस वजह से 'उपोष्ण कटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम' का उत्तरी भारत मैदान से हिमालय की ओर विस्थापन होता है। परिणाम स्वरूप उत्तर-पश्चिमी राज्यों में अधिक तापमान होने की वजह से निम्न वायुदाब का केंद्र बनता है। दक्षिण पश्चिम मानसून पवनों के आगमन के पूर्व इस निम्न वायुदाब के केंद्र में गर्म या शुष्क हवाएँ चलती हैं। इन हवाओं को राजस्थान, बिहार तथा उत्तर प्रदेश में 'लू' के नाम से जाना जाता है। इसके अतिरिक्त उड़ीसा, असम, पश्चिम बंगाल में क्रमशः नॉर्वेस्टर, बोर्डोईचिला व बैसाखी के नाम से वर्षा से युक्त 'प्रचंड तूफान' चलता है।

In India, the temperature rises due to the Uttarayana of the perpendicular rays of the Sun between March and June. Along with this, the pressure also decreases. This leads to the displacement of the thermal tropics towards the subcontinent of India, leading to the displacement of the 'subtropical western jet stream' from the northern India plain towards the Himalayas. As a result, due to high temperatures in the northwestern states, low air pressure is formed. Before the arrival of the southwest monsoon winds, hot or dry winds blow at the center of this low pressure. These winds are known as 'Lu' in Rajasthan, Bihar and Uttar Pradesh. Additionally, in Orissa, Assam, West Bengal, there are 'severe thunderstorms' with rain in the name of Norwayster, Bordoichila and Baisakhi respectively.

भारत में ग्रीष्म ऋतु में सबसे गर्म स्थान 'ब्रियावली' है। इससे बीकानेर के नाम से भी जाना जाता है, जो भारत के राजस्थान राज्य में है।

The hottest place in India in summer is 'Brivali' . This makes it also known as Bikaner , which is in the Indian state of Rajasthan.

○ वर्षा ऋतु :– भारतवर्ष में जून से सितंबर माह के बीच दक्षिण पश्चिम मानसून पवनों से मानसूनी वर्षा होती है। इसे वर्षा ऋतु कहा जाता है। दक्षिण - पश्चिम मानसून भारत के प्रायद्वीप के दक्षिणी भाग से टकराकर दो शाखाओं में बँट जाती है। इन दो भागों को अरब सागर की शाखा तथा बंगाल की खाड़ी की शाखा कहा जाता है।

○ Rainy season: - Monsoon rains occur in the southwest monsoon winds from June to September in India. This is called the rainy season. The southwest monsoon collides with the southern part of the peninsula of India and splits into two branches. These two parts are called the branch of Arabian Sea and the branch of Bay of Bengal.

अरब सागर की शाखा आगे चलकर 3 उपशाखाओं में बँट जाती है। पहली उपशाखा भारत के पश्चिमी घाट के तटवर्ती भाग से टकराने के पश्चात पर्वतीय वर्षा करती है तथा प्रायद्वीपीय भारत में प्रवेश करती है। दूसरी उपशाखा नर्मदा, तापी नदी घाटी से होते हुए आगे बढ़कर छोटा नागपुर पठार की ओर जाती है एवं तीसरी उपशाखा अरावली पर्वत के समानांतर चलकर बिना वर्षा किए या कम मात्रा में वर्षा करते हुए सीधे पंजाब तथा हरियाणा के निम्न केंद्र वाले मैदान की ओर बढ़ जाती है।

The Arabian Sea branch is further divided into 3 sub-branches. The first sub-continent, after hitting the coast of the Western Ghats of India, receives mountain rain and enters peninsular India. The second subdivision, Narmada, passes through the Tapi river valley and goes towards the Chota Nagpur Plateau and the third subdivision runs parallel to the Aravalli mountain and continues directly towards the low-lying plain of Punjab and Haryana without rains or small amounts.

मानसून पवनों की बंगाल की खाड़ी की शाखा भी आगे जाकर दो उपशाखाओं में विभाजित हो जाती है। पहली उपशाखा अरब सागर की दूसरी उपशाखा से छोटा नागपुर के पठारी क्षेत्र में विलीन हो जाती है तथा दूसरी उपशाखा पूर्वोत्तर राज्यों के पर्वतीय क्षेत्रों से टकराते और वर्षा करते हुए 'सिंटेक्सियल बैंड' से टकराकर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ जाती है, एवं हिमालय के पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा करते हुए पंजाब के मैदानों की ओर चली जाती है।

The Bay of Bengal branch of the monsoon winds also gets further divided into two sub-branches. The first subdivision merges into the plateau region of Chota Nagpur from the second subdivision of the Arabian Sea and the second subdivision collides with the mountainous regions of the northeastern states and collides with the 'syntaxial band' and moves towards the west, and the Himalayan mountains Rainfall in the areas goes towards the plains of Punjab.

खासी पहाड़ी के दक्षिणी भाग में स्थित 'मासिनराम' नामक स्थान विश्व का सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान है। यह 'मेघालय' राज्य में स्थित है। भारत में सबसे कम वर्षा लेह में होती है। लेह भारत के 'केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख' की राजधानी है।

Located in the southern part of Khasi Hill , the place named 'Masinram' is the world's most rainy place. It is located in the state of Meghalaya . The least rainfall in India is in Leh . Leh is the capital of India's 'Union Territory Ladakh '.

○ शरद ऋतु :– वर्ष के सितंबर से दिसंबर माह के बीच सूर्य के दक्षिणायन होने की वजह से भारत के उपमहाद्वीप के तापमान में कमी होने से डॉग में वृद्धि होती है। इस वजह से सितंबर माह के बीच से ही हरियाणा, पंजाब के मैदान में उच्च गुणवत्ता के केंद्र का विकास होता है। इस वजह से मानसूनी पवनें लौटना शुरू हो जाती हैं। इसे ही 'मानसून का लौटना' अथवा 'मानसून का निवर्तन' कहा जाता है। इस समय में ताप कटीबंधों के साथ 'मानसून द्रोणी' का भी दक्षिण की ओर विस्थापन होता रहता है। इस वजह से 'उपोष्ण कटिबंध पश्चिमी जेट स्ट्रीम' का तिब्बत के पठार से हिमालय पर्वत की ओर विस्थापन शुरू होता है, और उष्णकटिबंधीय पूर्वी जेट स्ट्रीम' का भारत के प्रायद्वीप से प्रभाव कम होता जाता है। इस वजह से बंगाल की खाड़ी में उष्णकटिबंधीय चक्रवात हेतु उत्पत्ति अनुकूल दशाएँ उत्पन्न हो जाती हैं।

○ Autumn: - During the months of September to December of the year, due to decrease in the temperature of the subcontinent of India due to the sun being south, the Dog Increases. Due to this, a center of high quality is developed in the field of Haryana, Punjab from the middle of September. Due to this, monsoon winds start returning. This is called 'return of monsoon' or 'withdrawal of monsoon'. At this time, the 'monsoon basin' also undergoes southward displacement along with the heat bandages. This causes the displacement of the 'subtropical western jet stream' from the Tibetan plateau towards the Himalayas, and the influence of the tropical eastern jet stream 'from India's peninsula. Decreases. Due to this, favorable conditions are generated for tropical cyclones in the Bay of Bengal.

○ शीत ऋतु :– उत्तरी भारत में शीत ऋतु का प्रारंभ सामान्यतः नवंबर माह के बीच से होता है, और जनवरी तथा फरवरी सर्वाधिक ठंडे महीने होते हैं। इस समय में उत्तरी भारत के अधिकांश हिस्सों में औसत दैनिक तापमान एक अंश सेल्सियस से भी काम रहता है। दिनों की अपेक्षा रात्रि का तापमान काफी कम होता है। पंजाब तथा राजस्थान में ही तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से भी नीचे ही रहता है। समुद्र के समकारी प्रभाव और भूमध्य रेखा से निकटता की वजह से भारत के प्रायद्वीप में कोई निश्चित शीत ऋतु नहीं होती है। शीतकाल में पवनें स्थल से समुद्र की ओर चलती है, जिस वजह से भारत के अधिकांश भागों में वर्षा नहीं होती। क्योंकि उन में नमी की कमी होती है। दिसंबर से मार्च के मध्य सूर्य दक्षिणायन की स्थिति में रहता है, जिस वजह से उत्तर पश्चिम भारत में उच्च वायुदाब के क्षेत्र का विकास होता है और 'उपोषण कटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम' का भारत के उत्तरी मैदान में विस्तार होता जाता है। इसके प्रभाव से ही 'पश्चिमी विक्षोभ' के रूप में भारत के उत्तर पश्चिमी राज्यों में तीव्र गति, कम समय तथा सीमित क्षेत्रों में 'वाताग्री' वर्षा होती है। इस वर्षा को 'मावठ' कहा जाता है। यह रबी की फसल के लिए बहुत लाभदायक होती है।

○ Winter: - The winter season in northern India usually starts between the month of November, and January and February are the coldest months. At this time, the average daily temperature in most parts of northern India is more than a fraction Celsius. The night temperature is much lower than the days. The temperature in Punjab and Rajasthan remains below zero degree Celsius. Due to the equalization effect of the sea and proximity to the equator, there is no definite winter season in the peninsula of India. In winter, the winds move from the site towards the sea, due to which there is no rain in most parts of India. Because they lack moisture. Between December and March, the sun remains in the state of Dakshinayan, due to which the high pressure area develops in northwest India and the expansion of 'subtropical western jet stream ' into the northern plain of India. It happens. It is due to this that 'Western Disturbance' 's northwestern states of India receive rapid, short time and' airborne 'rainfall in limited areas. This rain is called 'Mavath' . It is very beneficial for the Rabi crop.

शीत ऋतु में भारत का सबसे ठंडा स्थान द्रास है। यह स्थान भारत के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में स्थित है।

The coldest place in India is Drass during the winter season. This place is located in the Union Territory of India, Jammu Kashmir.

RF competition
INFOSRF.COM

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com


Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

जर्मनी (यूरोप) की भौगोलिक एवं राजनीतिक विशेषताएँ | Geographical And Political Features Of Germany (Europe)

जर्मनी यूरोप महाद्वीप के महत्वपूर्ण देशों में से एक है। इसके उत्तर-पश्चिम में उत्तर सागर स्थित है। जर्मनी के उत्तर-पूर्व में बाल्टिक सागर स्थित है।

Read more

फ्रांस (यूरोप) की भौगोलिक एवं राजनीतिक विशेषताएँ | Geographical And Political Features Of France (Europe)

फ्रांस क्षेत्रफल की दृष्टि से यूरोप महाद्वीप का दूसरा सबसे बड़ा देश है। यूरोप महाद्वीप का सबसे बड़ा देश रूस है।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe