पाठ 26 अम्मा - "बड़ी भली है अम्मा मेरी" | हमारे विद्यार्थी जीवन की Class 1 की Hindi book
बड़ी भली है अम्मा मेरी,
ताजा दूध पिलाती है।
मीठे-मीठे फल ले-लेकर,
मुझको रोज खिलाती है।
मेरे लल्ला, मुन्ना, राजा,
कहकर सदा बुलाती है।
कपड़े भी पहनाती अच्छे,
मीठे गीत सुनाती है।
रोज सुनाती नई कहानी,
मेरा मन बहलाती है।
कभी जरा बीमार हुआ तो,
झटपट दवा पिलाती है।
रोज घुमाने ले जाती है,
नए खेल सिखलाती है।
बड़ी भली है अम्मा मेरी,
मुझको बहुत ही भाती है।
उक्त कविता हमारे विद्यार्थी जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखने वाली कविता है। जिसमें अम्मा (माँ) के बारे में उल्लेख किया गया है। एक बच्चे के लिए माँ कितनी प्यारी होती है, क्यों प्यारी होती है यहाँ उल्लेख किया गया है। यह कविता हमें इसलिए भी प्रिय है क्योंकि यह माँ के बारे में है। एक इंसान के लिए माँ इस संसार में सब कुछ होती है, सबसे प्रिय होती है। हमारे विद्यार्थी जीवन में यह कविता हमें सबसे अच्छी लगी थी। इस लेख के माध्यम से यह आप तक प्रस्तुत की गई है।
भावार्थ- बच्चा अपनी माँ के बारे में बताता है कि मेरी माँ बहुत ही भली (अच्छी) है, जो सदैव मेरा ध्यान रखती है। मुझे हमेशा ताजा दूध पिलाती है और जो फल मीठे होते हैं उनको खरीद कर रोज ही खिलाती है। मुझे जब उन्हें बुलाना होता है तो लल्ला, मुन्ना, राजा ऐसे शब्द कहकर पुकारती है। मुझे कपड़े भी बहुत अच्छे-अच्छे पहनाती है। मेरी माँ कई तरह के गीत, लोरियाँ इत्यादि सुनाती है और प्रतिदिन मुझे नई नई कहानियाँ बताकर मेरा मनोरंजन करती है। यदि कभी मैं थोड़ा सा भी बीमार हो जाता हूँ तो तुरंत ही मुझे दवा पिलाती है। प्रतिदिन मुझको सैर कराने ले जाती है और नए-नए तरह-तरह के खेल सिखाती है। मेरी माँ बहुत अच्छी है, मुझे बहुत अच्छी लगती है।
इस पाठ के माध्यम से कक्षा 1 के छोटे-छोटे विद्यार्थियों को कविता का सस्वर वाचन, गायन के साथ-साथ शब्दों का ज्ञान और विशेष तौर से आधे वर्णों का ज्ञान कराना है। इस पाठ में अम्मा, लल्ला, मुन्ना शब्दों का प्रयोग हुआ है जिनमें आधे वर्ण म् ल् न् का प्रयोग किया गया है। जिनका प्रयोग एवं उच्चारण सिखाया जा सकता है।
अभ्यास
विद्यार्थियों को सिखाने के लिए इस पाठ में जो अभ्यास कार्य दिया है, वह इस प्रकार है–
पढ़ो, लिखो–
अम्मा, ताजा, रोज, अच्छे, गीत, मीठे, बीमार, घूमना।
याद करो–
भली = अच्छी।
सदा = हमेशा।
भाना = अच्छा लगना।
बहलाना = मन को खुश करना, बातों में लगाना।
बताओ–
१. माँ रोज क्या-क्या चीजें खिलाती है?
उत्तर- माँ रोज ताजा दूध, मीठे-मीठे फल खिलाती है।
२. माँ अपने बेटे को क्या कहकर बुलाती है?
उत्तर- माँ अपने बेटे को लल्ला, मुन्ना, राजा कहकर बुलाती है।
३. माँ अपने बालक का मन कैसे बहलाती है?
उत्तर- माँ प्रतिदिन नई-नई कहानियाँ सुनाकर बालक का मन बहलाती है।
४. इस कविता को याद करके सुनाओ।
इन 👇 कविताओं एवं उनके अभ्यास के बारे में भी जानें।
1. जिसने सूरज चाँद बनाया भावार्थ एवं अभ्यास
2. पुष्प की अभिलाषा प्रश्न और उत्तर
3. 'पुष्प की अभिलाषा' कविता का भावार्थ
4. 'मत ठहरो तुमको चलना ही चलना है।'
5. वर दे ! कविता (सरस्वती वन्दना) का अर्थ
6. प्रायोजनाकार्य- विजयी विश्व तिऱंगा प्यारा
आशा है, यह कविता आपको बहुत सुंदर लगी होगी और कक्षा 1 में अध्ययनरत विद्यार्थियों को के लिए उपयोगी तो होगी ही साथ ही आपके विद्यार्थी जीवन की याद भी दिलायेगी।
धन्यवाद।
RF Temre
infosrf.com
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)
Comments