An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



भारत में प्रौद्योगिकी आधारित उद्योग | Technology based Industries in India

भारत में निम्नलिखित प्रौद्योगिकी आधारित उद्योग हैं (India has the following technology based industries)-

इंजीनियरिंग उद्योग (Engineering Industry)- वह उद्योग जिसमें मशीनों, यंत्रों तथा पूंजीगत व टिकाऊ वस्तुओं आदि का निर्माण होता है, 'इंजीनियरिंग उद्योग' कहलाता है। इस उद्योग के अंतर्गत नट-बोल्ट, पिन, हल्की मशीनें, वायुयान, रेल के डिब्बे, कृषि व खनन के लिए आवश्यक उपकरण आदि का निर्माण किया जाता है। भारत में यह नवीनतम उद्योग है। इसका विकास स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात हुआ है। इससे पूर्व भारत इन वस्तुओं के लिए विदेशों पर निर्भर था। इंजीनियरिंग उद्योगों को मुख्य रूप से तीन वर्गों में वर्गीकृत किया जा सकता है-
1. मशीनरी उद्योग
2. मोटर गाड़ी उद्योग
3. विद्युत उपकरण उद्योग

The industry in which machinery, machinery, capital and durable goods etc. are made, 'Engineering Industry' it is called. Under this industry, nuts-bolts, pins, light machines, aircraft, railway coaches, equipment necessary for agriculture and mining, etc. are manufactured. This is the latest industry in India. It has developed after attaining independence. Earlier India was dependent on foreign countries for these goods. Engineering industries can be mainly classified into three categories-
1. Machinery Industry
2. Motor vehicle industry
3. Electrical Appliance Industry

भौगोलिक जानकारी से संबंधित इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी जानें।
1. भारत के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र
2. भारत के उद्योग- स्वतंत्रता प्राप्ति से पहले व बाद में
3. भारत में रसायन उद्योग
4. भारत में प्रमुख लौह इस्पात उद्योग
5. भारत में वस्त्र उद्योग

मशीनरी उद्योग (Machinery Industry)- भारत में सर्वप्रथम मशीनरी उद्योग सन् 1958 में राँची (झारखंड) में स्थापित किया गया था। वर्तमान में यह 'हैवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड' के नाम से जाना जाता है। इस उद्योग के अंतर्गत तीन संयंत्र कार्यरत हैं-
1. भारी मशीनरी निर्माण संयंत्र
2. भारी मशीनी उपकरण संयंत्र
3. फाउंडरी भट्टी संयंत्र
इन उद्योगों के अंतर्गत अन्य उद्योगों (जूट, सूती वस्त्र, सीमेंट, चीनी, कोयला, कागज, खनन, संरचनात्मक निर्माण आदि उद्योगों) हेतु मशीनों का निर्माण किया जाता है।

The first machinery industry in India was established in 1958 in Ranchi (Jharkhand). Presently it is known as 'Heavy Engineering Corporation Limited'. Three plants are functioning under this industry-
1. Heavy Machinery Manufacturing Plant
2. Heavy Machine Equipment Plant
3.Foundry Furnace Plant
Under these industries, machines are manufactured for other industries (industries like jute, cotton textile, cement, sugar, coal, paper, mining, structural construction etc.).

भारी मशीनों का निर्माण करने वाली प्रमुख कंपनियाँ निम्नलिखित हैं-
1. हिंदुस्तान मशीन टूल्स लिमिटेड- यह बंगलुरु में स्थित है। इसकी स्थापना वर्ष 1953 में हुई थी।
2. भारी इंजीनियरिंग निगम लिमिटेड- यह उद्योग राँची (झारखंड) में अवस्थित है। इसकी स्थापना सन् 1958 में हुई थी।
3. खनन एवं संबद्ध मशीनरी निगम लिमिटेड- यह दुर्गापुर में अवस्थित है। इसकी स्थापना वर्ष 1965 में हुई थी।
4. भारत हैवी प्लेट्स एंड वैसल्स लिमिटेड- यह विशाखापत्तनम में स्थित है। इसकी स्थापना वर्ष 1966 में हुई थी।
5. तुंगभद्रा स्टील प्रोडक्शन लिमिटेड- यह मैसूर (कर्नाटक) तथा आंध्र प्रदेश में स्थित है। इसकी स्थापना 1960 में हुई थी।
6. नेशनल इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड- यह कोलकाता में स्थित है। इसकी स्थापना 1957 में हुई थी।

The following are the major companies manufacturing heavy machines-
1. Hindustan Machine Tools Limited- It is located in Bangalore. It was established in the year 1953.
2. Heavy Engineering Corporation Limited- This industry is located in Ranchi (Jharkhand). It was established in 1958.
3. Mining & Allied Machinery Corporation Limited- It is located in Durgapur. It was established in the year 1965.
4. Bharat Heavy Plates & Vessels Limited- It is located in Visakhapatnam. It was established in the year 1966.
5. Tungabhadra Steel Production Limited- It is located in Mysore (Karnataka) and Andhra Pradesh. It was established in 1960.
6. National Instruments Limited- It is located in Kolkata. It was founded in 1957.

मोटर गाड़ी उद्योग (Motor vehicle industry)- मोटर गाड़ी उद्योगों में यात्री वाहनों, व्यवसायिक वाहनों, दुपहिया तथा तिपहिया वाहनों व उनसे संबंधित अन्य उपकरण, कलपुर्जे आदि का निर्माण होता है। यह भारत में नवीनतम उद्योग है। स्वतंत्रता से पूर्व भारत इन वस्तुओं के लिए विदेशों पर निर्भर था। स्वतंत्रता प्राप्त होने के पश्चात भारत में मोटर गाड़ी उद्योग का स्वदेशी उत्पादन शुरू हुआ। सन् 1991में भारत में मोटर गाड़ी उद्योग को लाइसेंस मुक्त कर दिया गया। भारत में यह उद्योग मुख्य रूप से बड़े शहरों के आस-पास ही स्थित है, क्योंकि इन उद्योगों को यहाँ बाजार तथा आधारभूत संरचना दोनों ही आसानी से प्राप्त हो जाते हैं। भारत में इन उद्योगों के प्रमुख केंद्र मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, पुणे, मैसूर, कोलकाता, जमशेदपुर आदि हैं। दुपहिया वाहन बनाने में विश्व में भारत का पहला स्थान है। इसके अतिरिक्त सर्वाधिक ट्रैक्टर भारत में निर्मित किए जाते हैं।

Motor vehicle industries manufacture passenger vehicles, commercial vehicles, two-wheeler and three-wheelers and their related equipment, parts etc. This is the latest industry in India. Prior to independence, India depended on foreign countries for these goods. After independence, indigenous production of motor vehicle industry started in India. In 1991, the automotive industry in India was made licensed. In India, this industry is mainly located around big cities, because these industries get both market and infrastructure easily here. The major centers of these industries in India are Mumbai, Delhi, Lucknow, Pune, Mysore, Kolkata, Jamshedpur etc. India ranks first in the world in manufacturing two wheelers. Additionally, most tractors are manufactured in India.

भौगोलिक जानकारी से संबंधित इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी जानें।
1. भारत में खनिज उत्पादक राज्य
2. भारत में खनिज उत्पाद
3. भारत में परिवहन

विद्युत उपकरण उद्योग (Electrical Appliance Industry)- विद्युत उपकरण उद्योग में विद्युत उत्पादन, वितरण, संप्रेषण तथा उपयोग के लिए प्रयुक्त उपकरणों का निर्माण किया जाता है। इनसे संबंधित प्रमुख उपकरण बायलर, जनरेटर, स्विच गियर, टरबाइन, ट्रांसफार्मर तथा अन्य बिजली उपकरण आदि हैं। भारत में हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) प्रमुख विद्युत उपकरण उद्योग है। देश के अधिकांश विद्युत उपकरण उत्पाद इसी उद्योग में बनाए जाते हैं। इसकी स्थापना सन् 1964 में हुई थी। वर्तमान समय में बीएचईएल उद्योग की 16 इकाइयाँ हैं। ये निम्नलिखित शहरों में अवस्थित हैं-
1. बेंगलुरु (कर्नाटक)
2. भोपाल (मध्य प्रदेश)
3. जगदीशपुर (उत्तर प्रदेश)
4. झाँसी (उत्तर प्रदेश)
5. रूद्रपुर (उत्तराखंड)
6. हरिद्वार (उत्तराखंड)
7. हैदराबाद (तेलंगाना)
8. गोइंदवाल (पंजाब)
9. तिरुचिरापल्ली (तमिलनाडु)
10. रानीपेट
11. तिरुमयम (तमिलनाडु)
12. विशाखापत्तनम।

The electrical equipment industry manufactures equipment used for the generation, distribution, transmission and use of electricity. The major equipment related to these are boilers, generators, switch gears, turbines, transformers and other power equipment etc. Heavy Electricals Limited (BHEL) is the major electrical appliance industry in India. Most of the country's electrical appliance products are made in this industry. It was established in the year 1964. At present there are 16 units of BHEL industry. These are located in the following cities-
1. Bengaluru (Karnataka)
2. Bhopal (Madhya Pradesh)
3. Jagdishpur (Uttar Pradesh)
4. Jhansi (Uttar Pradesh)
5. Rudrapur (Uttarakhand)
6. Haridwar (Uttarakhand)
7. Hyderabad (Telangana)
8. Goindwal (Punjab)
9. Tiruchirappalli (Tamil Nadu)
10. Ranipet
11. Tirumayam (Tamil Nadu)
12. Visakhapatnam.

विभिन्न संसाधनों से संबंधित इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी जानें।
1. भारत में जल संसाधन
2. भारत में जल परियोजनाएँ
3. विश्व की प्रमुख जल संधियाँ

रेल उपकरण उद्योग (Rail Equipment Industry)- इन उद्योगों में रेल इंजन, वैगन तथा डिब्बा आदि का निर्माण होता है। भारत रेल उपकरणों से संबंधित उत्पाद के निर्माण में लगभग आत्मनिर्भरता प्राप्त कर चुका है। भारत में यह उद्योग सार्वजनिक तथा निजी क्षेत्र के रूप में कार्यरत है। भारत में पहला रेल उपकरण उद्योग वर्ष 1921 में झारखंड में सिंहभूम जिले में स्थापित किया गया था। वर्तमान में यह 'पेनिनसुलर लोकोमोटिव कंपनी' के नाम से जाना जाता है। भारत का प्रमुख रेल उपकरण उद्योग 'रिसर्च डिज़ाइंस एंड स्टैंडडर्स ऑर्गेनाइजेशन, लखनऊ' है। इसके अंतर्गत भारतीय रेलवे के डिजाइन और विकास संबंधित कार्य किए जाते हैं। इसके अतिरिक्त भारतीय रेलवे तथा सेल (एसएआईएल) के मध्य स्टील तथा लोहे की आपूर्ति एवं अन्य प्रकार की सहायता हेतु समझौता हुआ है। वर्तमान में उत्तर प्रदेश के रायबरेली में 'आधुनिक कोच फैक्ट्री' स्थापित की गई है तथा हरियाणा के सोनीपत में 'रेल कोच फैक्ट्री' प्रस्तावित की गई है। भारत का पहला रेल विश्वविद्यालय वड़ोदरा (गुजरात) में अवस्थित है। इसे 'भारतीय रेल राष्ट्रीय अकादमी' के नाम से जाना जाता है।

In these industries rail locomotives, wagons and coaches etc. are manufactured. India has almost attained self-reliance in manufacturing of products related to rail equipment. In India, this industry is working in the form of public and private sector. The first rail equipment industry in India was established in the year 1921 in Jharkhand in Singhbhum district. It is currently known as 'Peninsular Locomotive Company'. The major rail equipment industry in India is . Under this, design and development related works of Indian Railways are carried out. Apart from this, agreement has been signed between Indian Railways and SAIL for the supply of steel and iron and other types of assistance. Presently, 'Modern Coach Factory' has been set up in Rae Bareli, Uttar Pradesh and a 'Rail Coach Factory' is proposed in Sonepat, Haryana. India's first Railway University is located in Vadodara (Gujarat). It is known as 'Indian Railways National Academy'.

भारत के प्रमुख रेल उपकरण उद्योग निम्नलिखित हैं-
1. टाटा लोकोमोटिव एंड इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड (टेल्को)- यह जमशेदपुर में अवस्थित है। इसके प्रमुख उत्पाद बॉयलर तथा वाष्प इंजन हैं।
2. चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स- यह बर्धमान (पश्चिम बंगाल) में अवस्थित है। इसका प्रमुख उत्पाद इंजन (विद्युत तथा डीजल) है।
3. डीजल लोको मॉर्डनाइजेशन वर्क्स- यह पटियाला में स्थित है। इसका प्रमुख कार्य डीजल इंजन निर्माण तथा सुधार है।
4. डीजल लोकोमोटिव वर्क्स- यह वाराणसी में अवस्थित है। इसका प्रमुख उत्पाद डीजल इंजन है।
5. रेल कोच फैक्ट्री- यह कपूरथला में अवस्थित है। इस उद्योग के अंतर्गत रेल कोच (सवारी) का निर्माण किया जाता है।
6. इंटीग्रल कोच फैक्ट्री- यह पेरांबूर (चेन्नई) में अवस्थित है। इसके प्रमुख उत्पाद रेल डिब्बे है।
7. भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड- यह बेंगलुरु में अवस्थित है। इसके प्रमुख उत्पाद रेल डिब्बे हैं।

The major rail equipment industries of India are-
1. Tata Locomotive & Engineering Company Limited (Telco)- It is located in Jamshedpur. Its major products are boilers and steam engines.
2. Chittaranjan Locomotive Works- It is located in Bardhaman (West Bengal). Its major products are engines (electric and diesel).
3. Diesel Loco Mordenization Works- It is located in Patiala. Its main work is diesel engine manufacturing and improvement.
4. Diesel Locomotive Works- It is located at Varanasi. Its major product is diesel engine.
5. Rail Coach Factory- It is located at Kapurthala. Rail coaches (rides) are manufactured under this industry.
6. Integral Coach Factory- It is located in Perambur (Chennai). Its major products are rail coaches.
7. Bharat Earth Movers Limited- It is located in Bangalore. Its major products are rail coaches.

भौगोलिक जानकारी से संबंधित इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी जानें।
1. पृथ्वी की स्थलाकृतियाँ
2. मृदा- एक सामान्य परिचय
3. मृदा अपरदन के कारण एवं बचाव के उपाय
4. 8 जनवरी- 'पृथ्वी घूर्णन दिवस' सामान्य ज्ञान

वायुयान निर्माण उद्योग (Aircraft manufacturing industry)- भारत में इस उद्योग का पूर्ण स्वामित्व सरकार के पास है। इस उद्योग का संचालन 'हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड' (एचएएल) के द्वारा किया जाता है। यह बेंगलुरु (कर्नाटक) में अवस्थित है। भारत में सबसे पहले वर्ष 1940 में इन उद्योगों के अंतर्गत 'हिंदुस्तान एयरक्राफ्ट लिमिटेड' की स्थापना की गई थी। यह निजी स्वामित्व में था। आगे चलकर इसका अधिग्रहण सरकार द्वारा किया गया और वर्ष 1964 में इसका नाम परिवर्तित कर दिया गया। इसे 'हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड' (एचएएल) कहा गया। यह अपने चार यूनिट के साथ कार्य करता है। एचएएल के 13 डिवीजन हैं। यह 6 राज्यों में अवस्थित हैं। इसके प्रमुख डिवीजन निम्नलिखित हैं-
1. कोरापुट
2. नासिक
3. कानपुर
4. हैदराबाद
5. बेंगलुरु
6. लखनऊ
एचएएल द्वारा एयरोस्पेस क्राफ्ट, लड़ाकू विमान, इंजन, हेलीकॉप्टर, सुखोई, मिग तथा जगुआर जैसे उन्नत विमानों को बनाया जाता है।

The government has full ownership of this industry in India. This industry is managed by 'Hindustan Aeronautics Limited' (HAL). It is located in Bengaluru (Karnataka). 'Hindustan Aircraft Limited' was first established in India in the year 1940 under these industries. It was privately owned. Later it was taken over by the government and its name was changed in the year 1964. It was called 'Hindustan Aeronautics Limited' (HAL). It functions with its four units. HAL has 13 divisions. It is located in 6 states. Its main divisions are as follows-
1. Koraput
2. Nashik
3. Kanpur
4. Hyderabad
5. Bengaluru
6. Lucknow
HAL manufactures advanced aircraft such as aerospace craft, fighter aircraft, engines, helicopters, Sukhoi, Mig and Jaguars.

भारत की प्रमुख नदियों के अपवाह तंत्र से संबंधित इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी जानें।
1. सिंधु नदी का अपवाह तंत्र
2. गंगा नदी का अपवाह तंत्र
3. हिमालय की प्रमुख नदियों से संबंधित परियोजनाएँ
4. प्रायद्वीपीय भारत की प्रमुख नदियों का अपवाह तंत्र
5. भारत की प्रमुख झीलें

जलयान निर्माण उद्योग (Shipbuilding Industry)- भारत में जलयान निर्माण उद्योग सरकारी तथा निजी स्वामित्व के रूप में कार्यरत है। देश में लगभग 8 सार्वजनिक तथा 19 निजी क्षेत्र की कंपनियाँ हैं। भारत में इस उद्योग के अंतर्गत सबसे पहले वर्ष 1941 में 'सिंधिया स्टीम नेविगेशन कंपनी' की स्थापना की गई थी। यह उद्योग सन् 1952 में भारत सरकार द्वारा अपने अधिकार में ले लिया गया था और इसका नाम परिवर्तित कर 'हिंदुस्तान शिपयार्ड लिमिटेड' रखा गया। यह विशाखापत्तनम में अवस्थित है। भारत का आधुनिक और सबसे बड़ा पोत प्रांगण 'कोचीन शिपयार्ड' है। यह जापान के सहयोग से वर्ष 1972 में स्थापित किया गया था। इसके अतिरिक्त 'हुगली हॉट एंड पोर्ट इंजिनियर्स लिमिटेड' की दो इकाइयाँ सैकिया और नाज़िरगंज में स्थित है। भारत में नौसेना के लिए जहाज़, फ्रिगेट पनडुब्बियाँ आदि का निर्माण 'मझगाँव डॉक' करता है। यह मुंबई में अवस्थित है। इसकी इकाइयाँ न्हावाशेवा तथा मंगलौर में ही स्थित हैं।

The shipbuilding industry in India is working both as a government and privately owned. There are about 8 public and 19 private sector companies in the country. The first under this industry in India was the establishment of 'Scindia Steam Navigation Company' in the year 1941. This industry was taken over by the Government of India in 1952 and its name was changed to 'Hindustan Shipyard Limited'. It is located in Visakhapatnam. The modern and largest shipyard of India is 'Cochin Shipyard'. It was established in the year 1972 in collaboration with Japan . Additionally, two units of 'Hooghly Hot and Port Engineers Limited' are located at Saikia and Nazirganj. 'Mazgaon Dock' manufactures ships, frigates, submarines etc. for the Navy in India. It is located in Mumbai. Its units are located in Nhavasheva and Mangalore.

भारतीय धरातल से संबंधित इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी जानें।
1. भारत का आकार विस्तार एवं नामकरण- सामान्य जानकारी
2. हिमालय भारतीय भू आकृतिक संरचना
3. उत्तर भारत का विशाल मैदान
4. भारतीय मरुस्थल
5. भारतीय प्रायद्वीपीय पठार
6. भारत के तटीय मैदान
7. भारत के द्वीप समूह

इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग (Electronics Industry)- भारत में इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग की शुरुआत 50 के दशक से मानी जाती हैं। इस उद्योग का प्रारंभ रेडियो सेटों से हुआ था। इन उद्योगों के अंतर्गत सर्वप्रथम सन् 1948 में 'इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज' की स्थापना की गई थी। यह बेंगलुरु में अवस्थित है। आगे चलकर देश की आधारभूत संचार उपकरणों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए 'भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड', बंगलुरु की स्थापना सन् 1954 में की गई थी। लेकिन यह अब अन्य उपकरणों जैसे- रक्षा उपकरण आदि का निर्माण कार्य भी करती है। इसके अंतर्गत 9 इकाइयाँ शामिल हैं। ये इकाइयाँ निम्नलिखित शहरों में अवस्थित हैं-
1. गाजियाबाद
2. बंगलुरु
3. पंचकुला
4. पुणे
5. हैदराबाद
6. चेन्नई
7. मछलीपट्टनम
8. कोटद्वार
9. नवी मुंबई
भारत में 'इलेक्ट्रॉनिक्स कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड' (ईसीआईएस) की स्थापना वर्ष 1967 में की गई थी। यह हैदराबाद में अवस्थित है। इस उद्योग के अंतर्गत वायु यातायात संचालन, मॉड्यूलर सिस्टम, टैंक संचार प्रणाली, कृषि, चिकित्सा एवं अन्य औद्योगिक क्षेत्रों हेतु उपकरण बनाए जाते हैं।

The electronics industry in India is considered to have been in the early 50s. The industry started with radio sets. Under these industries, 'Indian Telephone Industries' was first established in the year 1948. It is located in Bengaluru. Later on, 'Bharat Electronics Limited', Bangalore was established in 1954 to meet the basic communication equipment requirements of the country. But it also now works for other devices like defense equipment etc. It consists of 9 units. These units are located in the following cities-
1. Ghaziabad
2. Bangalore
3. Panchkula
4. Pune
5. Hyderabad
6. Chennai
7. Machilipatnam
8. Kotdwar
9. Navi Mumbai
'Electronics Corporation of India Limited' (ECIS) in India was established in the year 1967. It is located in Hyderabad. Under this industry, equipment is made for air traffic operation, modular systems, tank communication systems, agriculture, medical and other industrial sectors.

ऋतुओं एवं जलवायु से संबंधित इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी जानें।
1. भारत की प्रमुख ऋतुएँ
2. भारत की जलवायु का वर्गीकरण
3. मानसून- भारत की जलवायु
4. 5. वर्षा के प्रकार संवहनीय, पर्वतीय, चक्रवाती वर्षा
5. संघनन क्या है- संघनन के विभिन्न रूप

सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग (Information Technology Industry)- यह भारत में तेजी से विकास करने वाला उद्योग है। देश में इस उद्योग का विकास उदारीकरण के बाद से हुआ है। वर्तमान समय में इस उद्योग के क्षेत्र में भारत 'सॉफ्टवेयर विश्व बाजार' में अपनी साख बना रहा है। देश की आर्थिक वृद्धि दर में सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग की भागीदारी सर्वाधिक रही है। सूचना प्रौद्योगिकी एक विचार आधारित उद्योग है। देश में माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स का विकास सन् 1980 के दशक से प्रारंभ हुआ है। भारत में 3000 से अधिक सॉफ्टवेयर कंपनियाँ हैं। इन कंपनियों में इंफोसिस, विप्रो, टाटा कंसल्टेंसी आदि प्रमुख हैं। भारत में सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग का प्रमुख केंद्र 'बेंगलुरु' है। इसे 'सिलिकॉन वैली ऑफ इंडिया' के नाम से जाना जाता है।

It is the fastest growing industry in India. The development of this industry in the country has taken place after liberalization. At present, India is making its reputation in 'Software World Market' in the field of this industry. Information technology industry has been the largest contributor to the country's economic growth rate. Information technology is an idea based industry. The development of micro electronics in the country has started since the 1980s. There are more than 3000 software companies in India. Among these companies are Infosys, Wipro, Tata Consultancy etc. 'Bengaluru' is the major center of information technology industry in India. It is known as 'Silicon Valley of India'.

पृथ्वी की संरचना एवं इस पर होने वाली हलचलों से संबंधित इन 👇 प्रकरणों के बारे में भी जानें।
1. पृथ्वी की संरचना
2. पृथ्वी की गतियाँ
3. अक्षांश एवं देशांतर रेखाएँ
4. भूकंप एवं भूकम्पीय तरंगे
5. सुनामी और ज्वालामुखी क्या है
6. पृथ्वी पर ज्वार भाटा
7. ग्रहण, ऋतु परिवर्तन विषुव एवं सुपरमून

आशा है, यह लेख प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण एवं उपयोगी होगा।
धन्यवाद।
RF Temre
infosrf.com

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com


Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

जर्मनी (यूरोप) की भौगोलिक एवं राजनीतिक विशेषताएँ | Geographical And Political Features Of Germany (Europe)

जर्मनी यूरोप महाद्वीप के महत्वपूर्ण देशों में से एक है। इसके उत्तर-पश्चिम में उत्तर सागर स्थित है। जर्मनी के उत्तर-पूर्व में बाल्टिक सागर स्थित है।

Read more

फ्रांस (यूरोप) की भौगोलिक एवं राजनीतिक विशेषताएँ | Geographical And Political Features Of France (Europe)

फ्रांस क्षेत्रफल की दृष्टि से यूरोप महाद्वीप का दूसरा सबसे बड़ा देश है। यूरोप महाद्वीप का सबसे बड़ा देश रूस है।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe