
प्रार्थना - कक्षा- 2 भाषा-भारती (हिन्दी) | Prarthana - Class 2nd Bhasha Bharti (Hindi)
विद्यार्थियों कक्षा 2 री की भाषा भारती (हिन्दी) के प्रारंभ में पृष्ठ क्रमांक 1 पर "अपने बारे में बताओ" से संबंधित जानकारी पूछी गई है। जिसमें इस प्रकार विवरण दिया गया है–
अपने बारे में बताओ
1. मेरा ................................ नाम है।
2. मेरी माता जी का नाम श्रीमती ................... है।
3. मेरे पिताजी का नाम श्री ......................... है।
4. मेरे ................ भाई और .............. बहिनें हैं।
5. हम लोग ............................ में रहते हैं।
6. हमारे घर में कुल ................ लोग रहते हैं।
7. मेरे गाँव/शहर का नाम ........................ है।
8. हमारे जिले का नाम .................... है।
9. मेरी शाला का नाम ................................ है।
10. मैं .....................कक्षा में पढ़ती/पढ़ता हूँ।
11. मैं ................. साल की/ की हूँ।
12. मेरे घर के पास ....................रहती रहता है।
13. मुझे ............................... अच्छा लगता है।
विद्यार्थियों उक्त परिचय अर्थात "अपने बारे में बताओ" के अंतर्गत जानकारी का लेखन इस तरह करें–
ऊपर के तीन बिंदुओं 1,2 एवं 3 में अपना, अपनी माताजी और पिताजी का नाम लिखें। चौथे बिंदु में आपके जितने भाई और बहन हैं उनकी संख्या लिखें। पांचवें बिन्दु में आप जिस मोहल्ला/वार्ड या कालोनी में रहते हैं, उसका नाम लिखें। छठवें बिंदु में आपके परिवार में कुल कितने सदस्य हैं उनकी संख्या लिखें। सातवें बिंदु में आपके शहर या गाँव का नाम लिखें। आठवे बिंदु में आपके जिले का नाम लिखें। नौवें बिंदु में आप जिस शाला(विद्यालय) में पढ़ते हैं, उस विद्यालय का नाम लिखें। इसके पश्चात दसवें क्रम के बिंदु में आप जिस कक्षा में पढ़ते हैं उस कक्षा को लिखें। ग्यारहवें बिंदु में आप जितने वर्ष के हैं आयु पूर्ण वर्षों में लिखें। बारहवें बिंदु में आपके घर के समीप आपका कोई मित्र, साथी, सहपाठी या आपके विद्यालय में पढ़ने वाला कोई अन्य विद्यार्थी रहता है तो उसका नाम लिखें। और अंतिम तेरहवें बिंदु में आपको जो कुछ भी पसंद है जैसे- खेलना, पढ़ना, चित्रकारी करना जो कुछ भी आपको अच्छा लगता है, उसके बारे में लिखें।
इस तरह आप अपना परिचय पूरा करें।
पृष्ठ क्रमांक 2 पर ईश्वर की प्रार्थना लिखी हुई है इस प्रार्थना को विद्यालय प्रारंभ होने के पूर्व किया जाता है और ईश्वर से यह आशीष माँगा जाता है कि हमें ज्ञान प्रदान करें। आइए इस प्रार्थना को नीचे देखते हैं और इसके अर्थ को भी जानते हैं।
प्रार्थना
हमें ज्ञान दो हे भगवान,
प्रतिदिन करें तुम्हारा ध्यान।
................ कभी नहीं मन में अभिमान,
................ हम हमसे सबका हो कल्याण।
माता और पिता का मान,
रखें हम सब का सम्मान।
..................... करें पढ़ाई पाए ज्ञान,
......................सदा रहे सेवा का ध्यान।
भावार्थ
इस प्रार्थना का भावार्थ सरल शब्दों में इस प्रकार है– ईश्वर से हम प्रार्थना करते हुए यह कहते हैं कि हे ईश्वर! हमें ज्ञान प्रदान करो। हम आपका प्रतिदिन ध्यान करते हैं, आपको याद करते हैं। हमारे मन में कभी भी घमंड न हो, हम से ही सब लोगों की भलाई अर्थात कल्याण हो। हम अपने माता-पिता का मान-मर्यादा (इज्ज़त) बनाकर रखें। हम सभी व्यक्तियों का सम्मान करें। हम नियमित रूप से पढ़ाई करके ज्ञान प्राप्त करें और हमारा मन सदैव दूसरों की सेवा करने में रहे। हे ईश्वर! आप हमें ऐसा ही आशीर्वाद दो।
अभ्यास हेतु प्रश्न
प्रश्न 1- हम प्रतिदिन किसका ध्यान करते हैं?
उत्तर- हम प्रतिदिन ईश्वर का ध्यान करते हैं।
प्रश्न 2- हमें किसकी मान मर्यादा रखना चाहिए?
उत्तर- हमें अपने माता-पिता की मान मर्यादा रखना चाहिए।
प्रश्न 3- हमें कैसे ज्ञान मिलेगा?
उत्तर- हमें पढ़ाई करके ज्ञान मिलेगा।
प्रश्न 4 - हमें किस बात का हमेशा ध्यान रहना चाहिए?
उत्तर- हमें हमेशा सेवा का ध्यान रहना चाहिए।
इन 👇 मजेदार पाठों को भी पढ़िये।
1. जिसने सूरज चाँद बनाया भावार्थ एवं अभ्यास
2. पाठ-19 दिन निकला 'बड़े सबेरे मुरगा बोला'
3. पुरानी कविता- पाठ 26 अम्मा (हमारे विद्यार्थी जीवन की याद)
4. कक्षा 1 गणित Chapter 1 TLM से 'अंदर-बाहर' की अवधारणा
बच्चे, उक्त प्रार्थना को कंठस्थ याद कर सस्वर गायन करें। हो सके तो इसी तरह की ईश्वर की अन्य प्रार्थना भी याद करें और जब भी अवसर मिले तो बाल सभा में अवश्य सुनाएँ।
उक्त प्रार्थना से संबंधित विस्तृत एवं प्रत्यक्ष जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक करें।
धन्यवाद।
RF Temre
infosrf.com
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)
Comments