हिन्दी में सूचना और उस पर आधारित प्रश्न NAS (National achievement Survey) राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे 2021 की तैयारी
किसी भी परीक्षा में हिन्दी भाषा ज्ञान को परखने के लिए अपठित गद्यांश, सूचनाएँ, पोस्टर्स, समय तालिका आदि दी जाती हैं और इनके अंतर्गत नीचे प्रश्न दिए गए होते हैं। जानकारी को पढ़कर दिए गए प्रश्नों के यथोचित उत्तर देने होते हैं। यहाँ उदाहरण स्वरूप एक सूचना दी गई है। आइए सूचना का अध्ययन करते हुए प्रश्नों के सही उत्तर देने का प्रयास करें।
सूचना
सामुहिक टूर्नामेन्ट जन शिक्षा केन्द्र - भोमा (बालक)
दिनाँक- 27 अक्टूबर 2021
आप सभी को हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर जनशिक्षा केन्द्र स्तर पर ज. शि. के. भोमा में केन्द्र के अन्तर्गत आने वाली समस्त शालाओं के विद्यार्थियों के मध्य विविध खेलों का आयोजन होना है। टूर्नामेन्ट में जिन खेलों को रखा गया है, वे इस प्रकार हैं– कबड्डी, खो-खो, 100 मीटर दौड़, ऊँची कूद, लम्बी-कूद, कुर्सी दौड़।
आप जिस खेल में भाग लेना चाहते हैं। शाला के खेल प्रभारी श्री के. एन. कटरे सर के पास अपना नाम दर्ज करा दें। एवं निर्धारित तिथि को समय 10:00 पूर्वाह्न तक जन शि. केन्द्र पर पहुँचे।
अपने साथ आवश्यक सामग्री, खेल सामग्री, पानी की बाटल एवं हल्का लंच लेकर आवें।
आयोजन का दिन - 1 नवम्बर, दिन- सोमवार
स्थान - जनशि. केन्द्र भोमा (बालक)
आदेशानुसार प्र.प्र. पाठक
NAS परीक्षा की तैयारी
NAS परीक्षा हेतु हिन्दी - Class 5 हिन्दी ऐसे हल करें अनुच्छेद एवं नोटिस
प्रश्न–
प्रश्न 1.– मध्य प्रदेश स्थापना दिवस ........... तिथि को होता है।
(A) 5 नवम्बर को
(B) 27 अक्टूबर को
(C) 1 नवम्बर को
(D) 1 अक्टूबर को
प्रश्न 2.– यह सूचना किसके द्वारा जारी की गई है?
(A) प्र.प्र.पाठक
(B) श्री के एन.कटरे
(C) जन शि. केन्द्र भोमा
(D) कोई नहीं
प्रश्न 3.– किस खेल में खेल से संबंधित सामग्री की जरूरत पड़ेगी–
(A) 100 मी दौड़
(B) कुर्सी दौड़
(C) खो-खो
(D) लम्बी कूद
प्रश्न 4.– सूचना में 'हल्का लंच' लेकर आवें, कहा गया है। यहाँ 'हल्का' से आशय है–
(A) बहुत कम भार की
(B) सुपाच्य
(C) तला हुआ
(2) विटामिन युक्त
प्रश्न 5.– 'जनशिक्षा' का आशय है।
(A) बहुत बड़ा विद्यालय
(B) जन समूह हेतु शैक्षिक केन्द्र
(C) हायर सेकण्डरी
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर शीट–
1. (C) 1 नवम्बर को
2. (A) प्र.प्र.पाठक
3. (B) कुर्सी दौड़
4. (B) सुपाच्य
5. (B) जन समूह हेतु शैक्षिक केन्द्र
इन प्रकरणों 👇 के बारे में भी जानें।
1. भाव-विस्तार (भाव-पल्लवन) क्या है और कैसे किया जाता है?
2. राज भाषा क्या होती है, राष्ट्रभाषा और राजभाषा में क्या अंतर है?
3. छंद किसे कहते हैं? मात्रिक - छप्पय एवं वार्णिक छंद - कवित्त, सवैया
4. काव्य गुण - ओज-गुण, प्रसाद-गुण, माधुर्य-गुण
5. अलंकार – ब्याज-स्तुति, ब्याज-निन्दा, विशेषोक्ति, पुनरुक्ति प्रकाश, मानवीकरण, यमक, श्लेष
6. रस के अंग – स्थायी भाव, विभाव, अनुभाव, संचारी भाव
7. रसों का वर्णन - वीर, भयानक, अद्भुत, शांत, करुण
8. काव्य के भेद- श्रव्य काव्य, दृश्य काव्य, प्रबंध काव्य, मुक्तक काव्य, पाठ्य मुक्तक, गेय मुक्तक, नाटक, एकांकी
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें।
आशा है, उपरोक्त जानकारी आपके लिए उपयोगी होगी।
धन्यवाद।
R F Temre
rfcompetition.com
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
Comments