An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



प्रोजेक्ट वर्क कक्षा - 8 वीं वार्षिक परीक्षा विषय - हिन्दी || Project Work 8th Subject - Hindi

खण्ड-ब
विषय - हिन्दी

जहाँ विद्यार्थियों के लिए उदाहरण स्वरूप जानकारी दी गई है। इसी आधार पर विद्यार्थी प्रोजेक्ट वर्क पूरा कर सकते हैं।
निर्देश - प्रश्न को पढ़कर निर्देशानुसार उत्तर लिखिए।
प्रश्न 1 - प्रायोजना सार्वजनिक स्थान निर्दिष्ट कार्य अपने गाँव या शहर में अथवा उसके पास में स्थित प्रमुख सार्वजनिक स्थानों की जानकारी निम्नानुसार संकलित कीजिए।

क्रमांक प्रकार नाम घर से दूर
1. स्वास्थ्य सुविधा उप स्वास्थ्य केन्द्र, मेहरा पिपरिया 250 मीटर
2. बैंक बचत बैंक, मेहरा पिपरिया 500 मीटर
3. डाक/संचार सुविधा पोस्ट आफिस, मेहरा पिपरिया 500 मीटर
4. परिवहन बस स्टैंड, मेहरा पिपरिया 200 मीटर

(i) क्या आप अपने आसपास के चिकित्सालय में गए है? आपने यहाँ कौन-कौन से उपकरण देखें? लिखिए।
उत्तर - हाँ हम अपने ग्राम के चिकित्सालय गए हैं, जहाँ स्टेथेस्कोप, थर्मामीटर, सीरिंज, रक्तचाप मापक यंत्र, वजन मापक मशीन, गैस सिलेंडर आदि देखा है।

(ii) अपने आस पास के किसी बैंक या डाक घर में जाकर पैसों को जमा करने या निकालने की प्रक्रिया का पता को और लिखिए।
उत्तर - बैंक में जब हमें पैसा जमा कराना होता है तो सबसे पहले जमा पर्ची को भरा जाता है। जमा पर्ची के दो भागों में खातेदार का नाम, खाता नंबर और जमा कराए जाने वाले नोटों के प्रकार व संख्या लिखकर कुल राशि अंकित की जाती है। इसके पश्चात हस्ताक्षर करके रुपयों सहित कैशियर के पास दिया जाता है। कैशियर नोटों को गिन कर जमा पर्ची में सील लगाकर उसका एक भाग रसीद के रूप में हमें वापस कर देता है। बाद में उस उस राशि को हमारे खाते में जमा कर दिया जाता है।

(iii) क्या आपने कभी किसी को पत्र लिखा है? पत्र में क्या क्या लिखना जरूरी है? पत्र को कैसे भेजते हैं। पता कीजिए लिखिए।
उत्तर - हाँ, मैंने अपने मित्र को पत्र लिखा है। पत्र में निम्नलिखित बिंदुओं के अंतर्गत जानकारी लिखना जरूरी है।
(i) दायीं तरफ स्वयं का पता
(ii) अभिवादन
(iii) कुशलता का विवरण
(iv) मुख्य जानकारी
(v) बड़ों को प्रणाम व छोटों को प्यार
(vi) स्वयं का नाम
(vii) प्राप्त करने वाले का पता (लिफाफे के बाहर)
(viii) प्रेषक का पता (लिफाफे के बाहर)
पत्र को भेजने के लिए उसे किसी लिफाफे में बंद किया जाता है और लिफाफे के ऊपर निश्चित मूल्य की डाक टिकट लगाकर पोस्ट ऑफिस के लाल डिब्बे में छोड़ दिया जाता है। डाकिया के द्वारा उस पत्र को निकालकर आगे के पोस्ट ऑफिस में पहुँचाते हुए, दिए गए पते पर पहुँचा दिया जाता है।

कक्षा 8 हिन्दी के इन 👇 पद्य पाठों को भी पढ़े।
1. पाठ 1 वर दे ! कविता का भावार्थ
2. पाठ 1 वर दे ! अभ्यास (प्रश्नोत्तर एवं व्याकरण)
3. उपमा अलंकार एवं उसके अंग
4. पाठ 6 'भक्ति के पद पदों का भावार्थ एवं अभ्यास
5. पाठ 12 'गिरधर की कुण्डलियाँ' पदों के अर्थ एवं अभ्यास

प्रश्न 2 - शब्द पहेली को उसके नीचे दिए गए निर्देशों के अनुसार भरिए-

varg_paheli_subject_hindi

कक्षा 8 हिन्दी के इन 👇 पाठों को भी पढ़ें।
1. पाठ 2 'आत्मविश्वास' अभ्यास (प्रश्नोत्तर एवं व्याकरण)
2. मध्य प्रदेश की संगीत विरासत पाठ के प्रश्नोत्तर एवं भाषा अध्ययन
3. पाठ 8 अपराजिता हिन्दी (भाषा भारती) प्रश्नोत्तर एवं भाषाअध्ययन
4. पाठ–5 'श्री मुफ़्तानन्द जी से मिलिए' अभ्यास (प्रश्नोत्तर एवं भाषा अध्ययन)
5. पाठ 7 'भेड़ाघाट' हिन्दी कक्षा 8 अभ्यास (प्रश्नोत्तर एवं व्याकरण)
6. पाठ 8 'गणितज्ञ ज्योतिषी आर्यभट्ट' हिन्दी कक्षा 8 अभ्यास (प्रश्नोत्तर और व्याकरण)
7. पाठ 10 बिरसा मुण्डा अभ्यास एवं व्याकरण
8. पाठ 11 प्राण जाए पर पेड़ न जाए अभ्यास (प्रश्नोत्तर एवं व्याकरण)
9. पाठ 12 याचक एवं दाता अभ्यास (बोध प्रश्न एवं व्याकरण)

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

ब्लूप्रिंट आधारित कक्षा 8 वीं हिन्दी विशिष्ट अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2023-24 का प्रश्नपत्र (हल सहित) || 8th hindi modal

इस अंश में ब्लूप्रिंट आधारित कक्षा 8 वीं हिन्दी विशिष्ट अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2023-24 का प्रश्नपत्र (हल सहित) जानकारी दी गई है।

Read more

पाठ 15 महेश्वर कक्षा 8 विषय हिन्दी || महत्वपूर्ण गद्यांश, शब्दार्थ, प्रश्नोत्तर एवं व्याकरण || Path 15 Maheshwar

पाठ 15 महेश्वर (Path 15 Maheshwar) जो कि कक्षा 8 विषय हिन्दी से लिया गया है। यहाँ इसके महत्वपूर्ण गद्यांश, शब्दार्थ, प्रश्नोत्तर एवं व्याकरण को पढ़े।

Read more

पाठ 14 'नवसंवत्सर' कक्षा 8 विषय- हिन्दी || परीक्षापयोगी गद्यांश, शब्दार्थ, प्रश्नोत्तर व व्याकरण || Path 14 Navsanvatsar

कक्षा 8 विषय- हिन्दी के पाठ 14 'नवसंवत्सर' से परीक्षापयोगी गद्यांश, शब्दार्थ, प्रश्नोत्तर व व्याकरण का अध्ययन करें।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe