ये 15 विशेषताएँ - आदर्श मतदान केन्द्र || Three-tier General Election 2022
एक आदर्श मतदान केन्द्र में मतदान दल (Polling Party) के सदस्यों की पर्याप्त सुविधा के साथ-साथ मतदाताओं के लिए व्यवस्थाएँ होनी चाहिए। एक आदर्श मतदान केन्द्र हेतु 15 बिंदुओं पर चर्चा की गई है। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश में की गई है, जिनका विवरण निम्नानुसार है।
1. मतदान केन्द्र का भवन - एक आदर्श मतदान केन्द्र वह होगा जिसमें मतदान केन्द्र भवन के भूतल (जमीनी तल) पर स्थापित किया गया हो, साथ ही भवन साफ-सुथरा हो। 2. मतदान केन्द्र की साज-सज्जा - मतदान केन्द्र का प्रवेश द्वार सुसज्जित होना चाहिए। द्वार को तोरण-द्वार, रंगोली, गुब्बारों एवं फूलों आदि से सजाना जाना चाहिए। 3. मतदाताओं हेतु बैठक व्यवस्था - मतदान केंद्र परिसर में मतदाताओं के लिए छायादार प्रतीक्षा कक्ष की व्यवस्था करना चाहिए तथा बैठने के लिए कुर्सियों / स्वच्छ दरी या बिछाई आदि का प्रबन्ध करना चाहिए। 4. पेयजल व्यवस्था - मतदान केन्द्र पर पीने हेतु स्वच्छ एवं शीतल पेयजल का प्रबन्ध होना चाहिए इस हेतु मटकों की व्यवस्था की जा सकती है। 5. शौचालय की व्यवस्था - एक आदर्श मतदान केन्द्र में शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिए एवं शौचालय साफ सुथरा होना चाहिए। 6. सुगम पहुँच मार्ग - मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक पहुंचने के लिए शुभम पहुंच मार्ग होना चाहिए ताकि मतदाताओं को परेशानी न हो। 7. बिजली की व्यवस्था - मतदान केन्द्र पर बिजली की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था हो सके। साथ ही साथ पंखों की व्यवस्था भी होनी चाहिए ताकि ग्रीष्मकाल में परेशानी न हो। 8. पंक्तियों की व्यवस्था - मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से निर्विघ्न संपन्न हो इस हेतु महिलाओं एवं पुरुषों के लिए पृथक-पृथक पंक्तियों की व्यवस्था होनी चाहिए। 9. बुजुर्ग मतदाताओं को प्राथमिकता - मतदान केन्द्र पर ऐसे मतदाताओं को प्राथमिकता देनी चाहिए जो वरिष्ठ, वृद्ध, बीमार एवं दिव्यांग हैं, जिन्हें खड़े रहने मैं परेशानी होती हो। 10. पृथक-पृथक प्रवेश एवं निर्गम द्वार - आदर्श मतदान केन्द्र की परिकल्पना में मतदाताओं के प्रवेश एवं निकासी के लिए अलग-अलग दरवाजों (द्वार) की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि मतदान सुविधाजनक ढंग से संपन्न हो सके। 11. रैम्प की व्यवस्था - एक आदर्श मतदान केन्द्र पर रैम्प की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि दिव्यांग या चलने फिरने में असमर्थ मतदाताओं को मतदान केन्द्र पर पहुँचने में सुविधा हो सके। 12. व्हील चेयर की व्यवस्था - दिव्यांग या चलने फिरने में असमर्थ बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक पहुँचने के लिए केन्द्र पर व्हीलचेयर की व्यवस्था होनी चाहिए ताकि उन्हें उनके सहायक की सहायता से मतदान केन्द्र तक बड़े आसानी के साथ पहुँचाया जा सके। 13. फर्स्ट एड बॉक्स - मतदान केंद्र पर प्राथमिक उपचार बॉक्स होना चाहिए जिसमें अनिवार्य एवं आवश्यक दवाइयाँ/ मरहम पट्टियाँ हो ताकि छोटी मोटी घटना होने पर प्राथमिक उपचार दिया जा सके। 14. सुविधा केन्द्र - मतदान केन्द्र के पास सुविधा केन्द्र की स्थापना होनी चाहिए ताकि मतदाताओं को आवश्यकता पड़ने पर मदद प्राप्त हो सके। 15. प्रत्येक मतदाता पर्ची का वितरण - आदर्श मतदान केन्द्र के लिए आवश्यक है कि उस मतदान केन्द्र से संबंधित समस्त मतदाताओं को 100% मतदाता पर्चियों का वितरण कर दिया गया हो ताकि मतदान में सुविधा हो सके। उक्त सुविधाओं को प्रदान करने के साथ-साथ यदि एक आदर्श मतदान केन्द्र के लिए कोई अतिरिक्त सुविधा या अन्य उपाय, जो भी उचित लगता हो का उपयोग भी कर सकते हैं। इस 👇 बारे में भी जानें। इस 👇 बारे में भी जानें। इस 👇 बारे में भी जानें। इस 👇 बारे में भी जानें। इस 👇 बारे में भी जानें।आदर्श मतदान केन्द्र की विशेषताएँ-
उक्त सुविधाओं/विशेषताओं के बारे में "राज्य निर्वाचन आयोग" के पत्र में चर्चा की गई है। नीचे पत्र का अवलोकन किया जा सकता है।
P-1, P-2, P-3, P-4 के कार्य - त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन -2022
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन P-1 के कार्य
P-2, P-3, P-4 के कार्य
मतदान दलों को प्राप्त होने वाली सामग्री की सूची।
मतदाता को अमिट स्याही कब और कैसे लगाना चाहिए?
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)
Comments