An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



SEAS कक्षा 3 विषय- हिन्दी के 9 अभ्यास टेस्ट से कुल 90 प्रश्न (उत्तर सहित) || SEAS Hindi objective questions

निर्देश- दिए गए अनुच्छेद को पढ़कर प्रश्न के नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर सही उत्तर की तालिका में लिखिए―

एक गिलहरी पानी की तलाश में इधर-उधर भटक रही थी। लेकिन उसे कहीं पानी नहीं मिला। चलते-चलते उसे एक दीवार के किनारे नल दिखाई दिया। वह नल देखकर बहुत प्रसन्न हुई और फुर्र से वहाँ पहुँची लेकिन नल की टोंटी में पानी नहीं मिला तो वह उदास हो गई और वह पानी की तलाश में इधर-उधर भटकती रही। उसको पानी न मिलने से वह थककर चूर हो गई। लेकिन फिर भी वह पानी की तलाश करती रही। यह सारी घटना एक लड़की रीना देख रही थी। उसने एक मिट्टी के कटोरे में पानी भरकर पेड़ के नीचे रख दिया। गिलहरी झट से पानी के कटोरे के पास आकर जी भरकर पानी पीकर पेड़ पर चढ़ गई।

प्रश्न 1 -दी गई कहानी का मुख्य पात्र कौन है?
(A) एक चिड़िया
(B) एक गिलहरी
(C) एक कौआ
(D) एक तोता
उत्तर - (B) एक गिलहरी

प्रश्न 2 -नल कहाँ लगा था?
(A) पेड़ के पास
(B) टंकी के पास
(C) पहाड़ के किनारे
(D) दीवार के किनारे
उत्तर - (D) दीवार के किनारे

प्रश्न 3 - गिलहरी को पानी किस प्रकार मिला?
(A) थक जाने के कारण
(B) कामचोरी के कारण
(C) कोशिश करने के कारण
(D) पेड़ पर चढ़ जाने के कारण
उत्तर - (C) कोशिश करने के कारण

प्रश्न 4 -गिलहरी को किसकी तलाश थी?
(A) दाने की
(B) पानी की
(C) भोजन की
(D) कटोरे की
उत्तर - (B) पानी की

प्रश्न 5 - हमें रीना से क्या सीखना चाहिए?
(A) दूसरों को सताना
(B) पानी व्यर्थ बहाना
(C) दूसरों की मदद
(D) उदास होना
उत्तर - (C) दूसरों की मदद

निर्देश :― दिए गए अनुच्छेद को पढ़कर प्रश्न के नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर सही उत्तर की तालिका में लिखिए―

आप शाला के पुस्तकालय में पुस्तक पढ़ने जाते हैं। पढ़ने के लिए एक पुस्तक लेते है। पढ़ते-पढ़ते पुस्तक में से दो सुन्दर चित्र निकाल लेते हैं। यह आपने पुस्तकालय की पुस्तक का सही उपयोग नहीं किया, दुरुपयोग किया। यह पुस्तक आपकी निजी नहीं थी सार्वजनिक थी। इसी प्रकार पुस्तकालय की पत्र-पत्रिकाओं पुस्तकों पर कुछ लिख देना, पुस्तकालय की पुस्तक उनमें से कुछ फाड़कर अपने घर ले जाना, सार्वजनिक वस्तु का सदुपयोग नहीं कहलाता। इसी प्रकार पुस्तकालय (वाचनालय) में बैठकर पढ़ने की बजाए आपस में गप्पें मारने लगें तो भी वह वाचनालय का सही उपयोग नहीं कहलाएगा। आपस में बातचीत करने से वाचनालय में बैठे दूसरे व्यक्तियों के पढ़ने में बाधा पड़ती है।

प्रश्न 6 - पुस्तकालय की पुस्तकों का सही उपयोग क्या है?
(A) उन पर लिखना
(B) उन्हें फाइना
(C) उन्हें पढ़ना
(D) चित्र निकालना
उत्तर - (C) उन्हें पढ़ना

प्रश्न 7 - पुस्तकालय की पुस्तकें होती है-
(A) घर की
(B) स्वयं की
(C) सार्वजनिक
(D) मित्र की
उत्तर - (C) सार्वजनिक

प्रश्न 8 - पुस्तकालय में बैठकर बातें करने से क्या होता है?
(A) अच्छी तरह पढ़ाई होती है।
(B) पढ़ने में खूब मन लगता है।
(C) समय का सदुपयोग होता है।
(D) दूसरों को पढ़ने में बाधा होती है।
उत्तर - (D) दूसरों को पढ़ने में बाधा होती है।

प्रश्न 9 - वाचनालय का सही उपयोग है―
(A) शोर मचाना
(B) खेल खेलना
(C) बैठकर बातें करना
(D) किताबें पढ़ना
उत्तर - (D) किताबें पढ़ना

प्रश्न 10 - 'सदुपयोग' का विलोम शब्द है―
(A) उपयोग
(B) अनुप्रयोग
(C) दुरुपयोग
(D) बहुप्रयोग
उत्तर - (C) दुरुपयोग

निर्देश :― दिए गए अनुच्छेद को पढ़कर प्रश्न के नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर सही उत्तर की तालिका में लिखिए―

मम्मी-पापा के साथ मोनू बाजार से लौटी तो बहुत गुस्से में थी। पैर पटकती हुई वह घर में घुसी और मुँह फुलाकर बैठ गईं। मम्मी ने बार-बार पूछा भी क्या हुआ है? पर वह चुपचाप रही। तभी मोनू के पापा कुछ सोचते हुए बोले, "मुझे पता चल गया, हमारी मोनू का वह हरी वाली फ्रॉक चाहिए थी, है न?" हाँ, वही फ्रॉक चाहिए, मैंने आपसे कितना कहा था दुकान पर लेकिन आपने मेरी बात सुनी ही नहीं। इतनी देर से मौन बैठी मोनू यकायक बोल पड़ी। "मोनू कितनी फ्रॉक हैं तुम्हारे पास अब नई लेकर क्या करोगी? पिछले महीने तुम्हारे जन्मदिन पर नये कपड़े और जूते दिलवाए थे और उपहारों में भी तुम्हें तीन फ्रॉक मिली।" फिजूलखर्ची अच्छी बात नहीं है। मोनू को पापा की बात समझ में आ गई। उसने नई फ्रॉक की जिद छोड़ दी।

प्रश्न 11 - मोनू को किसके रंग जैसी फ्रॉक पसंद थी-
(A) कोयल के रंग की
(B) मोर के रंग की
(C) तोते के रंग की
(D) कबूतर के रंग की
उत्तर - (C) तोते के रंग की

प्रश्न 12 - 'मुँह फुलाने' का अर्थ होता है―
(A) रूठना
(B) हँसना
(C) गाना
(D) रोना
उत्तर - (A) रूठना

प्रश्न 13 - मोनू को उपहार कब मिला था?
(A) दीपावली पर
(B) उत्तीर्ण होने पर
(C) शादी पर
(D) जन्मदिन पर
उत्तर - (D) जन्मदिन पर

प्रश्न 14 - हम सामान खरीदते हैं―
(A) स्कूल से
(B) बाजार से
(C) घर से
(D) खेत से
उत्तर - (B) बाजार से

प्रश्न 15 -कौन-सी बात अच्छी नहीं है?
(A) पढ़ना
(B) खेलना
(C) फिजूलखर्ची
(D) सोना
उत्तर - (C) फिजूलखर्ची

निर्देश :― दिए गए अनुच्छेद को पढ़कर प्रश्न के नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्य चुनकर सही उत्तर की तालिका में लिखिए―

कम्प्यूटर दिखने में बॉक्स आकार जैसा उपकरण होता है जिसमें टेलीविजन जैसी एक स्क्रीन होती है जिसे 'मॉनीटर' कहते हैं। इसके साथ ही एक टाइपराइटर जैसा यंत्र होता है। जिससे हम सूचनाओं को कम्प्यूटर में प्रविष्ट कराते हैं। इस यंत्र को 'कीबोर्ड' कहते हैं। इसकी सहायता से कम्प्यूटर की जा निर्देश दिए जाते हैं। उनका परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देता है। इस परिणाम को कागज पर छापने के लिए। 'प्रिंटर' का प्रयोग किया जाता है। प्रिंटर कागज पर परिणाम छापकर हमारे समक्ष रख देता है। कम्प्यूटर में स्क्रीन पर ऑब्जेक्ट को सिलेक्ट करने या खोलने के लिए 'माउस' का प्रयोग किया जाता है। इसमें बच्च कई प्रकार के गेम्स खेल सकते हैं। यह वर्तमान समय का बड़ा महत्वपूर्ण उपकरण है। इससे अब सम और श्रम दोनों की बचत होती है।

प्रश्न 16 - वह उपकरण जिससे गणना, पढ़ना-लिखना और अन्य कार्य सहज हो गए हैं―
(A) प्रेस
(B) पंखा
(C) कम्प्यूटर
(D) पुस्तक
उत्तर - (C) कम्प्यूटर

प्रश्न 17 - वह क्या होता है जिससे स्क्रीन पर ऑब्जेक्ट को सलेक्ट करते हैं?
(A) माउस
(B) की बोर्ड
(C) प्रिंटर
(D) स्क्रीन
उत्तर - (A) माउस

प्रश्न 18 - कम्प्यूटर सूचनाओं को टाइप करते हैं―
(A) माउस से
(B) स्क्रीन से
(C) की बोर्ड से
(D) प्रिंटर से
उत्तर - (C) की बोर्ड से

प्रश्न 19 -कम्प्यूटर का आकार कैसा होता है?
(A) पुस्तकनुमा
(B) थालीनुमा
(C) बाल्टीनुमा
(D) बक्सानुमा
उत्तर - (D) बक्सानुमा

प्रश्न 20 - 'श्रम' का समानार्थी शब्द होगा―
(A) मेहनत
(B) पैसा
(C) खर्च
(D) आराम
उत्तर - (A) मेहनत

निर्देश: दिए गए अनुच्छेद को पढ़कर प्रश्न के नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर सही उत्तर की तालिका में लिखिए―

जोर से ढम ढम ढम करने वाला असली नगाड़ा तो खूब बड़ा होता है पर हम एक छोटा-सा खिलौना नगाड़ा बनाएँगे। इसके लिए नारियल का आधा खोल, एक बड़ा गुब्बारा और धागा ले लो अब नारियल के मुँह पर गुब्बारे को खींचकर धागे से बाँध दो लो बन गया नगाड़ा। अब एक पतली लकड़ी के सिर पर थोड़ी-सी मिट्टी लपेटकर छोटी-सी घुण्डी बनाओ और उसे सुख लो इस लकड़ी की पुण्टी से बँधे हुए गुब्बारे पर चोट करो। क्या हुआ? नारियल की जगह टीन का डिब्बा मिट्टी का कुल्हड़ भी ले सकते है। इसी तरह गुब्बारे की जगह पत्नी का इस्तेमाल कर सकते हो। चीजों के बदलाव से आवाज भी अलग-अलग तरह की निकलेगी।

प्रश्न 21 - नारियल के खोल के हम क्या बना सकते हैं?
(A) जलतरंग
(B) नगाड़ा
(C) धागे का बाजार
(D) बाँसुरी
उत्तर - (B) नगाड़ा

प्रश्न 22 - गुब्बारे खींचकर धागे के किसको बाँधना है?
(A) नारियल का पानी
(B) नारियल का खोल
(C) नारियल की जटा
(D) नारियल का मुँह
उत्तर - (D) नारियल का मुँह

प्रश्न 23 - घुण्डी से नगाड़े पर चोट करने में क्या होगा ?
(A) नगाड़ा फूट जाएगा
(B) नगाड़ा आवाज करेगा
(C) नगाड़ा घूम जाएगा
(D) नगाड़ा शांत रहेगा
उत्तर - (B) नगाड़ा आवाज करेगा

प्रश्न 24 - नगाड़े की आवाज कैसी होती है?
(A) ढम ढम
(B) छम-छम
(C) पीं-पीं
(D) शीं-शीं
उत्तर - (A) ढम ढम

प्रश्न 25 - 'असली' का विलोम शब्द क्या है?
(A) वास्तविक
(B) फसली
(C) नकली
(D) झूठा
उत्तर - (C) नकली

निर्देश: दी गईं सूचना को पढ़कर प्रश्न के नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर सही उत्तर की तालिका में लिखिए―

सूचना
जनपद शासकीय शाला छपारा
आप सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि प्रति वर्ष के अनुसार हमारी शाला में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया जाना है। जिसमें गीत, नृत्य और भाषण कार्यक्रम होंगे। आप अपने-अपने नाम व कार्यक्रम अपने कक्षा शिक्षक को लिखवा दें।
कार्यक्रम दिनांक – 26/01/2020 (सोमवार)
समय – सुबह 8 बजे
स्थान – शाला मैदान
निवेदन
कु. श्रुति ठाकुर
(सांस्कृतिक मंत्री, बाल केबिनेट)

प्रश्न 26 - यह सूचना किसके द्वारा दी गई है?
(A) अध्यापक द्वारा
(B) छात्रों द्वारा
(C) प्रधानाध्यापक द्वारा
(D) सांस्कृतिक मंत्री द्वारा
उत्तर - (D) सांस्कृतिक मंत्री द्वारा

प्रश्न 27 -कार्यक्रम किस दिनांक को होना है?
(A) 15/01/2020
(B) 26/01/2020
(C)25/01/2020
(D) 27/01/2020
उत्तर - (B) 26/01/2020

प्रश्न 28 - शाला में क्या मनाया जा रहा है?
(A) बाल दिवस
(B) शिक्षक दिवस
(C) गणतंत्र दिवस
(D) स्वतंत्रता दिवस
उत्तर - (C) गणतंत्र दिवस

प्रश्न 29 - समारोह में कौन-सा कार्यक्रम शामिल नहीं होगा?
(A) गीत
(B) नृत्य
(C) भाषण
(D) दौड़
उत्तर - (D) दौड़

प्रश्न 30 - 'बाल कैबिनेट' का अर्थ क्या है?
(A) बच्चों का प्रतिनिधि मंडल
(B) बच्चों का शाला मंत्रिमंडल
(C) बच्चों की खेल-दल
(D) बच्चों का सांस्कृतिक दल
उत्तर - (B) बच्चों का शाला मंत्रिमंडल

निर्देश : ― दी गई सूचना को पढ़कर प्रश्न के नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर सही उत्तर की तालिका में लिखिए―/font>

सूचना
शासकीय प्राथमिक शाला बारीदेवी, विकासखण्ड पिपरिया,
जिला होशंगाबाद (म.प्र.)
कक्षा तीन के सभी छात्र-छात्राओं को सूचित किया जाता है कि आपका वार्षिक मूल्यांकन दिनांक 16/03/2020 से प्रारम्भ होगा। मूल्यांकन हेतु विषयवार समय-सारणी निम्नानुसार है–
दिनांक —――― दिन —―― विषय (प्रश्न-पत्र)
16/03/2020—मंगलवार—हिन्दी (मौखिक एवं लिखित)
17/03/2020 —बुधवार—अंग्रेजी (मौखिक एवं लिखित)
18/03/2020—गुरुवार—गणित (मौखिक एवं लिखित)
19/03/2020—शुक्रवार—पर्यावरण (मौखिक एवं लिखित)
टीप- मूल्यांकन समय सुबह 9:00 बजे से 10.30 बजे तक होगा।/font>

प्रश्न 31 - मूल्यांकन किस दिनांक से प्रारम्भ होगा?
(A) 17/03/2020
(B) 18/05/202
(C) 16/03/2020
(D) 19/03/2020
उत्तर - (C) 16/03/2020

प्रश्न 32 -दिनांक 18/03/2020 को कौन सा दिन है?
(A) शुक्रवार
(B) गुरुवार
(C) बुधवार
(D) मंगलवार
उत्तर - (B) गुरुवार

प्रश्न 33 - दिनांक 16/03/2020 को किस विषय का प्रश्न पत्र है?
(A) पर्यावरण
(B) गणित
(C) अंग्रेजी
(D) हिन्दी
उत्तर - (D) हिन्दी

प्रश्न 34 -पर्यावरण प्रश्नपत्र का क्रम कौन-सा है?
(A) चौथा
(B) तीसरा
(C) दूसरा
(D) पहला
उत्तर - (A) चौथा

प्रश्न 35 - 'प्रारम्भ' शब्द का समानार्थी शब्द कौन-सा है?
(A) खत्म
(B) अंतिम
(C) शुरू
(D) प्रथम
उत्तर - (C) शुरू

निर्देश :―दी गई सूचना को पढ़कर प्रश्न के नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर सही उत्तर की तालिका में लिखिए―

नगर पालिका उद्यान, रतलाम सूचना
उद्यान में लगे पेड़-पौधे, फूल पत्तों को न तोड़ें।
उद्यान में अनावश्यक शोर न करें।
उद्यान में पॉलीथीन का प्रयोग न करें।
कचरा- कूड़ा यहाँ-वहाँ न फेंके। इसके लिए कूड़ेदान का प्रयोग करें।
उद्यान को सुन्दर और स्वच्छ बनाने में उद्यान के कर्मचारियों का सहयोग करें।
प्रबंधक
नगर पालिका उद्यान
रतलाम

प्रश्न 36 - दिया गया सूचनापटल किसका है?
(A) ग्राम पंचायत का
(B) नगर पंचायत का
(C) नगर पालिका का
(D) नगर निगम का
उत्तर - (C) नगर पालिका का

प्रश्न 37 -पॉलीथीन का प्रयोग के लिए हमें क्यों मना किया है?
(A) प्रदूषण रोकने के लिए
(B) प्रदूषण करने के लिए
(C) बगीचा सुन्दर बनाने के लिए
(D) कचरा फैलाने के लिए
उत्तर - (A) प्रदूषण रोकने के लिए

प्रश्न 38 - हम बगीचे को स्वच्छ कैसे रखेंगे?
(A) कर्मचारी का सहयोग कर
(B) पॉलीथीन का प्रयोग कर
(C) शोर मचाकर
(D) गंदगी फैलाकर
उत्तर - (A) कर्मचारी का सहयोग कर

प्रश्न 39 - हम बगीचे में शोर करेंगे तो―
(A) अन्य लोग खुश होंगे
(B) कर्मचारी खुश होंगे
(C) अन्य लोग परेशान होंगे
(D) पेड़-पौधे खुश होंगे
उत्तर - (C) अन्य लोग परेशान होंगे

प्रश्न 40 - यह सूचना किसके द्वारा दी गई है?
(A) बगीचे के कर्मचारी द्वारा
(B) बगीचे के प्रबंधक द्वारा
(C) नगर पालिका द्वारा
(D) नागरिकों द्वारा
उत्तर - (B) बगीचे के प्रबंधक द्वारा

निर्देश :― दी गई सूचना को पढ़कर प्रश्न के नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर सही उत्तर की तालिका में लिखिए―

यात्रा कार्यक्रम की सूचना
दिनांक ― 05/05/2019
स्थान ― गुना
यात्रा हेतु सभी बच्चे 06/05/2019 को दिन के ग्यारह बजे तक गुना रेल्वे स्टेशन पर पहुँचे। गुना से बड़ोदरा जाने वाली रेलगाड़ी साबरमती एक्सप्रेस गुना स्टेशन पर दिन के ठीक बारह बजे पहुँचेगी। सभी बच्चे रेलगाड़ी में शिक्षकों के साथ एस-4 कोच में बैठेंगे। रेलगाड़ी में शरीर का कोई भी अंग बाहर न निकालें। सभी को शिक्षकों के निर्देशों का पालन करना जरूरी है। दिनांक 08/05/2019 को यात्रा की वापसी होगी। सभी बच्चे अपने साथ एक दिन का भोजन, एक चादर, पानी की बोतल, दो जोड़ी पहनने क कपड़े साथ लेकर आएँ।

प्रश्न 41 - यात्रा कहाँ से कहाँ तक की है?
(A) शिवपुरी से गुना
(B) गुना से शिवपुरी
(C) गुना से बड़ोदरा
(D) गुना से वड़ोदरा
उत्तर - (C) गुना से बड़ोदरा

प्रश्न 42 - सामान में क्या सम्मिलित नहीं है?
(A) चादर
(B) कपड़े
(C) टार्च
(D) पानी की बोतल
उत्तर - (C) टार्च

प्रश्न 43 -छात्र किसके साथ जा रहे हैं?
(A) पालकों के साथ
(B) प्रधानाध्यापक के साथ
(C) रिश्तेदारों के साथ
(D) शिक्षकों के साथ
उत्तर - (D) शिक्षकों के साथ

प्रश्न 44 - वे सब बच्चे किस गाड़ी से यात्रा पर जा रहे थे?
(A) शिवपुरी एक्सप्रेस
(B) गुना एक्सप्रेस
(C) साबरमती एक्सप्रेस
(D) बड़ोदरा एक्सप्रेस
उत्तर - (C) साबरमती एक्सप्रेस

प्रश्न 45 -हमें खिड़की से शरीर का कोई अंग बाहर क्यों नहीं निकालना चाहिए?
(A) खिड़की टूट जाएगी।
(B) खिड़की खराब हो जाएगी।
(C) शरीर काला पड़ सकता है।
(D) शरीर के अंगों को चोट लग सकती है।
उत्तर - (D) शरीर के अंगों को चोट लग सकती है।

निर्देश :― दिए गए चित्र को देखकर प्रश्न के नीचे दिए गए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर सही उत्तर की तालिका में लिखिए―

children garden

प्रश्न 46 -चित्र में दी गयी सूचना का क्या उद्देश्य है?
(i) सुरक्षा (ii) संरक्षण (iii) स्वच्छता (iv) बच्चो को डराना
(A) केवल (i) एवं (ii)
(B) केवल (i) एवं (iii)
(C) (i), (ii) एवं (iii)
(D) (i), (ii), (iii) एवं (iv)
उत्तर - (C) (i), (ii) एवं (iii)

प्रश्न 47- हमें कचरा कहाँ डालना चाहिए?
(A) कूड़े दान में
(B) मैदान में
(C) बगीचे में
(D) नाली में
उत्तर - (A) कूड़े दान में

प्रश्न 48 - खेलने के लिए उचित स्थान कौन-सा है?
(A) बाजार
(B) बाल उद्यान
(C) रेल की पटरी
(D) सड़क
उत्तर - (B) बाल उद्यान

प्रश्न 49 - उपर्युक्त चित्र किस स्थान से संबंधित है?
(A) घर
(B) स्कूल
(C) जंगल
(D) बाल वाटिका
उत्तर - (D) बाल वाटिका

प्रश्न 50 - हमें पानी क्यों बचाना चाहिए? (i) खेती के लिए (ii) पीने के लिए (iii) पेड़-पौधों के लिए (iv) नहाने के लिए
(A) केवल (i) एवं (ii)
(B) केवल (ii) एवं (iv)
(C) (i), (ii) एवं (iii)
(D) (i), (ii), (iii) एवं (iv)
उत्तर - (C) (i), (ii) एवं (iii)

निर्देश :― अशोक के विद्यालय में मध्याह्न भोजन के मीनू चार्ट को देखकर प्रश्नों के नीचे दिए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर सही उत्तर की तालिका में लिखिए―

मध्याहून भोजन का साप्ताहिक मीनू चार्ट
दिन —―― व्यंजन
सोमवार — रोटी, सब्जी +सोयाबीन / सँग की बरी
मंगलवार — पुड़ी के साथ खीर / हलवा+ सब्जी
बुधवार — रोटी + चने की दाल व मिक्स सब्जी
गुरुवार — रोटी + पुलाव + कढी (पकौड़े युक्त)
शुक्रवार — रोटी+ मूंग की दाल +मटर/चने की सब्जी
शनिवार — पराँठा मिक्स दाल हरी सब्जी
सोमवार + बुधवार + शुक्रवार — सुगंधित दूध वितरण
मंगलवार + गुरूवार + शनिवार — चिक्की वितरण

प्रश्न 51 - बुधवार को अशोक खाता है―
(A) पराठा + मिक्स दाल + हरी सब्जी
(B) रोटी + मूँग की दाल +मटर/चने की सब्जी
(C) रोटी + पुलाव + कढ़ी(पकौड़े युक्त)
(D) रोटी + चने की दाल व मिक्स सब्जी
उत्तर - (D) रोटी + चने की दाल व मिक्स सब्जी

प्रश्न 52 -विद्यार्थी शनिवार को खाते हैं।
(A) रोटी +चने का दाल व सब्जी
(B) पुड़ी के साथ खीर / हलवा + सब्जी
(C) पराठा+ मिक्स दाल+ हरी सब्जी
(D) रोटी, सब्जी + सोयाबीन / मूँग की बरी
उत्तर - (C) पराठा+ मिक्स दाल+ हरी सब्जी

प्रश्न 53 - अशोक दूध पीता है―
(A) सोमवार, मंगलवार, बुधवार
(B) सोमवार, मंगलवार, बुधवार
(C) सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
(D) सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
उत्तर - (C) सोमवार, बुधवार, शुक्रवार

प्रश्न 54 -अशोक चिक्की खाता है―
(A) सोमवार, मंगलवार, बुधवार
(B) मंगलवार, गुरूवार, शनिवार
(C) बुधवार, शुक्रवार, शनिवार
(D) गुरूवार, शुक्रवार, शनिवार
उत्तर - (B) मंगलवार, गुरूवार, शनिवार

प्रश्न 55 - अशोक मंगलवार को खाता है―
(A) पुड़ी के साथ खीर / हलवा सब्जी
(B) रोटी +चने की दाल व मिक्स सब्जी
(C) पराँठा + मिक्स दाल +हरी सब्जी
(D) रोटी, सब्जी + सोयाबीन / मूंग की बरी
उत्तर - (A) पुड़ी के साथ खीर / हलवा सब्जी

निर्देश :― दी गई सारिणी को देखकर प्रश्नों के नीचे दिए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर सही उत्तर की तालिका में लिखिए―

ताजे फलों की दुकान
सं.क्र.— फलों के नाम — कीमत
1. आम — पचास रू./किलोग्राम
2. केला — तीस रू./किलोग्राम
3. संतरा —चालीस रू./किलोग्राम
4. अंगूर — साठ रू./किलोग्राम
5. पपीता — तीस रू./किलोग्राम
नोट :- किसी भी फल की दो किलोग्राम खरीद पर दस रूपये की छूट।

प्रश्न 56 - दी गई किससे संबंधित सारिणी है?
(A) ताजी सब्जियों से
(B) ताजे फलों से
(C) ताजे दूध से
(D) ताज छाप साबुन से
उत्तर - (B) ताजे फलों से

प्रश्न 57 - सबसे ज्यादा कीमत किस फल की है?
(A) आम
(B) केला
(C) संतरा
(D) अंगूर
उत्तर - (D) अंगूर

प्रश्न 58 - सत्तर रूपये में दो किलोग्राम फल कौन-से आएँगे?
(A) आम
(B) केला
(C) संतरा
(D) अंगूर
उत्तर - (B) केला

प्रश्न 59 -आपके अनुसार कौन-से दो फलों को कीमत एक है?
(A) आम और केला
(B) संतरा और केला
(C) केला और अंगूर
(D) केला और पपीता
उत्तर - (D) केला और पपीता

प्रश्न 60 - 'ताजा फल' में रेखांकित शब्द का उल्टे अर्थ वाला शब्द होगा―
(A) ताजी
(B) बासा
(C) नवीन
(D) नया
उत्तर - (B) बासा

निर्देश :― दी गई सारिणी को पढ़कर प्रश्नों के नीचे दिए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर सही उत्तर की तालिका में लिखिए―

शास. प्रा. वि. बरकुँआ
(बाल कॅबिनेट)
सं.क्र.— नाम (छात्र / छात्रा) — कक्षा — पद
1.—― आदर्श कुमार ―――—5 — प्रधानमंत्री
2.—― कु. नव्या ――――—4 — शिक्षामंत्री
3.—― कु. नेहा ―――–―— 5 — पर्यावरण, स्वच्छता मंत्री
4.—― आकाश ―–―――—5 — खेलमंत्री
5.—― सुनील ――――–―—4 — सांस्कृतिक मंत्री

प्रश्न 61 - दी गई तालिका कौन-सी कक्षाओं के लिए है?
(A) कक्षा एक से पाँच तक
(B) कक्षा छ: से आठ तक
(C) कक्षा नौ से दस तक
(D) कक्षा छ: से दस तक
उत्तर - (A) कक्षा एक से पाँच तक

प्रश्न 62 - आपके अनुसार इस विद्यालय में पढ़ते हैं―
(A) केवल बालक
(B) केवल बालिका
(C) बालक व बालिका
(D) बालक और शिक्षक
उत्तर - (C) बालक व बालिका

प्रश्न 63 - बाल कैबिनेट का मुखिया कौन होता है?
(A) शिक्षामंत्री
(B) प्रधानमंत्री
(C) सांस्कृतिक मंत्री
(D) खेलमंत्री
उत्तर - (B) प्रधानमंत्री

प्रश्न 64 - आपके अनुसार दी गई तालिका में सबसे ज्यादा पदाधिकारी कौन-सी कक्षा के हैं?
(A) कक्षा दो
(B) कक्षा तीन
(C) कक्षा चार
(D) कक्षा पाँच
उत्तर - (D) कक्षा पाँच

प्रश्न 65 - बाल कैबिनेट में कु. नव्या शिक्षामंत्री है तो खेल मंत्री कौन है?
(A) सुनील
(B) कु. नेहा
(C) आकाश
(D) आदर्श
उत्तर - (C) आकाश

निर्देश :― दी गई सारिणी को पढ़कर प्रश्नों के नीचे दिए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर सही उत्तर की तालिका में लिखिए―

बस स्टेण्ड सागर
समय सारणी
समय —― कहाँ से ―— कहाँ तक
प्रात: 7:30 — सागर — पचमढ़ी
प्रात: 7:45 — सागर — शिवपुरी
प्रात: 7:45 — सागर — टीकमगढ़
प्रात: 8:30 — सागर — होशंगाबाद
प्रातः 10:00 — सागर — डबरा
दोप. 12:00 — सागर — भिण्ड
दोप. 02:00 — सागर — मुरैना

प्रश्न 66 - समय सारणी के अनुसार आप यात्रा कहाँ से शुरू करेंगे?
(A) पचमढ़ी
(B) सागर
(C) भिण्ड
(D) मुरैना
उत्तर - (B) सागर

प्रश्न 67 - डबरा जाने के लिए कितने बजे गाड़ी मिलेगी?
(A) प्रात: 10:00
(B) प्रात: 8:30
(C) दोप. 2:10
(D) प्रात: 7:45
उत्तर - (A) प्रात: 10:00

प्रश्न 68 - कौन-से दो स्थानों के लिए एक ही समय पर गाड़ी जाती है?
(A) टीकमगढ़, होशंगाबाद
(B) शिवपुरी पचमढ़ी
(C) टीकमगढ़, डबरा
(D) शिवपुरी, टीकमगढ़
उत्तर - (D) शिवपुरी, टीकमगढ़

प्रश्न 69 - दोपहर बारह बजे किस स्थान के लिए गाड़ी मिलेगी?
(A) शिवपुरी
(B) टीकमगढ़
(C) भिण्ड
(D) मुरैना
उत्तर - (D) मुरैना

प्रश्न 70 - यात्रा करना कब अपराध है?
(A) बैठ कर यात्रा करना
(B) बिना सामान यात्रा करना
(C) टिकट के बिना यात्रा करना
(D) टिकट लेकर यात्रा करना
उत्तर - (C) टिकट के बिना यात्रा करना

निर्देश :— दी गई सारिणी को पढ़कर प्रश्नों के उत्तर में सही विकल्प चुनकर सही उत्तर की तालिका में लिखिए—

वार्षिक मूल्यांकन समय सारणी 2020-21
कक्षा 3
समय दोपहर 1:30 बजे से 3:30 बजे तक
दिन ——— दिनांक ——— विषय
सोमवार — 15/03/2021 — हिन्दी
बुधवार — 17/03/2021 — गणित
शुक्रवार — 19/03/2021 — पर्यावरण
सोमवार — 22/03/2021 — अंग्रेजी

प्रश्न 71 - दी गई समय सारणी किस कक्षा की है?
(A) कक्षा - एक
(B) कक्षा -दो
(C) कक्षा - तीन
(D) कक्षा - चार
उत्तर - (C) कक्षा - तीन

प्रश्न 72 - गणित की परीक्षा कौन-से दिन है?
(A) सोमवार
(B) बुधवार
(C) शुक्रवार
(D) मंगलवार
उत्तर - (B) बुधवार

प्रश्न 73 - अवकाश का दिन कौन-सा है?
(A) मंगलवार
(B) सोमवार
(C) बुधवार
(D) शुक्रवार
उत्तर - (A) मंगलवार

प्रश्न 74 - सोमवार को कौन-कौन से विषय की परीक्षा है?
(A) हिन्दी, गणित
(B) गणित, पर्यावरण
(C) हिन्दी, अंग्रेजी
(D) पर्यावरण, गणित
उत्तर - (C) हिन्दी, अंग्रेजी

प्रश्न 75 - दी गई समय सारणी के अनुसार आपकी परीक्षा के लिए कितना समय मिला है?
(A) तीन घण्टे
(B) दो घण्टे
(C) एक घण्टा
(D) चार घण्टे
उत्तर - (B) दो घण्टे

निर्देश :— दिए गए चित्र को देखकर प्रश्नों के उत्तर में सही विकल्प चुनकर सही उत्तर की तालिका में लिखिए—

advertising

प्रश्न 76 - चित्र का सम्बन्ध किससे है?
(A) चित्रकारी से
(B) दुकान से
(C) खिलौनों से
(D) पेंसिल से
उत्तर - (D) पेंसिल से

प्रश्न 77 - दिए गए शब्दों में से कौन-सा शब्द चित्र में भी है?
(A) पठन
(B) लेखन
(C) कलम
(D) ब्रश
उत्तर - (B) लेखन

प्रश्न 78 - दिए गए चित्र में 'स्थान वाला' शब्द है?
(A) रबर
(B) पेंसिल
(C) शहर
(D) स्टेशनरी
उत्तर - (C) शहर

प्रश्न 79 - दिए गए चित्र में 'कमाल' शब्द के समान अर्थ वाला शब्द है?
(A) सामान्य
(B) गजब
(C) साधारण
(D) औसत
उत्तर - (B) गजब

प्रश्न 80 - प्रमुख स्टेशनरी की दुकानों पर क्या उपलब्ध है?
(A) पेंसिल
(B) टोपी
(C) खिलौने
(D) चित्र
उत्तर - (A) पेंसिल

निर्देश :— दिए गए चित्र को देखकर प्रश्नों के उत्तर में सही विकल्प चुनकर सही उत्तर की तालिका में लिखिए—

Stationary store advertise

प्रश्न 81 - सबसे सस्ती सामग्री क्या है?
(A) कलम
(B) स्केल
(C) पेंसिल
(D) रबर
उत्तर - (C) पेंसिल

प्रश्न 82 - सबसे अधिक कीमत की वस्तु क्या है?
(A) पेट स
(B) कैलकुलेटर
(C) कलम
(D) स्केल
उत्तर - (B) कैलकुलेटर

प्रश्न 83 - किन दो वस्तुओं की कीमत स्केल से कम है?
(A) रबर, कलम
(B) पेंसिल, पेंट ब्रश
(C) पेंट ब्रश, पेंसिल
(D) रबर, पेंसिल
उत्तर - (D) रबर, पेंसिल

प्रश्न 84 - इस चित्र में कौन-सा शब्द 'कीमत' के समान अर्थ वाला है?
(A) दाम
(B) सस्ते
(C) मुफ्त
(D) स्टेशनरी
उत्तर - (A) दाम

प्रश्न 85 - 'एक पर एक मुफ्त योजना' कितनों दिनों के लिए है?
(A) दो दिन
(B) पाँच दिन
(C) छः दिन
(D) सात दिन
उत्तर - (D) सात दिन

निर्देश :— दिए गए चित्र को देखकर प्रश्नों के उत्तर में सही विकल्प चुनकर सही उत्तर की तालिका में लिखिए—

map

प्रश्न 86 - '+' संकेत है—
(A) घर का
(B) तालाब का
(C) अस्पताल का
(D) डाकघर का
उत्तर - (C) अस्पताल का

प्रश्न 87 - यह चित्र है—
🚰
(A) डाकघर का
(B) हैण्ड पम्प का
(C) पेड़ का
(D) अस्पताल का
उत्तर - (B) हैण्ड पम्प का

प्रश्न 88 - चित्र के अनुसार घर से तालाब के मार्ग में आता है—
(A) बाजार
(B) विद्यालय
(C) अस्पताल
(D) डाकघर
उत्तर - (B) विद्यालय

प्रश्न 89 - चित्र में रेल की पटरी जाती है—
(A) तालाब के पास से
(B) अस्पताल के पास से
(C) डाकघर के पास से
(D) बाजार के पास से
उत्तर - (D) बाजार के पास से

प्रश्न 90 - तालाब के सबसे पास है—
(A) अस्पताल
(B) विद्यालय
(C) घर
(D) बाजार
उत्तर - (A) अस्पताल

SEAS (स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे) की तैयारी हेतु लिंक्स👇
1. SEAS 2023 कक्षा 6 एवं 9 हेतु हिन्दी के सलेक्टेड प्रश्न
2. SEAS कक्षा 6 एवं 9 हेतु गणित के सलेक्टेड प्रश्न
3. SEAS 2023 class 6 एवं 9 हेतु गणित के सलेक्टेड प्रश्न
4. SEAS 2023 class 3rd हेतु हिन्दी के सलेक्टेड प्रश्न
5. कक्षा 3 SEAS 2023 हेतु हिन्दी के सलेक्टेड प्रश्न
6. SEAS 2023 लर्निंग आउटकम बेस्ड गणित के सलेक्टेड प्रश्न कक्षा 3
7. SEAS हेतु कक्षा 6 एवं 9 हेतु हिन्दी के सलेक्टेड प्रश्न
8. SEAS हेतु कक्षा 6 एवं 9 हेतु गणित के सलेक्टेड प्रश्न
9. SEAS हेतु चुने हुए कक्षा 6 एवं 9 हेतु गणित के सलेक्टेड प्रश्न
10. State Education achievement survey 6th and 9th maths

SEAS (स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे) की तैयारी हेतु लिंक्स👇
1. SEAS exam कक्षा 6 एवं 8 हेतु हिन्दी के सलेक्टेड प्रश्न
2. SEAS कक्षा 6 व 9 हेतु गणित के सलेक्टेड प्रश्नों का अभ्यास
3. SEAS 2023 कक्षा 6th एवं 9th हेतु गणित के अभ्यास प्रश्न
4. SEAS हेतु कक्षा 6 एवं 8 हेतु हिन्दी के सलेक्टेड अभ्यास प्रश्न
5. कक्षा 6 एवं 8 हेतु हिन्दी के सलेक्टेड अभ्यास प्रश्न SEAS हेतु
6.सामान्य ज्ञान सामाजिक विज्ञान हेतु अभ्यास टेस्ट के 90 प्रश्नों के हल
7. सामान्य ज्ञान अभ्यास टेस्ट विषय पर्यावरण के 90 प्रश्न उत्तर सहित

हिन्दी भाषा के इतिहास से संबंधित इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़िए।।
1. भाषा का आदि इतिहास - भाषा उत्पत्ति एवं इसका आरंभिक स्वरूप
2. भाषा शब्द की उत्पत्ति, भाषा के रूप - मौखिक, लिखित एवं सांकेतिक
3. भाषा के विभिन्न रूप - बोली, भाषा, विभाषा, उप-भाषा
4. मानक भाषा क्या है? मानक भाषा के तत्व, शैलियाँ एवं विशेषताएँ
5. देवनागरी लिपि एवं इसका नामकरण, भारतीय लिपियाँ- सिन्धु घाटी लिपि, ब्राह्मी लिपि, खरोष्ठी लिपि
6. विश्व की प्रारंभिक लिपियाँ, भारत की प्राचीन लिपियाँ

हिन्दी भाषा के इतिहास से संबंधित इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़िए।।
1. हिन्दू (हिन्दु) शब्द का अर्थ एवं हिन्दी शब्द की उत्पत्ति
2. व्याकरण क्या है? अर्थ एवं परिभाषा, व्याकरण के लाभ, व्याकरण के विभाग
3. व्याकरण का प्रारम्भ, आदि व्याकरण - व्याकरणाचार्य पणिनि

ध्वनि एवं वर्णमाला से संबंधित इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़िए।।
1. ध्वनि का अर्थ, परिभाषा, लक्षण, महत्व, ध्वनि शिक्षण के उद्देश्य ,भाषायी ध्वनियाँ
2. वाणी - यन्त्र (मुख के अवयव) के प्रकार- ध्वनि यन्त्र (वाक्-यन्त्र) के मुख में स्थान
3. हिन्दी भाषा में स्वर और व्यन्जन || स्वर एवं व्यन्जनों के प्रकार, इनकी संख्या एवं इनमें अन्तर
4. स्वरों के वर्गीकरण के छः आधार
5. व्यन्जनों के प्रकार - प्रयत्न, स्थान, स्वरतन्त्रिय, प्राणत्व के आधार पर

ध्वनि, वर्णमाला एवं भाषा से संबंधित इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़िए।।
1. 'अ' से 'औ' तक हिन्दी स्वरों की विशेषताएँ एवं मुख में उच्चारण स्थिति
2. प्रमुख 22 ध्वनि यन्त्र- स्वर तन्त्रियों के मुख्य कार्य
3. मात्रा किसे कहते हैं? हिन्दी स्वरों की मात्राएँ, ऑ ध्वनि, अनुस्वार, अनुनासिक, विसर्ग एवं हलन्त के चिह्न
4. वर्ण संयोग के नियम- व्यन्जन से व्यन्जन का संयोग
5. बलाघात या स्वराघात क्या है इसकी आवश्यकता, बलाघात के भेद

ध्वनि, वर्णमाला एवं भाषा से संबंधित इन 👇 प्रकरणों को भी पढ़िए।।
1. ध्वनि उच्चारण में 'प्रत्यन' क्या है? प्रयत्नों की संख्या, 'प्रयत्न' के आधार पर हिन्दी व्यन्जन के भेद
2. हिन्दी भाषा के विभिन्न अर्थ
3. हिन्दी भाषा एवं व्याकरण का संबंध
4. हलन्त का अर्थ एवं प्रयोग

शब्द निर्माण एवं प्रकारों से संबंधित प्रकरणों को पढ़ें।
1. शब्द तथा पद क्या है? इसकी परिभाषा, विशेषताएँ एवं महत्त्व।
2. शब्द के प्रकार (शब्दों का वर्गीकरण)
3. तत्सम का शाब्दिक अर्थ एवं इसका इतिहास।
4. तद्भव शब्द - अर्थ, अवधारणा एवं उदाहरण
5. विदेशी/विदेशज (आगत) शब्द एवं उनके उदाहरण
6. अर्द्धतत्सम एवं देशज शब्द किसे कहते हैं?

शब्द निर्माण एवं प्रकारों से संबंधित प्रकरणों को पढ़ें।
1. द्विज (संकर शब्द) किसे कहते हैं? उदाहरण
2. ध्वन्यात्मक या अनुकरण वाचक शब्द किन्हें कहते हैं?
3. रचना के आधार पर शब्दों के प्रकार- रूढ़, यौगिक, योगरूढ़
4. पारिभाषिक, अर्द्धपारिभाषिक, सामान्य शब्द।
5. वाचक, लाक्षणिक एवं व्यंजक शब्द
6. एकार्थी (एकार्थक) शब्द - जैसे आदि और इत्यादि वाक्य में प्रयोग
7. अनेकार्थी शब्द किसे कहते हैं? इनकी सूची
8. पूर्ण एवं अपूर्ण पर्याय शब्द एवं उनके उदाहरण
9. श्रुतिसमभिन्नार्थक शब्द क्या होते हैं एवं शब्द सूची
10. पुनरुक्त (युग्म) शब्द क्या होते हैं? उनके वर्ग

शब्द निर्माण एवं प्रकारों से संबंधित प्रकरणों को पढ़ें।
1. पर्यायवाची शब्द क्या है?शब्दों की सूची
2. विलोम शब्दों की रचना (विलोम बनने के नियम) व शब्द सूची || विलोम शब्दों के अन्य नाम
3. समानार्थी या समानार्थक शब्द किसे कहते हैं? इसकी परिभाषा और विशेषताएँ
4. समानार्थी शब्दों में अर्थभेद, शब्द प्रयोग के आधार पर अर्थ में अंतर

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

निर्वाचन के दौरान मतदान अधिकारियों के समक्ष उत्पन्न विशेष परिस्थितियाँ एवं उनका समाधान कैसे करें?

इस लेख में निर्वाचन के दौरान मतदान अधिकारियों के समक्ष उत्पन्न विशेष परिस्थितियों की जानकारी दी गई है एवं उनका समाधान कैसे करें बताया गया है।

Read more

SEAS कक्षा 6 विषय गणित के कुल 9 अभ्यास टेस्ट के 90 प्रश्न (उत्तर सहित) || State Education achievement survey maths questions

इस जानकारी में स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे की तैयारी के लिए कक्षा 6 हेतु गणित के सिलेक्टेड 90 प्रश्न उत्तर सहित यहां दिए गए हैं।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe