उत्तर शीट- गणित एवं पर्यावरण के 30 प्रश्नों के उत्तर (जन शिक्षा केंद्र स्तरीय प्रतियोगिता) कक्षा 4 व 5 ओलंपियाड 2024-25
प्र-31. एक बगीचे की प्रथम पंक्ति में 8 गेदें के पौधे लगाए गए हैं। ऐसी ही 15 पंक्तियों में गेदें के कितने पौधे लगाए जा सकते हैं?
(A) 23
(B) 120
(C) 7
(D) 105
उत्तर― (D) 105
प्र-32. एक बस की क्षमता 40 यात्रियों को बैठाने की हैं। उसमें 10 यात्री बैठ गए हैं। बस की क्षमता का कितना भाग यात्रियों से भरा है।
(A) 1/2
(B) 1/4
(C) 3/4
(D) 1
उत्तर― (B) 1/4
प्र-33. दिए गए नेट (जाल) के उपयोग से कौन सी आकृति बनेगी?
○
🔻
(A) शंकु
(B) घन
(C) घनाभ
(D) पिरामिड
उत्तर― (A) शंकु
प्र-34. एक पर्दे की लंबाई 275 सेंटीमीटर हैं। पर्दे की लंबाई मीटर में कितनी होगी?
(A) 2 मी.
(B) 2.75 मी.
(C) 75 मी.
(D) 275 मी.
उत्तर― (B) 2.75 मी.
उत्तर― (D)
प्र-36. दी गई आकृतिओं को देखकर बताइए कि कौन सा कथन सही है?
(अ)
🔲🔲🔲🔲
🔲🔲.....🔲
🔲
🔲
(ब)
🔲🔲🔲🔲
🔲🔲.....🔲
🔲..........🔲
...............🔲
(A) चित्र (अ) का क्षेत्रफल, चित्र (ब) से अधिक है।
(B) चित्र (अ) का क्षेत्रफल, चित्र (ब) से कम है।
(C) चित्र (अ) और चित्र (ब) का क्षेत्रफल बराबर है।
(D) चित्र (अ) और चित्र (ब) का क्षेत्रफल मापा नहीं जा सकता है।
उत्तर― (B) चित्र (अ) का क्षेत्रफल, चित्र (ब) से कम है।
प्र-37. अमित घर से बस स्टॉप तक 500 मीटर तथा बस स्टॉप से शाला तक 3 किलोमीटर दूरी तय करता है? तो वह कुल कितनी दूरी तय करता है।
(A) 3500 किलोमीटर
(B) 3000 मीटर
(C) 3500 मीटर
(D) 500 किलोमीटर
उत्तर― (C) 3500 मीटर
प्र-38. प्रेरणा प्रातः 6:30 बजे से प्रातः 8:00 बजे तक और शाम 7:45 बजे से रात्रि 9:15 बजे तक पढ़ाई करती है। वह कुल कितने घंटे पढ़ाई करती है?
(A) 3 घंटे
(B) 2½ घंटे
(C) 3½ घंटे
(D) 2 घंटे
उत्तर― (A) 3 घंटे
प्र-39. खाली बाक्स में आने वाली संख्या कौन सी है?
2 A, 4 D, 6 G, 8 J, ⬜️
(A) 10 K
(Β) 12 к
(С) 10 м
(D) 12 м
उत्तर― (С) 10 м
प्र-40. दिए गए पैटर्न का अगला पद क्या होगा?
↘️⬇️↙️⬅️-------
(A) ↖️
(Β) ⬅️
(С) ↗️
(D) ⬆️
उत्तर― (A) ↖️
उत्तर―प्रश्न 40. (A) प्रश्न 41 (B) एक चौथाई
प्र-42. 10 किलोग्राम चावल की कीमत 450 रूपये है। 25 किलोग्राम चावल की कीमत कितनी होगी?
(A) 900 रुपये
(B) 1800 रुपये
(C) 1225 रुपये
(D) 1125 रुपये
उत्तर― (D) 1125 रुपये
उत्तर― (D)
प्र-44. 6+6+6+6+6+6+6+6 को गुणा के रूप में लिखते है?
(A) 6x8
(B) 8x6
(C) 12x3
(D) 18x2
उत्तर― (B) 8x6
उत्तर― (B) 40
प्र-46. पहेली अपने घर के पास के बगीचे में सैर करने गई वहाँ उसने, चमेली, कनेर, गुलाब और गेंदा के पौधे देखे। बताइए चित्र में दी गई लंबे आकार की पत्ती किस पौधे की होगी?
🥬
(A) कनेर की पत्ती
(B) गुलाब की पत्ती
(C) गेंदा की पत्ती
(D) चमेली की पत्ती
उत्तर― (A) कनेर की पत्ती
प्र-47. दिए गये खाद्य पदाथों में से कौन सा जीव-जंतु से प्राप्त नहीं होता है?
(A) आटा
(B) घी
(C) शहद
(D) दूध
उत्तर― (A) आटा
प्र-48. रमेश छुट्टियों में अपनी नानी के घर गया, वहाँ उसे अपनी माँ की बहन मिलीं। रमेश से उनका क्या रिश्ता होगा-
(A) बुआ
(B) मौसी
(C) मामी
(D) चाची
उत्तर― (B) मौसी
प्र-49. टीना अपने परिवार के साथ घूमने जा रही थी रास्ते में उसे निम्न संकेत दिखाई दिया, बताइए इस संकेत से क्या प्रदर्शित हो रहा है?
➕
(A) पास में अस्ताल है
(B) पास में बैंक है
(C) पास में स्कूल है
(D) पास में पोस्ट आफिस है
उत्तर― (A) पास में अस्ताल है
प्र-50. अप्पू हाथी ने सूंड से पेड़ को पानी दिया क्योंकि पेड़ उसे सूखा हुआ दिखाई दिया। क्या आप बता सकते हैं कि सड़क के किनारे लगे पेड़-पौधों को पानी कहाँ से मिलता होगा?
(A) ज़मीन से
(B) नदी से
(C) तालाब से
(D) नल से
उत्तर― (A) ज़मीन से
प्र-51. हमें कौन से कीट से शहद प्राप्त होता है?
(A) तितली 🦋
(B) मक्खी 🕷️
(C) मधुमक्खी 🐝
(D) टिड्डी 🦗
उत्तर― (C) मधुमक्खी 🐝
प्र-52. हमें पानी का सदुपयोग करना चाहिए। दिए गये विकल्पों में से कौन सा विकल्प पानी के दुरुपयोग का संदेश देता है?
(A) नल का टपकना।
(B) बर्तन में पानी लेकर ब्रश करना।
(C) कपड़े धोने के बाद बचे पानी का उपयोग पोछा लगाने एवं बगीचे में डालने में करना।
(D) बर्तन धोते समय लगातार नल न चलाना।
उत्तर― (A) नल का टपकना
प्र-53. निम्न में से पर्यावरण को नुकसान न पहुँचाने वाला यातायात का साधन है-
(A) स्कूटर 🛵
(B) साइकिल 🚲
(C) कार 🚓
(D) ट्रक 🚒
उत्तर― (B) साइकिल 🚲
प्र-54. निम्न में से परिवहन का सबसे तेज साधन है-
(A) ट्रेन 🛤️
(B) बस 🚌
(C) पानी का जहाज ⛴️
(D) हवाई जहाज ✈️
उत्तर― (D) हवाई जहाज ✈️
प्र-55. पौधों के विभिन्न भागों का भोजन के रूप में उपयोग किया जाता है। निम्न में से जड़ के रूप में खाई जाने वाली सब्जियों का समूह कौन सा है?
(A) पालक, मेथी
(B) गाजर, मूली
(C) टमाटर, बैगन
(D) आलू, प्याज
उत्तर― (B) गाजर, मूली
प्र-56. मीना के पिताजी, फ़सल बेचकर मिले रुपए को बचत के रूप में जमा करना चाहते हैं। उनको रुपए जमा करने कहाँ जाना चाहिए?
(A) मुनीम कार्यालय
(B) पंचायत कार्यालय
(C) बैंक
(D) स्कूल
उत्तर― (C) बैंक
प्र-57. ऊँचे पहाड़ों पर चढ़ते समय पर्वतारोही अपने साथ ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर जाते हैं क्योंकि-
(A) गुब्बारों में हवा भरने के लिए
(B) पहाड़ों पर खाना बनाने के लिए
(C) पहाड़ों पर चढ़ते समय सांस लेने के लिए
(D) पहाड़ों पर आग जलाने के लिए
उत्तर― (C) पहाड़ों पर चढ़ते समय सांस लेने के लिए
प्र-58. सोनू की माँ ने कपड़ों को जल्दी सुखाने के लिए धूप में डालने के लिए कहा क्योंकि-
(A) पानी कपड़ों में ही सूख जाता है।
(B) धूप में कपड़ों का पानी भाप बनकर उड़ जाता है।
(C) धूप में पानी कपड़ों में ही फैल जाता है।
(D) पानी कपड़ों से नीचे गिर जाता है।
उत्तर― (B) धूप में कपड़ों का पानी भाप बनकर उड़ जाता
उत्तर― (D) प्लास्टिक
प्र-60. "अगर जंगल नहीं बचेंगे तो हम नहीं बचेंगे।" ऐसा क्यों कहा गया है?
(A) जंगल पर्यावरण में संतुलन बनाये रखने में हमारी सहायता करते हैं।
(B) जंगल की सैर करना सबको अच्छा लगता है।
(C) जंगल के सारे जीव भाग जाएंगे।
(D) जंगल से लकड़ी नहीं मिलेगी।
उत्तर― (A) जंगल पर्यावरण में संतुलन बनाये रखने में हमारी सहायता करते हैं।
ओलंपियाड क्विज की तैयारी हेतु पर्यावरण अध्ययन की लिंक्स👇
1. पर्यावरण कक्षा 4 व 5 के 100 प्रश्न ओलम्पियाड प्रतियोगिता 2023-24
2. ओलम्पियाड पर्यावरण अध्ययन कक्षा 3 से 5
3. कक्षा 4 एवं 5 हेतु पर्यावरण अध्ययन ओलंपियाड प्रतियोगिता हेतु 100 अभ्यास प्रश्न
4. पर्यावरण ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा कक्षा 4 व 5 के लिए 100 प्रश्न
ओलंपियाड क्विज की तैयारी हेतु अंग्रेजी की लिंक्स👇
1. ओलम्पियाड 2023-24 अंग्रेजी (कक्षा 4 व 5 हेतु अभ्यास प्रश्न पत्र)
ओलंपियाड क्विज कक्षा 2 से 5 हिन्दी की तैयारी हेतु लिंक्स👇
कक्षा 2 से 5 तक हिंदी ओलंपियाड हेतु 100 प्रश्न
ओलंपियाड प्रतियोगिता अंग्रेजी कक्षा 2 से 5 की तैयारी हेतु लिंक्स👇
1. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 100 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -1
2. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -2
3. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -3
4. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 75 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -4
5. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 25 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -5
6. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -6
7. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -7
8. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -8
9. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -9
10. अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 4th व 5th के लिए 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -10
11. कक्षा 2 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -11
12. कक्षा 2 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 13
13. कक्षा 2 व 3 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 14
14. कक्षा 2 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 15
15. कक्षा 2 से 5 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 16
16. प्राइमरी स्तर कक्षा 2 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 17
17. कक्षा 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 18
18. प्राइमरी स्तर कक्षा 2 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 19
19. कक्षा 3 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -21
20. ग्रामर पार्ट प्राइमरी स्तर कक्षा 3 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड वैकल्पिक प्रश्न भाग -22
21. अंग्रेजी रीडर कक्षा 2 से 5 से ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -23
22. कक्षा 4 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -24
23. कक्षा 4 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 100 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -25
24. कक्षा 4 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -26
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Comments