प्रतिभापर्व मूल्यांकन, विषय - पर्यावरण, संकेतों का प्रयोग कर नक्शा तैयार करना।
Preparation of Map Using Signs, Subject - Environment, Signals.
◆ कक्षा -5 पर्यावरण◆ प्रश्न क्र. -5 (अ) निम्न संकेतों को पहचानकर संकेतों की मदद से विद्यालय से घर पहुंचने का नक्शा बनाइए।
◆ नोट:- विद्यार्थी इस प्रश्न को हल करने में भ्रमित हो सकते हैं क्योंकि प्रत्येक विद्यार्थी के विद्यालय से घर के बीच में जो दिए गए संकेत हैं, वे स्थान उनके विद्यालय या घर के बीच नहीं होते हैं या कुछेक हो भी सकते हैं। किंतु प्रश्न में जैसा कि पूछा गया है उसके आधार पर विद्यार्थियों को कल्पना करना है (मान लेना है) कि उनके घर से विद्यालय के बीच मंदिर, रेलवे फाटक, पेड़, अस्पताल, पक्की सड़क और कुआँ है।
नक्शा तैयार करने के लिए निम्न चरणों का पालन करना चाहिए।
1. सर्वप्रथम कुछ दूरी लेकर विद्यालय एवं घर के संकेत चित्र बनाना चाहिए।
2. घर और विद्यालय के बीच सड़क ( जोकि प्रश्नानुसार पक्की सड़क भी हो सकती है या कच्ची सड़क भी बना सकते हैं।
3. यदि कच्ची सड़क बना रहे हैं तो यह सड़क पक्की सड़क को क्रास करती हुई होनी चाहिए ताकि नक्शे में पक्की सड़क भी आ सके।
4. सड़क को घुमावदार बनाना चाहिए जैसा कि हमारे यहाँ पर सड़कें होती हैं।
5. सड़क पर स्थान का चयन करते हुए प्रश्न में दिए गए संकेत चित्र जैसे- मंदिर, रेलवे फाटक, वृक्ष, अस्पताल, पक्की सड़क एवं कुआँ को दर्शाना चाहिए।
6. सभी संकेत चित्र को नक्शे में दर्शा देने के पश्चात उनके नाम भी लिख देना चाहिए।
इस तरह आप प्रश्न के अनुसार अपना नक्शा तैयार कर सकते हैं।
नीचे चित्रों के माध्यम से नक्शा दर्शाया गया है, साथ ही अलग-अलग चित्र संकेत नाम सहित बताए गए हैं।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए वीडियो का अवलोकन कर सकते हैं, वीडियो में नक्शा कैसे बनाना है बताया गया है।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●● ◆ Class-5 Environment
◆ Question no. -5 (A) Identify the following signs and make a map to reach home from school with the help of signs.
◆ Note: - Students can get confused in solving this question because the signs given in the middle of the house from each student's school , Those places are not in the middle of their school or home or may be few. But based on what is asked in the question, students have to imagine (assume) that between their home and school temples, railway gates, trees, hospitals, highway and well.
Map should follow the following steps to prepare.
1. First of all, after taking some distance, you should draw signs of school and home.
2. Road between home and school (which may be a paved road or a rough road as per the question.
3. If making a rough road, then this road should be crossing the paved road so that the paved road can also come in the map.
4. Roads should be curved as we have roads here.
5. While selecting the location on the road, the signs given in the question should be shown such as temple, railway gate, tree, hospital, paved road and well.
6. After showing all the signs in the map, their names should also be written.
In this way you can prepare your map according to the question.
The map is depicted through the pictures below, along with different picture signs names.
For more information you can see the Video below, Video explains how to create a map.
RF competition
INFOSRF.COM
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)
Comments