An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



पर्यावरण : कक्षा– 3 री माह– फरवरी प्रश्न पत्र विषय को हल करने हेतु महत्वपूर्ण संकेत
Environment: Class - 3rd month - February Question paper Important hints to solve the topic

प्रश्न 2:- चित्र में तालाब दिखाई दे रहा है जिसमें पानी के अंदर भी कुछ जानवर दिखाई दे रहे हैं रे जानवर कौन-कौन से हैं नाम लिखो।

टीप :- चित्र सबसे नीचे दिया गया है।

1. तालाब के अंदर जानवरों के नाम
उत्तर - मेढक, भैंस, बत्तख।

2. तालाब के बाहर जानवरों के नाम
उत्तर - बकरी, कछुआ।

3. लड़की तालाब के पास क्या कर रही है।
उत्तर - लड़की तालाब के पास कागज की नाव तैरा रही है।

4. पानी में कौन फुदक रहा है।
उत्तर - पानी में मेंढक फुदक रहा है।

5. बकरी क्या खा रही हैं ?
उत्तर - बकरी छोटे पौधों की पत्तियाँ खा रही है।

प्रश्न 3:- अपनी पसंद का फूल का चित्र बनाकर उसमें रंग भरे तथा उसकी पत्ती देखकर उसका चित्र बनाइए -

फूल का .. ..............|..............उसी फूल की
रंगीन चित्र...............|.............पत्ती का चित्र

टीप :- विद्यार्थीगण गुलाब, गेंदा या किसी भी फूल का चित्र बनाते हुए उसकी पत्ती का चित्र दिए गए खंड में बनाएँ।

प्रश्न 4:- बाक्स में से छाटकर लिखिए
1. झाड़ू लगाना 2. गाड़ी पोछना 3. कपड़े धोना 4. बर्तन साफ करना 5. आटा गूँथना 6. साइकिल चलाना

(1) तुम पानी के बिना कर सकते हो?
उत्तर - 1. झाड़ू लगाना 2. गाड़ी पोछना 3. साइकिल चलाना

(2) - तुम पानी के बिना नहीं कर सकते हो?
उत्तर - 1.कपड़े धोना 2.बर्तन साफ करना 3. आटा गूँथना

प्रश्न 5:- (अ) - तुम्हारा सबसे अधिक प्रिय खेल क्या है? उसका नाम तथा यह क्यों पसंद है लिखो।
उत्तर - मेरा सबसे प्रिय खेल गेंद खेलना है।
यह खेल मुझे इसलिए पसंद है क्योंकि मित्रों के बीच केंद्र को उछाल कर खेलने में आनंद आता है।

टीप:- विद्यार्थी जिस भी खेल को पसंद करते हो उसका नाम और पसंद करने के कारण को लिखें।

(ब) घर के अंदर वह घर के बाहर खेले जाने वाले खेलों के नाम लिखो?

क्र. घर के अंदर खेले........... घर के बाहर खेले
........जाने वाले खेल ...............जाने वाले खेल

(1) शतरंज ...........................क्रिकेट
(2) लूडो ...............................फुटबॉल
(3)कैरम ...............................खोखो
(4)चौपड़ ..............................कबड्डी
(5)सांप सीढ़ी .........................टेनिस
प्रश्न 6 :- किन्हीं पाँच इमारतों के नाम और उनके क्या-क्या काम करते हैं लिखो।

इमारत का नाम .......... क्या-क्या काम होता है?

अस्पताल ................. बीमारी लोगों का इलाज।
स्कूल ........................ पढ़ाई।
पंचायत ...................... बैठक, योजना बनाना।
डाकघर ....................... चिठ्ठी पत्री छाँटना।
प्रतिक्षालय ................. बस का इंतजार करना।

प्रोजेक्ट कार्य
खण्ड 'ब'

(1) आपके घर के कौन-कौन से काम है? जिसमें परिवार के सदस्य एक दूसरे का सहयोग करते हैं? उनकी सूची बनाइये।
उत्तर - (1) झाड़ू लगाना (2) भोजन पकाना (3) खेत में काम करना (4) भोजन परोसना (5) कपड़े धोना (6) बगीचे में पानी खींचना (7) घर में जाले साफ करना।

(2) आपके आसपास अलग-अलग काम करने वाले को ढूँढिए तथा उनके कार्यों को लिखिए। उदाहरण : डॉक्टर बीमार का इलाज करते हैं।
उत्तर :- (1) कुम्हार मटकी बनाने का कार्य करता है।
(2) बढ़ाई फर्नीचर बनाने का काम करता है।
(3) सुनार सोने के जवाहरात बनाने का काम करता है।
(4) धोबी कपड़े धोने का काम करता है।
(5) दर्जी कपड़े सिलने का काम करता है।
(6) राजमिस्त्री घर बनाने का काम करता है।

(3)(ब) अपने घर के कार्यों का अवलोकन करें व कामों की सूची बनाइए।
उत्तर - (1) झाड़ू लगाना (2) पोछा लगाना (3) भोजन पकाना (4) पानी भरना (5) बगीचे में पानी सींचना (6) घर की सफाई करना (7) पुताई का काम करना (8) पशुओं को चराना (9) पशुओं को नहलाना (10) खेत पर काम करना। (11) कपड़े धोना। (12) कपड़ों को इस्त्री करना।

(ब) - सारणी पूरी करिए –

क्र... माँ के कामों में ............................ पिताजी के कामों में
....... आप कैसे मदद ............................. आप कैसे मदद
....... करते हैं? ................................ करते हैं?

(1) झाड़ू लगाना........................... पशु चराना

(2) बगीचे में ............................. पशुओं को घर
......पानी सींचना.............................पर बाँधना

(3) सब्जी साफ करना............................ दूध लाना

(4) भोजन परोसना...............................हिसाब में
.........................................................मदद करना

(5) बिस्तर के ............................... पशुओं को
......कपड़े लपेटना .................................चारा डालना

(6) छत पर ................................बैलगाड़ी हांकना
.....कपड़े सुखाना

(4) (अ) किसी त्यौहार पर अपना घर कैसे सजाते हो? चित्र में घर के बाहर सजावट की गई है। आप अपने घर के को कैसे सजाएंगे चित्र बनाकर दर्शाइए।

टीप :- (1) चित्र नीचे दिया गया है।
(2) विद्यार्थी दिए गए खंडों में घर सजाने के लिए (i) रंगोली (ii) तोरण (iii) झालर का चित्र बना सकते हैं।

(ब) - आपके घर को सजाने का काम कौन कौन करता है? वह कैसे करता है?
उत्तर - हमारे घर को सजाने का काम पिताजी, माँ भाई, मैं स्वयं और कुछ मजदूर करते हैं।

(1) माँ घर का पोंछा-चौका लगाती है।
(2) पिताजी और भाई तोरण लगाने का कार्य करते हैं।
(3) मैं स्वयं रंगोली बनाने का कार्य करती हूँ।
(4) मजदूर घर की पुताई का कार्य करते हैं।

RF competition
INFOSRF.COM

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com


Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



  • Share on :

Comments

  • img

    Jyoti parte

    Posted on February 17, 2021 01:02AM

    Nice..

    Reply
  • img

    admin

    Posted on April 01, 2021 09:04PM

    write a blog on environmental science and visit supremenews for daily news in hindi

    Reply

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

मॉडल आंसर शीट, कक्षा-7, विषय-सामाजिक विज्ञान, माह-मार्च 2021 || Modal Answer Sheet Social SCIENCE

(अ) क्या कारण है कि कृषि अफ्रीका के निवासियों का मुख्य व्यवसाय होते हुए भी यह महाद्वीप कृषि के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है?

उत्तर- अफ्रीका महाद्वीप के निवासियों का मुख्य व्यवसाय कृषि होते हुए भी यह महाद्वीप कृषि के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है। इसके कुछ कारण है।

(1) महाद्वीप के कुल क्षेत्रफल में कृषि योग्य भूमि लगभग 10% ही है।
(2) महाद्वीप का अधिकांश भाग मरुस्थलीय, पठारी और एवं वनों से ढका है।
(3) सिंचाई के साधन बहुत सीमित है।
(4) समुद्र तटीय भागों को छोड़कर अधिकांश भूभाग समतल नहीं है।

Read more

मॉडल आंसर शीट, कक्षा 7th विषय-विज्ञान, माह-मार्च || Model Answer Sheet, Science

प्रश्न 1. बूझो साइकिल चलाना सीख रहा था तभी साइकिल अनियंत्रित हो जाने के कारण वह गिर पड़ा और उसे घुटने में चोट लग गई, चोट वाले स्थान से रक्त बहने लगा। कुछ समय बाद उसने देखा कि रक्त का बहना अपने आप रुक गया और चोट वाले स्थान पर गहरे लाल रंग का एक थक्का जम गया। बूझो यह देखकर आश्चर्य चकित है। बूझो के कुछ प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

(i) रक्त का बहना रुक गया, इसका क्या कारण हो सकता है?

उत्तर- रक्त का बहना रुक गया इसका कारण रक्त में एक अन्य प्रकार की कोशिकाओं की उपस्थिति के कारण होता है जिन्हें पट्टिकाणु (प्लेटलेट्स) कहते हैं।

Read more

मॉडल उत्तर पत्रक - विषय - संस्कृत, कक्षा 7th मार्च 2021 || Model Answer Sheet - Subject - Sanskrit

प्रश्न 1 – (अ) "प्राचीनभारतीय-वैज्ञानिकाः" इति पाठ आधारेण प्रश्नानाम् उत्तराणि संस्कृते लिखत्-

(i) शुल्बसूत्रे प्रमेयस्य प्रयोगं कः कृतवान्?

उत्तरम् – शुल्बसूत्रे प्रमेयस्य प्रयोगं बोधायनः कृतवान्।

(ii) महर्षिः पराशरः किम् कृतवान् ?

उत्तरम् – महर्षिः पराशरः 'वृक्षायुर्वेद' ग्रन्थे वनस्पतीनां वर्गीकरणं कृतवान्।

(iii) कः प्रकाशस्य गतिं सम्यक् जानन्ति?

उत्तरम् – आर्यभटः प्रकाशस्य गतिं सम्यक् जानन्ति।

(iv) भास्कराचार्यः किम् प्रतिपादितवान् ?

उत्तरम् – भास्कराचार्यः गुरुत्वाकर्षणसिद्धांतं π (पै) इति गणितचिन्हस्य मानं त्रैराशिक-नियमादीन् प्रतिपादितवान्।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe