An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



सभी- विषय Class- 3rd मॉडल उत्तर शीट फरवरी- मूल्यांकन वर्कशीट्स 2021 (All Topics Model Answer Sheet February- Evaluation Worksheets)

विषय- हिन्दी~कौशल आधारित लिखित प्रश्न
खण्ड 'अ'

निर्देश:– सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है।

प्रश्न -1:– किन्हीं 6 पालतू जानवरों के नाम लिखिए।

उत्तर - पालतू जानवरों के नाम – गाय, बैल, बकरी, कुत्ता, बिल्ली, भैंस, घोड़ा, गधा, सूअर, भेड़, ऊँट।

टीप :- उक्त में से किन्ही 6 जानवरों के नाम उत्तर में लिखने पर अंक प्रदान किये जाने चाहिए।

प्रश्न 2:– 'ई' की मात्रा वाले 6 शब्द लिखिए।

उत्तर:– 'ई' की मात्रा वाले शब्द – दीन, दुखी, जीवन, उसी, नीम, कड़वी।

प्रश्न 3 :- आप अपने मित्र या सहेली के साथ कौन-कौन से खेल खेलते हैं?

उत्तर - हम अपने मित्र के साथ लंगडी, खड़ा गेंद, लुका-छिपी, फुटबॉल, क्रिकेट, कबड्डी, चींटा, पत्थर गोंटी, दाम देना, आँख मिचौली, अण्डा बन आदि खेल खेलते हैं।

प्रश्न 4 :- 'गिलहरी का घर' पाठ के आधार पर गिलहरी घरों से क्या क्या ला रही है?

उत्तर :- गिलहरी घरों से चिथड़े, गुदड़े, सुतली, तागे ला रही है।

प्रश्न 5:– सूची बनाइए–

क्र. ..पढ़ाई की चीजें .......................... खेलने की चीजें

(1) पुस्तक ....................... गेंद
(2) पेन ............................ बल्ला
(3) कॉपी ......................... बैडमिंटन
(4) चाँदा .......................... शतरंज
(5) पेंसिल .........................हॉकी
(6) नक्शे .......................... फिरकी
(7) कलर पेन ..................... गुड़िया
(8) चार्ट ............................ रिंग

प्रोजेक्ट कार्य
खण्ड 'ब'

प्रश्न 6:- निम्नलिखित बिंदुओं के आधार पर अपने आस-पास पाए जाने वाले पेड़ों के नाम लिखिए तथा उन पेड़ों की पत्तियाँ एकत्र कर निर्धारित स्थान पर चिपकाएँ। (कोई दो )–

क्र./... प्रकार/.. पेड़ का नाम/........पत्तियाँ चिपकाने

.......................................................................... हेतु स्थान

1.....फूलदार
..... पेड़

2. फलदार
...... पेड़

3. छायादार
........पेड़

4.औषधीय
....गुण वाले
.......पेड़

टीप :– हमारे आस पास बहुत सारे फूलवाले, फल देने वाले, छाया प्रदान करने वाले और दवाई के गुण वाले पेड़ पौधे जैसे– गुलाब, मोगरा, गुड़हल, चमेली, गेंदा, आम, जामुन, अमरूद, इमली, बरगद, पीपल, नीम, तुलसी, अर्जुन आदि। उपरोक्त पेड़ों में फूलदार, फलदार, छायादार और औषधीय गुण वाले पौधों को उक्त सारणी अनुसार बाँटने पर विद्यार्थियों को अंक प्रदान किये जाने चाहिए।

प्रश्न 7:- निर्देशानुसार शब्द पहेली भरिए–

दाएँ से बाएँ

1. रात का विलोम शब्द – दिन
2. गोबर या लाल मिट्टी से घर के आँगन की लिपाई की क्रिया– लीपना
3. शरीर के किस अंग से सुनते हैं– कान
4. नहीं या मना के लिए एक और शब्द – मत

ऊपर से नीचे

1. एक त्यौहार जिसमें घरों में दियो से सजाते हैं – दिवाली
2. जहाँ परिचय न हो के लिए एक शब्द – अपरिचित
3. आना का विलोम शब्द– जाना
4. वायु का पर्यायवाची शब्द – पवन

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

Subject - English ~Skill based written questions
Section 'A'

Q.1 :– Choose the correct option and write.( any 5)

सही विकल्प चुनकर लिखें (कोई 5)

संकेत :- सभी विकल्पों के सही उत्तर नीचे हिंदी में लिखे गए हैं जिन्हें समझ कर चयन करें।

(1) An aeroplane flies in the ..................... .

(A) rails

(B) land

(C) sky

(D) water

Answers :- (C) sky

(2) A.....................……is a wild animal.

(A) caw

(B) dog

(C) lion

(D) goat

Answers :- (C) lion

(3) A......….............. live in a nest.

(A) bird

(B) cat

(C) horse

(D) dog

Answers :- (A) bird

(4) The ship sails on the............. .

(A) sea

(B) sky

(C) road

(D) rail

Answers :- (A) sea

5. A rabbit lives in a............

(A) hole

(B) shed

(C) burrow

(D) den

Answers :- (C) burrow

6 . A..........................lives in a den.

(A) dog

(B) cow

(C) lion

(D) monkey

Answers :- (C) lion

7. A. ............................ is fruit.

(A) mango

(B) rose

(C) bat.

(D) pink

Answers :- (A) mango

Q.2 :- Fill in the blanks .(any five)

संकेत :- (1) सभी ब्लैंक्स के लिए नीचे उत्तर हिंदी में दिए गए हैं।

(2) रिक्त स्थान से संबंधित चित्र सबसे नीचे दिए गए हैं।

1. Monday comes before Tuesday.(before /after )

2. He likes cricket. (like likes )

3. A monkey lives in a tree. (monkey /dog)

4. This is a car . (car / bus )

5. This is a ship . (ship / boat )

6. I go to playground at 5 o'clock . (5 o'clock / 9 o'clock)

7. A caw lives in a shed. (caw/ dog)

Q.3:– Match the columns.

Answers :-

Ankit – boy

Seema – girl

banana – fruit

potato – vegetable

green – colour

Q.4 :– Rearrange the letters and write the name of objects. (any five)

Answer :–

epn – pen

acr – car

tab – bat

atc – cat

abll – ball

acp – cap

ujg – jug

Q.5 :– Make new words.

Answer :–

drink+ing = drinking

eat+ing = eating

stand+ing = standing

sleep+ing = sleeping

jump+ing = jumping

Q.6 :– Copy these lines.

संकेत :- नीचे दी गई पंक्तियों को ज्यों का त्यों लिखें।

Can you do as I do?

I am jumping.
Look at me.
Can you do as I do?
Jump, Jump, Jump

Project Work
Section 'B'

(A) 1. Draw pictures of five classroom objects and colour them.

2. Write their names also.

संकेत :- प्रश्न पत्र में दिए बक्सों में कक्षा के अंदर की कोई पाँच वस्तुओं जैसे चॉक, डस्टर, टेबल, कुर्सी, पेन आदि के चित्र बनाकर उसमें रंग भरने पर अंक प्रदान किये जाने चाहिए।

(B) Read the following riddles and write answer. (any five)

Who am I ?

टीप :- सभी कथनों के लिए चित्र सबसे नीचे दिए गए हैं।

1. I live in trees.
I eat fruits.
I m a monkey

2.I live in a nest.
I fly in the sky.
I am a bird

3. I live in a hole.
I nibble clothes.
I am a rat

4. I live in a shed. I give milk.
I am white, brown or spotted.
I am a cow

5. I live in a burrow.
I love carrots.
I am white and brown.
I am a rabbit

6. I live in a den.
I am the king of the forest.
I am a lion

7. I live in a stable.
People ride on me.
I am a horse

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

विषय -गणित ~ कौशल आधारित लिखित प्रश्न
खण्ड 'अ'

प्रश्न 1:- सही विकल्प चुनकर लिखिए-

1. दिए गए पैटर्न की अगली आकृति है ―

⏺️ 🔼 ⏺️ 🔼 ⏺️ 🔼..........

(A) ⏹️

(B) ⏺️

(C) 🔼

(D) ▶️

उत्तर :– (B) ⏺️

2. दी गई आकृति कितने बिंदु से मिलाकर बनी है?

टीप :- चित्र नीचे दिया है।

(A) 9

(B) 5

(C) 6

(D) 4

उत्तर - (A) 9

3. 1 सेंटीमीटर में होते हैं।

(A)10 डेसी मीटर।

(B)10 मिलीमीटर।

(C)10 मीटर।

(D)10 किलोमीटर।

उत्तर :– (B)10 मिलीमीटर

4. बिंदु वाली रेखा पर आईना रखकर देखने पर पूरी आकृति में कौनसा अक्षर दिखाई देगा?

टीप :- चित्र नीचे दिया गया है।

(A) N

(B) M

(C) W

( D) V

उत्तर :– (B) M

5. 43 से 10 कम संख्या कौन सी होगी?

(A) 33

(B) 35

(C) 44

(D) 24

उत्तर :– (A) 33

प्रश्न 2:– सही जोड़ी मिलान कीजिए –

टीप :- चित्र नीचे दिया गया है।

उत्तर :–

पानी लीटर में.........................चित्र

लगभग 15 लीटर .................. बाल्टी

1/2 लीटर से कम ................. गिलास

लगभग 5 लीटर .................... सुराही

500 लीटर ........................ बड़ा ड्रम

1/2 लीटर ....................... 500ml का मापक

प्रश्न 3:– नीचे दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए–

1. 5 में 12 जोड़ने पर प्राप्त होगा –

उत्तर - 5+12 = 17

2. मेरा मूल्य 10 के 10 नोट बराबर है, बताइए मेरा मूल्य क्या है?

उत्तर :– 10 के नोट का मूल्य ₹10 होता है अतः मूल्य ₹10 होगा।

प्रश्न.4 :– निर्देशानुसार अगली संख्या बताइए।

1. दो कदम आगे कूदें–

104, 106, 108, 110

उत्तर - 110

2. दो कदम पीछे कूदें–

262, 260, 258 256

उत्तर - 256

प्रश्न 5 :– संख्या पैटर्न पूरा करिए–

(i) 120 ~ 140 ~160 ~ 180

(ii) 800 ~ 700~ 600 ~ 500

(iii) 50 ~ 100 ~ 150 ~ 200

(iv) 150 ~ 175 ~ 200 ~ 225

(v) 480 ~ 460 ~ 440 ~ 420

उत्तर :- 180, 500, 200, 225, 420

प्रश्न 6 :- निम्नांकित कैलेंडर को देखकर प्रश्नों के उत्तर लिखिए।

रवि....सोम....मंगल....बुध....गुरू....शुक्र....शनि

30

2.......3.........4.........5.......6........7.........8

9.......10.....11.......12......13.....14.....15

16.....17.....18........19......20.....21....22

23.....24......25.......26......27.....28....29

◆ माह का अंतिम वार कौन सा है?

उत्तर :- रविवार ◆ महीने का दूसरा शनिवार कौन सी तारीख को है?

उत्तर :- 15 ◆ इस महीने के दिनों की संख्या लिखें?

उत्तर :- 3030 ◆ इस महीने में कितने बुधवार हैं?

उत्तर :-4 ◆ 5 सितंबर को कौन सा दिन हैं?

उत्तर :- बुधवार

प्रोजेक्ट कार्य
खण्ड 'ब'

निर्देश :– विद्यार्थी आसपास की वस्तुओं के उसके मापन की इकाई के आधार पर सारणी में लिखें–

क्र. ....वस्तु का नाम ..........मापन की इकाई

...............................लीटर/मीटर/कि.ग्रा/ग्राम

1. शक्कर ........................... कि.ग्रा

2. पेट्रोल .............................. लीटर

3. साड़ी की लम्बाई ................. मीटर

4. चाँदी ................................. ग्राम

5. चावल ............................... कि.ग्रा

6. रस्सी .................................. मीटर

7. आलू .................................. कि.ग्रा

8.दूध ......................................लीटर

9.इलायची ..............................ग्राम

10.सोया तेल ...........................लीटर

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

विषय- पर्यावरण ~ कौशल आधारित लिखित प्रश्न
खण्ड 'अ'

प्रश्न 1:- निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए–

(अ) - मिट्टी के प्रयोग से बनाए जाने वाले बर्तनों के नाम लिखिए ?
उत्तर - मिट्टी के प्रयोग से बनाए जाने वाले बर्तनों के नाम– मटका, हंडिया, सुराही, कुण्ड (गंगार), परैया, तवा, गुल्लक, गमला, सिगड़ी।

(ब)- मिट्टी के बर्तनों में पानी ठंडा रहता है उनके नाम लिखिए।
उत्तर - मिट्टी के बर्तनों जिनमें पानी ठंडा रहता है– सुराही, मटका।

(स) - पक्के घरों के फर्श किन-किन चीजों से बने होते हैं?
उत्तर - पक्के घरों के फर्श सीमेंट, कांक्रीट, रेत, टाइल्स चमकदार पत्थरों के बने होते हैं।

(द)- दूध देने वाले 3 जानवरों के नाम लिखिए -
उत्तर - दूध देने वाले 3 जानवरों के नाम– गाय, भैंस, बकरी।

(इ) - पौधे को बढ़ने के लिए किन-किन चीजों की आवश्यकता होती है?
उत्तर - पौधे को बढ़ने के लिए खाद, पानी, हवा और सूर्य प्रकाश की आवश्यकता होती है।

प्रश्न 2:- चित्र में तालाब दिखाई दे रहा है जिसमें पानी के अंदर भी कुछ जानवर दिखाई दे रहे हैं रे जानवर कौन-कौन से हैं नाम लिखो।

टीप :- चित्र सबसे नीचे दिया गया है।

1. तालाब के अंदर जानवरों के नाम
उत्तर - मेढक, भैंस, बत्तख।

2. तालाब के बाहर जानवरों के नाम
उत्तर - बकरी, कछुआ।

3. लड़की तालाब के पास क्या कर रही है।
उत्तर - लड़की तालाब के पास कागज की नाव तैरा रही है।

4. पानी में कौन फुदक रहा है।
उत्तर - पानी में मेंढक फुदक रहा है।

5. बकरी क्या खा रही हैं ?
उत्तर - बकरी छोटे पौधों की पत्तियाँ खा रही है।

प्रश्न 3:- अपनी पसंद का फूल का चित्र बनाकर उसमें रंग भरे तथा उसकी पत्ती देखकर उसका चित्र बनाइए -

फूल का .. ..............|..............उसी फूल की
रंगीन चित्र...............|.............पत्ती का चित्र

टीप :- विद्यार्थीगण गुलाब, गेंदा या किसी भी फूल का चित्र बनाते हुए उसकी पत्ती का चित्र दिए गए खंड में बनाएँ।

प्रश्न 4:- बाक्स में से छाटकर लिखिए
1. झाड़ू लगाना 2. गाड़ी पोछना 3. कपड़े धोना 4. बर्तन साफ करना 5. आटा गूँथना 6. साइकिल चलाना

(1) तुम पानी के बिना कर सकते हो?
उत्तर - 1. झाड़ू लगाना 2. गाड़ी पोछना 3. साइकिल चलाना

(2) - तुम पानी के बिना नहीं कर सकते हो?
उत्तर - 1.कपड़े धोना 2.बर्तन साफ करना 3. आटा गूँथना

प्रश्न 5:- (अ) - तुम्हारा सबसे अधिक प्रिय खेल क्या है? उसका नाम तथा यह क्यों पसंद है लिखो।
उत्तर - मेरा सबसे प्रिय खेल गेंद खेलना है।
यह खेल मुझे इसलिए पसंद है क्योंकि मित्रों के बीच केंद्र को उछाल कर खेलने में आनंद आता है।

टीप:- विद्यार्थी जिस भी खेल को पसंद करते हो उसका नाम और पसंद करने के कारण को लिखें।

(ब) घर के अंदर वह घर के बाहर खेले जाने वाले खेलों के नाम लिखो?

क्र. घर के अंदर खेले........... घर के बाहर खेले
........जाने वाले खेल ...............जाने वाले खेल

(1) शतरंज ...........................क्रिकेट
(2) लूडो ...............................फुटबॉल
(3)कैरम ...............................खोखो
(4)चौपड़ ..............................कबड्डी
(5)सांप सीढ़ी .........................टेनिस
प्रश्न 6 :- किन्हीं पाँच इमारतों के नाम और उनके क्या-क्या काम करते हैं लिखो।

इमारत का नाम .......... क्या-क्या काम होता है?

अस्पताल ................. बीमारी लोगों का इलाज।
स्कूल ........................ पढ़ाई।
पंचायत ...................... बैठक, योजना बनाना।
डाकघर ....................... चिठ्ठी पत्री छाँटना।
प्रतिक्षालय ................. बस का इंतजार करना।

प्रोजेक्ट कार्य
खण्ड 'ब'

(1) आपके घर के कौन-कौन से काम है? जिसमें परिवार के सदस्य एक दूसरे का सहयोग करते हैं? उनकी सूची बनाइये।
उत्तर - (1) झाड़ू लगाना (2) भोजन पकाना (3) खेत में काम करना (4) भोजन परोसना (5) कपड़े धोना (6) बगीचे में पानी खींचना (7) घर में जाले साफ करना।

(2) आपके आसपास अलग-अलग काम करने वाले को ढूँढिए तथा उनके कार्यों को लिखिए। उदाहरण : डॉक्टर बीमार का इलाज करते हैं।
उत्तर :- (1) कुम्हार मटकी बनाने का कार्य करता है।
(2) बढ़ाई फर्नीचर बनाने का काम करता है।
(3) सुनार सोने के जवाहरात बनाने का काम करता है।
(4) धोबी कपड़े धोने का काम करता है।
(5) दर्जी कपड़े सिलने का काम करता है।
(6) राजमिस्त्री घर बनाने का काम करता है।

(3)(ब) अपने घर के कार्यों का अवलोकन करें व कामों की सूची बनाइए।
उत्तर - (1) झाड़ू लगाना (2) पोछा लगाना (3) भोजन पकाना (4) पानी भरना (5) बगीचे में पानी सींचना (6) घर की सफाई करना (7) पुताई का काम करना (8) पशुओं को चराना (9) पशुओं को नहलाना (10) खेत पर काम करना। (11) कपड़े धोना। (12) कपड़ों को इस्त्री करना।

(ब) - सारणी पूरी करिए –

क्र... माँ के कामों में .......... पिताजी के कामों में
....... आप कैसे मदद .............. आप कैसे मदद
....... करते हैं? ............................. करते हैं?

(1) झाड़ू लगाना............. पशु चराना

(2) बगीचे में ................... पशुओं को घर
......पानी सींचना................पर बाँधना

(3) सब्जी साफ करना........ दूध लाना

(4) भोजन परोसना.............हिसाब में
.........................................मदद करना

(5) बिस्तर के .................... पशुओं को
......कपड़े लपेटना ..................चारा डालना

(6) छत पर ...........................बैलगाड़ी हांकना
.....कपड़े सुखाना

(4) (अ) किसी त्यौहार पर अपना घर कैसे सजाते हो? चित्र में घर के बाहर सजावट की गई है। आप अपने घर के को कैसे सजाएंगे चित्र बनाकर दर्शाइए।

टीप :- (1) चित्र नीचे दिया गया है।
(2) विद्यार्थी दिए गए खंडों में घर सजाने के लिए (i) रंगोली (ii) तोरण (iii) झालर आदि का चित्र बनाते हैं तो अंक प्रदान किए जाने चाहिए।

(ब) - आपके घर को सजाने का काम कौन कौन करता है? वह कैसे करता है?
उत्तर - हमारे घर को सजाने का काम पिताजी, माँ भाई, मैं स्वयं और कुछ मजदूर करते हैं।

(1) माँ घर का पूछा चौका लगाती है।
(2) पिताजी और भाई तोरण लगाने का कार्य करते हैं।
(3) मैं स्वयं रंगोली बनाने का कार्य करती हूँ।
(4) मजदूर घर की पुताई का कार्य करते हैं।

RF competition
INFOSRF.COM

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com


Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



  • Share on :

Comments

  • img

    SMR

    Posted on February 18, 2021 01:02AM

    Better

    Reply

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

मॉडल आंसर शीट, कक्षा-7, विषय-सामाजिक विज्ञान, माह-मार्च 2021 || Modal Answer Sheet Social SCIENCE

(अ) क्या कारण है कि कृषि अफ्रीका के निवासियों का मुख्य व्यवसाय होते हुए भी यह महाद्वीप कृषि के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है?

Read more

मॉडल आंसर शीट, कक्षा 7th विषय-विज्ञान, माह-मार्च || Model Answer Sheet, Science

प्रश्न 1. बूझो साइकिल चलाना सीख रहा था तभी साइकिल अनियंत्रित हो जाने के कारण वह गिर पड़ा और उसे घुटने में चोट लग गई, चोट वाले स्थान से रक्त बहने लगा। कुछ समय बाद उसने देखा कि रक्त का बहना अपने आप रुक गया और चोट वाले स्थान पर गहरे लाल रंग का एक थक्का जम गया। बूझो यह देखकर आश्चर्य चकित है। बूझो के कुछ प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

Read more

Follow us

Catagories

subscribe