Maths Modal answer sheet || गणित मॉडल आंसर शीट || March 2021 Modal answer
खण्ड- 'अ'
Modal answer sheet
मॉडल आंसर शीट
प्रश्न 1- सही विकल्प चुनकर लिखिए-
(i) नीचे कुछ चित्र समूह में बने हैं इसे गुणन रूप में इस प्रकार लिखते हैं।
टीप- चित्र नीचे दिया गया है।
(A) 6×4
(B) 6+6+6+6
(C) 4×6
(D) 4+4+4+4
उत्तर- (C) 4×6
(ii) 100 रुपए के 10 वोटों का मूल्य है-
(A) ₹ 100
(B) ₹ 10
(C) ₹ 1000
(D) ₹ 110
उत्तर- (C) ₹ 1000
(iii) पुरे का कितना भाग रंगा/छायांकित हुआ है? लिखिए।
टीप- चित्र नीचे दिया गया है।
(A) 2/1
(B) 1/2
(C) 1/1
(D) 4/2
उत्तर- (B) 1/2
(iv) दोनों थैलों का वजन है-
टीप- थैला नीचे दी गई है।
(A) 1 किलोग्राम
(B) 500 ग्राम
(C) 1ग्राम
(D) 2 किलोग्राम
उत्तर- (A) 1 किलोग्राम
(v) अगला पैटर्न है-
टीप- पैटर्न नीचे दिए गए हैं।
उत्तर- (C)
प्रश्न 2. दिए गए प्रश्नों के उत्तर लिखिए-
(i) दी गई आकृति का नाम लिखिए।
टीप- आकृति नीचे दी गई है।
उत्तर- घन
(ii) पैटर्न को आगे बढ़ाइये।
101,105,109,....................
उत्तर- 101,105,109,113, 117,121
(iii) छायांकित भाग को भिन्न के रूप में लिखिए।
टीप- आकृति नीचे दी गई है।
उत्तर- 4/9
(iv) आधा किलोग्राम आलू की कीमत ₹20 है, तो 2 किलोग्राम आलू की कीमत कितनी होगी?
उत्तर- 1/2 किग्रा = 20
इसलिए - 1किग्रा = 40
इसलिए - 2किग्रा = 80
उत्तर = ₹80
(v) सोनम ने 20 केले 4 बच्चों में बराबर-बराबर बाँटे हैं। बताइये प्रत्येक बच्चे को कितने केले मिले।
उत्तर- कुल केले = 20
बाँटे 4 बच्चों में
= 20 ÷ 4 = 5
उत्तर = ₹5
प्रश्न 3. नीचे दिए गए प्रश्नों को हल कीजिए-
(i) नीचे बने चित्र को ध्यान से देखिए और बताइये कितने एक चौथाई (1/4) मिलकर पूरा एक बनता है?
टीप- चित्र नीचे दिया गया है।
उत्तर- कुल 4 एक चौथाई (1/4) मिलकर पूरा एक बनता है।
(ii) नीचे लिखे अंकों के पैटर्न को देखिए। तिकोने की हरेक लाइन की संख्याओं का जोड़ कितना आता है? बताइए।
टीप: चित्र नीचे दिया गया है।
उत्तर- 9
प्रश्न 4. नीचे दिए गए प्रश्नों को हल कीजिए-
(i) एक खरगोश 0 से शुरू करके एक बार में 5 कूद लगाता है। कितने कूदों में वह 25 पर पहुँचता है?
उत्तर- खरगोश पाँच बार कूद लगाकर कुल 25 कूदों में 25 पर पहुँचेगा।
(ii) गंगू के पास एक बड़ा डिब्बा है। डिब्बे में वह 12 लड्डू पैक करता है। 60 लड्डू पैक करने के लिए कितने डिब्बों की जरूरत होगी?
उत्तर- 60 ÷ 12
12)60(5
– ..60
------------
.... 00
उत्तर- 5
प्रश्न 5. बिंदु p के प्रारंभ करने पुनः p बिंदु तक आने में कितनी दूरी तय करना होगी-
टीप- चित्र नीचे दिया गया है।
हल- 12मीटर+9मीटर+12मीटर+12मीटर+9मीटर+12मीटर = 66मीटर
उत्तर- 66मीटर
प्रश्न 6. नीचे बनी आकृति में 1 वर्ग सेन्टीमीटर वाले कितने वर्ग हैं? टीप: चित्र नीचे दिया गया है।
उत्तर- 24 वर्ग।
प्रोजेक्ट कार्य
खंड-ब
निर्देश- अपने आसपास के 5 घरों से उनके यहाँ उपलब्ध वाहनों की जानकारी प्राप्त कर सारणी को पूरा करें। वाहन के रूप में मोटरसाइकिल, कार, जीप, साइकिल, बैलगाड़ी, ट्रैक्टर आदि कोई भी वाहन हो सकता है।
टीप- यहाँ केवल एक उदाहरण प्रस्तुत है।
क्र. घर के किसी ... वाहन का नाम ... वाहन नं. ... सदस्य का नाम
1. लोकेश ..... मोटरसाइकिल, साइकिल .... _
2. विजय ..... मोटरसाइकिल .................... _
3. रूपेश ... कार .................................... _
4. गोलू .... मोटरसाइकिल, साइकिल ......... _
5. सुरेश .... ट्रेक्टर ................................. _
6. बनवारी... मोटरसाइकिल .................... _
7. भैयालाल.. मोटरसाइकिल, साइकिल...... _
8. नानकराम...मोटरसाइकिल, साइकिल .... _
9. मुकेश... जीप, मोटरसाइकिल ............... _
10. दिनेश... ट्रेक्टर, मोटरसाइकिल........... _
उपरोक्त सारणी के आधार पर निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए-
(i) उपलब्ध मोटरसाइकिलों की कुल संख्या कितनी है?
उत्तर- 6
(ii) किन किन के घर में मोटरसाइकिल और साइकिल दोनों है?
उत्तर- 4
(iii) किसी एक वाहन के नंबर प्लेट पर अंकित अंको का योग कितना है?
उत्तर- 15
(iv) उपरोक्त अंको का योग सम है या विषम?
उत्तर- विषम
(v) आपके जिले के वाहन का कोड क्या है?
उत्तर- MP 22
RF competition
INFOSRF.COM
संबंधित जानकारी नीचे देखें।
(Watch related information below) 👇🏻
आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।
(I hope the above information will be useful and important. )
Thank you.
लेखक
(Writer)
infosrf.com







