An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



सभी विषय, मॉडल आंसर शीट, कक्षा-4 हिन्दी, अंग्रेजी, गणित, पर्यावरण || All subjects, Model Answer

विषय – हिन्दी

निर्देश :– सभी प्रश्न हल करना अनिवार्य है।

खंड- 'अ'

प्रश्न 1:- 'अमर शहीद भगत सिंह' पाठ के आधार पर बतलाइए कि भगतसिंह को फांँसी पर क्यों चढ़ाया गया ?

उत्तर:- देश की आजादी के लिए अंग्रेजों के विरोध में केन्द्र सभा में बम फेंकने के कारण भगतसिंह को फांँसी पर चढ़ाया गया।

प्रश्न 2:- दिये गये वाक्यों में वाक्य निर्माण सम्बन्धी अशुद्धि दूर कर शुद्ध वाक्य लिखिए-

★ अशुद्ध वाक्य ★......................★ शुद्ध वाक्य★

1. मुकेश आते हैं.....................1. मुकेश आता है।
2. आरती गाता है…...................2. आरती गाती है।
3. पंखा चलती है.....................3. पंखा चलता है।
4. रोशनी आता है………….......…..4. रोशनी आती है।
5. वह दूध खाता है...................5. वह दूध पीता है।
6. बालक हंसती है...................6. बालक हँसता है।

प्रश्न 3:- 'जब मैं पढ़ता था' आत्मकथा के अनुसार व्यायाम और खेल के सम्बन्ध में गांधी जी के क्या विचार थे ?

उत्तर:- पाठ के अनुसार गाँधीजी व्यायाम और खेल को अनिवार्य नहीं समझते थे किंतु बाद में उन्हें समझ में आया कि व्यायाम और खेल बहुत ही आवश्यक है। खेल और व्यायाम से शरीर पुष्ट बनता है। सेहत अच्छी रहने से पढ़ाई में भी मन लगता है।

प्रश्न 4:- दिये गये शब्दों के विलोम शब्द लिखिए-

टीप:- चित्र नीचे दिया गया है-

प्रसन्न, स्वीकृत, सुखी, पुरस्कार, अच्छा, दिन

विलोम शब्द

1. अप्रसन्न
2. अस्वीकृत
3. दुखी
4. दण्ड
5. बुरा
6. रात

प्रश्न 5:- चित्र देखकर सही शब्द लिखिए-

टीप:- चित्र नीचे दिए गए हैं-

1. अश्वः/अश्वाः ............................... अश्वः
2. गजः/गजाः ................................ गजः
3. वृक्षः/वृक्षा .................................. वृक्षः
4. मयूराः/मयूरः ............................... मयूरः
5. बालकः अर्चति/बालकाः अर्चन्ति ..... बालकः अर्चति

प्रोजेक्ट कार्य
खंड - 'ब'

प्रश्न 6:- नीचे दी गई तालिका के अनुसार प्रत्येक कालम में दो-दो पशु/ पक्षियों जीव-जंतु के चित्र बनाइए अथवा चिपकाए ?

..................................एवं.................................

अपनी पसंद के किसी एक पशु/पक्षी जीव-जंतु की विशेषता लिखिए कि वो आपको क्यों अच्छा लगता है?

................................तालिका.............................

टीप:- 1. विद्यार्थी के द्वारा अपने पसंद की पशु पक्षियों के चित्र बनाने एवं विशेषता लिखने पर अंक प्रदान किए जाने चाहिए।
2. उदाहरणस्वरूप तालिका में बने चित्र नीचे दिये गये हैं-

क्र. जमीन पर चलने वाले

1. गाय का चित्र

2. हाथी का चित्र

क्र. आकाश में उड़ने वाले

1. कौआ का चित्र

2. मोर का चित्र

क्र. पानी में रहने वाले

1. मछली का चित्र

2. जोंक का चित्र

किसी एक पशु/पक्षी जीव-जंतु की विशेषता-

उत्तर:- गाय मुझे बहुत अच्छी लगती है।

गाय की विशेषता - 1. गाय सीधा साधा जानवर है।
2. यह हमें दूध देती है।
3. गाय के पास खड़े होने पर यह हमें चाटती है।
4. गाय बहुत ही उपयोगी पशु है।
5. गाय के गोबर से खाद बनती है।

प्रश्न 7:- निर्देशानुसार शब्द पहेली भरिए-

टीप:- 1.शब्द पहेली नीचे दी गई है।

2. शब्द पहेली में कुछ त्रुटि है जोकि लाल स्याही से राउंड किया गया है।

बाएँ से दाएँ

1. ऋषि-मुनियों के रहने का स्थान – आश्रम
2. माल वाहक/बोझा ढोने वाला एक पशु – गधा
3. ऐसी बानी बोलिए मन का......खोए – आपा
खाली में जो शब्द आयेगा उसे बिन्दु क्र. 3 में भरें।
4. नम/गीला के लिए एक और शब्द होगा – तर

ऊपर से नीचे

1. सत्कार या स्वागत करना– आवभगत
2. शक्कर से बनी एक मिठाई का नाम – शक्करपारा
3. धारा नगरी का वर्तमान नाम – धार
4. नगर के लिए एक पर्यायवाची शब्द होगा– पुरी

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

कक्षा 4 विषय-अंग्रेजी माह-मार्च
Model Answer Sheet Month March
Q.1 choose the correct option and write. (any five)

(a) The Red Fort is in .......................... .

i) Delhi
ii) Agra
iii) Mumbai
iv) Bhopal

Ans - i) Delhi

(b) The rhyming word for 'near' is...... .

i) fair
ii) dear
iii) men
iv) sun

Ans - ii) dear

(c) A driver drives a............................. .

i) elephant
ii) bus
iii) crop
iv) furniture

Ans - ii) bus

(d) The moon changes its shape every .................................................... .

i) morning
ii) night
iii) evening
iv) afternoon

Ans - ii) night

(e) The national bird of India is.......... .

i) pigeon
ii) peacock
iii) parrot
iv) sparrow

Ans - ii) peacock

(f) The kite flies in the......................... .

i) road
ii) water
iii) see
iv) sky

Ans - iv) sky

(g) Bhojpur temple was built by......... .

i) Raja Ashok
ii) Raja Bhoj
iii) Raja pratab
iv) Raja krishana

Ans - ii) Raja Bhoj

Q.2 Fill in the blanks with the correct options (any five)

(a) Teacher's day is celebrated on 5th September . ( 5th September/5th December)

(b) The Ramayan is a holy book . ( book/river)

(c) Sonu is eating an Orange . ( a/an)

(d) Birds live in nests. ( Birds/cows)

(e) Tuesday comes after Monday. ( before/after)

(f) A fish live in water . ( water/land)

(g) A goat is a domestic animal. ( wild/domestic)

Q.3 match the opposite.

..A............B

Small – light
White – big
Heavy – thin
Fat – short
Long – black

Ans -

..A............B

Small – big
White – black
Heavy – light
Fat – thin
Long – short

Q.4 Write the names of the following pictures. (any five)

Note - picture are given below.

(a) table

(b) elephant

(c) pencil

(d) duck

(e) house

(f) glass

(g) farmer

Q.5 Arrange the letters to write names of these pictures. (any five)

Note - picture are given below.

(a) rdee deer

(b) snte nest

(c) naf fan

(d) hisf fish

(e) wrco crow

(f) tpo pot

(g) eros rose

Q.6 Write first five line of the poem 'Green Grass Grew Around' (Lesson 15) of your textbook.

Ans -

There was a tree,
The tree was in a garden,
And the green grass grew around.
There was a branch,
The branch was on the tree,
The tree was in the garden,
And the green grass grew around.

project work
Section 'B'

Q.7 (a) Draw a picture of an umbrella and colour it with different colours.

Note - The picture of umbrella is given bellow.

(b) write the names of these colours.

(i) red

(ii) green

(iii) yellow

(iv) blue

(v) orange

(vi) purple

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

Model Answer Sheet Month March Class - 4 Subject - Maths

प्रश्न 1- सही विकल्प चुनकर लिखिए-

(i) संख्या 49 के बाद आता है-

(A) 40
(B) 48
(C) 50
(D) 94

उत्तर- (C) 50

(ii) बुधवार के बाद कौनसा दिन आता है?

(A) गुरूवार
(B) शुक्रवार
(C) शनिवार
(D) मंगलवार

उत्तर- (A) गुरूवार

(iii) सबसे भारी धातु कौनसा है-

(A) 500 ग्राम
(B) 200 ग्राम
(C) 100 ग्राम
(D) 1 किलोग्राम

उत्तर- (D) 1 किलोग्राम

(iv) गीता के पास दस-दस के 2 नोट हैं उसके पास कुल राशि है-

(A) 10 रुपये
(B) 20 रुपये
(C) 30 रुपये
(D) 40 रुपये

उत्तर- (B) 20 रुपये

(v) मार्च, वर्ष का कौन सा माह है-

(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा

उत्तर- (C) तीसरा

प्रश्न 2- सही जोड़ी बनाइए-

(i)🔺– आयत

(ii) 🥛– एक मिनट

(iii) ⚪ – त्रिभुज

(iv) 60 सेकेण्ड – बेलन

(v) 🖼️ – वृत्त

उत्तर –

(i)🔺– त्रिभुज

(ii) 🥛– बेलन

(iii) ⚪ – वृत्त

(iv) 60 सेकेण्ड – एक मिनट

(v) 🖼️ – आयत

प्रश्न 3- हल करो-

(i) एक कार में 4 पहिए होते हैं तो 7 कार में कितने पहिए होंगे।

हल- 1 कार = 4पहिया

7कार = 4×7 =28

उत्तर- 28 पहिए

(ii) जोड़िए-

₹ 12.50
+ ₹ 13.50
................
₹ 26.00
...............

प्रश्न 4- हल करो-

(i) दिए गए चित्र में प्रत्येक पंक्ति का जोड़ 10 है खाली बॉक्स में कौन सी संख्या आएगी -

टीप: चित्र नीचे दिया गया है-

उत्तर- 2

(ii) दिए गए चित्र में घड़ी में कितना समय हो रहा है?

टीप: घड़ी का चित्र नीचे दिया गया है।

उत्तर- 2:30

प्रश्न 5- पहाड़ा पूरा कीजिए-

टीप: पहाड़े का चित्र नीचे दिया गया है।

उत्तर - 7, 14, 21, 28, 35, 42, 49, 56, 63, 70, 77, 84

प्रश्न 6- श्याम द्वारा बेचे गए स्कूल यूनिफार्म की संख्या नीचे दिए गए दण्ड आरेख में दर्शायी गई है-

टीप- डण्डआरेख का चित्र नीचे दिया गया है।

(i) मंगलवार को कितनी स्कूल यूनिफार्म बेची गई? 35

(ii) सबसे कम स्कूल यूनिफार्म किस दिन बेची गई?शनिवार

(iii) सोमवार और शुक्रवार में से किस दिन स्कूल यूनिफॉर्म अधिक बेची गई और कितनी? शुक्रवार

(iv) सप्ताह में कुल कितनी स्कूल यूनिफार्म बेची गई? 130

(v) सोमवार को कितनी यूनिफॉर्म बेची गई? 25

font size="6">प्रोजेक्ट कार्य
खण्ड- 'ब'

बच्चे प्रतिदिवस अपने घर में उपयोग होने वाले पानी की खपत की जानकारी निम्न बिंदुओं के आधार पर सारणी में अंकित करें एवं निम्नांकित प्रश्नों के उत्तर दें।

स.क्र. ......कार्य का नाम...............अनुमानित जल की
........(जिसमें जल उपयोग होता है)..... मात्रा ( लीटर में)

01. ........खाना बनाने में .............. 10 लीटर
02..........कपड़ा धोने में .............. 200 लीटर
03. ........ नहाने में .................... 75 लीटर
04. ........ पीने में ...................... 20 लीटर
05. ......... अन्य ........................ 175 लीटर

(i) सबसे ज्यादा जल किस कार्य में उपयोग होता है?

उत्तर:- कपड़ें धोने में

(ii) सबसे कम जल किस कार्य में उपयोग होता है?

उत्तर:- खाना बनाने में

(iii) खाना बनाने में कितना जल उपयोग होता है?

उत्तर:- 10 लीटर

(iv) कपड़े धोने में कितना जल उपयोग होता है?

उत्तर:- 200 लीटर

(v) नहाने में कितना जल उपयोग होता है?

उत्तर:- 175 लीटर

●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●

मॉडल आंसर शीट माह मार्च विषय - पर्यावरण Model Answer Sheet Month March subject- Environmental study

प्रश्न 1- निम्न चित्र को ध्यान से देखिये?

टीप- चित्र नीचे दिया गया है।

(अ) चित्र में घर बनाने की कौन-कौन सी सामग्री दिखाई दे रही है?

उत्तर - चित्र में घर बनाने में ईट, सीमेंट, रेत, कंक्रीट, लोहा, बिजली पाइप, वायर, पीवीसी पाइप, बिजली का सामान आदि दिखाई दे रहा है।

(ब) इस चित्र में अंकित बिंदुओं पर कौन क्या कार्यकर रहा है? जानकारी निम्न तालिका में भरिये।

अंकित .......कार्य करने वाले .... क्या काम
बिंदु .......... व्यक्ति का नाम ..... कर रहे हैं

1. ................ मजदूर ..............मसाला तैयार
............................................. कर रहा है

2. ................. प्लम्बर .............. पाइपलाइन
............................................... लगा रहा है।

3. ............. इलेक्ट्रिशियन ....... बिजली फिटिंग
............................................... कर रहा है

(स) आपके घर में आपको सबसे प्रिय कौन लगता है और क्यों?

उत्तर - हमें अपने घर में सबसे प्रिय माताजी लगती हैं, क्योंकि माता जी हमसे सबसे ज्यादा प्रेंम करती हैं एवं हमारी हर बात का ध्यान रखती हैं।

टीप– यदि विद्यार्थी अपने अनुसार परिवार के किसी सदस्य के बारे में जानकारी देते हैं तो उन्हें अंक प्रदान किए जाने चाहिए।

(द) वहाँ कितने लोग काम कर रहे हैं? क्या सभी मिल-जुल कर काम करते हैं।

उत्तर- वहाँ कुल छह लोग काम कर रहे हैं। सभी लोग मिलजुल कर काम कर रहे हैं।

(इ) बर्फीले क्षेत्रों में मकान की छत किस प्रकार की होती है?

उत्तर- बर्फीले क्षेत्रों के मकान की छत एकदम ढलुआ होती है ताकि बर्फ गिरने पर आसान के साथ नीचे आ सके।

प्रश्न 2- निम्न प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

(अ) तालिका में दी हुई जानकारी को पूर्ण कीजिए-

..........कार्य....................काम कौन करता है?

(अ) रेलवे स्टेशन पर सामान .... कुली
.......उठाने में मदद करना

(ब) डॉक्टर को ऑपरेशन ........ नर्स
..... थिएटर में मदद करना

(स) कोविड-19 में गरीबों ...... स्वयंसेवक
...... को खाना पहुँचाना

(द) आग लगने पर .............. ड्राइवर
... दमकल गाड़ी पहुँचाना

(ब) आपने इस तरह का बोर्ड लगा देखा होगा। इसका क्या अर्थ है, बताइये।

टीप– बोर्ड नीचे दिया गया है।

उत्तर - इस तरह के बोर्ड का अर्थ है 'धूम्रपान निषेध है' अर्थात यहाँ पर बीड़ी, सिगरेट, तंबाकू का सेवन वर्जित है।

(स) आपके परिवेश में कई प्रकार के जीव पाए जाते हैं? उन्हें निम्न सारणी में वर्गीकृत कीजिये-

अंडे देने वाले जानवरों के नाम - मछली, मगर, छिपकली, सांप, केकड़ा, मेंढक आदि।

अंडे नहीं देने वाले जानवरों के नाम - गाय, घोड़ा, हाथी, चूहा, शेर, हिरण, खरगोश आदि।

(द) निम्नांकित को पढ़कर उदाहरण लिखिए-

फल देने वाले पेड़ों के नाम – आम, अमरूद, केला, बेर, संतरा, इमली, जामुन, सीताफल, तेंदू, पपीता, मौसंबी आदि।

औषधि देने वाले पेड़ों के नाम – तुलसी, नीम, ग्वारपाठा, हल्दी, अदरक, अर्जुन, अकोला, धतूरा आदि।

(इ) दिया गया चित्र किस चीज का है, नाम बताइये? इसका उपयोग कौन करता है।

टीप- चित्र नीचे दिया गया है

उत्तर- दिया गया चित्र व्हीलचेयर का है इसका हाथ-पैरों से अक्षम व्यक्ति उपयोग दिव्यांग (विकलांग) व्यक्तियों के द्वारा किया जाता है।

प्रश्न 3:- निम्न चित्र को ध्यान से देखो-

टीप- चित्र नीचे दिया गया है।

(अ) हाथी के सिर पर किस जानवर के कान लगे हुए हैं?

उत्तर- हाथी के सिर पर चूहे के कान लगे हुए हैं।

(ब) हाथी के कान किस जानवर के सिर पर लगे हुए हैं?

उत्तर- हाथी के कान जिराफ़ के सिर पर लगे हुए हैं।

(स) क्या तुम किसी ऐसे जानवर का नाम बता सकते हो जिसके कान दिखाई नहीं देते?

उत्तर- मगर के कान दिखाई नहीं देते।

(द) आपके आस-पास कोई स्थान है जहाँ ये जानवर एक साथ मिल सकते हों?

उत्तर- ये जानवर एक साथ अभ्यारण में दिखाई दे सकते हैं। हमारे जिले में पेंच अभ्यारण में ये जानवर एक साथ दिखाई देंगे।

(इ) जिन व्यक्तियों/लोगों को कान से सुनाई नहीं देता वे किस प्रकार अपनी बात कहते हैं?

उत्तर- जिन व्यक्तियों/लोगों को कान से सुनाई नहीं देता वे इशारों सेअपनी बात कहते हैं।

प्रश्न 4:- निम्न चित्रों को देखिए एवं उनके नाम लिखिए।

टीप - चित्र नीचे दिया गया है।

1. कुली
2. स्टेशन मास्टर
3. रेलगाड़ी चालक
4. टी.टी.आई
5. रेलवे पुलिस
6. सफाई कर्मी
7. टिकट वितरक

प्रश्न 5 - बच्चों अपने पेड़ देखे होंगे? आपके द्वारा देखे एक पेड़ के बारे में लिखिए-

उत्तर - हमारे द्वारा देखा गया पेड़ आम है।

टीप - विद्यार्थियों के द्वारा किसी भी पेड़ के बारे में निम्न प्रश्नों के उत्तर देने पर अंक प्रदान किए जाने चाहिए।

(अ) क्या उस पर फूल आते हैं?

उत्तर- हाँ, उस पर फूल आते हैं किंतु फूल को बौर कहा जाता है।

(ब) फूल क्या साल भर आते हैं?

उत्तर- नहीं, फूल (बौर) साल भर नहीं आते।

(स) पत्तियाँ किस महीने में झड़ती है?

उत्तर- पत्तियाँ फरवरी एवं मार्च माह में झड़ती हैं।

(द) उस पर फल कब लगते हैं?

उत्तर- उस पर फल मार्च-अप्रैल में लगते हैं।

(इ) उस पेड़ पर कौन-कौन से जानवर रहते हैं?

उत्तर- एक पेड़ पर गिलहरी, कौए, बबूले, चिड़िया चींटियाँ इत्यादि रहते हैं।

प्रश्न 6- चित्र को ध्यान से देखिए-

टीप- चित्र नीचे दिया गया है।

(अ) जहाँ से नदी निकालना शुरू हुई वहाँ पानी का रंग कैसा है?

उत्तर- जहाँ से नदी निकालना शुरू हुई वहाँ पानी का रंगहीन है किंतु पानी को दूर से देखने पर नीला दिखाई देता है।

(ब) नदी के पानी का रंग कहाँ बदला? यह क्यों बदला चर्चा करो।

उत्तर- नदी के पानी का रंग शहरी इलाकों के पास आकर बदल गया, क्योंकि शहर के किनारे पशुओं का तैरना, फैक्ट्रियों से निकलने वाला अपशिष्ट या कचरा इत्यादि पानी में मिल गया जिससे पानी का रंग बदल गया।

(स) क्या आपके गाँव/शहर के पास कोई नदी निकलती है? उसका नाम बताओ।

उत्तर- हाँ हमारे गाँव के पास से हिर्री नदी निकलती है।

(द) अपने गाँव और शहर की नदी के आस-पास के दृश्य को 2-3 वाक्य में लिखिए।

उत्तर- (1) हमारे गाँव के पास वाली नदी में पानी स्वच्छ दिखाई देता है।

(2) नदी के दोनों किनारों पर हरियाली है।

(3) कई तरह की घास-पात और पेड़ उगे हुए हैं।

प्रोजेक्ट कार्य
खण्ड- 'ब'

प्रश्न 7- पहेलियों को बूझने में हम सबका बड़ा मन लगता है। आप निम्न बिंदुओं के आधार पर पहेलियाँ तैयार कीजिए एवं संबंधित को चित्र बनाकर दर्शाइए।

(अ) मसाले में प्रयुक्त खाद्य पदार्थ पर आधारित पहेलियाँ-

टीप - विद्यार्थी चित्र अपने अनुसार बना लेंगे। यहाँ पर केवल उदाहरण के रूप में पहेलियाँ दर्शाई गई हैं।

पदार्थ का नाम....... पहेलियाँ........ उस का चित्र

लौंग - कील जैसी दिखती हूँ,
पर मैं एक कली हूँ।
चॉकलेटी भूरे रंग की,
तेज खुशबू वाली हूँ।
जब दर्द होता दाँत में,
तब मुझे रखते दाँत में।
सोचो-सोचो कौन हूँ मैं,
जल्दी बोलो कौन हूं मैं?

इलाईची -

एक छोटी सी फली हूँ,
लगती जैसे एक कली हूँ।
मेरे अंदर छोटे-छोटे दाने,
जो न खाए वह क्या स्वाद जाने।
उल्टी होने पर खाई जाती हूँ,
पहचानों कहां पाई जाती हूँ।

टीप :- उपरोक्त पहेली सौंप के स्थान पर इलायची दे दी गई है। जबकि पाठ्य-पुस्तक के अनुसार सौंप होना चाहिए था।

लाल मिर्च -

कूट जाती, पीसी जाती,
भोजन तीखा खूब बनाती।
खाने में जो ज्यादा डल गई,
तो फिर मुँह से निकली सी-सी।
आँख-नाक से निकले पानी,
याद दिला दूँ सब को नानी।
सोचो-सोचो कौन हूँ मैं,
जल्दी बोलो कौन हूँ मैं?

हल्दी-

कूट जाती, पीसी जाती,
खाने में पीला रंग लाती।
तेल में मुझको मिलाकर दादी,
चोट लगे तो झट से लगाती।
सब की चोट को ठीक कराती,
इसलिए मैं सबको भाती।
सोचो सोचो कौन हूँ मैं,
जल्दी बोलो कौन हूँ मैं?

(ब) घर के सदस्यों के परिचय उनके काम की पहचान बताकर पहेलियाँ बनाइए।

सदस्य.......................... पहेलियाँ

1. मम्मी ( माताजी)
काम– भोजन बनाना
पहेली – सबको जगाती, सबको खिलाती,
हर जरूरत का ध्यान है रखती,
बोलो-बोलो वह कौन कहलाती?

2. पापा( पिताजी)
काम – खेती करना
पहेली - सबका वे दुख दर्द हरते,
रोज खेत पर काम हैं करते,
हर सप्ताह बाजार हैं जाते,
हम लोगों के लिए मिठाइयाँ भी लाते।
बताओ वे हैं कौन?
जल्दी करो रहो न मौन।

3. भाई–
काम – पढ़ाई करना।
पहेली – सुबह शाम को घर पर पढ़ते,
नहीं किसी से वो हैं लड़ते।
समय समय पर स्कूल को जाते,
सही समय पर घर पर आते।
कभी-कभी हमको भी पढ़ाते,
रोज करो गृह कार्य समझाते।

4. बहन–
काम - पढ़ाई और माँ के काम में मदद
पहेली - रोज सवेरे जल्दी उठ जाती,
माँ के कामों में हाथ बटाती।
कभी-कभी भोजन भी पकाती,
रोज स्कूल को भी जाती।
अपना काम समय पर करती,
नहीं किसी से वह है लड़ती।

5. दादी–

काम - कहानियाँ सुनाना
पहेली - चश्मा आँखों पर लाठी हाथों में,
बड़ी मिठास है उसकी बातों में।
हम सब बच्चों का मन बहलाती,
रोज नई एक कहानी सुनाती।
पापा भी माँ कहकर बुलाते,
रूठ गई तो सब कोई मनाते।

(स) जानवरों से संबंधित पहेलियों को बूझे व तालिका पूर्ण करे-

पहेली.....................चित्र.....जानवर का नाम

म्याऊं-म्याऊं
कहकर बुलाऊँ
मैं क्या कहलाऊँ .....................बिल्ली

रखवाली करना
मेरा काम
भौं-भौं करता
सुबह शाम .......................... कुत्ता

मैं-मैं करके मैं बुलाऊँ
दूध से मेरे, ताकत लाऊँ....... बकरी

टीप :- विद्यार्थियों के द्वारा बिल्ली, कुत्ता, बकरी का चित्र बनाने पर अंक प्रदान की जाने चाहिए।

(इ) इन पौधों से संबंधित विशेषताओं के आधार पर पहेलियों को तैयार करके तालिका में लिखिए-

टीप :- विद्यार्थियों के द्वारा चित्र तैयार करने पर अंक प्रदान की जाने चाहिए।

पौधे......................चित्र............पहेलियाँ

इमली का पौधा..................... अंगुली जैसा
......................................... आकार दिखाए,
......................................... देख कर उसको
....................................... मुँह में पानी आए।

तुलसी का पौधा ...................... इसको घर के
........................................... आंगन में रखते,
......................................... सब कोई इसकी
........................................ पूजा करते।

नीम का पौधा.................. कड़वा हूँ पर
.................................... बड़े काम का हूँ,
....................................... गुणी हूँ बड़े
..................................... नाम का हूँ

(ई) निम्नांकित विषयवस्तु पर स्लोगन तैयार करिए-

(1) पानी का महत्व – जल जीवन की नींव है।

(2) शुद्ध हवा का महत्व– शुद्ध हवा का संचार,
................................. महकाए हमारा संसार।

(3)पेट्रोल का महत्व – सीमित है पेट्रोल के भंडार,
............................ कम उपयोग की है दरकार।

RF competition
INFOSRF.COM

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com


Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)



  • Share on :

Comments

  • img

    Jyoti aparte

    Posted on March 17, 2021 05:03PM

    Vv nice

    Reply

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

मॉडल आंसर शीट, कक्षा-7, विषय-सामाजिक विज्ञान, माह-मार्च 2021 || Modal Answer Sheet Social SCIENCE

(अ) क्या कारण है कि कृषि अफ्रीका के निवासियों का मुख्य व्यवसाय होते हुए भी यह महाद्वीप कृषि के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है?

उत्तर- अफ्रीका महाद्वीप के निवासियों का मुख्य व्यवसाय कृषि होते हुए भी यह महाद्वीप कृषि के क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है। इसके कुछ कारण है।

(1) महाद्वीप के कुल क्षेत्रफल में कृषि योग्य भूमि लगभग 10% ही है।
(2) महाद्वीप का अधिकांश भाग मरुस्थलीय, पठारी और एवं वनों से ढका है।
(3) सिंचाई के साधन बहुत सीमित है।
(4) समुद्र तटीय भागों को छोड़कर अधिकांश भूभाग समतल नहीं है।

Read more

मॉडल आंसर शीट, कक्षा 7th विषय-विज्ञान, माह-मार्च || Model Answer Sheet, Science

प्रश्न 1. बूझो साइकिल चलाना सीख रहा था तभी साइकिल अनियंत्रित हो जाने के कारण वह गिर पड़ा और उसे घुटने में चोट लग गई, चोट वाले स्थान से रक्त बहने लगा। कुछ समय बाद उसने देखा कि रक्त का बहना अपने आप रुक गया और चोट वाले स्थान पर गहरे लाल रंग का एक थक्का जम गया। बूझो यह देखकर आश्चर्य चकित है। बूझो के कुछ प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

(i) रक्त का बहना रुक गया, इसका क्या कारण हो सकता है?

उत्तर- रक्त का बहना रुक गया इसका कारण रक्त में एक अन्य प्रकार की कोशिकाओं की उपस्थिति के कारण होता है जिन्हें पट्टिकाणु (प्लेटलेट्स) कहते हैं।

Read more

मॉडल उत्तर पत्रक - विषय - संस्कृत, कक्षा 7th मार्च 2021 || Model Answer Sheet - Subject - Sanskrit

प्रश्न 1 – (अ) "प्राचीनभारतीय-वैज्ञानिकाः" इति पाठ आधारेण प्रश्नानाम् उत्तराणि संस्कृते लिखत्-

(i) शुल्बसूत्रे प्रमेयस्य प्रयोगं कः कृतवान्?

उत्तरम् – शुल्बसूत्रे प्रमेयस्य प्रयोगं बोधायनः कृतवान्।

(ii) महर्षिः पराशरः किम् कृतवान् ?

उत्तरम् – महर्षिः पराशरः 'वृक्षायुर्वेद' ग्रन्थे वनस्पतीनां वर्गीकरणं कृतवान्।

(iii) कः प्रकाशस्य गतिं सम्यक् जानन्ति?

उत्तरम् – आर्यभटः प्रकाशस्य गतिं सम्यक् जानन्ति।

(iv) भास्कराचार्यः किम् प्रतिपादितवान् ?

उत्तरम् – भास्कराचार्यः गुरुत्वाकर्षणसिद्धांतं π (पै) इति गणितचिन्हस्य मानं त्रैराशिक-नियमादीन् प्रतिपादितवान्।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe