मॉडल आंसर शीट माह - मार्च विषय गणित कक्षा - तीसरी || Model Answer Sheet Month - March Subject Mathematics Class - Third
Model Answer Sheet Month - March Subject Mathematics Class - Third
कौशल आधारित लिखित प्रश्न
खण्ड- 'अ'
प्रश्न -1 सही विकल्प चुनकर लिखिए–
(I) - चित्रों को देखकर बताइए कि सबसे हल्की वस्तु कौन सी है?
टीप- चित्र नीचे दिये गये हैं।
(A) फुटबॉल
(B) पेंसिल
(C) मोर पंख
(D) आम
उत्तर- (A) फुटबॉल
(II)- दिए गए चित्र में पेंसिल की लंबाई कितने सेंटीमीटर है?
टीप- चित्र नीचे दिया है।
(A) 10 सेमी.
(B) 13 सेमी.
(C) 14सेमी.
(D) 15सेमी.
उत्तर- (C) 14सेमी.
(III)- खाली डिब्बे 🔲 में कौन सी संख्या आएगी?
8+6 = 🔲
(A) 2
(B) 10
(C) 14
(D) 16
उत्तर- (C) 14
(IV)- 1 वर्ष में कितने महीने होते हैं ?
(A) 7
(B) 12
(C) 30
(D) 365
उत्तर - (B) 12
(V)- कौन सी आकृति तिकोन है?
टीप - आकृति नीचे दी गई है।
(A)
(B)
(D)
(D)
Ans - (D)
प्रश्न 2 - अनुमान लगाकर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए–
टीप:- विद्यार्थी अपने अनुसार रिक्त स्थानों में अनुमान लगाकर लंबाई भरते हैं तो अंक प्रदान किए जाने चाहिए।
1. एक केंचुए की लंबाई 10मे.मी. होती है।
2. आपकी लंबाई 115 से.मी.है।
3. ऊँगली के नाखून की चौड़ाई 10 मिली मीटर है।
4. साड़ी की लंबाई 12 मीटर मीटर होती है।
5. आपके घर से आपके स्कूल की दूरी 500मीटर है।
प्रश्न-3 दिए गए प्रश्नों को हल कीजिए–
टीप - चित्र नीचे दिया है।
(1) कापी – ₹30 की एक
(2) पेंसिल – ₹5 की एक
(3) कटर– ₹3 की एक
(4) टॉफी – ₹2 की एक
1. एक आपकी और एक पेंसिल का मूल्य = ₹35
2. एक पेंसिल- कटर और एक टाँफी का मूल्य= ₹10
3. एक आपकी और एक पेंसिल - कटर का मूल्य= ₹38
4. एक पेंसिल –कटर ,पेंसिल और टाँफी का मूल्य= ₹40
प्रश्न - 4 निम्नांकित चित्र में गोला एवं त्रिभुज की आकृति में गिनकर लिखिए।
टीप- चित्र नीचे दिया है।
उत्तर- ⭕ = 4
🔺= 3
प्रश्न 5- चित्रों को गिनकर खाने में लिखिए तथा कितने गुना है लिखिए-
टीप- चित्र नीचे दिया है।
पेड़ - 3 + 3 + 3 = 3का 3
स्टार 4 + 4 + 4 = 4 का 3गुना
प्रश्न - 6 यह चार्ट अनुपस्थित बच्चों की संख्या बताता है।
कक्षा – अनुपस्थित बच्चे
पहली – 😊😊😊
दूसरी – 😊😊
तीसरी – 😊😊😊
चौथी – 😊😊😊😊
पांचवी – 😊😊😊😊😊
निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर लिखिए–
(i)- कक्षा 5 में कितने बच्चे अनुपस्थित हैं?
उत्तर- 5
(ii)- किन दो कक्षाओं में बराबर संख्या में अनुपस्थित बच्चे हैं?
उत्तर- पहली और तीसरी
(iii)- कक्षा तीन में कक्षा दो से कितने अधिक अनुपस्थित बच्चे हैं?
उत्तर - 1
(iv)- सबसे कम बच्चे किस कक्षा में अनुपस्थित है?
उत्तर - दूसरी
(v)- कक्षा एक से पाँच तक कुल कितने बच्चे अनुपस्थित है?
उत्तर - 17
प्रोजेक्ट कार्य
खण्ड- 'ब'
विद्यार्थी अपने दैनिक कार्यों में डायरी में नोट करें तथा दी गई सारणी में बिंदुवार लिखी–
क्र. कार्य का नाम....समय.............घड़ी में
..............................................समय दर्शाइए
1. सुबह उठना – 6 बजे ...................🕧
2. नाश्ता करना – 8 बजे ...................🕗
3. खेलना – 9 बजे ...........................🕘
4. नहाना – 9 :30 बजे .....................🕥
5. दिन में खाने का समय – 10 बजे ....🕙
6. रेडियो कार्यक्रम का समय - 11 बजे..🕚
7. गृह कार्य का समय – 2 बजे ...........🕑
8. रात के खाने का समय – 8 बजे...... 🕗
9. कहानी सुनने का समय – 8:30 बजे 🕣
10. सोने का समय – 9:30 बजे ..........🕥
RF competition
INFOSRF.COM
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)
Comments