Lesson 1 Let's Sing- "Come little children Come to me" हिन्दी अनुवाद | Class 1st English Reader
कक्षा 1 के विद्यार्थियों को अंग्रेजी विषय अध्यापन हेतु English Reader पाठ्य पुस्तक में Lesson 1 'Let's Sing' कविता दी गई है। इस poem को हाव भाव के साथ बच्चों के साथ गाकर उन्हें A से लेकर Z तक अल्फाबेट दिखाए जा सकते हैं। यहाँ पर सर्वप्रथम अंग्रेजी की यह कविता दी गई है इसके पश्चात इसका हिंदी अर्थ बताया गया है। आइए देखते हैं अंग्रेजी की यह कविता–
Come little children,
कम लिटिल चिल्ड्रन,
Come to me
कम टू मी
I will teach you ABC
आई विल टीच यू ए बी सी
.................................. A B C D E F G
.................................. H I J K L M N O P
.................................. L M N O P Q R S T
.................................. U V W X Y Z.
हिन्दी अर्थ
नन्हे बच्चों आओ,
मेरे पास आओ
मैं तुम्हें ए बी सी सिखाऊँगा
ए बी सी डी ई एफ जी
एच आई जे के एल एम एन ओ पी
एल एम एन ओ पी क्यू आर एस टी
यू व्ही डब्ल्यू एक्स वाई जेड.
उक्त कविता को बच्चे हाव भाव पूर्वक गायन करना सीखें। गायन सीखने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को देखें। इस वीडियो में कविता का किस प्रकार सस्वर वाचन करना है, बताया गया है।
विद्यार्थीगण इस कविता के माध्यम से Alphabet A से Z तक Capital (बड़े अक्षर) सीखें।
आपकी English Reader पाठ्य पुस्तक में पृष्ठ क्रमांक 2, 3 और 4 में Strokes (स्ट्रोक्स) दिए गए हैं उन Strokes पर पेंसिल या पेन से रेखाएँ खींचकर अपना अभ्यास पूरा करें ताकि आप Alphabet के Letters लिखना सीख सकें।
नीचे Strokes के उन पृष्ठों को प्रदर्शित किया गया है।
इन 👇 मजेदार पाठों को भी पढ़िये।
1. जिसने सूरज चाँद बनाया भावार्थ एवं अभ्यास
2. पाठ-19 दिन निकला 'बड़े सबेरे मुरगा बोला'
3. पुरानी कविता- पाठ 26 अम्मा (हमारे विद्यार्थी जीवन की याद)
4. कक्षा 1 गणित Chapter 1 TLM से 'अंदर-बाहर' की अवधारणा
5. Lesson 1 Let's Sing Class 1st English Reader
6. पाठ 2 'मेरा घर' (कक्षा-1) चित्र के द्वारा परिवार की समझ, छोटे बच्चों के लिए अभ्यास के प्रश्न
कक्षा 2 के इन पाठों 👇 को भी पढ़ें।
1. 'प्रार्थना' एवं "अपने बारे में बताओ" - भाषा भारती कक्षा 2
2. पाठ 1 प्रातःकाल भाषा भारती (हिन्दी) कक्षा 2
3. 'आना मेरे गाँव' कविता का भावार्थ एवं अभ्यास
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
(संबंधित जानकारी के लिए नीचे दिये गए विडियो को देखें।)
Watch related information below
(संबंधित जानकारी नीचे देखें।)
Comments