अर्जित अवकाश के लिए आवेदन पत्र का प्रारूप (शासकीय कर्मचारियों हेतु) || Format of Application Form for Earned Leave
समय-समय पर शासकीय कर्मचारियों को अर्जित अवकाश प्राप्त करने की आवश्यकता होती है। उन्हें अपने विभागाध्यक्ष (अवकाश स्वीकृतकर्ता सक्षम अधिकारी) को अवकाश प्राप्त करने हेतु आवेदन प्रस्तुत करना होता है। अर्जित अवकाश हेतु आवेदन किस तरह प्रस्तुत किया जाए, इसका प्रारूप नीचे दिया गया है।
टीप – कालम संख्या 1 से 10 तक की प्रविष्टियाँ सभी आवेदकों द्वारा (चाहे वे राजपत्रित अधिकारी हो अथवा अराजपत्रित कर्मचारी हों) भरी जायेगी।
आवेदन का प्रारूप
1. आवेदक का नाम – --------------
2. लागू अवकाश नियम – -----------
3. पदनाम – --------------------
4. विभाग / कार्यालय का नाम – ------
5. वेतन – ----------------------
6. अवकाश किस दिनाँक से किस दिनाँक तक अपेक्षित है तथा उसकी प्रकृति –
दिनाँक -------- से ------------तक
प्रकृति --------------------------
7. अवकाश माँगे जाने का कारण – -----
8. पिछली बार अवकाश किस दिनाँक से किस दिनाँक तक लिया गया तथा उसकी प्रकृति –
दिनांक -------- से ----------तक
प्रकृति ---------------------------
9. अवकाश की अवधि में पता – --------
10. दिनांक - आवेदक के हस्ताक्षर
---------------
11. अग्रसारण अधिकारी की अभ्युक्ति/संस्तुति–
-------------------------------
-------------------------------
12. फाइनेन्शियल हैण्ड बुक खण्ड-दो, भाग-2 से 4 के सहायक नियम-81 के अनुसार सक्षम प्राधिकारी की रिपोर्ट –
-------------------------------
-------------------------------
(क) प्रमाणित किया जाता है कि फाइनेन्शियल हैंण्ड बुक खण्ड-2, भाग-2 से 4 के मूल नियम / सहायक नियम के अधीन दिनांक -------- से ----------तक आवेदित अर्जित अवकाश देय है।
दिनांक – हस्ताक्षर
----------
पदनाम
-----------
शासकीय पत्र /आमंत्रण कैसे लिखें? से संबंधित जानकारी को जानें।
1. SMC सदस्यों को बैठक/प्रशिक्षण हेतु आमंत्रण
इस 👇 बारे में भी जानें।
1. कैशबुक लिखने का तरीका जानें।
2. खाता बही किसे कहते हैं?
3. स्टॉक (भण्डारण) पंजी कितने प्रकार की होती है?
4. नया स्टॉक रजिस्टर कैसे बनायें?
5. सामग्री प्रभार पंजी कैसे बनाते हैं?
इस 👇 बारे में भी जानें।
1. उधार राशि या उधार सामग्री का उल्लेख कैशबुक में कैसे करें?
2. दाखिल खारिज रजिस्टर का लेखन कैसे करें
जन्मतिथि रजिस्टर के लेखन में ध्यान देने योग्य बातें।
4. विद्यालयों में क्रय की प्रक्रिया क्या है?
5. मुख्यालय त्याग पंजिका - विद्यालय के लिए क्यों आवश्यक है? प्रमुख कॉलम
6. अवकाश लेखा रजिस्टर कैसे तैयार करें?
7. विद्यालय का 'पुस्तक इस्यू रजिस्टर' कैसे तैयार करें
8. एम शिक्षा मित्र के अनुसार विद्यालय में रिकॉर्ड संधारण
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Comments