25 बहुविकल्पीय प्रश्न अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2023-24 कक्षा 8 विषय हिन्दी || Objective type questions for half yearly exam
प्रश्न 1 - नव नभ के नव विहग वृन्द को ' पंक्ति में अलंकार है—
(A) यमक
(B) अनुप्रास
(C) श्लेष
(D) उपमा
उत्तर - (B) अनुप्रास
प्रश्न 2 - 'वर दे' कविता के रचयिता हैं—
(A) सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) गिरधर
(D) हरिशंकर परसाई
उत्तर - (A) सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला'
प्रश्न 3 - विहग वृन्द का आशय है—
(A) पशुओं का समूह
(B) मनुष्यों का समूह
(C) पक्षियों का समूह
(D) खरगोशों का समूह
उत्तर - (C) पक्षियों का समूह
प्रश्न 4 - तानसेन के गुरु थे—
(A) बैजू बावरा
(B) स्वामी हरिदास
(C) राजा मानसिंह तोमर
(D) पं. विष्णु दिगम्बर पलुस्कर
उत्तर - (B) स्वामी हरिदास
प्रश्न 5 - प्रख्यात संतूर वादक थे—
(A) अलाउद्दीन खाँ
(B) कुमार गन्धर्व
(C) तानसेन
(D) बिस्मिल्लाह खाँ
उत्तर - (A) अलाउद्दीन खाँ
प्रश्न 6 - अपराजिता' शब्द में उपसर्ग है—
(A) अ
(B) अप
(C) अपरा
(D) ता
उत्तर - (C) अपरा
प्रश्न 7 - 'विकलांगता' शब्द में प्रत्यय है—
(A) गता
(B) ता
(C) आगत
(D) विक
उत्तर - (B) ता
प्रश्न 8 - 'अभिमान' में उपसर्ग है—
(A) अभि
(B) अ
(C) मान
(D) न
उत्तर - (A) अभि
प्रश्न 9 - अपराजिता का विलोम है—
(A) जीता
(B) जिता
(C) पराजिता
(D) राजिता
उत्तर - (C) पराजिता
प्रश्न 10 - मुफ्तानंद जी को कहा गया है—
(A) मुफ्तखोरों के सरताज।
(B) हरामखोर।
(C) हंसी का पात्र।
(D) बेवकूफों का सरताज।
उत्तर - (A) मुफ्तखोरों के सरताज।
प्रश्न 11 - निम्न में से हिंदी शब्द का चयन कीजिए—
(A) खुशामद
(B) अखबार
(C) नुकसान
(D) चाटुकारी
उत्तर - (D) चाटुकारी
प्रश्न 12 - निम्न में से कहावत नहीं है—
(A) यथा नाम तथा गुण।
(B) माले मुक्त दिल बेरहम।
(C) मुफ्त का चंदन घिस मेरे नंदन।
(D) नब्ज टटोलना
उत्तर - (D) नब्ज टटोलना
प्रश्न 13 - डॉ चंद्र को सामान्य ज्वार के बाद कौन सी बीमारी हो गई थी?
(A) चेचक
(B) किडनी फेल
(C) पक्षाघात
(D) हृदयाघात
उत्तर - (C) पक्षाघात
प्रश्न 14 - अपराजिता संस्मरण की लेखिका है―
(A) गौरा पंत 'शिवानी'
(B) महादेवी वर्मा
(C) सुभद्रा कुमारी चौहान
(D) सरोजिनी नायडू
उत्तर - (A) गौरा पंत 'शिवानी
प्रश्न 15 - कुमार गंधर्व का वास्तविक नाम था―
(A) सिद्राम कोयकली
(B) रामा लिंगम
(C) मोहना सिंह
(D) विजयराज
उत्तर - (A) सिद्राम कोयकली
प्रश्न 16 - 'प्रतिदिन' शब्द में समास है―
(A) तत्पुरुष
(B) अव्ययीभाव
(C) बहुव्रीहि
(D) द्वंद्व
उत्तर - (B) अव्ययीभाव
प्रश्न 17 - निम्नलिखित में से कौन सा हिंदी मानक शब्द है?
(A) ताकत
(B) बल
(C) इशारा
(D) मर्सिया
उत्तर - (B) बल
प्रश्न 18 - बाली को वरदान प्राप्त था―
(A) अमर होने का।
(B) कभी भी बूढ़ा न होने का।
(C) लड़ते समय शत्रु की आधी ताकत ले लेने का।
(D) कभी भी न हारने का।
उत्तर - (C) लड़ते समय शत्रु की आधी ताकत ले लेने का।
प्रश्न 19 - आत्महीनता का आशय है―
(A) मन की हीन भावना।
(B) दूसरों की हीन भावना।
(C) आत्म सम्मान का अभाव।
(D) उक्त में से कोई नहीं।
उत्तर - (A) मन की हीन भावना।
प्रश्न 20 - 'तम' का विलोम शब्द है―
(A) अंधेरा
(B) अंधकार
(C) उजाला
(D) कोहरा
उत्तर - (C) उजाला
प्रश्न 21 - कविता 'वर दे' में कवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला किस देवी से वरदान मांग रहा है?
(A) देवी लक्ष्मी से।
(B) देवी दुर्गा से।
(C) देवी अन्नपूर्णा से।
(D) उपरोक्त में से किसी से नहीं।
उत्तर - (D) उपरोक्त में से किसी से नहीं।
प्रश्न 22 - 'आकाश' का पर्यायवाची नहीं है―
(A) पाताल
(B) नभ
(C) गगन
(D) अंबर
उत्तर - (A) पाताल
प्रश्न 23 - 'हथियार डाल देना' मुहावरे का अर्थ है―
(A) विजय होना।
(B) मर जाना।
(C) भाव विव्हल होना।
(D) हार मान लेना।
उत्तर - (D) हार मान लेना।
प्रश्न 24 - निम्न में से सर्वनाम शब्द है―
(A) यह
(B) जो
(C) क्या
(D) उपरोक्त सभी।
उत्तर - (D) उपरोक्त सभी।
प्रश्न 25 - लेखक ने मुक्तानंद से कौन सी ग्रंथावली मांगी थी?
(A) तुलसीदास
(B) कालिदास
(C) हरिदास।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।
उत्तर - (B) कालिदास
अर्द्धवार्षिक परीक्षा सामग्री कक्षा 8 हिन्दी को पढ़ें।
1. अर्द्धवार्षिक परीक्षा मॉडल प्रश्नपत्र विषय हिंदी विशिष्ट कक्षा आठवीं सत्र 2023-24
2. अर्द्धवार्षिक परीक्षा सामग्री विषय हिन्दी कक्षा -8
3. Blueprint based solved half yearly modal question paper 2023-24
कक्षा 8 हिन्दी अर्द्धवार्षिक परीक्षा का कोर्स।
1. पाठ 2 'आत्मविश्वास' अभ्यास (प्रश्नोत्तर एवं व्याकरण)
2. पाठ 3 मध्य प्रदेश की संगीत विरासत― पाठ के प्रश्नोत्तर एवं भाषा अध्ययन
3. पाठ 4 अपराजिता हिन्दी (भाषा भारती) प्रश्नोत्तर एवं भाषाअध्ययन
4. पाठ–5 'श्री मुफ़्तानन्द जी से मिलिए' अभ्यास (प्रश्नोत्तर एवं भाषा अध्ययन)
5. पाठ 1 वर दे ! कविता का भावार्थ
कक्षा 8 हिन्दी के इन 👇 पद्य पाठों को भी पढ़े।
1. पाठ 1 वर दे ! कविता का भावार्थ
2. पाठ 1 वर दे ! अभ्यास (प्रश्नोत्तर एवं व्याकरण)
3. Important प्रश्न व उनके उत्तर पाठ 1 'वर दे' (हिन्दी 8th) के अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक परीक्षा/मूल्यांकन 2023-24
4. उपमा अलंकार एवं उसके अंग
5. पाठ 6 'भक्ति के पद पदों का भावार्थ एवं अभ्यास
6. पाठ 11 'गिरधर की कुण्डलियाँ' पदों के अर्थ एवं अभ्यास
7. पाठ- 13 "न यह समझो कि हिन्दुस्तान की तलवार सोई है।" पंक्तियों का अर्थ एवं अभ्यास
8. पाठ 16 'पथिक से' कविता की संदर्भ प्रसंग सहित व्याख्या, प्रश्नोत्तर, भाषा अध्ययन (व्याकरण)
कक्षा 8 हिन्दी के इन 👇 पाठों को भी पढ़ें।
1. पाठ 2 'आत्मविश्वास' अभ्यास (प्रश्नोत्तर एवं व्याकरण)
2. पाठ 3 मध्य प्रदेश की संगीत विरासत― पाठ के प्रश्नोत्तर एवं भाषा अध्ययन
3. पाठ 4 अपराजिता हिन्दी (भाषा भारती) प्रश्नोत्तर एवं भाषाअध्ययन
4. पाठ–5 'श्री मुफ़्तानन्द जी से मिलिए' अभ्यास (प्रश्नोत्तर एवं भाषा अध्ययन)
5. पाठ 7 'भेड़ाघाट' हिन्दी कक्षा 8 अभ्यास (प्रश्नोत्तर एवं व्याकरण)
6. पाठ 8 'गणितज्ञ ज्योतिषी आर्यभट्ट' हिन्दी कक्षा 8 अभ्यास (प्रश्नोत्तर और व्याकरण)
7. पाठ 9 बिरसा मुण्डा अभ्यास एवं व्याकरण
8. पाठ 10 प्राण जाए पर पेड़ न जाए अभ्यास (प्रश्नोत्तर एवं व्याकरण)
9. पाठ 12 याचक एवं दाता अभ्यास (बोध प्रश्न एवं व्याकरण)
10. पाठ 14 'नवसंवत्सर' कक्षा 8 विषय- हिन्दी || परीक्षापयोगी गद्यांश, शब्दार्थ, प्रश्नोत्तर व व्याकरण
11. पाठ 15 महेश्वर कक्षा 8 विषय हिन्दी ― महत्वपूर्ण गद्यांश, शब्दार्थ, प्रश्नोत्तर एवं व्याकरण
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Comments