विज्ञान की उत्तर शीट - जन शिक्षा केंद्र स्तरीय ओलंपियाड 2024-25 कक्षा 6 से 8 | Science Answer Sheet
प्र-61. हमारे अच्छे स्वास्थ्य और आवास के लिए कौन सा स्थान उपयुक्त है-
(A) जहाँ आस-पास कारखाने होते हैं।
(B) जहाँ आस-पास पेड होते हैं।
(C) जहाँ आस-पास अधिक गाडियाँ चलती हैं।
(D) जहाँ आस-पास बाजार होते हैं।
उत्तर— (B) जहाँ आस-पास पेड होते हैं।
प्र-62. केंचुए को किसान का परम मित्र कहा जाता है क्योंकि-
(A) वह पक्षियों का भोजन होते हैं।
(B) वह मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाते हैं।
(C) वह दूसरे कीडो को मिट्टी के अंदर दबा देते हैं।
(D) वह चुपचाप सोते रहते हैं।
उत्तर— (B) वह मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाते हैं।
प्र-63. चने को अँकुरित करने के लिए-
(A) कई दिनों तक पानी में डूबोकर रखना चाहिए।
(B) भिगोकर गीले कपड़े में लपेट कर रखना चाहिए।
(C) धोकर धूप में रख देना चाहिए।
(D) उबालकर फ्रिज में रख देना चाहिए।
उत्तर— (B) भिगोकर गीले कपड़े में लपेट कर रखना चाहिए।
प्र-64. विटामिन और उनकी कमी से होने वाले रोग व लक्षणों का मिलान कीजिए-
विटामिन — अभाव जन्य रोग लक्षण
(a) विटामिन A — (i) बेरी बेरी-पेशियाँ
(b) विटामिन B — (ii) स्कर्वी मसूड़ों से खून निकलना
(c) विटामिन C — (iii) क्षीणता दृष्टिहीनता-अधेरे में कम दिखाई
-------------------देना
(d) विटामिन D — (iv) रिकेट्स कमजोर अस्थियाँ, दंतक्षय
(A) (a-i), (b-iv), (c-iii), (d-ii)
(B) (a-ii), (b-iii), (c-iv), (d-i)
(C) (a-iii), (b-i), (c-ii), (d-iv)
(D) (a-iv), (b-ii), (c-i), (d-iii)
उत्तर— (C) (a-iii), (b-i), (c-ii), (d-iv)
प्र-65. हिंज (कब्जा) संधि मानव शरीर में कहाँ पायी जाती है।
(A) निचले जबड़े में
(B) गर्दन में
(C) कंधे व कमर में
(D) कोहनी एवं घुटने में
उत्तर— (D) कोहनी एवं घुटने में
प्र-66. कभी-कभी विद्युत परिपथ के सही होने पर भी विद्युत बल्व प्रदीप्त नही होता है, बल्व के दिप्त न होने के संभावित कारण हो सकते हैं।
(1) विद्युत सेल का खराब होना
(2) बल्व का तंतु टूटना
(3) कुँन्जी का बंद होना
(A) केवल (1)
(B) केवल (2)
(C) केवल (3)
(D) (1), (2), (3), सभी सही हैं।
उत्तर— (D) (1), (2), (3), सभी सही हैं।
प्र-67. पहेली के पास दो चुम्बक है जब वह दोनो चुम्बकों के ध्रुवों को पास लाती है तो दोनों चुम्बक एक दूसरे को पीछे की ओर धकेलते हैं, पहेली को दोनों चुम्बकों को एक-दूसरे के समीप लाने के लिए क्या करना चाहिए।
(A) दोनों चुम्बकों के उत्तरी ध्रुव समीप लाना चाहिए।
(B) दोनो चुम्बकों के दक्षिणी ध्रुव समीप लाना चाहिए।
(C) एक चुम्बक का उत्तरी तथा दूसरे चुम्बक का दक्षिणी ध्रुव समीप लाना चाहिए।
(D) दोनों चुम्बकों के छोटे-छोटे टुकड़े कर देना चाहिए।
उत्तर— (C) एक चुम्बक का उत्तरी तथा दूसरे चुम्बक का दक्षिणी ध्रुव समीप लाना चाहिए।
प्र-68. पौधों द्वारा लगातार उपयोग किए जाने से मृदा में पोषक तत्वों की मात्रा कम होने लगती है, पौधों की अच्छी पैदावार के लिए मृदा में खाद एवं उर्वरक मिलाए जाते हैं। उरर्वक एवं खाद में पाए जाने वाले पोषक तत्वों का सही युग्म हैं।
(A) नाइट्रोजन, सल्फर, कार्बन
(B) फास्फोरस, सोडियम, सिल्वर
(C) फास्फोरस, कार्बन, हाइड्रोजन
(D) नाइट्रोजन, पोटेशियम, फास्फोरस
उत्तर— (D) नाइट्रोजन, पोटेशियम, फास्फोरस
प्र-69. मानव शरीर में वृहद्आंत की लम्बाई होगी।
(A) 7.5 मीटर
(B) 1.5 मीटर
(C) 2.5 मीटर
(D) 5 मीटर
उत्तर— (B) 1.5 मीटर
प्र-70. एक सरल लोलक 20 चक्कर लागने में 42 सेंकड का समय लेता हैं इसका आर्वतकाल होगा-
(A) 4.2 सेकंड
(B) 2.1 सेकंड
(C) 21 सेकंड
(D) 42 सेकंड
उत्तर— (B) 2.1 सेकंड
प्र-71. पहेली ने अपने शिक्षक से पूछा मेरे घर खाना बनाने वाले बर्तनों का तला ताँबे का बना है ऐसा क्यों-
(A) ताँबा अधिक टिकाऊ धातु है।
(B) आकर्षक बनाने के लिए।
(C) ताँबा उष्मा का अच्छा चालक है।
(D) ताँबा साफ करना आसान है।
उत्तर— (C) ताँबा उष्मा का अच्छा चालक है।
प्र-72. अति अम्लीयता के मरीज को दवा के रूप में देते हैं-
(A) अम्ल
(B) क्षारक
(C) प्रतिअम्ल
(D) लवण
उत्तर— (B) क्षारक
प्र-73. यदि वन नष्ट हो जाए तो वायुमंडल में किस गैस की मात्रा बढ़ जाएगी-
(A) आक्सीजन
(B) कार्बनडाइ ऑक्साइड़
(C) सल्फरडाइ ऑक्साइड
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर— (B) कार्बनडाइ ऑक्साइड़
प्र-74. निम्नलिखित में से प्राकृतिक सूचक नही है-
(A) लालगोभी
(B) लिटमस
(C) गुडहल
(D) फिनॉफ्थलीन
उत्तर— (D) फिनॉफ्थलीन
प्र-75. इस वर्ष विगत वर्षों की तुलना में अधिक गर्मी का एहसास हुआ। पर्यावरण में किस गैस की अधिकता ग्लोबल वॉर्मिंग (विश्वउष्णन) के लिए उत्तरदायी है-
(A) कार्बन डाईऑक्साइड
(B) आक्सीजन
(C) ओजोन
(D) नाइट्रोजन
उत्तर— (A) कार्बन डाईऑक्साइड
प्र-76. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है-
(i) ध्वनि कंपन द्वारा उत्पन्न होती है।
(ii) ध्वनि संचरण के लिए माध्यम की आवश्यकता होती है।
(iii) ध्वनि निर्वात में गमन नहीं कर सकती है।
(iv) ध्वनि की चाल प्रकाश की चाल से कम होती है।
(A) (i) तथा (ii)
(B) (ii) तथा (iii)
(C) (ii) (iii) तथा (iv)
(D) (i) (ii) (iii) तथा (iv)
उत्तर— (D) (i) (ii) (iii) तथा (iv)
प्र-77. भारत में पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ (PCRA) लोगों को गाड़ी चालते समय पेट्रोल/डीजल बचाने हेतु क्या सलाह देती है-
(A) गाड़ी समान और मध्यम गति से चलाइए।
(B) टायरों का दबाव सही रखिए।
(C) गाड़ी का नियमित रखरखाव सुनिश्चित कीजिए।
(D) उपरोक्त सभी।
उत्तर— (D) उपरोक्त सभी।
प्र-78. कार्बन का ऐसा शुद्ध रूप जिसका उपयोग इस्पात के औद्योगिक निर्माण एवं धातुओं के निष्कर्षण में किया जाता है-
(A) कोक
(B) कोलतार
(C) कोलगैस
(D) पेट्रोलियम
उत्तर— (A) कोक
प्र-79. कॉलम I को कॉलम II से मिलान कीजिए-
कॉलम I ——————कॉलम II
(a) पीयूष ग्रंथि — (i) थॉयरॉक्सिन हार्मोन
(b) अग्नाशय ग्रंथि — (ii) एड्रिनेलिन
(c) एड्रिनल ग्रंथि — (iii) टेस्टोस्टरॉन
(d) थॉयराइड ग्रंथि — (iv) इनसुलिन
(A) (a-i), (b-ii), (c-iii), (d-iv)
(B) (a-iii), (b-iv), (c-ii), (d-i)
(C) (a-ii), (b-i), (c-iii), (d-iv)
(D) (a-iv), (b-i), (c-iii), (d-ii)
उत्तर— (B) (a-iii), (b-iv), (c-ii), (d-i)
प्र-80. तिलचट्टों के शरीर में वायु प्रवेश करती है उनके
(A) फेफड़ों द्वारा
(B) क्लोम द्वारा
(C) श्वास रंध्रों द्वारा
(D) त्वचा द्वारा
उत्तर— (D) त्वचा द्वारा
ओलम्पियाड क्विज हेतु आवश्यक निर्देश
ओलंपियाड आयोजन से संबंधित महत्वपूर्ण 27 बिंदु
ओलम्पियाड क्विज हेतु हिन्दी विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. ओलंपियाड प्रतियोगिता कक्षा 6 से 8 हिंदी विशिष्ट 100 प्रश्न
2. हिन्दी वैकल्पिक प्रश्न ओलम्पियाड क्विज (कक्षा 6 से 8 माध्यमिक स्तर) उत्तर सहित 25 प्रश्न, भाग - 4
3. हिन्दी वैकल्पिक प्रश्न ओलम्पियाड क्विज (कक्षा 6 से 8माध्यमिक स्तर) उत्तर सहित 25 प्रश्न, भाग - 3
4. हिन्दी ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 2
5. हिन्दी ओलंपियाड 110 प्रश्न कक्षा 6 से 8,भाग - 1
6. मॉडल उत्तर शीट-हिन्दी ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 6 से 8 सत्र 2022-23
7. हिन्दी वैकल्पिक प्रश्न ओलम्पियाड क्विज (कक्षा 6 से 8 माध्यमिक स्तर) उत्तर सहित 100 प्रश्न, भाग - 5
ओलम्पियाड क्विज हेतु अंग्रेजी विषय (माध्यमिक स्तर) के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. Olympiad 2023-24 English Class 6 to 8
2. English Olympiad 2023-24 Class 6 to 8
3. अंग्रेजी ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 अभ्यास हेतु 100 प्रश्न
4. अंग्रेजी ओलंपियाड माध्यमिक स्तर कक्षा 6 से 8, 25 प्रश्न हल सहित, भाग -02
5. अंग्रेजी ओलंपियाड - माध्यमिक स्तर कक्षा 6 से 8 कुल 100 प्रश्न, भाग -01
6. English Olympiad 2023-24 Class 6 to 8
7. मॉडल उत्तर शीट- ENGLISH ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 6 से 8 सत्र 2022-23
8. अंग्रेजी ओलंपियाड कक्षा 6 से 8 माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 04
9. अंग्रेजी ओलंपियाड माध्यमिक स्तर कक्षा 6 से 8, 50 उत्तर सहित, भाग - 03
ओलम्पियाड क्विज हेतु गणित विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा कक्षा - 6th से 8th मॉडल उत्तर शीट विषय- गणित 2022-23
2. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 13
3. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 12
4. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 4
5. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) प्रश्न, भाग - 3
6. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 हल सहित प्रश्न भाग - 1
ओलम्पियाड क्विज हेतु गणित विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. ओलम्पियाड 2023-24 गणित कक्षा 6 से 8 || Olympiad 2023-24 Maths Class 6 to 8
2. ओलम्पियाड परीक्षा 2023-24 कक्षा 6 से 8 विषय गणित तैयारी
3. मॉडल उत्तर शीट- गणित ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 6 से 8 सत्र 2022-23
4. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 15
5. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 14
6. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 11
7. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 10
8. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 09
9. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 08
10. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 07
11. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 50 प्रश्न, भाग - 06
12. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) 25 प्रश्न, भाग - 5
13. गणित वैकल्पिक प्रश्न ओलम्पियाड क्विज (माध्यमिक स्तर) उत्तर सहित 50 प्रश्न, भाग - 2
ओलम्पियाड क्विज हेतु विज्ञान विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा कक्षा - 6th से 8th मॉडल उत्तर शीट विषय- विज्ञान 2022-23
2. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 100 उत्तर सहित, भाग - 15
3. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 12
ओलम्पियाड क्विज हेतु विज्ञान विषय के वैकल्पिक प्रश्नों का अध्ययन करें।
1. ओलंपियाड प्रतियोगिता की तैयारी हेतु कक्षा 6 से 8 के लिए विज्ञान के प्रश्न
2. जनशिक्षा केन्द्र स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा उत्तर शीट- विज्ञान ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 6 से 8 सत्र 2022-23
3. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 25 उत्तर सहित, भाग - 14
4. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 13
5. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 11
6. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 10
7. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 09
8. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 08
9. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 07
10. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 06
11. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 05
12. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 04
13. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 03
14. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 02
15. कक्षा 6 से 8 विज्ञान ओलंपियाड माध्यमिक स्तर 50 उत्तर सहित, भाग - 1
ओलम्पियाड क्विज हेतु सामान्य ज्ञान (प्रश्न मंच)
1. कक्षा 6 से 8 सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 112 प्रश्न (हल सहित), भाग - 1
2. कक्षा 6 से 8 हेतु प्रश्न मंच की तैयारी हेतु 100 प्रश्न
3. कक्षा 6 से 8 सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 7
ओलम्पियाड क्विज हेतु सामान्य ज्ञान (प्रश्न मंच)
1. ओलंपियाड प्रतियोगिता प्रश्नमंच कक्षा 6 से 8 हेतु 50 प्रश्न
2. कक्षा 6 से 8 हेतु प्रश्न मंच (सामाजिक विज्ञान) की तैयारी हेतु 100 प्रश्न
3. प्रश्न मंच कक्षा 6 से 8 ओलंपियाड प्रतियोगिता हंड्रेड क्वेश्चंस
4. कक्षा 6 से 8 सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 6
5. कक्षा 6 से 8 सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 5
6. कक्षा 6 से 8 सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 4
7. कक्षा 6 से 8 सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 3
8. कक्षा 6 से 8 सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 50 प्रश्न (हल सहित), भाग - 2
ओलम्पियाड क्विज हेतु विद्यालय लाइब्रेरी की पुस्तकों से अभ्यास
1. ओलम्पियाड rsk द्वारा निर्धारित कक्षा 6 से 8 हेतु सभी 8 लाइब्रेरी पुस्तकों की कहानियाँ व प्रश्न
2. RSK निर्धारित पुस्तक "माफ नहीं करने वाला बंदर" कहानी व अभ्यास प्रश्नकक्षा 6 से 8
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Comments