An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



कक्षा 9 गणित (बेसिक) वैकल्पिक प्रश्न (विगत वर्षों के प्रश्न सहित) वार्षिक परीक्षा 2025

[1] 64^½ का मान है―
(a) 8
(b) 6
(c) 4
(d) 16
उत्तर― (a) 8

[2] एक घात वाले बहुपद को कहते हैं―
(a) द्विघात
(b) त्रिघात
(c) द्विपद
(d) रैखिक
उत्तर― (d) रैखिक

[3] X-अक्ष की समीकरण का रूप है―
(a) x = 0
(b) y = 0
(c) x + y = 0
(d) x = y
उत्तर― (b) y = 0

[4] समकोण त्रिभुज में सबसे बड़ी भुजा होती है―
(a) लम्ब
(b) आधार
(c) कर्ण
(d) रेखा
उत्तर― (c) कर्ण

[5] गोले का आयतन होगा―
(α) 2/3πr³
(b) 4πr³
(c) 4/3πr³
(d) 2πr²
उत्तर― (c) 4/3πr³

[6] वर्ग 90-120 का वर्ग चिह्न है―
(a) 90
(b) 105
(c) 115
(d) 120
उत्तर― (b) 105

[7] a^m × a^n का मान होगा―
(a) a ^ (m + n)
(b) a ^ (mn)
(c) a ^ (m - n)
(d) a ^ (m / n)
उत्तर― (a) a ^ (m + n)

[8] रैखिक बहुपद है―
(a) 3x + 5
(b) 4x ^ 3 + 5x
(c) 4x ^ 2 + 6x + 7
(d) x ^ 32 + 15
उत्तर― (a) 3x + 5

[9] यदि 3x = 24 तब x का मान होगा―
(a) 6
(b) 8
(c) 12
(d) 1
उत्तर― (b) 8

[10] समबाहु त्रिभुज के प्रत्येक कोण का मान होता है―
(a) 90°
(b) 40°
(c) 60°
(d) 45°
उत्तर― (c) 60°

[11] शंकु का आयतन होगा―
(a) 1/3πr²h
(b) 2/3πr²h
(c) πrl
(d) πr(l+r)
उत्तर― (a) 1/3πr²h

[12] वर्ग अन्तराल 80-100 में निम्न वर्ग सीमा है―
(a) 80
(b) 90
(c) 100
(d) 85
उत्तर― (a) 80

[13] दो परिमेय संख्याओं के बीच में―
(a) कोई परिमेय संख्या नहीं होती।
(b) ठीक एक परिमेय संख्या होती है।
(c) अपरिमित रूप से अनेक परिमेय संख्याएँ होती हैं।
(d) केवल परिमेय संख्याएँ होती हैं तथा कोई अपरिमेय संख्या नहीं होती।
उत्तर― (c) अपरिमित रूप से अनेक परिमेय संख्याएँ होती हैं।

[14] √32+√48/√+√12 का मान बराबर है―
(a) √2
(b) 2
(c) 4
(d) 8
उत्तर― (b) 2

[15] शून्य बहुपद की घात है―
(a) 0
(b) 1
(c) कोई भी प्राकृत संख्या।
(d) परिभाषित नहीं।
उत्तर― (d) परिभाषित नहीं।

[16] बहुपद 5x - 4x² + 3 का मान जब x = 2 हो, तो है―
(a) 10
(b) –3
(c) 12
(d) 3
उत्तर― (b) –3

[17] Y अक्ष पर स्थित सभी बिन्दुओं की भुज होती है―
(a) 0
(b) 1
(c) 2
(d) कोई भी संख्या
उत्तर― (a) 0

[18] (-4, - 4) किस चतुर्थांश में स्थित है?
(a) I
(b) II
(c) III
(d) IV
उत्तर― (c) III

[19] यदि (2, 0) रैखिक समीकरण 2x + 3y = k का हल है, तो का मान है―
(a) 4
(b) 6
(c) 5
(d) 2
उत्तर― (a) 4

[20] दो संख्याओं का योग 25 व अन्तर 5 है तो ये संख्याएँ होंगी―
(a) 15, 10
(b) 20, 5
(c) 13, 12
(d) 30, 5
उत्तर― (a) 15, 10

9th ब्रिज कोर्स हिन्दी, अंग्रेजी व गणित की जानकारी
1. हिन्दी भाषा ज्ञान - स्वर, व्यन्जन एवं उनके उच्चारण स्थल (ब्रिज कोर्स कक्षा -9)
2. Bridge Course 9th English. Unit 1 Alphabet knowledge CAPITAL and SMALL LETTERS
3. Bridge Course 9th English. Unit 2 Vocabulary building

मॉडल प्रश्न पत्र एवं महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी कक्षा 9 क्षितिज (हिन्दी) के गद्य खण्ड
1. हिन्दी के परीक्षापयोगी 40 वैकल्पिक प्रश्न उत्तर सहित कक्षा 9
2. हिन्दी कक्षा 9 वार्षिक परीक्षा हेतु रिक्त स्थान पूर्ति प्रश्न (उत्तर सहित)
3. हिन्दी कक्षा 9 वार्षिक परीक्षा हेतु सत्य / असत्य कथन वाले 50 प्रश्न (उत्तर सहित)
4. हिन्दी कक्षा 9 एक वाक्य में उत्तर वाले 50 प्रश्न (उत्तर सहित) वार्षिक परीक्षा हेतु

SEAS (स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे) की तैयारी हेतु लिंक्स👇
1. SEAS exam कक्षा 6 एवं 9 हेतु हिन्दी के सलेक्टेड प्रश्न
2. SEAS 2023 कक्षा 6th एवं 9th हेतु गणित के अभ्यास प्रश्न
3. SEAS हेतु कक्षा 6 एवं 9 हेतु हिन्दी के सलेक्टेड अभ्यास प्रश्न
4. 1. SEAS हेतु चुने हुए कक्षा 6 एवं 9 हेतु गणित के सलेक्टेड प्रश्न
5. SEAS हेतु कक्षा 6 एवं 9 हेतु गणित के सलेक्टेड प्रश्न
6. SEAS कक्षा 6 एवं 9 हेतु गणित के सलेक्टेड प्रश्न
7. SEAS 2023 कक्षा 6 एवं 9 हेतु हिन्दी के सलेक्टेड प्रश्न

SEAS (स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे) की तैयारी हेतु लिंक्स👇
1. कक्षा 6 एवं 9 हेतु हिन्दी के सलेक्टेड अभ्यास प्रश्न SEAS हेतु
2. SEAS कक्षा 6 व 9 हेतु गणित के सलेक्टेड प्रश्नों का अभ्यास
3. State Education achievement survey 6th and 9th maths
4. SEAS हेतु कक्षा 6 एवं 9 हेतु हिन्दी के सलेक्टेड प्रश्न
5. SEAS 2023 class 6 एवं 9 हेतु गणित के सलेक्टेड प्रश्न

SEAS (स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे) की तैयारी हेतु लिंक्स👇
1. SEAS हेतु आपके प्रश्न और उनका समाधान
2. SEAS से संबंधित महत्वपूर्ण संक्षिप्त जानकारी

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

कक्षा 9 गणित (Standard) वैकल्पिक प्रश्न (विगत वर्षों के प्रश्नों सहित) वार्षिक परीक्षा 2025 | Maths Objective questions

इस लेख में कक्षा 9 गणित (Standard) के वैकल्पिक प्रश्न (विगत वर्षों के प्रश्नों सहित) वार्षिक परीक्षा 2025 की तैयारी हेतु दिये गए हैं।

Read more

सही जोड़ी वाले प्रश्न (उत्तर सहित) हिन्दी कक्षा 9 वार्षिक परीक्षा हेतु | विगत वर्षों में पूछे गए प्रश्न | 9th Hindi

इस भाग में सही जोड़ी वाले प्रश्न (उत्तर सहित) हिन्दी कक्षा 9 वार्षिक परीक्षा हेतु साथ ही विगत वर्षों में पूछे गए ही जोड़ी वाले प्रश्न भी दिये गए हैं।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe