राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट (NMMS) परीक्षा 35 प्रश्न (विज्ञान के प्रश्न हल सहित) || NMMS Exams Science Solved Questions
1. जिस प्रतिबिम्ब को पर्दे पर प्राप्त न किया जा सके वह होता है -
(A) वास्तविक
(B) आभासी
(C) साधारण
(D) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर - (A) वास्तविक
2. पादपों में जल का परिवहन होता है -
(A) जाइलम के द्वारा
(B) फ्लोएम के द्वारा
(C) रंध्रों के द्वारा
(D) मूलरोमों के द्वारा
उत्तर - (A) जाइलम के द्वारा
3. किसी सामान्य व्यस्क व्यक्ति की विश्राम अवस्था में सामान्य श्वसन दर होती है -
(A)9 12 प्रति मिनिट
(B) 15- 18 प्रति मिनिट
(C) 2124 प्रति मिनिट
(D) 30 33 प्रति मिनिट
उत्तर - (B) 15- 18 प्रति मिनिट
4. इलेक्ट्रान की खोज की थी -
(A) सर जे.जे. थामसन
(B) चैडविक
(C) गोल्ड स्टीन
(D) डाल्टन
उत्तर - (A) सर जे.जे. थामसन
5. प्रयोग शाला में आक्सीजन बनाने के लिए पोटेशियम क्लोरेट के साथ मिलाया जाता है -
(A) मैग्नीज डाई आक्साईड
(B) मैग्नीशियम आक्साईड
(C) सल्फर डाई आक्साईड
(D) आयरन आक्साईड
उत्तर - (A) मैग्नीज डाई आक्साईड
6. कैल्शियम कार्बोनेट का सूत्र है -
(A) Na2CO3
(B) ZnCl2
(C) CaCO3
(D) CaSO4
उत्तर - (C) CaCO3
7. कोशिकीय क्रियाओं का नियंत्रण करने वाला अंगक है -
(A) माइटोकॉन्ड्रिया
(B)केन्द्रक
(C) कोशिका झिल्ली
(D) हरित लवक
उत्तर - (B) केन्द्रक
8. वायु के सापेक्ष जल का अपवर्तनांक है -
(A) 2/3
(B) 4/3
(C) 8/3
(D) 16/3
उत्तर - (B) 4/3
9. लोहे पर लगी जंग का रासायनिक सूत्र है -
(A) Fe2 O3
(B) FeO
(C) Fe2 O3 XH2O
(D) FeCl3
उत्तर - A) Fe2 O3
10. डेनियल सेल में विद्युत अपघट्य होता है -
(A) सोडियम हाईड्राक्साईड
(B) पोटेशियम हाईड्राक्साईड
(C) तनु सल्फ्यूरिक अम्ल
(D) कापर सल्फेट
उत्तर - (D) कापर सल्फेट
11. संपीडित प्राकृतिक गैस (C.N.G.) का मुख्य अवयव है -
(A) ब्यूटेन
(B) मीथेन
(C) प्रोपेन
(D) आइसो ब्यूटेन
उत्तर - (B) मीथेन
12. वृद्धावस्था के साथ उत्पन्न होने वाला दृष्टि दोष है -
(A) दूर दृष्टि दोष
(B) निकट दृष्टि दोष
(C) जरा दृष्टि दोष
(D) वणन्धिता
उत्तर - (C) जरा दृष्टि दोष
13. ऊर्जा का अनवीकरण स्रोत है -
(A) पवन
(B) जल
(C) सूर्य
(D) पेट्रोल
उत्तर - (D) पेट्रोल
14. जो प्रकाश की किरण किसी सतह पर पड़ती है उसे कहते है -
(A) अभिलम्ब
(B) परावर्तित किरण
(C) आपतित किरण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (C) आपतित किरण
15. हेपेटाइटिस 'B' रोग फैलता है -
(A) बैक्टीरिया
(B) वायरस
(C) प्रोटोजोआ
(D) कवक
उत्तर - (B) वायरस
16. दहन एक क्रिया है -
(A) आक्सीकरण
(B) अपचयन
(C) वियोजन
(D) संयोजन
उत्तर - (A) आक्सीकरण
17. पौधे पारिस्थितिक तंत्र का कौन सा घटक बनाते हैं -
(A) अपघटक
(B) उपभोक्ता
(C) उत्पादक
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर - (C) उत्पादक
18. यदि किसी परमाणु में 12 न्यूट्रान हैं एवं उसका परमाणु क्रमांक 11 है तो इस परमाणु में कितने इलेक्ट्रान हैं -
(A) 23
(B) 12
(C) 10
(D) 11
उत्तर - (D) 11
19. उत्तल लेंस आवर्धक लेंस की भाँति कार्य करता हैं जब वस्तु को, लेंस के सामने रखते हैं -
(A) अनंत और 2F के बीच रखते हैं।
(B) प्रकाशिक केन्द्र और फोकस के बीच
(C) प्रथम फोकस पर
(D) 2F पर
उत्तर - (B) प्रकाशिक केन्द्र और फोकस के बीच
20. निम्न में से कौन सा संबंध सही है -
(A) चाल = दूरी x समय
(B) चाल = दूरी/समय
(C) चाल = समय/दूरी
(D) चाल = 1/(दूरी x समय)
उत्तर - (B) चाल = दूरी/समय
21. कोई सरल लोलक 20 दोलन पूरे करने में 32 सेकण्ड लेता है तो उसका आवर्तकाल है?
(A) 1.5 सेकण्ड
(B) 1.6 सेकण्ड
(C) 1.7 सेकण्ड
(D) 1.8 सेकण्ड
उत्तर - (B) 1.6 सेकण्ड
22. नियत चाल से गति करने वाली वस्तु का - दूरी समय ग्राफ होता है -
(A) सरल रेखा
(B) वक्रीय रेखा
(C) परवलया कार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (A) सरल रेखा
23. ग्रेफाइट में एक कार्बन परमाणु अन्य कितने परमाणुओं से जुड़ा होता है -
(A) दो
(B) पाँच
(C) चार
(D) तीन
उत्तर - (D) तीन
24. प्रकाश संश्लेषण की क्रिया है -
(A) ऊष्माक्षेपी
(B) ऊष्माशोषी
(C) उदासीनी करण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (B) ऊष्माशोषी
25. सूक्ष्म जीवों द्वारा मृत पादपों पर क्रिया करने से बनने वाले उत्पाद का नाम है -
(A) आलू
(B) मशरूम
(C) ह्यूमस
(D) काष्ठ
उत्तर - (C) ह्यूमस
26. निम्न में से कौन सा प्रबल अम्ल है?
(A) साइट्रिक अम्ल
(B) नाइट्रिक अम्ल
(C) एसीटिक अम्ल
(D) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
उत्तर - (C) एसीटिक अम्ल
27. कीटों को पकड़कर अपना आहार बनाने वाले पादप का नाम है -
(A) अमर बेल
(B) गुड़हल
(C) घटपर्णी
(D) गुलाब
उत्तर - (C) घटपर्णी
28. पित्त रस संग्रहीत होता है -
(A) अग्नाशय
(B) आमाशय
(C) पित्ताशय
(D) क्षुदांत्र
उत्तर - (C) पित्ताशय
29. हमारे रक्त में ऑक्सीजन का परिवहन होता है -
(A) केरेटिन से
(B) हीमोग्लोबिन से
(C) कोलेजन से
(D) मायोग्लोबिन से
उत्तर - (B) हीमोग्लोबिन से
30. वायुमंडल में O, का प्रतिशत है -
(A) 1.5%
(B) 21%
(C) 0.03%
(D) 2%
उत्तर - (B) 21%
31. कीट की हानिकारक अवस्था है -
(A) अण्डा
(B) लार्वा
(C) प्यूपा
(D) वयस्क
उत्तर - (B) लार्वा
32. कोयले का अस्मीय मान है -
(A) 17 किलो जूल / ग्राम
(B) 25-33 किलो जूल / ग्राम
(C) 48 किलो जूल / ग्राम
(D) 55 किलो जूल / ग्राम
उत्तर - (B) 25-33 किलो जूल / ग्राम
33. स्थाई चुंबक बने होते है -
(A) एल्युमीनियम के
(B) ताँबे के
(C) लोहा, निकिल व कोबाल्ट की मिश्र धातु के
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर - (C) लोहा, निकिल व कोबाल्ट की मिश्र धातु के।
34. जब एक वस्तु से इलेक्ट्रान दूसरी वस्तु की सतह पर चले जाते हैं तो दूसरी वस्तु -
(A) उदासीन हो जाती है।
(B) ऋण आवेशित हो जाती है।
(C) धन आवेशित हो जाती है।
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं।
उत्तर - (C) धन आवेशित हो जाती है।
35. छोटी माता रोग सूक्ष्म जीव से होता है वह है -
(A) वेरीसेला जोस्टर
(B) राइनो वायरस
(C) ई - कोलाई
(D) माइको बैक्टीरिया ट्यूबरकुलोसिस
उत्तर - (A) वेरीसेला जोस्टर
NMMS परीक्षा से संबंधित जानकारियों का अध्ययन करें
1. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न
2. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 02
अंग्रेजी ओलंपियाड से संबंधित जानकारियों का अध्ययन करें
1. अंग्रेजी ओलंपियाड प्राथमिक स्तर 100 प्रश्न हल सहित
2. अंग्रेजी ओलंपियाड - माध्यमिक स्तर कक्षा 6 से 8 कुल 100 प्रश्न
3. हिन्दी ओलंपियाड 110 प्रश्न कक्षा 6 से 8
4. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 112 प्रश्न (हल सहित)
5. 75 प्रश्न (हल सहित) अंग्रेजी ओलंपियाड कक्षा 2 से 5
6. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 हल सहित प्रश्न
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Comments