50 वैकल्पिक प्रश्न || Objective Questions for Practice Annual Exam 2023 Class 8th
1. 4/5 का योज्य प्रतिलोम .................. होता है।
(a) -(4/5)
(b) 4/5
(c) -(5/4)
(d) 5/4
उत्तर– -(4/5)
2. इनमें से कौन सा 3/8 का गुणात्मक प्रतिलोम है?
(a) -(8/3)
(b) 8/3
(c) -(3/8)
(d) 3/8
उत्तर– 8/3
3. इनमें से कौन सी पूर्ण संख्या है?
(a) -3
(b) 1/3
(c) 0.3
(d) 3
उत्तर– 3
4. इनमें से कौन सी संख्या पूर्णांक है?
(a) 1/2
(b) 0.5
(c) 0
(d) √23
उत्तर– 0
5. 56 कैसी संख्या है?
(a) प्राकृत संख्या
(b) पूर्ण संख्या
(c) पूर्णांक
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर– उपरोक्त सभी।
6. इनमें से कौन सा चर है?
(a) √2
(b) y
(c) 3
(d) 0.7
उत्तर– y
7. 14y - 8 = 13 उपरोक्त समीकरण को हल करने पर y का मान क्या प्राप्त होगा?
(a) 3/2
(b) 2/3
(c) 1/3
(d) 1/2
उत्तर– 3/2
8. एक ऐसा चतुर्भुज जिसमें सम्मुख भुजाओं के युग्म में से कम से कम एक युग्म की भुजाएँ समान्तर हों, ............... कहलाता है।
(a) समान्तर चतुर्भुज
(b) समलम्ब चतुर्भुज
(c) समचतुर्भुज
(d) आयत
उत्तर– समलम्ब चतुर्भुज।
9. इनमें से कौन सा अचर है?
(a) p
(b) x
(c) 5
(d) a
उत्तर– 5
10. यदि किसी चतुर्भुज के सभी कोण समकोण हैं, तो वह चतुर्भुज हो सकता है–
(a) आयत
(b) वर्ग
(c) उपरोक्त दोनों
(d) दोनों नहीं
उत्तर– उपरोक्त दोनों।
11. प्रत्येक वर्ग होता है–
(a) समान्तर चतुर्भुज
(b) समलम्ब चतुर्भुज
(c) समचतुर्भुज
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर– उपरोक्त सभी।
12. किसी चतुर्भुज के तीन अन्तः कोण क्रमशः 60°, 70°, 90° हैं, तो चौथे कोण का मान कितना होगा?
(a) 120°
(b) 130°
(c) 140°
(d) 150°
उत्तर– 140°
13. तीन भुजाओं वाले समबहुभुज का नाम लिखिए।
(a) समबाहु त्रिभुज
(b) समद्विबाहु त्रिभुज
(c) विषमबाहु त्रिभुज
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– समबाहु त्रिभुज।
14. 15 भुजाओं वाले समबहुभुज के प्रत्येक बाह्य कोण की माप कितनी होगी?
(a) 22°
(b) 24°
(c) 26°
(d) 28°
उत्तर– 24°
15. किसी बहुभुज में न्यूनतम कितनी भुजाएँ हो सकती हैं?
(a) एक
(b) दो
(c) तीन
(d) चार
उत्तर– तीन।
16. 1, 3, 9, 8, 5, 8, 9, 4, 6, 4, 8, 5, 8 उपरोक्त आँकड़ों में 5 की बारम्बारता कितनी है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
उत्तर– 2
17. एक पाँसे को एक बार फेकने पर 5 आने की प्रायिकता क्या होगी?
(a) 1/2
(b) 1/5
(c) 1/6
(d) 1/9
उत्तर– 1/6
18. 52 पत्तों की एक ताश की गड्डी में एक पत्ता निकाला गया। पान का पत्ता प्राप्त होने की प्रायिकता क्या होगी?
(a) 1/4
(b) 1/13
(c) 1/26
(d) 1/52
उत्तर– 1/4
19. 16² = ..........
(a) 196
(b) 256
(c) 286
(d) 326
उत्तर– 256
20. 111²
(a) 13321
(b) 12331
(c) 12321
(d) 13321
उत्तर– 12321
21. 6542 के वर्ग के इकाई का अंक .............. होगा।
(a) 2
(b) 4
(c) 6
(d) 8
उत्तर– 4
22. √7744 = .........
(a) 82
(b) 88
(c) 92
(d) 98
उत्तर– 88
23. यदि किसी समकोण चतुर्भुज के आधार का मान 5 सेमी तथा कर्ण का मान 13 सेमी है, तो उस समकोण चतुर्भुज के लम्ब का मान कितना होगा?
(a) 10 सेमी
(b) 12 सेमी
(c) 14 सेमी
(d) 16 सेमी
उत्तर– 12 सेमी।
24. इनमें से कौन सी संख्या हार्डी रामानुजन संख्या है?
(a) 4204
(b) 4004
(c) 4004
(d) 4104
उत्तर– 4104
25. सम प्राकृत संख्याओं के घन हो सकते हैं–
(a) केवल सम
(b) केवल विषम
(c) सम और विषम दोनों
(d) सम और विषम दोनों नहीं
उत्तर– केवल सम।
26. 9 का घन कितना होता है?
(a) 709
(b) 719
(c) 729
(d) 739
उत्तर– 729
27. 1 सेमी भुजा वाले कितने घनों से 3 सेमी भुजा वाला एक घन बनेगा?
(a) 23
(b) 25
(c) 27
(d) 29
उत्तर– 27
28. 8000 का घनमूल कितना होता है?
(a) 10
(b) 20
(c) 30
(d) 40
उत्तर– 20
29. निम्नलिखित में से कौन सी संख्या पूर्ण घन है?
(a) 206
(b) 216
(c) 220
(d) 236
उत्तर– 216
30. 21431 के घन के इकाई का अंक क्या होगा?
(a) 1
(b) 5
(c) 7
(d) 9
उत्तर– 1
31. किसी वस्तु का वह मूल्य जिस पर वस्तु बेची जाती है, ................ कहलाता है।
(a) क्रय मूल्य
(b) विक्रय मूल्य
(c) अंकित मूल्य
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– विक्रय मूल्य।
32. जब क्रय मूल्य, विक्रय मूल्य से अधिक होता है, तो ऐसी स्थिति में क्या होता है?
(a) लाभ
(b) हानि
(c) उपरोक्त दोनों
(d) दोनों नहीं
उत्तर– हानि।
33. साधारण ब्याज ज्ञात करने के लिए निम्नलिखित में से किसकी आवश्यकता होती है?
(a) मूलधन
(b) दर
(c) समय
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर– उपरोक्त सभी।
34. ............ = मूलधन + ब्याज
(a) मिश्रधन
(b) चक्रवृद्धि ब्याज
(c) अंकित मूल्य
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– मिश्रधन।
35. यदि अंकित मूल्य 750₹ तथा बट्टा 20% है, तो विक्रय मूल्य कितना होगा?
(a) 300₹
(b) 400₹
(c) 500₹
(d) 600₹
उत्तर– 600₹
36. 1 : 2 को प्रतिशत में परिवर्तित कर लिखिए।
(a) 25%
(b) 50%
(c) 75%
(d) 100%
उत्तर– 50%
37. यदि क्रय मूल्य 876₹ तथा विक्रय मूल्य 777₹ है, तो हानि कितनी होगी?
(a) 90₹
(b) 95₹
(c) 99₹
(d) 101₹
उत्तर– 99₹
38. a²-2ab+b² = ................
(a) (a+b)²
(b) (a-b)²
(c) (ab)²
(d) (a/b)²
उत्तर– (a-b)²
39. a²+7a-18 यह कैसा बहुपद है?
(a) एकपदी
(b) द्विपदी
(c) त्रिपदी
(d) बहुपदी
उत्तर– बहुपदी।
40. एकपदी बहुपद का उदाहरण है–
(a) 9xy
(b) 5a²+5b
(c) 7m²-9n+43
(d) 55a²+23b²
उत्तर– 9xy
41. 4a² + 7b² - 6a - 9b + 6 इस बहुपद में b² का गुणांक क्या है?
(a) 4
(b) 7
(c) -6
(d) -9
उत्तर– 7
42. k²+9k-19 इस बहुपद में अचर पद है–
(a) 1
(b) 9
(c) 19
(d) -19
उत्तर– -19
43. कोई ठोस आकाश में जितना स्थान घेरता है, उसके परिमाण को उस ठोस का .............. कहते हैं।
(a) परिमाप
(b) क्षेत्रफल
(c) आयतन
(d) घनत्व
उत्तर– आयतन।
44. बेलन का आयतन ज्ञात करने के लिए किस सूत्र का प्रयोग किया जाता है?
(a) πr²h
(b) 2πr²h
(c) πrh
(d) 2πrh
उत्तर– πr²h
45. घनाभ के पृष्ठीय क्षेत्रफल का सूत्र लिखिए।
(a) 2(ll+bb+hl)
(b) 2(lb+bb+hh)
(c) 2(lb+bh+hl)
(d) 2(ll+bb+hh)
उत्तर– 2(lb+bh+hl)
46. यदि किसी वर्ग की भुजा 10 सेमी है, तो उसका परिमाप कितना होगा?
(a) 10 सेमी
(b) 20 सेमी
(c) 30 सेमी
(d) 40 सेमी
उत्तर– 40 सेमी।
47. निम्नलिखित में से कौन सी आकृति वृत्त से सम्बन्धित नहीं है?
(a) बेलन
(b) घनाभ
(c) शंकु
(d) गोला
उत्तर– घनाभ।
48. एक ऐसे घन की भुजा ज्ञात कीजिए जिसका पृष्ठीय क्षेत्रफल 2400 वर्ग सेमी है।
(a) 10 सेमी
(b) 20 सेमी
(c) 30 सेमी
(d) 40 सेमी
उत्तर– 20 सेमी
49. 2 की घात 7 मान कितना होगा?
(a) 16
(b) 32
(c) 64
(d) 128
उत्तर– 128
50. (7-3)/2 = ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
उत्तर– 2
वैकल्पिक प्रश्न कक्षा 8 वार्षिक परीक्षा सत्र 2022-23
40 वैकल्पिक प्रश्न विषय विज्ञान कक्षा 8 वीं वार्षिक परीक्षा
कक्षा 8 वार्षिक परीक्षा सत्र 2022-23 प्रश्न पत्र (हल सहित)
1. [1] मॉडल प्रश्नपत्र विषय हिन्दी (हल सहित) कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
2. [2] मॉडल प्रश्नपत्र विषय हिन्दी (हल सहित) कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
3. [3] मॉडल प्रश्नपत्र विषय हिन्दी (हल सहित) कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
4. [4] मॉडल प्रश्नपत्र विषय हिन्दी (हल सहित) कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
5. [5] मॉडल प्रश्नपत्र विषय हिन्दी (हल सहित) कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
6. [6] मॉडल प्रश्नपत्र विषय हिन्दी (हल सहित) कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
7. [1] मॉडल प्रश्नपत्र विषय अंग्रेजी (हल सहित) कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
8. [2] मॉडल प्रश्नपत्र विषय अंग्रेजी (हल सहित) कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
9. [3] मॉडल प्रश्नपत्र विषय अंग्रेजी (हल सहित) कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
10. [4] मॉडल प्रश्नपत्र विषय अंग्रेजी (हल सहित) कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
वार्षिक परीक्षा कक्षा 8 सत्र 2022-23 प्रश्न पत्र (हल सहित)
1. 6. [1] मॉडल प्रश्न पत्र विषय विज्ञान कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
2. [2] मॉडल प्रश्नपत्र विषय विज्ञान (हल सहित) कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
3. [3] मॉडल प्रश्नपत्र विषय विज्ञान (हल सहित) कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
4. [4] मॉडल प्रश्नपत्र विषय विज्ञान (हल सहित) कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
5. [5] मॉडल प्रश्नपत्र विषय विज्ञान (हल सहित) कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
6. [6] मॉडल प्रश्नपत्र विषय विज्ञान (हल सहित) कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
7. [1] मॉडल प्रश्नपत्र विषय सामाजिक विज्ञान (हल सहित) कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
8. [2] मॉडल प्रश्नपत्र विषय सामाजिक विज्ञान (हल सहित) कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
9. [3] मॉडल प्रश्नपत्र विषय सामाजिक विज्ञान (हल सहित) कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
10. [4] मॉडल प्रश्नपत्र विषय सामाजिक विज्ञान (हल सहित) कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
11. [1] मॉडल प्रश्न पत्र विषय गणित कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
12. [2] मॉडल प्रश्न पत्र विषय गणित कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
13. [3] मॉडल प्रश्न पत्र विषय गणित कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Comments