Annual Exam 2023 Model Practice Test Paper (solved) ENGLISH CLASS 8th | कक्षा 8 अंग्रेजी मॉडल हल प्रश्न पत्र
Multiple Choice Questions (Q. 1-5)
Note- Read the passage carefully and answer the following questions given below it:
(गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसके नीचे दिए गए निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए।)
Banaras is an ancient city. It is situated on the banks of river Ganga. There are several temples and tall buildings. Malviyaji established a university in Banaras. The university building is grand and majestic. Malviyaji devoted his whole life to the expansion of this university. This university is a life memorial to Malviyaji. The number of temples in Banaras is very large. Every year large number of pilgrims visit Banaras to have a glimpse of Gods and Goddesses.
(बनारस एक प्राचीन शहर है. यह गंगा नदी के तट पर स्थित है। यहां कई मंदिर और ऊंची इमारतें हैं। मालवीय जी ने बनारस में एक विश्वविद्यालय की स्थापना की। विश्वविद्यालय का भवन भव्य एवं राजसी है। मालवीय जी ने अपना पूरा जीवन इस विश्वविद्यालय के विस्तार के लिए समर्पित कर दिया। यह विश्वविद्यालय मालवीयजी का जीवन स्मारक है। बनारस में मंदिरों की संख्या बहुत बड़ी है। हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु देवी-देवताओं के दर्शन के लिए बनारस आते हैं।)
Questions:
Question 1. Banaras is situated on the banks of ............ river.
(a) Yamuna
(b) Ganga
(c) Ravi
(d) Narmada.
Ans.― (b) Ganga
Question 2. Who established a university in Banaras?
(a) Gandhiji
(b) Nehruji
(c) Malviyaji
(d) Indiraji.
Ans.― (c) Malviyaji
Question 3. Name one ancient city:
(a) Lucknow
(b) Bhopal
(c) Banaras
(d) Hyderabad.
Ans.― (c) Banaras
Question 4. 'One who travels to a holy place' is called?
(a) shrine
(b) pilgrim
(c) devotee
(d) traveller.
Ans.― (b) pilgrim
Question 5. Opposite of 'grand'
(a) superb
(b) wonderful
(c) royal
(d) inferior.
Ans.― (d) inferior
Fill in the Blanks (Q. 6-10)
(रिक्त स्थान पूर्ति प्रश्न)
Q. 6. One should never give up in despair.
Q. 7. The most attractive creature of Kanha National Park is the u>tiger.
Q. 8. A robber is a person who robs.
Q. 9. Raja Varma was a brilliant artist.
Q. 10. Floods are caused by heavy rains.
Very Short Answer Type Questions (Q. 11 - 16)
Note: Answer the following questions in 1-2 words.
(निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर 1-2 शब्दों में दीजिए।)
Question 11. In which district of M.P. Kanha Kisli is situated?
(कान्हा किसली म. प्र. के किस जिले में स्थित है ?)
Ans. Mandla district near Jabalpur.
(जबलपुर के नजदीक मंडला जिला।)
Question 12. Who is trying to keep the secret?
(रहस्य को कौन बनाए रखने की कोशिश कर रहा है?)
Ans. Boy, tree and the robin.
(छोटा लड़का, पेड़ और रॉबिन।)
Question 13. Which incident took place in Amritsar in 1919?
(1919 में अमृतसर में कौन-सी घटना घटी?)
Ans. Jallianwala Bagh massacre.
(जलियाँवाला बाग जनसंहार।)
Question 14. Write any two sources of water.
(पानी के दो स्रोत लिखिए।)
Ans. Rainwater, river.
(बारिश का पानी, नदी।)
Question 15. What is the opposite gender of :
(विपरीत लिंग क्या है?)
(i) Actor
(ii) Peacock.
Ans. (i) Actress, (ii) Peahen.
Question 16. Write the comparative and superlative degree of 'Good'.
'good' शब्द की काम्पेरिटिव एवं सुपरलेटिव डिग्री लिखिए।
Ans. better, best.
Short Answer Type Questions (Q. 17-22)
Note: Answer the following questions in 1-3 sentences.
(निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर 1-3 वाक्यों में दीजिए।)
Question 17. Name any three National Parks in India.
(भारत के तीन राष्ट्रीय उद्यानों के नाम लिखिए।)
Ans. (i) Jim Corbett National Park.
जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान।
(ii) Gir National Park.
गिर राष्ट्रीय उद्यान।
(iii) Kanha Kisli National Park.
कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान।
Question 18. What was the reply of miser's friend?
(कंजूस के मित्र का क्या जवाब था?)
Ans. The friend replied, "You can come everyday and look at the hole instead.
(मित्र ने जवाब दिया, "तुम रोज आ सकते हो और गड्ढे को देख सकते हो।")
Question 19. Write the meaning of:
(इनका (अंग्रेजी में) अर्थ लिखिए।)
(i) cart, (ii) string.
Ans. (i) A vehicle with two or four wheels pulled by a horse.
(ii) A thread used to tie something.
Question 20. Correct the spellings:
(वर्तनी शुद्ध कीजिए।)
(i) strickt
(ii) pasion
(iii) genral.
Ans. (i) strict (ii) passion (iii) general.
Question 21. Write the antonym of:
(निम्न का विलोम शब्द लिखिए।)
(i) find
(ii) honest
(iii) beautiful.
Ans. (i) lose, (ii) dishonest, (iii) ugly.
Question 22. Write the past and past participle of :
(का भूतकाल और भूतकाल रूप लिखिए।)
(i) ring
(ii) give
(iii) cry.
Ans. (i) rang-rung
(ii) gave-given
(iii) cried-cried.
Long Answer Type Questions (Q. 23-26)
Note- Answer the following questions in 5-7 sentences.
(निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर 5-7 वाक्यों में दीजिए।)
Question 23. How Bhagoria Haat is celebrated by the Bhils? Describe.
(भील भगोरिया हाट कैसे मनाते हैं ? वर्णन कीजिए।)
Ans. The weekly market a week before Holi is Bhagoria Haat. The villagers dance, apply gulal on the faces of their relatives and friends and offer them sweets and snacks, ice-candies etc. The children enjoy the rides on the swings.
(होली से एक हफ्ता पहले साप्ताहिक बाजार को भगोरिया हाट कहते हैं। इसमें गाँव वाले नृत्य करते हैं। दोस्तों व रिश्तेदारों को गुलाल लगाते हैं ओर उन्हें मिठाइयाँ व नाश्ता आदि करवाते हैं। बच्चे झूलों पर आनन्द उठाते हैं।
Question 24. Mention some steps that can be taken to conserve water on earth.
(पृथ्वी पर पानी के संरक्षण के लिए उठाये गये कुछ उपायों को बताइए।)
Ans. 1. We can conserve water by rainwater harvesting and other traditional methods like digging ponds to recharge the ground water.
(हम पानी बचा सकते हैं वर्षा जल संग्रहण द्वारा तथा भूजल का स्तर बढ़ाने के लिये अन्य पारम्परिक तरीके अपनाकर, जैसे- तालाब खोदना।)
2. We should turn off the tap while brushing teeth.
(हमें ब्रश करते समय नल बन्द रखना चाहिए।)
3. We should reduce the domestic water wastage.
(हमें घर के कामों में पानी को बर्बाद होने से बचाना चाहिए।)
Question 25. Write an application to your Headmaster requesting him to sanct a scholarship.
(अपने प्रधानाध्यापक को छात्रवृत्ति स्वीकृत करने का अनुरोध करते हुए एक आवेदन पत्र लिखें।)
Ans.
To
The Headmaster,
Govt. Middle school,
Bhoma, (Seoni)
Respected Sir,
With due respect I beg to state that I am a student of your school. I study in class VIII. My father is no more. He was the only supporter of my family. My mother is unable to pay my fees.
Therefore, I request you to sanction me scholarship to enable me to continue my studies. For this kind favour I shall be highly obliged.
Thanking you,
Yours obediently,
Rakesh Mohante
Class VIII (A)
15th February, 2024
हिन्दी में आवेदन प्रारूप
सेवा में,
प्रधानपाठक,
शा.माध्यमिक विद्यालय
भोमा, (सिवनी)
आदरणीय महोदय,
पूर्ण सम्मान के साथ मैं कहना चाहता हूँ कि मैं आपके विद्यालय का छात्र हूँ। मैं आठवीं कक्षा में पढ़ता हूँ। मेरे पिता अब नहीं रहे। वह मेरे परिवार का एकमात्र सहारा थे। मेरी माँ मेरी फीस भरने में असमर्थ हैं।
इसलिए, मैं आपसे अनुरोध करता हूँ कि मुझे छात्रवृत्ति स्वीकृत की जाए ताकि मैं अपनी पढ़ाई जारी रख सकूँ। इस दयालु उपकार के लिए मैं अत्यधिक आभारी रहूँगा।
धन्यवाद,
आपका आज्ञाकारी,
राकेश मोहंते
कक्षा आठवीं (A)
15 फरवरी 2024
Question 26. Write a short paragraph on 'Saving Electricity'.
('बिजली की बचत' पर एक संक्षिप्त अनुच्छेद लिखिए।)
Ans. Life without electricity would be impossible to imagine. We generate electricity using water, coal or natural gas. Saving these natural resources are in some or the other way related to producing and saving electricity. We should know the worth of it. We should switch off the lights and fans when we leave the room. We should use power saving lamps and devices so that less electricity is consumed. We should try to finish our work during day time to save electricity. We should avoid unnecessary electric decoration in marriages and other functions. Our houses should be well ventilated and lighted so that minimum lights and fans are used. Unnecessary use of electrical appliances should be avoided. Automatic electric irons should be used because they switch off themselves when hot. Television and radios should be switched on if someone is watching or listening to them. Otherwise these should be switched off. I hope if above precautions are taken we can save much electricity for our future.
(बिजली के बिना जीवन की कल्पना करना असंभव होगा। हम पानी, कोयला या प्राकृतिक गैस का उपयोग करके बिजली पैदा करते हैं। इन प्राकृतिक संसाधनों को बचाना किसी न किसी तरह से बिजली उत्पादन और बचत से संबंधित है। हमें इसकी कीमत पता होनी चाहिए। जब हम कमरे से बाहर निकलें तो हमें लाइटें और पंखे बंद कर देने चाहिए। हमें बिजली बचाने वाले लैंप और उपकरणों का उपयोग करना चाहिए ताकि कम बिजली की खपत हो। बिजली बचाने के लिए हमें अपना काम दिन में ही निपटाने की कोशिश करनी चाहिए। हमें विवाह एवं अन्य समारोहों में अनावश्यक विद्युत सजावट से बचना चाहिए। हमारे घर अच्छी तरह हवादार और रोशनी वाले होने चाहिए ताकि कम से कम रोशनी और पंखे का उपयोग हो। बिजली के उपकरणों के अनावश्यक प्रयोग से बचना चाहिए। स्वचालित विद्युत इस्त्री का उपयोग करना चाहिए क्योंकि गर्म होने पर ये स्वयं बंद हो जाते हैं। यदि टेलीविजन और रेडियो कोई देख रहा हो या सुन रहा हो तो उन्हें चालू कर देना चाहिए। अन्यथा इन्हें बंद कर देना चाहिए. मुझे आशा है कि यदि उपरोक्त सावधानियां बरती जाएं तो हम अपने भविष्य के लिए काफी बिजली बचा सकते हैं।)
कक्षा 8 अंग्रेजी के इन 👇 पाठों के ब्लूप्रिंट आधारित प्रश्नोत्तर को भी पढ़े।
Lesson 1 Another Chance Blurprint Based Question Answers
एटग्रेड English पाठों के 👇 प्रश्नोत्तर पढ़ें।
English Lesson 1 'Another Chance' सटीक प्रश्नों के उत्तर
कक्षा 8 वार्षिक परीक्षा सत्र 2022-23 प्रश्न पत्र (हल सहित)
1. a href="https://edudurga.com/blog-single.php?i=165">English General 8th Short Answer Questions
2. 8th English General Long answer type questions
3. [1] मॉडल प्रश्नपत्र विषय अंग्रेजी (हल सहित) कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
4. [2] मॉडल प्रश्नपत्र विषय अंग्रेजी (हल सहित) कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
5. [3] मॉडल प्रश्नपत्र विषय अंग्रेजी (हल सहित) कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
6. [4] मॉडल प्रश्नपत्र विषय अंग्रेजी (हल सहित) कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
वार्षिक परीक्षा कक्षा 8 सत्र 2022-23 प्रश्न पत्र (हल सहित)
1. 6. [1] मॉडल प्रश्न पत्र विषय विज्ञान कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
2. [2] मॉडल प्रश्नपत्र विषय विज्ञान (हल सहित) कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
3. [3] मॉडल प्रश्नपत्र विषय विज्ञान (हल सहित) कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
4. [4] मॉडल प्रश्नपत्र विषय विज्ञान (हल सहित) कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
5. [5] मॉडल प्रश्नपत्र विषय विज्ञान (हल सहित) कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
6. [6] मॉडल प्रश्नपत्र विषय विज्ञान (हल सहित) कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
7. [1] मॉडल प्रश्नपत्र विषय सामाजिक विज्ञान (हल सहित) कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
8. [2] मॉडल प्रश्नपत्र विषय सामाजिक विज्ञान (हल सहित) कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
9. [3] मॉडल प्रश्नपत्र विषय सामाजिक विज्ञान (हल सहित) कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
10. [4] मॉडल प्रश्नपत्र विषय सामाजिक विज्ञान (हल सहित) कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
11. सामाजिक विज्ञान (इतिहास) कक्षा 8 दीर्घ उत्तरीय प्रश्न
12. [1] मॉडल प्रश्न पत्र विषय गणित कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
13. [2] मॉडल प्रश्न पत्र विषय गणित कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
14. [3] मॉडल प्रश्न पत्र विषय गणित कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
वैकल्पिक प्रश्न कक्षा 8 वार्षिक परीक्षा सत्र 2022-23
1. 40 वैकल्पिक प्रश्न विषय विज्ञान कक्षा 8 वीं वार्षिक परीक्षा
2. 50 वैकल्पिक प्रश्न विषय विज्ञान कक्षा 8 वीं वार्षिक परीक्षा
3. 50 वैकल्पिक प्रश्न विषय गणित कक्षा 8 वीं वार्षिक परीक्षा
कक्षा 8 वार्षिक परीक्षा सत्र 2022-23 प्रश्न पत्र (हल सहित)
1. ब्लूप्रिंट आधारित कक्षा आठवीं विषय गणित हल सहित मॉडल प्रश्न पत्र
2. [1] मॉडल प्रश्नपत्र विषय संस्कृत (हल सहित) कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
3. [1] मॉडल प्रश्नपत्र विषय हिन्दी (हल सहित) कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
4. [2] मॉडल प्रश्नपत्र विषय हिन्दी (हल सहित) कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
5. [3] मॉडल प्रश्नपत्र विषय हिन्दी (हल सहित) कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
6. [4] मॉडल प्रश्नपत्र विषय हिन्दी (हल सहित) कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
7. [5] मॉडल प्रश्नपत्र विषय हिन्दी (हल सहित) कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
8. [6] मॉडल प्रश्नपत्र विषय हिन्दी (हल सहित) कक्षा आठवीं वार्षिक परीक्षा 2023
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Comments