An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



NMMS (राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट) परीक्षा विज्ञान के प्रश्न (हल सहित) || NMMS Exams Science Solved Questions

1. सभी जीवों के लिए ऊर्जा का परम स्रोत क्या है?
(A) जल ऊर्जा
(B) पवन ऊर्जा
(C) सौर ऊर्जा
(D) रासायनिक ऊर्जा
उत्तर - (C) सौर ऊर्जा

2. पित्त उत्पन्न होता है -
(A) पित्ताशय में
(B) यकृत में
(C) रक्त में
(D) प्लीहा में
उत्तर - (A) पित्ताशय में

3. रेशम का धागा प्राप्त किया जाता है -
(A) कोकून से
(B) प्यूपा से
(C) अंडा से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (A) कोकून से

4. चालन ऊष्मा के अंतरण की प्रक्रिया होती है -
(A) तरल में
(B) ठोस में
(C) वायु में
(D) निर्वात में (वैक्यूम)
उत्तर - (B) ठोस में

5. अग्निशामक में उपयोग की जाने वाली गैस है -
(A) CO2
(B) SO2
(C) NO2
(D) H2S
उत्तर - (A) CO2

6. लोहे में जंग को रोकने के लिए एक विधि -
(A) क्रिस्टलीकरण
(B) अवसादन
(C) यशद - लेपन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (C) यशद - लेपन

7. महासागरों से आने वाली हवाएँ पानी ले जाती हैं और बारिश लाती हैं -
(A) आँधी
(B) मानसून
(C) चक्रवात
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (B) मानसून

8 इनमें से मृदा की किस संस्तर स्थिति में अधिक खनिज होते हैं ?
(A) A - संस्तर- स्थिति
(B) B-संस्तर स्थिति
(C) C - संस्तर स्थिति
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (B) B-संस्तर स्थिति

9. शरीर का वह अंग जिसमें रक्त का ऑक्सीकरण होता है -
(A) हृदय
(B) फेफड़े
(C) यकृत
(D) अग्न्याशय
उत्तर - (A) हृदय

10 कोशिका जिसमें हिमोग्लोबिन होता है -
(A) लाल रक्त कोशिका
(B) श्वेत रक्त कोशिका
(C) पट्टिकाणु कोशिका (प्लेटलेट्स)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (A) लाल रक्त कोशिका

11 आलू में वानस्पतिक प्रसार होता है, वह है -
(A) पत्ती
(B) तना
(C) जड़
(D) बीज
उत्तर - (B) तना

12. गति की मूल इकाई हैं -
(A) किलोमीटर / मिनट
(B) मीटर / मिनट
(C) किलोमीटर/घंटा
(D) मीटर / सेकण्ड
उत्तर - (C) किलोमीटर/घंटा

13. एक तार में उत्पन्न ऊष्मा की मात्रा निर्भर करती है -
(A) पदार्थ
(B) लम्बाई
(C) मोटाई
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर - (D) उपरोक्त सभी

14. वाहनों में पार्श्व दर्पण के रूप में उपयोग किये जाने वाला दर्पण है -
(A) अवतल दर्पण
(B) समतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) उत्तल लेंस
उत्तर - (C) उत्तल दर्पण

15. विश्व जल दिवस मनाया जाता है -
(A) 23 मार्च
(B) 22 मार्च
(C) 21 मार्च
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (B) 22 मार्च

16. अपघटक, पादपों और जंतुओं के मृत शरीर को परिवर्तित कर देते हैं -
(A) बालू में
(B) ह्यूमस में
(C) अकार्बनिक कचरा में
(D) मिट्टी में
उत्तर - (B) ह्यूमस में

17 पंक को विघटित कर जैव गैस (बायो गैस) बनाते हैं -
(A) खमीर ( यीस्ट)
(B) वायुजीवी जीवाणु
(C) अवायवीय जीवाणु
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (C) अवायवीय जीवाणु

18 वायुमंडल में CO2 का प्रतिशत है -
(A) 21%
(B) 78%
(C) 0.03%
(D) 2%
उत्तर - (C) 0.03%

19. रबी फसल की कटाई की जाती है -
(A) जनवरी में
(B) अक्टूबर में
(C) सितम्बर में
(D) मार्च में
उत्तर - (D) मार्च में

20. सूक्ष्मजीव जिसमें क्लोरोफिल पाया जाता है।
(A) विषाणु
(B) फफूंद
(C) शैवाल
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर - (C) शैवाल

21. निम्न में कौनसा गैर-जैव है?
(A) कागज़
(B) सूती कपड़ा
(C) लकड़ी
(D) प्लास्टिक
उत्तर - (D) प्लास्टिक

22. किसको पीटकर पतली चादर में परिवर्तित किया जा सकता है ?
(A) ऑक्सीजन
(B) सल्फर
(C) फॉस्फोरस
(D) जिंक
उत्तर - (D) जिंक

23 जीवाश्म ईंधन के जलने से उत्पन्न होता है -
(A) प्रदूषण
(B) विश्व उष्णन
(C) जलवायु परिवर्तन
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर - (D) उपरोक्त सभी

24. अम्ल वर्षा में मुख्यतः शामिल है -
(A) ऑक्सीजन और नाइट्रोजन गैस
(B) नाइट्रोजन ऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड
(C) मैग्नेशियम ऑक्साइड
(D) फ्लोरीन और क्लोरिन गैस
उत्तर - (B) नाइट्रोजन ऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड

25 वह पुस्तक जो सभी लुप्तप्रायः जानवरों और पौधों का रिकॉर्ड रखती है -
(A) ब्लू डाटा पुस्तक
(B) व्हाइट डाटा रिकॉर्ड
(C) रेड डाटा पुस्तक
(D) रेड डाटा रिकॉर्ड
उत्तर - (C) रेड डाटा पुस्तक

26 जंतु कोशिका की सबसे बाहरी परत है -
(A) कोशिका भित्ति
(B) कोशिका द्रव्य
(C) प्लाज्मा झिल्ली
(D) आणविक झिल्ली
उत्तर - (C) प्लाज्मा झिल्ली

27. हाइड्रा प्रजनन करता है -
(A) विखंडन
(B) मुकुलन (नवोदित)
(C) बीजाणु गठन
(D) द्विखंडन
उत्तर - (A) विखंडन

28. अधिवृक्क ग्रंथियों द्वारा किस हार्मोन का स्राव होता है?
(A) एड्रिनेलिन
(B) इन्सूलिन
(C) टेस्टोस्टेरॉन
(D) एस्ट्रोजन
उत्तर - (A) एड्रिनेलिन

29. दबाव है -
(A) आयतन / क्षेत्रफल
(B) बल / क्षेत्रफल
(C) द्रव्यमान / क्षेत्रफल
(D) घनत्व / क्षेत्रफल
उत्तर - (B) बल / क्षेत्रफल

30. निम्न में से किसका स्नेहक के रूप में उपयोग नहीं किया जाता है?
(A) साबुन का घोल
(B) ग्रीस
(C) गंधक पाउडर
(D) ग्रेफाइट
उत्तर - (C) गंधक पाउडर

31. ध्वनि किस माध्यम में संचरण नहीं कर सकती?
(A) हवा
(B) जल
(C) लोहा
(D) निर्वात
उत्तर - (D) निर्वात

32. लोहे की वस्तुओं के क्षारण को रोकने के लिए कौन-सी प्रक्रिया की जाती है?
(A) विद्युत अपघटन
(B) परिष्करण
(C) विद्युत लेपन
(D) धातुकर्म
उत्तर - (C) विद्युत लेपन

33. किस उपकरण से भूकम्प की तीव्रता मापी जाती है?
(A) रिक्टर पैमाना
(B) भूकम्पलेखी उपकरण
(C) बहुलिपिक यंत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (A) रिक्टर पैमाना

34. प्रकाश का अपने घटक रंगों में विभक्त होने को कहते हैं -
(A) अपवर्तन
(B) प्रतिबिंब
(C) फैलाव
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (D) इनमें से कोई नहीं

35 किस ग्रह को 'सुबह का तारा' या 'शाम का तारा' कहते हैं?
(A) शुक्र
(B) मंगल
(C) बृहस्पति
(D) बुध
उत्तर - (A) शुक्र

NMMS परीक्षा से संबंधित जानकारियों का अध्ययन करें
1. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न
2. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 02
3. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 03

अंग्रेजी ओलंपियाड से संबंधित जानकारियों का अध्ययन करें
1. अंग्रेजी ओलंपियाड प्राथमिक स्तर 100 प्रश्न हल सहित
2. अंग्रेजी ओलंपियाड - माध्यमिक स्तर कक्षा 6 से 8 कुल 100 प्रश्न
3. हिन्दी ओलंपियाड 110 प्रश्न कक्षा 6 से 8
4. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 112 प्रश्न (हल सहित)
5. 75 प्रश्न (हल सहित) अंग्रेजी ओलंपियाड कक्षा 2 से 5
6. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 हल सहित प्रश्न
7. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) प्रश्न भाग - 2

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

NMMSS 2017 मानसिक योग्यता परीक्षण के उत्तर सहित 90 प्रश्न || Mental Aptitude Test Questions with answers of nmmss exam 2017

राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति चयन परीक्षा हेतु सत्र 2017 में संपन्न परीक्षा के प्रश्नपत्र से मानसिक योग्यता परीक्षण के 90 प्रश्नों यहां दिए गए हैं।

Read more

NMMSS गणित 2016-17 से 2022 तक के प्रश्नपत्रों से कुल 120 प्रश्न उत्तर सहित || Maths Scholastic Aptitude Test previous year question papers

NMMSS प्रतियोगिता परीक्षा (शैक्षिक योग्यता परीक्षण) के 2016 से 2022 के प्रश्न पत्र से गणित विषय के 120 प्रश्न उत्तर सहित यहाॅं दिए गए हैं।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe