NMMS (राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट) परीक्षा विज्ञान के प्रश्न (हल सहित) || NMMS Exams Science Solved Questions
1. सभी जीवों के लिए ऊर्जा का परम स्रोत क्या है?
(A) जल ऊर्जा
(B) पवन ऊर्जा
(C) सौर ऊर्जा
(D) रासायनिक ऊर्जा
उत्तर - (C) सौर ऊर्जा
2. पित्त उत्पन्न होता है -
(A) पित्ताशय में
(B) यकृत में
(C) रक्त में
(D) प्लीहा में
उत्तर - (A) पित्ताशय में
3. रेशम का धागा प्राप्त किया जाता है -
(A) कोकून से
(B) प्यूपा से
(C) अंडा से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (A) कोकून से
4. चालन ऊष्मा के अंतरण की प्रक्रिया होती है -
(A) तरल में
(B) ठोस में
(C) वायु में
(D) निर्वात में (वैक्यूम)
उत्तर - (B) ठोस में
5. अग्निशामक में उपयोग की जाने वाली गैस है -
(A) CO2
(B) SO2
(C) NO2
(D) H2S
उत्तर - (A) CO2
6. लोहे में जंग को रोकने के लिए एक विधि -
(A) क्रिस्टलीकरण
(B) अवसादन
(C) यशद - लेपन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (C) यशद - लेपन
7. महासागरों से आने वाली हवाएँ पानी ले जाती हैं और बारिश लाती हैं -
(A) आँधी
(B) मानसून
(C) चक्रवात
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (B) मानसून
8 इनमें से मृदा की किस संस्तर स्थिति में अधिक खनिज होते हैं ?
(A) A - संस्तर- स्थिति
(B) B-संस्तर स्थिति
(C) C - संस्तर स्थिति
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (B) B-संस्तर स्थिति
9. शरीर का वह अंग जिसमें रक्त का ऑक्सीकरण होता है -
(A) हृदय
(B) फेफड़े
(C) यकृत
(D) अग्न्याशय
उत्तर - (A) हृदय
10 कोशिका जिसमें हिमोग्लोबिन होता है -
(A) लाल रक्त कोशिका
(B) श्वेत रक्त कोशिका
(C) पट्टिकाणु कोशिका (प्लेटलेट्स)
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (A) लाल रक्त कोशिका
11 आलू में वानस्पतिक प्रसार होता है, वह है -
(A) पत्ती
(B) तना
(C) जड़
(D) बीज
उत्तर - (B) तना
12. गति की मूल इकाई हैं -
(A) किलोमीटर / मिनट
(B) मीटर / मिनट
(C) किलोमीटर/घंटा
(D) मीटर / सेकण्ड
उत्तर - (C) किलोमीटर/घंटा
13. एक तार में उत्पन्न ऊष्मा की मात्रा निर्भर करती है -
(A) पदार्थ
(B) लम्बाई
(C) मोटाई
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर - (D) उपरोक्त सभी
14. वाहनों में पार्श्व दर्पण के रूप में उपयोग किये जाने वाला दर्पण है -
(A) अवतल दर्पण
(B) समतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) उत्तल लेंस
उत्तर - (C) उत्तल दर्पण
15. विश्व जल दिवस मनाया जाता है -
(A) 23 मार्च
(B) 22 मार्च
(C) 21 मार्च
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (B) 22 मार्च
16. अपघटक, पादपों और जंतुओं के मृत शरीर को परिवर्तित कर देते हैं -
(A) बालू में
(B) ह्यूमस में
(C) अकार्बनिक कचरा में
(D) मिट्टी में
उत्तर - (B) ह्यूमस में
17 पंक को विघटित कर जैव गैस (बायो गैस) बनाते हैं -
(A) खमीर ( यीस्ट)
(B) वायुजीवी जीवाणु
(C) अवायवीय जीवाणु
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (C) अवायवीय जीवाणु
18 वायुमंडल में CO2 का प्रतिशत है -
(A) 21%
(B) 78%
(C) 0.03%
(D) 2%
उत्तर - (C) 0.03%
19. रबी फसल की कटाई की जाती है -
(A) जनवरी में
(B) अक्टूबर में
(C) सितम्बर में
(D) मार्च में
उत्तर - (D) मार्च में
20. सूक्ष्मजीव जिसमें क्लोरोफिल पाया जाता है।
(A) विषाणु
(B) फफूंद
(C) शैवाल
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर - (C) शैवाल
21. निम्न में कौनसा गैर-जैव है?
(A) कागज़
(B) सूती कपड़ा
(C) लकड़ी
(D) प्लास्टिक
उत्तर - (D) प्लास्टिक
22. किसको पीटकर पतली चादर में परिवर्तित किया जा सकता है ?
(A) ऑक्सीजन
(B) सल्फर
(C) फॉस्फोरस
(D) जिंक
उत्तर - (D) जिंक
23 जीवाश्म ईंधन के जलने से उत्पन्न होता है -
(A) प्रदूषण
(B) विश्व उष्णन
(C) जलवायु परिवर्तन
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर - (D) उपरोक्त सभी
24. अम्ल वर्षा में मुख्यतः शामिल है -
(A) ऑक्सीजन और नाइट्रोजन गैस
(B) नाइट्रोजन ऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड
(C) मैग्नेशियम ऑक्साइड
(D) फ्लोरीन और क्लोरिन गैस
उत्तर - (B) नाइट्रोजन ऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड
25 वह पुस्तक जो सभी लुप्तप्रायः जानवरों और पौधों का रिकॉर्ड रखती है -
(A) ब्लू डाटा पुस्तक
(B) व्हाइट डाटा रिकॉर्ड
(C) रेड डाटा पुस्तक
(D) रेड डाटा रिकॉर्ड
उत्तर - (C) रेड डाटा पुस्तक
26 जंतु कोशिका की सबसे बाहरी परत है -
(A) कोशिका भित्ति
(B) कोशिका द्रव्य
(C) प्लाज्मा झिल्ली
(D) आणविक झिल्ली
उत्तर - (C) प्लाज्मा झिल्ली
27. हाइड्रा प्रजनन करता है -
(A) विखंडन
(B) मुकुलन (नवोदित)
(C) बीजाणु गठन
(D) द्विखंडन
उत्तर - (A) विखंडन
28. अधिवृक्क ग्रंथियों द्वारा किस हार्मोन का स्राव होता है?
(A) एड्रिनेलिन
(B) इन्सूलिन
(C) टेस्टोस्टेरॉन
(D) एस्ट्रोजन
उत्तर - (A) एड्रिनेलिन
29. दबाव है -
(A) आयतन / क्षेत्रफल
(B) बल / क्षेत्रफल
(C) द्रव्यमान / क्षेत्रफल
(D) घनत्व / क्षेत्रफल
उत्तर - (B) बल / क्षेत्रफल
30. निम्न में से किसका स्नेहक के रूप में उपयोग नहीं किया जाता है?
(A) साबुन का घोल
(B) ग्रीस
(C) गंधक पाउडर
(D) ग्रेफाइट
उत्तर - (C) गंधक पाउडर
31. ध्वनि किस माध्यम में संचरण नहीं कर सकती?
(A) हवा
(B) जल
(C) लोहा
(D) निर्वात
उत्तर - (D) निर्वात
32. लोहे की वस्तुओं के क्षारण को रोकने के लिए कौन-सी प्रक्रिया की जाती है?
(A) विद्युत अपघटन
(B) परिष्करण
(C) विद्युत लेपन
(D) धातुकर्म
उत्तर - (C) विद्युत लेपन
33. किस उपकरण से भूकम्प की तीव्रता मापी जाती है?
(A) रिक्टर पैमाना
(B) भूकम्पलेखी उपकरण
(C) बहुलिपिक यंत्र
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (A) रिक्टर पैमाना
34. प्रकाश का अपने घटक रंगों में विभक्त होने को कहते हैं -
(A) अपवर्तन
(B) प्रतिबिंब
(C) फैलाव
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (D) इनमें से कोई नहीं
35 किस ग्रह को 'सुबह का तारा' या 'शाम का तारा' कहते हैं?
(A) शुक्र
(B) मंगल
(C) बृहस्पति
(D) बुध
उत्तर - (A) शुक्र
NMMS परीक्षा से संबंधित जानकारियों का अध्ययन करें
1. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न
2. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 02
3. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 03
अंग्रेजी ओलंपियाड से संबंधित जानकारियों का अध्ययन करें
1. अंग्रेजी ओलंपियाड प्राथमिक स्तर 100 प्रश्न हल सहित
2. अंग्रेजी ओलंपियाड - माध्यमिक स्तर कक्षा 6 से 8 कुल 100 प्रश्न
3. हिन्दी ओलंपियाड 110 प्रश्न कक्षा 6 से 8
4. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 112 प्रश्न (हल सहित)
5. 75 प्रश्न (हल सहित) अंग्रेजी ओलंपियाड कक्षा 2 से 5
6. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 हल सहित प्रश्न
7. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) प्रश्न भाग - 2
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Comments