Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण

उत्तर शीट सामाजिक विज्ञान NMMS नवम्बर 2022 प्रश्नपत्र  || Answer Sheet 6 November 2022 - Social Science  Questions Paper


उत्तर शीट सामाजिक विज्ञान NMMS नवम्बर 2022 प्रश्नपत्र || Answer Sheet 6 November 2022 - Social Science Questions Paper

उप शीर्षक:
राष्ट्रीय मींस-कम-मेरिट छात्रवृति परीक्षा (6 नवंम्बर 2022) विषय सामाजिक विज्ञान की उत्तर सीट यह प्रश्न क्रमांक 36 से 70 तक देखें।

36. (D) 37. (A) 38. (D) 39. (C) 40. (C) 41. (A) 42. (D) 43. (D) 44. (D) 45. (A) 46. (C) 47. (A) 48. (A) 49. (B) 50. (B) 51. (B) 52. (B) 53. (D) 54. (D) 55. (A) 56. (A) 57. (C) 58. (B) 59. (C) 60. (C) 61. (A) 62. (A) 63. (C) 64. (B) 65. (A) 66. (C) 67. (D) 68. (A) 69. (A) 70. (C)

36. निम्नलिखित में से कौन सी व्यापारिक कम्पनी भारत नहीं आई थी?
(A) पुर्तगाली
(B) डच
(C) फ्रांसीसी
(D) अमेरिकन
उत्तर - (D) अमेरिकन

37. सन् 1813 ई. में कौन-सा एक्ट पारित किया गया था?
(A) चार्टर एक्ट
(B) पिट्स इन्डिया एक्ट
(C) रेग्यूलेटिंग एक्ट
(D) सिविल सर्विस एक्ट
उत्तर - (A) चार्टर एक्ट

38. सन् 1857 ई. के स्वतन्त्रता संग्राम में निम्नलिखित में से किसने भाग नहीं लिया?
(A) रानी लक्ष्मीबाई
(B) तात्या टोपे
(C) बहादुर शाह जफर
(D) दिलीप सिंह
उत्तर - (D) दिलीप सिंह

39. 'वन्देमातरम्' गीत की रचना किसने की थी?
(A) रवीन्द्रनाथ ठाकुर ने
(B) स्वामी विवेकानन्द ने
(C) बंकिमचन्द्र चटोपाध्याय ने
(D) स्वामी दयानन्द सरस्वती ने
उत्तर - (C) बंकिमचन्द्र चटोपाध्याय ने

40. 1908 ई. में बाल गंगाधर तिलक की गिरफ्तार करके कहाँ निष्कासित किया गया था?
(A) श्रीलंका
(B) चीन
(C) बर्मा
(D) जापान
उत्तर - (C) बर्मा
बाल गंगाधर तिलक को "केसरी" नामक अखबार में क्रांतिकारी गतिविधियों के बारे में लेख लिखने कारण 1908 में उन्हें गिरफ्तार करके उन्हें 6 वर्ष के कारावास के लिए बर्मा के मांडले जेल भेजा गया था।

41. जर्मनी में 1907 ई. में भारतीय ध्वज किसने फहराया?
(A) श्रीमती भीकाजी कामा
(B) लाला हरदयाल
(C) श्रीमती ऐनी बेसेन्ट
(D) लाला लाजपत राय
उत्तर - (A) श्रीमती भीकाजी कामा
भीकाजी कामा ने 22 अगस्त 1907 को जर्मनी में हुई इंटरनेशनल सोशलिस्ट कांफ्रेंस में भारतीय स्वतन्त्रता के भारतीय ध्वज (भारत का प्रथम तिरंगा राष्ट्रध्वज) को फहराया था। उस सम्मेलन में उन्होंने भारत को अंग्रेजी शासन से मुक्त करने की अपील की थी।

42. जलियाँवाला बाग हत्याकांड के समय पंजाब का लेफ्टिनेंट गवर्नर कौन था?
(A) लार्ड डलहौजी
(B) लाई मैकाले
(C) जनरल आर. डायर
(D) ओ. डायर
उत्तर - (D) ओ. डायर
माइकल फ्रांसिस ओ ड्वायर ने अमृतसर नरसंहार के संबंध में कर्नल रेजिनाल डायर की कार्रवाई का समर्थन किया और इसे "सही" ठहराया था। इसके कारण उन्हें भारतीय स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह ने गोली मार दी थी।

43. इंग्लैण्ड में कानून बनाकर भारतीय कपड़े के आयात पर कब रोक लगाई गई?
(A) 1700 ई. में
(B) 1813 ई. में
(C) 1793 ई. में
(D) 1716 ई. में
उत्तर - (D) 1716 ई. में

44. मोहम्मडन एंग्लो ओरियंटल कालेज की स्थापना किसने की थी?
(A) नवाब अब्दुल लतीफ ने
(B) शरीमतुल्लाह ने
(C) मुहम्मद इकबाल ने
(D) सर सैय्यद अहमद खाँ ने
उत्तर - (D) सर सैय्यद अहमद खाँ ने
अलीगढ़ आंदोलन के संस्थापक सर सैयद अहमद खाँ ने 1875 ई. में अलीगढ़ में एक एंग्लो-मुस्लिम स्कूल या मोहम्मडन एंग्लो ओरिएंटल स्कूल की स्थापना की।

45. राजा राममोहन राय द्वारा किस भाषा में समाचार पत्र प्रकाशित किया गया था?
(A) बंगला
(B) हिन्दी
(C) अंग्रेजी
(D) उर्दू
उत्तर - (A) बंगला

46. "स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा" यह किसने कहा?
(A) व्योमेशचन्द्र बनर्जी
(B) दादाभाई नौरोजी
(C) लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक
(D) सरदार भगतसिंह
उत्तर - (C) लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक

47. चन्द्रशेखर आजाद का जन्म मध्य प्रदेश के किस जिले में हुआ था?
(A) अलीराजपुर
(B) मंडला
(C) रायसेन
(D) पन्ना
उत्तर - (A) अलीराजपुर।
अलीराजपुर जिले की तहसील भाभरा प्रसिद्ध क्रन्तिकारी श्री चन्द्रशेखर आज़ाद की जन्म भूमि है। अब इस तहसील का नाम भाभरा से बदलकर चन्द्र शेखर आज़ाद नगर कर दिया गया है।

48. वायुमण्डल के किस भाग में मौसम सम्बन्धी परिवर्तन होते हैं?
(A) क्षोभमण्डल
(B) समताप मण्डल
(C) मध्यमण्डल
(D) बाह्यमण्डल
उत्तर - (A) क्षोभमण्डल

49. उत्तरी भारत में गर्मी में चलने वाली गर्म हवा कहलाती है -
(A) जल समीर
(B) लू
(C) थल समीर
(D) व्यापारिक पवनें
उत्तर - (B) लू
उत्तरी भारत में गर्मियों में उत्तर-पूर्व तथा पश्चिम से पूरब दिशा में चलने वाली धुलभरी ,प्रचण्ड उष्ण तथा शुष्क हवाओं को लू कहतें हैं।

50 पूर्वोत्तर भारत में चक्रवातीय वर्षा किस ऋतु में होती है -
(A) ग्रीष्म ऋतु
(B) शीत ऋतु
(C) बसन्त ऋतु
(D) वर्षा ऋतु
उत्तर - (B) शीत ऋतु

51. दीर्घ ज्वार आता है -
(A) पंचमी को
(B) पूर्णिमा को
(C) अष्टमी को
(D) चतुर्थी को
उत्तर - (B) पूर्णिमा को

52. ग्रांड ट्रेक मार्ग' किस देश में है?
(A) श्रीलंका
(B) भारत
(C) चीन
(D) मंगोलिया
उत्तर - (B) भारत ग्रैंड ट्रंक रोड, दक्षिण एशिया के सबसे पुराने एवं सबसे लम्बे मार्गों में से एक है। यह भारतीय उपमहाद्वीप के पूर्वी एवं पश्चिमी भागों को जोड़ता है।

53. किस प्रक्रिया द्वारा चट्टानों के टूटे पदार्थ अपने मूल स्थान पर संग्रहित होते हैं -
(A) अपक्षय
(B) परिवहन
(C) अपरदन
(D) निक्षेपण
उत्तर - (D) निक्षेपण
जल के द्वारा अपरदन की प्रक्रिया से चट्टानें को घिसकर या रगड़ खाकर कटती जाती हैं और धीरे-धीरे करके एक जगह इनका जमाव होता है। इस प्रक्रिया को निम्नीकरण कहते हैं और निचले क्षेत्रों या गड्ढों में अपरदित पदार्थों के जमा होते रहने को निक्षेपण कहते हैं।

54.. किस फसल के लिए प्रेयरी के मैदानों को संसार की रोटी की डलिया कहा जाता है?
(A) चावल
(B) मक्का
(C) गेहूँ
(D) जौ
उत्तर - (D) जौ

55. दक्षिण अमेरिका में पाई जाने वाली सबसे हल्की लकड़ी का क्या नाम है?
(A) वाल्सा
(B) हीथिया
(C) सिनकोना
(D) हाईवुड
उत्तर - (A) वाल्सा
दक्षिण अमेरिका में जलवायु की विभिन्नता के आधार पर विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक वनस्पति पायी जाती है। इन वनों में रबड़, महोगनी, आबनूस, सिनकोना, रोजवुड, ताड़ आदि के वृक्ष पाए जाते हैं। गर्मी के कारण यहाँ की लकड़ियाँ काफी कड़ी होती हैं। इन वनों में वाल्सा नामक संसार की सबसे हल्की लकड़ी भी मिलती है।

56. वालपेराइजो बन्दरगाह है -
(A) चिली में
(B) ब्राजील में
(C) सुरीनाम में
(D) पेरू में
उत्तर - (A) चिली में।
वालपाराईसो जिसे स्पेनी लहजे में बालपाराईसो उच्चारित किया जाता है, दक्षिण अमेरिका के चिली देश का एक प्रमुख शहर और बंदरगाह है।

57. ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप के बीचो-बीच से कौन सी रेखा गुजरती है -
(A) कर्क रेखा
(B) भूमध्य रेखा
(C) मकर रेखा
(D) ग्रीनविच रेखा
उत्तर - (C) मकर रेखा

58. एल्युमीनियम किस धातु से बनाया जाता है?
(A) तांबा
(B) बॉक्साइट
(C) अभ्रक
(D) टिन
उत्तर - (B) बॉक्साइट

59. किन धाराओं के मिलने से न्यूफाउंडलैंड के निकट घना कोहरा छा जाता है?
(A) गल्फ स्ट्रीम और अलास्का जलधारा
(B) गल्फ स्ट्रीम और कैलिफोर्निया जलधारा
(C) गल्फ स्ट्रीम और लैब्रोडोर जलधारा
(D) लैब्रोडोर और अलास्का जलधारा
उत्तर - (C) गल्फ स्ट्रीम और लैब्रोडोर जलधारा।
न्यूफाउंडलैंड के निकट ग्रैंड बैंक, जहाँ गल्फ स्ट्रीम और लेब्राडोर धाराएँ मिलती हैं। ठंडी और गर्म धाराएं मिलने से निकट घना कोहरा छा जाता है। ठंडी समुद्री धाराएँ अपने साथ बर्फ के बड़े-बड़े खंड बहाकर लाती हैं, जिनसे जहाज़ों के टकराने का खतरा बना रहता है।

60. संविधान में कितनी भारतीय भाषाओं को अधिकृत किया गया है?
(A) 14
(B) 18
(C) 22
(D) 26
उत्तर - (C) 22

61. निशस्त्रीकरण क्यों आवश्यक है?
(A) विश्व शांति की स्थापना के लिए
(B) यज्ञ के लिए
(C) सरकार बनाने के लिए
(D) परमाणु शस्त्रों के लिए
उत्तर - (A) विश्व शांति की स्थापना के लिए

62. "लोकतंत्र जनता का, जनता के लिए और जनता द्वारा शासन है।" यह कथन है -
(A) अब्राहम लिंकन का
(B) महात्मा गांधी का
(C) पंडित जवाहरलाल नेहरू का
(D) कार्ल मार्क्स का
उत्तर - (A) अब्राहम लिंकन का

63. मौलिक अधिकारों में शामिल है -
(A) विदेश में बसने का अधिकार।
(B) विदेश में घूमने फिरने का अधिकार।
(C) 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को निशुल्क शिक्षा पाने का अधिकार।
(D) संविधान का पालन करना।
उत्तर - (C) 6 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को निशुल्क शिक्षा पाने का अधिकार।

64. तारापुर परमाणु संयंत्र किस राज्य में है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) महाराष्ट्र
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक
उत्तर - (B) महाराष्ट्र
महाराष्ट्र राज्य के पालघर ज़िले में स्थित तारापुर (Tarapur) एक नाभिकीय रिएक्टर हैं जिससे विद्युत शक्ति पैदा की जाती है।

65. संयुक्त राष्ट्र की स्थापना कब हुई थी?
(A) 24 अक्टूबर 1945
(B) 10 दिसम्बर 1945
(C) 1 मई 1948
(D) 3 दिसम्बर 1650
उत्तर - (A) 24 अक्टूबर 1945

66. लोकसभा के कुल सदस्यों की संख्या है -
(A) 250
(B) 230
(C) 545
(D) 552
उत्तर - (C) 545

67. विधानसभा का कार्यकाल होता है -
(A) 6 वर्ष
(B) 4 वर्ष
(C) 10 वर्ष
(D) 5 वर्ष
उत्तर - (D) 5 वर्ष
विधान सभा का कार्यकाल 5 वर्ष का होता है। विधान सभा को मुख्यमंत्री के अनुरोध पर राज्यपाल द्वारा उससे पहले भी भंग किया जा सकता है।

68. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की मुक्ति आयु सीमा है -
(A) 65 वर्ष
(B) 62 वर्ष
(C) 67 वर्ष
(D) 60 वर्ष
उत्तर - (A) 65 वर्ष

69. राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग का गठन किस वर्ष हुआ था?
(A) 1993
(B) 1992
(C) 1990
(D) 1997
उत्तर - (A) 1993

70. मध्यप्रदेश में मानव संग्रहालय स्थित है -
(A) इंदौर में
(B) उज्जैन में
(C) भोपाल में
(D) जबलपुर में
उत्तर - (C) भोपाल में।
"इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय" संक्षिप्त नाम IGRMS भोपाल में स्थित एक मानवविज्ञान संग्रहालय है। इसका उद्देश्य हमारे देश भारत के बारे में मानव तथा संस्कृति के विकास के इतिहास को बताना है।

NMMS परीक्षा से संबंधित जानकारियों का अध्ययन करें
1. विज्ञान- उत्तर शीट NMMS परीक्षा 6 नवम्बर 2022
2. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 01
3. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 02
4. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 03
5. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 04
6. परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 05
7. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के 35 प्रश्न - 01
8. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के 35 प्रश्न - 02
9. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के प्रश्न - 03
10. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के प्रश्न - 04
11. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के 35 प्रश्न - 05
12. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के 35 प्रश्न - 06
13. NMMS परीक्षा गणित के प्रश्न - 01
14. NMMS परीक्षा गणित के प्रश्न - 02
15. NMMS परीक्षा मानसिक योग्यता के प्रश्न - 01


आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।
(I hope the above information will be useful and important. )
Thank you.
लेखक
(Writer)
infosrf.com

अन्य ब्लॉग सर्च करें

पाठकों की टिप्पणियाॅं (0)

अभी तक किसी पाठक ने कमेंट नहीं किया है, आप अपनी पहली टिप्पणी देने वाले बनें।

Leave a reply

सभी फ़ील्ड आवश्यक हैं। *


NOTE: कम से कम 5 और अधिकतम 100 शब्द। (0 शब्द लिखे गए)

5 * 6 = ?

You may also like

हिन्दी अनुच्छेद पठन एवं दिए गए वैकल्पिक प्रश्नों का उत्तर चयन | NAS, NMMSS एवं ओलम्पियाड

हिन्दी अनुच्छेद पठन एवं दिए गए वैकल्पिक प्रश्नों का उत्तर चयन | NAS, NMMSS एवं ओलम्पियाड

इस भाग में NAS, NMMSS एवं ओलम्पियाड की तैयारी हेतु हिन्दी अनुच्छेद पठान एवं दिए गए वैकल्पिक प्रश्नों का उत्तर चयन दिये गए हैं।

Read more

Search Option

Follow us