An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



सामाजिक विज्ञान NMMS (राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट) परीक्षा के प्रश्न (हल सहित) || NMMS Exams Social Science Solved Questions

1. पृथ्वी अपनी धुरी पर कितने घंटे में एक बार घूमती है?
(a) 12 घण्टे
(b) 24 घण्टे
(c) 36 घण्टे
(d) 48 घण्टे
Ans. (b) पृथ्वी अपनी धुरी पर लगभग 24 घण्टे में एक पूराचक्कर लगाती है।

2. निम्नलिखित गैसों में से कौनसी एक गैस वायुमण्डल में सबसे अधिक पाई जाती है?
(a) ओजोन
(b) ऑक्सीजन
(c) कार्बन डाई ऑक्साइड
(d) नाइट्रोजन
Ans. (d) वायुमंडल में लगभग 78% नाइट्रोजन गैस मिलती है।

3. वायु के गर्म होकर ऊपर उठने की क्रिया क्या कहलाती है?
(a) संचलन क्रिया
(b) विकिरण क्रिया
(c) संवहन क्रिया
(d) परावर्तन क्रिया
Ans. (c) वायु के गर्म होकर ऊपर उठने की क्रिया संवहन कहलाती है।

4. पवन की दिशाओं को किस नियम के आधार पर निर्धारित किया जाता है?
(a) जैक्सन का नियम
(c) नेल्सन का नियम
(b) फैरल का नियम
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b) पवन की दिशाओं का निर्धारण फैरल के नियम के अनुसार होता है।

5. निम्नलिखित में से प्रमुख पेट्रोल उत्पादक देश कौनसा है?
(a) कुवैत
(b) चीन
(d) श्रीलंका
(c) भारत
Ans. (a) प्रश्न में दिये गये देशों में कुवैत प्रमुख खनिज तेल उत्पादक देश है।

6. अफ्रीका में विश्व की 90% उपज किस वस्तु की होती है?
(a) मूँगफली
(c) लौंग
(b) कोको
(d) चाय
Ans. (b) विश्व का 90% कोको का उत्पादन अफ्रीका में होता है।

7. पृथ्वी का लगभग कितने प्रतिशत भाग स्थल- मण्डल द्वारा घिरा हुआ है?
(a) 71 प्रतिशत
(b) 50 प्रतिशत
(c) 40 प्रतिशत
(d) 29 प्रतिशत
Ans. (d) पृथ्वी का लगभग 29% भाग स्थल मण्डल से घिरा हुआ है।

8. चूने की चट्टानों में भूमिगत कन्दराओं की छत से लटकती हुई स्तंभाकार आकृतियों को क्या कहते हैं?
(a) स्टैलेग्माइट
(d) भृगु
(c) पुलिन
(b) स्टैलेक्टाइट
Ans. (b) चूने की चट्टानों में भूमिगत कन्दराओं की छत से लटकती हुई स्तम्भाकार आकृतियाँ स्टेलेक्टाइट कहलाती हैं।

9. श्वेत महाद्वीप किसे कहते हैं?
(a) आस्ट्रेलिया
(c) एशिया
(b) अन्टार्कटिका
(d) उत्तर अमेरिका
Ans. (b) अन्टार्कटिका को श्वेत महाद्वीप कहते हैं।

10. संसार का सबसे ऊँचा, सबसे प्राचीन और सबसे विशाल तने वाला वृक्ष किसको माना जाता है?
(a) यूकेलिप्टस
(b) रेडवुड
(c) पीपल
(d) ओक
Ans. (a) यूकेलिप्टस

11. बीगोटा किस देश की राजधानी है?
(a) पराग्वे
(b) कोलम्बिया
(c) ब्राजील
(d) अर्जेन्टाइना
Ans. (b) बीगोटा कोलम्बिया की राजधानी है।

12. विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौनसा है?
(a) यूरोप
(b) एशिया
(c) अफ्रीका
(d) आस्ट्रेलिया
Ans. (b) विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप एशिया है।

13. 1946 में गठित संविधान निर्माण सभा के अध्यक्ष कौन थे?
(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(b) डॉ. भीमराव अम्बेडकर
(c) पं. गोविन्द वल्लभ पंत
(d) आचार्य कृपलानी
Ans. (a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

14. कानून बनाने के लिए राज्य सूची में कुल कितने विषय सम्मिलित हैं?
(a) 97
(b) 66
(c) 42
(d) 22
Ans. (b) संविधान की 7 वीं अनुसूची की राज्य सूची में कुल 66 विषय हैं।

15. मध्यप्रदेश का उच्च न्यायालय कहाँ स्थित है?
(a) भोपाल
(b) जबलपुर
(c) सागर
(d) उज्जैन
Ans. (b) मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय जबलपुर में स्थित है।

16. गोंड, बैगा, भील, भीलाला, बरेला, भारिया किस प्रदेश की प्रमुख जनजातियाँ हैं?
(a) आंध्रप्रदेश
(c) गुजरात
(b) बिहार
(d) मध्य प्रदेश
Ans. (d) मध्य प्रदेश

17. भारत की कार्यशील जनसंख्या का लगभग कितने प्रतिशत भाग कृषि कार्य में संलग्न है?
(a) 50 प्रतिशत
(c) 70 प्रतिशत
(b) 60 प्रतिशत
(d) 80 प्रतिशत
Ans. (b) भारत की लगभग 60% जनसंख्या कृषि कार्य में संलग्न है।

18. नाथुला दर्रा वर्तमान में किस राज्य में है?
(a) जम्मू कश्मीर
(b) सिक्किम
(c) महाराष्ट्र
(d) हिमाचल प्रदेश
Ans. (b) सिक्किम

19. सुरक्षा परिषद् के स्थायी सदस्य कौनसे देश हैं?
(a) अमरीका, रूस, फ्रांस, ब्रिटेन तथा चीन
(b) रूस, फ्रांस, भारत, पाकिस्तान तथा चीन
(c) ब्रिटेन, अमरीका, सउदी अरब, बांग्लादेश तथा रूस
(d) ब्रिटेन, भारत, चीन, फ्रांस तथा अमरीका
Ans. (a) अमरीका, रूस, फ्रांस, ब्रिटेन तथा चीन

20. यूनेस्को का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
(a) न्यूयार्क
(b) वियना
(c) लंदन
(d) पेरिस
Ans. (d) पेरिस

21. निम्नलिखित में से कौनसा विघटनीय ठोस अपशिष्ट नहीं है?
(a) सब्जी
(b) फल
(c) कागज
(d) पॉलीथिन बैग
Ans. (d) पॉलीथिन बैग

22. तमिल भाषा में रामायण के रचयिता कौन थे?
(a) वाल्मीक
(b) तुलसीदास
(c) कंबन
(d) आदिशंकराचार्य
Ans. (c) कंबन या कंबर एक मध्यकालीन तमिल कवि थे। यह Ramavatarm जो Kambaramayanam के नाम से प्रसिद्ध है, के लेखक थे Kambaramayanam रामायण का तमिल भाषा में अनुवाद है।

23. भोपाल के निकट भोजपुर में बनवाए गए प्रसिद्ध शिव मंदिर का निर्माण करने वाला शासक किस राजपूत वंश का था?
(a) चौहान वंश
(b) चंदेल वंश
(c) प्रतिहार वंश
(d) परमार वंश
Ans. (d) परमार वंश

24. निम्नलिखित में से कौनसी व्यापारिक कंपनी भारत नहीं आयी थी?
(a) पुर्तगाली
(b) डच
(c) फ्रांसीसी
(d) अमरीकन
Ans. (d) अमेरिकन व्यापारिक कम्पनी भारत में नहीं आई थी। शेष तीनों पुर्तगाली, डच और फ्रांसीसी व्यापारिक कम्पनियाँ भारत में आई थीं।

25. निम्नलिखित में से कौनसी इमारत शाहजहाँ द्वारा नहीं बनवायी गई थी?
(a) लाल किला
(b) ताजमहल
(c) दिल्ली की जामा मस्जिद
(d) आगरे का किला
Ans. (a) आगरे का लाल किला अकबर बादशाह ने बनवाया था।

26. पानीपन का तीसरा युद्ध किसके बीच हुआ था?
(a) मराठे और अहमद शाह अब्दाली
(b) सिक्ख और अहमद शाह अब्दाली
(c) औरंगजेब और मराठा
(d) सिक्ख और मराठा
Ans. (a) मराठे और अहमद शाह अब्दाली

27. किस मुगल शहजादे ने भगवद् गीता और उपनिषदों का फारसी भाषा में अनुवाद करवाया था?
(a) सलीम
(b) अकबर
(c) दारा शिकोह
(d) खुर्रम
Ans. (c) दारा शिकोह

28. मराठा शक्ति के संगठन का श्रेय किसे है?
(a) शाहजी भोंसले
(b) संभाजी भोंसले
(c) शिवाजी भोंसले
(d) बाजीराव पेशवा
Ans. (c) शिवाजी भोंसले

29. सन् 1857 के स्वतन्त्रता संग्राम में निम्नलिखित में से किसने भाग नहीं लिया था?
(a) रानी लक्ष्मीबाई
(b) तात्या टोपे
(c) कुंवर सिंह
(d) दिलीप सिंह
Ans. (d) दिलीप सिंह

30. प्राचीन भारतीय इतिहास और संस्कृति के अध्ययन के लिए एशियाटिक सोसायटी की स्थापना कब की गई थी?
(a) सन् 1784 में
(b) सन् 1790 में
(c) सन् 1801 में
(d) सन् 1901 में
Ans. (a) भारतीय इतिहास और संस्कृति के अध्ययन के लिए एशियाटिक सोसायटी की स्थापना 15 जनवरी 1784 को हुई थी।

31. प्रशासनिक सुधारों के अंतर्गत भारत में प्रथम नगरपालिका कब और कहाँ स्थापित की गई थी?
(a) सन् 1688 में मद्रास में
(b) सन् 1867 में बंगाल में
(c) सन् 1868 में उत्तर प्रदेश में
(d) सन् 1869 में पंजाब में
Ans. (a) भारत में प्रशासनिक सुधारों के अंतर्गत सन् 1688 में मद्रास में प्रथम बार नगरपालिका की स्थापना की गई।

32. दलितों के उत्थान के लिए महात्मा ज्योतिबा फुले ने महाराष्ट्र में किस संस्था की स्थापना की थी?
(a) प्रार्थना समाज
(b) आर्य समाज
(c) सत्यशोधक समाज
(d) ब्रह्म समाज
Ans. (c) महात्मा ज्योतिबा फुले ने महाराष्ट्र में दलितों के उत्थान के लिए सत्यशोधक समाज की स्थापना की थी।

33. जर्मनी में सन् 1907 में स्वतंत्र भारतीय ध्वज किसने फहराया था?
(a) श्रीमती भीकाजी कामा
(b) लाला हरदयाल
(c) श्रीमती ऐनी बेसेंट
(d) लाला लाजपतराय
Ans. (a) श्रीमती भीकाजी कामा

34. किस घटना के कारण गांधीजी ने असहयोग आंदोलन बीच में ही स्थगित किया था?
(a) जालियांवाला बाग हत्याकांड
(b) चौरीचौरा की हिंसक घटना
(c) नमक सत्याग्रह
(d) रोलेट एक्ट के पास होने के कारण
Ans. (a) चौरीचौरा की हिंसक घटना

35. गांधीजी ने 'करो या मरो' यह नारा किस आंदोलन के समय दिया था?
(a) असहयोग आंदोलन
(b) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(c) चंपारण सत्याग्रह
(d) भारत छोड़ो आंदोलन
Ans. (d) भारत छोड़ो आंदोलन

NMMS परीक्षा से संबंधित जानकारियों का अध्ययन करें
1. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 01
2. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 02
3. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 03
4. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 04

अंग्रेजी ओलंपियाड से संबंधित जानकारियों का अध्ययन करें
1. अंग्रेजी ओलंपियाड प्राथमिक स्तर 100 प्रश्न हल सहित
2. अंग्रेजी ओलंपियाड - माध्यमिक स्तर कक्षा 6 से 8 कुल 100 प्रश्न
3. हिन्दी ओलंपियाड 110 प्रश्न कक्षा 6 से 8
4. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 112 प्रश्न (हल सहित)
5. 75 प्रश्न (हल सहित) अंग्रेजी ओलंपियाड कक्षा 2 से 5
6. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 हल सहित प्रश्न भाग - 1
7. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) प्रश्न भाग - 2

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

हिन्दी अनुच्छेद पठन एवं दिए गए वैकल्पिक प्रश्नों का उत्तर चयन | NAS, NMMSS एवं ओलम्पियाड

इस भाग में NAS, NMMSS एवं ओलम्पियाड की तैयारी हेतु हिन्दी अनुच्छेद पठान एवं दिए गए वैकल्पिक प्रश्नों का उत्तर चयन दिये गए हैं।

Read more

Follow us

Catagories

subscribe