NMMSS, Olympiad हेतु हिन्दी अनुच्छेद से संबंधित वैकल्पिक प्रश्न | Hindi anuchchhed
दयालु भोला
भोला अपने खेत में बाजरा उगाता था। बाजरे में जब दाना पड़ जाता तो चिड़ियाँ उन पर टूट पड़ती। भोला उन्हें भगाते भगाते थक जाता था। एक दिन भोला ने गुस्से में कहा- "अब मैं कुछ नहीं बोलूँगा, तुम सारा बाजरा खा लो। दूसरे दिन भोला चुपचाप बैठा रहा। उसने देखा किं एक खिलौनेवाला ढपली बजाता आ रहा है। ढपली की आवाज सुनकर सारी चिड़ियाँ उड़ गई। भोला ने जाकर एक ढपली खरीदी और गाने लगा- दाना खाती हुई... उड़ री चिडिया फुर्र चिड़ियाँ खेत से दूर भाग गई। एक दिन उसने देखा कि एक चिड़ीमार जाल फैलाकर और दाना डालकर कह रहा है आ री चिड़िया आ....।" चिड़ियाँ दाना देखकर नीचे आने लगीं। भोला ने ढपली बजाकर चिड़ियों को उड़ा दिया। उसने चिड़ीमार को भी भगा दिया। अगले दिन भोला एक पोटली में बाजरा लाया और उसे मेड़, पर बिखेर दिया। चिड़ियाँ आकर दाना चुगने लगीं। भोला उनकी चहचहाहट सुनकर खुश था।
प्रश्न 1. उपर्युक्त कहानी का उचित शीर्षक क्या है ?
(A) चिड़िया और बाजरा
(B) दयालु भोला
(C) चिड़ीमार
(D) ढपलीवाला
उत्तर― (B) दयालु भोला
प्रश्न 2. भोला ने यह क्यों कहा ? "अब मैं कुछ नहीं बोलूँगा, तुम सारा बाजरा खा लो"
(A) घर जाने के कारण से
(B) आलसी होने के कारण
(C) नींद आने के कारण
(D) थक जाने के कारण
उत्तर― (D) थक जाने के कारण
प्रश्न 3. दाना खाती हुई...उड़ री चिड़िया फुर्र ! कौन गा रहा था ?
(A) चिड़ीमार
(B) खिलौनेवाला
(C) भोला
(D) गाँववाले
उत्तर― (C) भोला
प्रश्न 4. भोला ने चिड़ियों को दाना क्यों खिलाया?
(A) उन्हें पकड़ने के लिए
(B) उन्हे खेत से दूर रखने के लिए
(C) उन्हें चिड़ीमार से बचाने के लिए
(D) उनकी आवाज सुनने के लिए
उत्तर― (D) उनकी आवाज सुनने के लिए
प्रश्न 5. 'टूट पड़ना' मुहावरे का सही अर्थ क्या है ?
(A) किसी चीज का टूट जाना
(B) किसी चीज को तोड़ देना
(C) किसी चीज पर झपटना
(D) तेजी से हमला करना
उत्तर― (D) तेजी से हमला करना
सुस्तराम
प्रभात बड़ा आलसी था । सब उसको सुस्तराम कहते थे। छुट्टी में तो दिन भर बिस्तर पर पड़ा रहता । उसकी माँ बहुत समझाती पर उसके कान पर जूँ न रेंगती। कुछ दिनों से गाँव में चोरियाँ हो रहीं थी। सरपंच ने चोर पकड़ने पर इनाम घोषित कर दिया था। एक रात सुस्तराम को बगल के कमरे से कुछ आवाज आई। उसे लगा कि कहीं चोर न हो ? वह अपनी सुस्ती छोड़कर उठा। ठंड के कारण उसने कंबल ओढ़ लिया। वह दबे पाँव बगलवाले कमरे में गया। वहाँ कोई सामान समेट रहा था । सुस्तराम ने कंबल डालकर उसे पकड़ लिया और शोर मचाने लगा। सब लोग जाग गए। चोर पकड़ा गया। दूसरे दिन सरपंच ने सुस्तराम को इनाम दिया। उसकी माँ ने कहा- तुमने अपनी सुस्ती छोड़कर कितना बड़ा काम कर दिखाया। उस दिन से सुस्तम सुस्ती छोड़ फुर्ती से काम करने लगा। धीरे-धीरे सब उसे फिर से प्रभात कहने लगे।
प्रश्न 1. प्रभात को सब सुस्तराम क्यों कहते थे ?
(A) छोटा होने के कारण
(B) मोटा होने के कारण
(C) पेटू होने के कारण
(D) आलसी होने के कारण
उत्तर― (D) आलसी होने के कारण
प्रश्न 2. सुस्तराम को इनाम क्यों दिया गया ?
(A) चोर पकड़ने के लिए
(B) दिन भर सोने के लिए
(C) खूब खाने के लिए
(D) पढ़ाई करने के लिए
उत्तर― (A) चोर पकड़ने के लिए
प्रश्न 3. सुस्ती का विलोम क्या है ?
(A) आलसी
(B) फुर्ती
(C) मस्ती
(D) जल्दी
उत्तर― (B) फुर्ती
प्रश्न 4. 'कान पर जून साना' मुहावरे का सही अर्थ क्या है?
(A) सिर में जुआँ न होना
(B) कान पर जुआँ न चलना
(C) सुनकर ध्यान न देना
(D) जुओं को साफ न करना
उत्तर― (C) सुनकर ध्यान न देना
प्रश्न 5. प्रभात ने चोर को कैसे पकड़ा ?
(A) चादर डालकर
(B) कंबल डालकर
(C) रजाई डालकर
(D) तौलिया डालकर
उत्तर― (B) कंबल डालकर
गुठली
वान्या की माँ ने एक दिन कुछ आलूबुखारे खरीदे। उन्होंने सोचा कि दोपहर के भोजन में इन्हें सब को दूँगी। आलूबुखारे एक तश्तरी में रखे थे। वान्या ने कभी आलूबुखारे नहीं खाए थे। उसने उन्हें सूंघकर देखा। आलूबुखारों से बहुत अच्छी खुशबू आ रही थी। वान्या से रहा नहीं गया। उसने एक आलूबुखारा खा लिया। दोपहर में खाने के समय माँ ने आलूबुखारे गिने तो एक कम निकला। उन्होंने वान्या के पिता को यह बात बताई। पिता जी ने पूछा- बच्चों, क्या किसी ने एक आलूबुखारा खाया है? सभी ने कहा 'नहीं।' पर मना करते हुए वान्या का मुँह लाल हो गया। पिता जी ने कहा- 'मुझे इस बात का डर है कि अगर आलूबुखारा की गुठली खाते समय पेट में चली जाए तो वह पेड़ बन जाती है। यह सुनते ही वान्या घबराकर बोला- 'गुठली तो मैंने बाहर फेंक दी थी।' यह सुनकर सब हँस दिए पर वान्या रो दिया ।
प्रश्न 1. आलूबुखारे किसने खरीदे थे ?
(A) वान्या ने
(B) माँ ने
(C) पिता जी ने
(D) भाई ने
उत्तर― (B) माँ ने
प्रश्न 2. आलूबुखारा कब खाने के लिए रखे थे?
(A) सुबह खाने के लिए
(B) दोपहर में खाने के लिए
(C) शाम को खाने के लिए
(D) रात में खाने के लिए
उत्तर― (B) दोपहर में खाने के लिए
प्रश्न 3. वान्या क्यों रो दिया था?
(A) डर जाने के कारण
(B) घबरा जाने के कारण
(C) झूठ पकड़े जाने के कारण
(D) सब के हँसने के कारण
उत्तर― (B) घबरा जाने के कारण
प्रश्न 4. 'आलूबुखारा से अच्छी खुशबू आ रही थी।' इस वाक्य में 'विशेषण' शब्द क्या हैं ?
(A) आलूबुखारा
(B) थी
(C) रही
(D) अच्छी
उत्तर― (D) अच्छी
प्रश्न 5. वान्या की माँ ने पिता को कौन सी बात बताई-
(A) आलू बुखारा खरीदने की
(B) वान्या के घबराने के की
(C) आलू बुखारे गिनती में कम होने की
(D) गुठली पेट में चले जाने की
उत्तर― (C) आलू बुखारे गिनती में कम होने की
चिड़ा और चिड़िया
एक चिड़ा और चिड़िया थे । चिड़ा लाता दाल के दाने । चिड़िया लाती चावल के दाने । दोनों खिचड़ी बनाकर मजे से खाते । पेड़ के नीचे रहती थी एक छछूदर । उसे उनका प्रेम से रहना न भाता था। एक दिन छबूंदर ने चिड़िया से कहा- अरे! तुम कितनी मेहनत से चावल का दाना लाती हो, दाल तो कहीं भी मिल जाती है। चिड़ा सैर करने चला जाता है, सारा काम तुम्हें करना पड़ता है। चिड़िया का मन खट्टा हो गया। दूसरे दिन छबूंदर ने चिड़ा को भी भड़का दिया। एक दिन चिड़िया ने कहा- 'आज से दाल मैं लाऊँगी, तुम चावल लेकर आना ।' चिड़ा चावल लेने चला गया। एक जगह चावल के दाने दिखाई दिए। जैसे ही वह उन्हें उठाने गया जाल में फँस गया। चिड़ा के न आने पर चिड़िया ढूँढने निकली। जाल में फँसा देखकर उसने एक नुकीले पत्थर से जाल काटकर चिड़ा को छुड़ाया। वे फिर प्रेम से रहने लगे।
प्रश्न 1. चिड़ा क्या लाता था ?
(A) चावल के दाने
(B) गेहूँ के दाने
(C) मक्का के दाने
(D) दाल के दाने
उत्तर― (D) दाल के दाने
प्रश्न 2. छछूदर ने चिड़िया और चिड़ा को क्यों भड़काया था ?
(A) पेड़ के कारण
(B) भोजन के कारण
(C) जलन के कारण
(D) प्रेम के कारण
उत्तर― (C) जलन के कारण
प्रश्न 3. चिड़ा और चिड़िया क्या खाते थे ?
(A) अखीर
(B) खिचड़ी
(C) दाल-चावल
(D) दाल-रोटी
उत्तर― (A) अखीर
प्रश्न 4. मन खुट्टा हो गया मुहावरे का सही अर्थ क्या है?
(A) मन उदास हो जाना
(B) मन फिर जाना
(C) मन प्रसन्न हो जाना
(D) मन साफ हो जाना
उत्तर― (A) मन उदास हो जाना
प्रश्न 5. चिड़िया ने नुकीले पत्थर से जाल को क्यों काटा था।
(A) दाल के दाने के लाने के लिए
(B) चावल के दाने लाने के लिए
(C) छबूँदर को छुड़ाने के लिए
(D) चिड़ा को छुड़ाने के लिए
उत्तर― (D) चिड़ा को छुड़ाने के लिए
डर
दीपा की परीक्षा नजदीक थी। वह परीक्षा की चींटी तैयारी में मन लगाकर जुट गई। अभी परीक्षा में कुछ दिन बाकी थे तभी दीपा बीमार पड़ गई। कई दिनों के इलाज के बाद दीपा ठीक हो गई पर अभी वह बहुत कमजोर थी। परीक्षा में बस एक सप्ताह रह गया था। उसे डर लग रहा था कि वह शायद उत्तीर्ण नहीं हो पाएगी। इस कारण वह स्कूल नहीं जा रही थी। एक दिन उसकी माँ ने उससे स्कूल न जाने के बारे में पूछा। दीपा ने अपना डर माँ को बताया। माँ ने समझाया कि इसमें डरने की कोई बात नहीं है। कल तुम पिता जी के साथ स्कूल जाना । दूसरे दिन दीपा अपने पिता के साथ स्कूल गई। उसकी सहेलियों और शिक्षकों ने बड़े प्यार से स्वागत किया। सबका सहयोग मिलने से दीपा का डर मिट गया। वह परीक्षा में भी अच्छे अंकों से उत्तीर्ण हुई।
प्रश्न 1. उपर्युक्त कहानी का उचित शीर्षक क्या है ?
(A) परीक्षा
(B) स्कूल
(C) दीपा
(D) डर
उत्तर― (D) डर
प्रश्न 2. दीपा को किस बात का डर था ?
(A) अपने ठीक न होने का
(B) कमजोर होने का
(C) अनुत्तीर्ण होने का
(D) माँ के गुस्सा होने का
उत्तर― (C) अनुत्तीर्ण होने का
प्रश्न 3. दीपा को किसने समझाया ?
(A) डॉक्टर ने
(B) पिता ने
(C) शिक्षकों ने
(D) माँ ने
उत्तर― (D) माँ ने
प्रश्न 4. दीपा का डर क्यों मिट गया ?
(A) अच्छा इलाज होने से
(B) रोज कसरत करने से
(C) खूब खाने-पीने से
(D) सबका सहयोग मिलने से
उत्तर― (D) सबका सहयोग मिलने से
प्रश्न 5. 'स्कूल' कौन-सा शब्द है ?
(A) तत्सम
(B) विदेशी
(C) तद्भव
(D) देशज
उत्तर― (B) विदेशी
चींटी चाची और खीर
एक थी चींटी चाची एक दिन उसे एक साबूदाना मिला। वह उसे लेकर अपने बिल की ओर जा रही थी। रास्ते में मिली एक बकरी बकरी ने पूछा- चाची इसका क्या करोगी ? चींटी ने कहा- खीर बनाऊँगी। बकरी ने फिर पूछा- खीर क्या बिना दूध की बनाओगी ? चाची चींटी बोली- अरे दूध तो मेरे पास है नहीं। बकरी ने कहा- तुम मेरा दूध ले लो। चींटी चाची ने दूध ले लिया। आगे मिला एक मकड़ा। उसने पूछा- चाची इनका क्या करोगी? चींटी ने कहा- खीर बनाऊँगी। मकड़े ने पूछा- खीर में शक्कर नहीं डालोगी? चींटी बोली-अरे! शक्कर तो है नहीं। मकड़े ने कहा- शक्कर तुम मुझसे ले लो। चाची शक्कर लेकर चल दी। आगे मिली चुहिया। उसने पूछा-चाची इनका क्या करोगी? चींटी ने कहा- खीर बनाऊँगी। उसने फिर पूछा- खीर में मेवा नहीं डालोगी ? चीटी बोली-अरे! मेवा तो मेरे पास है नहीं। चुहिया ने कहा- मेवा मुझसे ले लो। मेवा लेकर चाची ने खीर बनाई और सबके साथ मिलकर खाई ।
प्रश्न 1. उपर्युक्त कहानी का उचित शीर्षक क्या है ?
(A) चींटी, चाची और चुहिया
(B) चींटी, चाची और बकरी
(C) चींटी, चाची और मकड़ा
(D) चींटी, चाची और खीर
उत्तर― (D) चींटी, चाची और खीर
प्रश्न 2. चींटी चाची को सबसे पहले क्या मिला ?
(A) शक्कर
(B) साबूदाना
(C) मेवा
(D) दूध
उत्तर― (B) साबूदाना
प्रश्न 3. खीर बनाने के लिए चींटी चाची के पास कितनी चीजें थीं ?
(A) दो
(B) तीन
(C) चार
(D) पाँच
उत्तर― (C) चार
प्रश्न 4. मेवा क्या हैं ?
(A) सूखे अनाज
(B) ताजे फल
(C) ताजी सब्जियाँ
(D) सूखे फल
उत्तर― (D) सूखे फल
प्रश्न 5. 'खीर' कौन-सा शब्द है ?
(A) तत्सम
(B) विदेशी
(C) तद्भव
(D) देशज
उत्तर― (C) तद्भव
NAS परीक्षा की तैयारी
1. NAS परीक्षा हेतु हिन्दी - Class 5 हिन्दी ऐसे हल करें अनुच्छेद एवं नोटिस
2. हिन्दी ज्ञान हेतु सूचना एवं संबंध ित प्रश्न
3. अपठित गद्यांश कैसे होते हैं, अपठित गद्यांश का आदर्श स्वरूप
ओलंपियाड क्विज की तैयारी हेतु लिंक्स👇
1. कक्षा 3 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 20
2. कक्षा 3 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -12
ओलंपियाड क्विज हिन्दी की तैयारी हेतु लिंक्स👇
1. कक्षा 2 एवं 3 हेतु हिंदी ओलंपियाड के लिए 100 प्रश्न
ओलंपियाड क्विज अंग्रेजी कक्षा 2 व 3 की तैयारी हेतु लिंक्स👇
1. 100 प्रश्न अंग्रेजी (वर्ड पावर चैम्पियनशिप) कक्षा 2 व 3
2. अंग्रेजी ओलंपियाड 2023-24 कक्षा 2 व 3 की तैयारी हेतु प्रश्न पत्र
3. अंग्रेजी कक्षा 2 व 3 के लिए ओलंपियाड 2023-24 की तैयारी हेतु प्रश्न पत्र
4. जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा कक्षा- 2 व 3 मॉडल उत्तर शीट विषय- अंग्रेजी 2022-23
5. मॉडल उत्तर शीट- अंग्रेजी ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 2 एवं 3 सत्र 2022-23
6. कक्षा 2 व 3 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 14
7. ओलम्पियाड सत्र 100 प्रश्न अंग्रेजी (वर्ड पावर चैम्पियनशिप) कक्षा 2 व 3
8. ओलंपियाड अभ्यास प्रश्नपत्र अंग्रेजी (वर्ड पावर चैम्पियनशिप) कक्षा 2 व 3
9. ओलम्पियाड 2023-24 अंग्रेजी अभ्यास प्रश्न पत्र (Word power championship) कक्षा 2 व 3
ओलंपियाड क्विज गणित कक्षा 2 व 3 की तैयारी हेतु लिंक्स👇
कक्षा 2 व 3 हेतु गणित ओलम्पियाड 100 प्रश्न
ओलंपियाड क्विज 2023-24 की तैयारी हेतु कक्षा 2 व 3 की लिंक्स👇
ओलम्पियाड हेतु पुस्तकें एवं कक्षा 2 व 3 पूँछ की पूछ कहानी एवं अभ्यास प्रश्न
ओलंपियाड क्विज कक्षा 2 से 5 हिन्दी की तैयारी हेतु लिंक्स👇
कक्षा 2 से 5 तक हिंदी ओलंपियाड हेतु 100 प्रश्न
ओलंपियाड क्विज अंग्रेजी कक्षा 2 से 5 की तैयारी हेतु लिंक्स👇
1. अंग्रेजी रीडर कक्षा 2 से 5 से ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -23
2. कक्षा 2 से 5 के लिए अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग- 16
3. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -2
4. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 25 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -5
5. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 75 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -4
6. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 100 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -1
7. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -9
8. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -8
9. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -7
10. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -6
11. कक्षा 2 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 50 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -3
ओलंपियाड क्विज अंग्रेजी कक्षा 3 से 5 की तैयारी हेतु लिंक्स👇
1. ग्रामर पार्ट प्राइमरी स्तर कक्षा 3 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड वैकल्पिक प्रश्न भाग -22
2. कक्षा 3 से 5 अंग्रेजी ओलंपियाड क्विज 30 वैकल्पिक प्रश्न, भाग -21
SEAS (स्टेट एजुकेशन अचीवमेंट सर्वे) की तैयारी हेतु लिंक्स👇
1. SEAS कक्षा 3 विषय- हिन्दी के 9 अभ्यास टेस्ट से कुल 90 प्रश्न (उत्तर सहित)
2. SEAS 2023 लर्निंग आउटकम बेस्ड गणित के सलेक्टेड प्रश्न कक्षा 3
3. कक्षा 3 SEAS 2023 हेतु हिन्दी के सलेक्टेड प्रश्न
4. SEAS 2023 class 3rd हेतु हिन्दी के सलेक्टेड प्रश्न
ओलंपियाड मॉडल आंसर शीट कक्षा 2 व 3 सत्र 2023-24 जिला स्तरीय प्रतियोगिता 👇
1. कक्षा 2 व 3 गणित Modal Answer शीट जिला स्तरीय ओलम्पियाड 2023-24
2. कक्षा 2 व 3 Modal Answer शीट Subject - English जिला स्तरीय ओलम्पियाड 2023-24
3. मॉडल उत्तर शीट जिला स्तरीय ओलम्पियाड कक्षा 2 व 3 विषय- हिन्दी सत्र 2023-24
4. ओलंपियाड मॉडल आंसर शीट कक्षा 2 व 3 सत्र 2023-24
5. मॉडल उत्तर शीट- अंग्रेजी ओलंपियाड परीक्षा कक्षा 2 एवं 3 सत्र 2022-23
अर्द्धवार्षिक परीक्षा से संबंधित कक्षा 3 के प्रश्नपत्रों एवं जानकारियों का अध्ययन करें
1. मॉडल Answer Sheet 3री English अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2022
2. मॉडल Answer Sheet 3री गणित अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2022
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Comments