कक्षा 3री मॉडल आंसर शीट गणित (अर्द्धवार्षिक परीक्षा) || Class 3rd Maths - Modal Answer Sheet (Half yearly exam 2022)
बहुविकल्पीय प्रश्न (प्र. 1-10)
निर्देश : प्रश्न को पढ़कर नीचे दिए विकल्पों में से सही विकल्प चुनकर लिखिए -
प्र-1 - 59 के ठीक बाद की संख्या है -
(A) 58
(B) 60
(C) 61
(D) 63
उत्तर - (B) 60
प्र-2 - पैटर्न 52, 54, 56, की अगली संख्या होगी -
(A) 50
(B) 55
(C) 58
(D) 53
उत्तर - (C) 58
प्र-3 - 76 में 6 का स्थानीयमान होगा -
(A) 60
(B) 70
(C) 6
(D) 7
उत्तर - (C) 6
प्र-4 - 2 रुपये के कितने सिक्कों को मिलाकर 20 रूपये बनते है?
(A) 20
(B) 10
(C) 40
(D) 15
उत्तर - (B) 10
प्र-5 - 18A, 19B, 20C, ...... पैटर्न का अगला पद है?
(A) 17 D
(B) 21 D
(C) 16 A
(D) 17 A
उत्तर - (B) 21 D
प्र-6 - पैटर्न का अगला पद है?
⬆️, ➡️, ⬇️, .........
(A) ↘️
(B) ↖️
(C) ⬅️
(D) ↕️
उत्तर - (C) ⬅️
प्र-7 - जून के ठीक बाद कौन सा माह आता है?
(A) जुलाई
(B) मई
(C) मार्च
(D) जनवरी
उत्तर - (A) जुलाई
प्र-8 - कक्षा-3 में बालकों की संख्या 12 और बालिकाओं की संख्या 13 है। कक्षा 3 में कुल कितने विद्यार्थी हैं।
(A) 12
(B) 31
(C) 1
(D) 25
उत्तर - (D) 25
प्र-9 - इनमें सबसे कम लबाई होती है?
(A) पेंसिल की
(B) ब्लैकबोर्ड की
(C) कक्षा की दीवार की
(D) मेज की
उत्तर - (A) पेंसिल की
प्र-10 - सजीव के पास 98 रुपये हैं उसने 79 रुपये खर्च कर दिए। उसके पास कितने रुपये शेष बचे?
(A) 19 रुपये
(B) 21 रुपये
(C) 18 रुपये
(D) 98 रुपये
उत्तर - (A) 19 रुपये
लघु उत्तरीय प्रश्न (प्र. 11-20 )
निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों को हल कीजिए।
प्र-11 - संख्या नवासी को अंको में लिखिए -
हल - 89
प्र-12 - तरबूज के एक खेत में 56 तरबूज तथा दूसरे खेत में 38 तरबूज हैं। पहले खेत में दूसरे खेत से कितने तरबूज अधिक है?
हल - 56 - 38 = 18
उत्तर - 18 तरबूज
प्र-13 - सचिन के पास 46 रुपये हैं और उसके भाई के पास 58 रुपये हैं। दोनों के पास कुल मिलाकर कितने रुपये होंगे?
हल - 46+58 = 104
उत्तर - 104 रुपये
प्र-14 - कक्षा-2 में बालकों की संख्या 27 एवं बालिकाओं की संख्या 29 है। कक्षा 2 में कुल कितने विद्यार्थी हैं?
हल - 27+29 = 56
उत्तर - 56 विद्यार्थी
प्र-15 - एक पुस्तक में हिन्दी विषय के 46 पेज व गणित विषय के 42 पेज हैं। पुस्तक में कुल कितने पेज हैं?
हल - 46+42 = 88
उत्तर - 88 पेज
प्र-16 - एक बगीचे में 38 पेड़ आम के और 48 पेड़ जामुन के हैं। बगीचे में कुल कितने पेड़ हैं?
हल - 38 + 48 = 86
उत्तर - 86 पेड़
प्र-17 - 200 रुपये के नोट के बदले में 20-20 रुपये के कितने नोट होंगे?
हल - 200÷20
20)200(10
–20
――
000
–0
――
00
उत्तर - 10 नोट
प्र-18 - दिए गये पैटर्न को पूरा कीजिए।
MN, OP, QR, .......
40, 38, 36, .......
17, 19, 21, .........
हल - MN, OP, QR, ST
40, 38, 36, 34
17, 19, 21, 23
प्र-19 - एक बाग में आम के 52 पेड़ हैं और अमरूद के 25 पेड़ हैं। उस बाग में आम के पेड़ अमरूद के पेड़ से कितने अधिक है?
हल - 52 - 25 = 27
उत्तर - 27 पेड़
प्र-20 - पंकज ने एक कम्पास 65 रुपये का एक पेन 15 रुपये तथा एक रजिस्टर 20 रुपये का खरीदा। पंकज दुकानदार को कितने रुपये देगा?
हल -
65 रुपये
+15 रुपये
+20 रुपये
――――
100
उत्तर - 100 रुपये
दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (प्र. 21-22 )
निर्देश : नीचे दिए गए प्रश्नों को हल कीजिए -
प्र-21 - कक्षा 3 के सभी बच्चों के जूते का नाप और बच्चों की संख्या तालिका में दी गई है।
जूते का नाप – बच्चों की संख्या
4 .......................... 10
5 .......................... 8
6 .......................... 9
7 .......................... 6
8 .......................... 4
(A) कितने बच्चों के जूते का नाप 7 है?
हल - 6
(B) सबसे कम बच्चे किस नाप के जूते पहनते हैं?
हल - 8
(C) सबसे अधिक बच्चे किस नाप के जूते पहनते हैं?
हल - 4
(D) 6 नाप वाले बच्चों की संख्या 5 नाप वालों से कितनी अधिक हैं?
हल - 1
(E) कक्षा 3 में कुल कितने बच्चे हैं?
हल - 37
प्रश्न 22 - नीचे दी गई तालिका में बच्चों के पसंदीदा रंग, बच्चों की संख्या के साथ दिया गया है।
पसंदीदा रंग – बच्चों की संख्या
लाल ――――― 9
हरा ―――――― 6
नीला ――――― 5
नारंगी ――――― 11
पीला ――――― 7
(A) सबसे अधिक बच्चों को कौन सा रंग पसंद है?
हल - नारंगी
(B) लाल रंग पसंद करने वाले बच्चों की संख्या नीला रंग पसंद करने वाले बच्चों से कितनी अधिक है?
हल - 4
(C) तालिका में कुल कितने बच्चों का पसंदीदा रंग बताया गया है?
हल - 38
(D) सबसे अधिक पसंद करने वाले रंग से सबसे कम पसंद किये जाने वाले रंग में कितने बच्चों का अन्तर -
हल - 6
(E) सबसे कम पसंद किया जाने वाला रंग कौन सा है?
हल - नीला
अर्द्धवार्षिक परीक्षा से संबंधित प्रश्नपत्रों एवं जानकारियों का अध्ययन करें
1. मॉडल Answer Sheet 5th English अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2022
2. मॉडल आंसर शीट English विशिष्ट 8th अर्द्धवार्षिक परीक्षा
3. मॉडल आंसर शीट हिन्दी विशिष्ट 5th अर्द्धवार्षिक परीक्षा
4. मॉडल Answer Sheet 3री English अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2022
5. मॉडल Answer Sheet 4th English अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2022
6. मॉडल आंसर शीट गणित 4th अर्द्धवार्षिक परीक्षा
7. मॉडल Answer Sheet गणित 5 वीं अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2022
8. मॉडल प्रश्नपत्र गणित 8 वीं अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2022
9. मॉडल प्रश्नपत्र English 8th अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2022
अंग्रेजी ओलंपियाड से संबंधित जानकारियों का अध्ययन करें
1. अंग्रेजी ओलंपियाड प्राथमिक स्तर 100 प्रश्न हल सहित
2. 75 प्रश्न (हल सहित) अंग्रेजी ओलंपियाड कक्षा 2 से 5
3. अंग्रेजी ओलंपियाड प्राथमिक स्तर 25 प्रश्न हल सहित
4. अंग्रेजी ओलंपियाड - माध्यमिक स्तर कक्षा 6 से 8 कुल 100 प्रश्न
5. अंग्रेजी ओलंपियाड प्राथमिक स्तर 50 प्रश्न हल सहित
6. हिन्दी ओलंपियाड 110 प्रश्न कक्षा 6 से 8
7. सामान्य ज्ञान ओलंपियाड 112 प्रश्न (हल सहित)
8. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 हल सहित प्रश्न भाग - 1
9. गणित ओलम्पियाड कक्षा 6 से 8 (हल सहित) प्रश्न भाग - 2
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Comments