
सामाजिक विज्ञान- NMMS परीक्षा तैयारी (2022 हल प्रश्न पत्र) शैक्षिक योग्यता परीक्षण || Social Science - Scholastic Aptitude Test
36. डचों द्वारा भारत में चलाई गई स्वर्ण मुद्रा का नाम क्या था?
(a) पैगोडा
(b) जीतल
(c) पाउण्ड
(d) डॉलर
उत्तर― (a) पैगोडा
37. प्लासी के युद्ध के समय बंगाल का नवाब कौन था?
(a) अलीवर्दी खाँ
(b) सिराजुद्दौला
(c) शाहआलम
(d) शुजाउद्दौला
उत्तर― (b) सिराजुद्दौला
38. स्थायी बन्दोबस्त कब लागू किया गया था?
(a) 1857 ई.
(b) 1757 ई.
(c) 1793 ई.
(d) 1984 ई.
उत्तर― (c) 1793 ई.
39. 1829 ई. में किस कुप्रथा पर रोक लगाई गई?
(a) बाल विवाह
(b) दहेज प्रथा
(c) सती प्रथा
(d) पर्दा प्रथा
उत्तर― (c) सती प्रथा
40. मुगलकाल में दीवान या वजीर क्या काम सम्भालता था?
(a) आय-व्यय का हिसाब रखता था।
(b) सैन्य विभाग की देखभाल करता था।
(c) घरेलू विभाग का हिसाब करता था।
(d) न्याय विभाग का प्रमुख होता था।
उत्तर― (a) आय-व्यय का हिसाब रखता था।
41. राष्ट्रीय एकीकरण में कौन-सा तत्त्व बाधक है?
(a) जातिवाद
(b) सम्प्रदायवाद
(c) पृथकतावाद
(d) ये सभी।
उत्तर― (d) ये सभी।
42. मध्य प्रदेश में मानव अधिकार आयोग का गठन कब हुआ?
(a) सितम्बर, 1995
(b) अगस्त, 1995
(c) जनवरी, 1947
(d) नवम्बर, 1951
उत्तर― (a) सितम्बर, 1995
43. किस देश में सबसे अधिक भूकम्प आते हैं?
(a) भारत
(b) फ्रांस
(c) जापान
(d) श्रीलंका
उत्तर― (c) जापान
44. विसूवियस ज्वालामुखी किस प्रकार का ज्वालामुखी है?
(a) सक्रिय ज्वालामुखी
(b) प्रसुप्त ज्वालामुखी
(c) विसुप्त ज्वालामुखी
(d) इनमें से कोई नहीं।
उत्तर― (b) प्रसुप्त ज्वालामुखी
45. भेड़ाघाट किस जिले में स्थित है?
(a) इंदौर
(b) भोपाल
(c) ग्वालियर
(d) जबलपुर
उत्तर― (d) जबलपुर
46. पानीपत का तृतीय युद्ध कब हुआ था?
(a) 1526 ई. में
(b) 1556 ई. में
(c) 1560 ई. में
(d) 1761 ई. में
उत्तर― (d) 1761 ई. में
47. प्रार्थना समाज की स्थापना किसने की थी?
(a) दयानंद सरस्वती
(b) महादेव गोविन्द रानाडे
(c) राजा राममोहन राय
(d) आत्माराम पाण्डुरंग
उत्तर― (d) आत्माराम पाण्डुरंग
48. सती प्रथा पर रोक किस वायसराय ने लगाई थी?
(a) लॉर्ड डलहौजी
(b) लॉर्ड विलियम बैण्टिक
(c) लॉर्ड क्लाइव
(d) लॉर्ड कैनिंग
उत्तर― (b) लॉर्ड विलियम बैण्टिक
49. लोकसभा की दो बैठकों के बीच अधिकतम अन्तर हो सकता है―
(a) 1 वर्ष
(b) 3 माह
(c) 6 माह
(d) 9 माह
उत्तर―(c) 6 माह
50. निम्न में से कौन-सी खरीफ की फसल है?
(a) चावल
(b) चाय
(c) चना
(d) सरसों
उत्तर― (a) चावल
51. संविधान निर्माण सभा के अध्यक्ष थे―
(a) डॉ. हरीसिंह गौर
(b) डॉ. भीमराव अम्बेडकर
(c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(d) पं. जवाहरलाल नेहरू
उत्तर― (c) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
52. नौसेना का सर्वोच्च अधिकारी कौन होता है?
(a) जनरल
(b) एडमिरल
(c) कैप्टन
(d) कोमोडोर
उत्तर― (b) एडमिरल
53. तारापुर परमाणु संयन्त्र किस राज्य में स्थित है?
(a) महाराष्ट्र
(b) मध्य प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) तमिलनाडु
उत्तर― (a) महाराष्ट्र
54. ऐसी पर्वत श्रृंखला को क्या कहते हैं, जिसमें अनेक पर्वत श्रेणियाँ एक-दूसरे के समान्तर दूर-दूर तक फैली हुई होती है?
(a) केनियन
(b) पठार
(c) कॉर्डिलेरा
(d) मैदान
उत्तर― (c) कॉर्डिलेरा
55. क्यूबा की राजधानी कौन-सी है?
(a) ओटावा
(b) वाशिंगटन डी.सी.
(c) किंग्सटन
(d) हवाना
उत्तर― (d) हवाना
56. अफ्रीका महाद्वीप में कृषि का विकास किस क्षेत्र में अधिक हुआ है―
(a) सहारा मरुस्थल
(b) नील नदी की घाटी
(c) मध्य अफ्रीका
(d) दक्षिण अफ्रीका
उत्तर― (b) नील नदी की घाटी
57. वायुमण्डल के किस भाग में मौसम सम्बन्धी परिवर्तन होते हैं?
(a) क्षोभमण्डल
(b) समतापमण्डल
(c) मध्यमण्डल
(d) बाह्यमण्डल
उत्तर― (a) क्षोभमण्डल
58. मध्यवर्ती सेल्वास का मैदान किस नदी से बना है?
(a) पराना
(b) पराग्वे
(c) अमेजन
(d) उरुग्वे
उत्तर― (c) अमेजन
59. बालपेराइजो बन्दरगाह कहाँ है?
(a) चिली
(b) ब्राजील
(c) सुरीनाम
(d) पेरू
उत्तर― (a) चिली
60. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ था?
(a) पूना
(b) दिल्ली
(c) कलकत्ता
(d) बम्बई
उत्तर― (d) बम्बई
61. चन्द्रशेखर आजाद मध्य प्रदेश के किस जिले के निवासी थे?
(a) इंदौर
(b) भोपाल
(c) खण्डवा
(d) अलीराजपुर
उत्तर― (d) अलीराजपुर
62. जलियाँवाला बाग की घटना कब घटित हुई थी?
(a) वर्ष 1974
(b) वर्ष 1919
(c) वर्ष 1942
(d) वर्ष 1947
उत्तर― (b) वर्ष 1919
63. स्वतन्त्र बांग्लादेश कब अस्तित्व में आया?
(a) 1947 ई.
(b) 1965.ई.
(c) 1971 ई.
(d) 1999 ई.
उत्तर― (c) 1971 ई.
64. यू. एन. सुरक्षा परिषद् के स्थाई सदस्य कौन-से देश हैं?
(a) अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस, इंग्लैण्ड
(b) रूस, फ्रांस, जापान, इंग्लैण्ड, चीन
(c) अमेरिका, जापान, चीन, भारत, रूस
(d) इंग्लैण्ड, भारत, चीन, फ्रांस, अमेरिका
उत्तर― (a) अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस, इंग्लैण्ड
65. वर्ल्ड ट्रेड सेण्टर कब ध्वस्त हुआ था?
(a) वर्ष 2000
(b) वर्ष 2001
(c) वर्ष 2013
(d) वर्ष 2004
उत्तर― (b) वर्ष 2001
66. द्वीपीय महाद्वीप किसे कहते हैं?
(a) अण्टार्कटिका
(b) एशिया
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) उत्तर अमेरिका
उत्तर― (c) ऑस्ट्रेलिया
67. ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप की मुख्य फसल क्या है?
(a) चावल
(b) मक्का
(c) तम्बाकू
(d) गेहूँ
उत्तर― (d) गेहूँ
68. अण्टार्कटिका महाद्वीप की खोज कब हुई?
(a) 1820 ई.
(b) 1920 ई.
(c) 1857 ई.
(d) 1885 ई.
उत्तर― (a) 1820 ई.
69. 1905 ई. में बंगाल विभाजन किसके द्वारा किया गया था?
(a) लॉर्ड डलहौजी
(b) लॉर्ड कैनिंग
(c) लॉर्ड कर्जन
(d) लॉर्ड बैण्टिक
उत्तर― (c) लॉर्ड कर्जन
70. पंचशील का समझौता किन देशों के बीच हुआ था?
(a) भारत और पाकिस्तान
(b) चीन और पाकिस्तान
(c) भारत और नेपाल
(d) भारत और चीन
उत्तर― (d) भारत और चीन
NMMS परीक्षा से संबंधित जानकारियों का अध्ययन करें
1. NMMS शैक्षिक योग्यता परीक्षण विषय विज्ञान हेतु प्रश्न पत्र 2022
2. विज्ञान- उत्तर शीट NMMS परीक्षा 6 नवम्बर 2022
3. सामाजिक विज्ञान- उत्तर शीट NMMS परीक्षा 6 नवम्बर 2022
4. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 01
5. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 02
6. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 03
7. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 04
8. परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 05
9. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के 35 प्रश्न - 01
10. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के 35 प्रश्न - 02
11. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के प्रश्न - 03
12. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के प्रश्न - 04
13. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के 35 प्रश्न - 05
14. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के 35 प्रश्न - 06
15. NMMS परीक्षा गणित के प्रश्न - 01
16. NMMS परीक्षा गणित के प्रश्न - 02
17. NMMS परीक्षा मानसिक योग्यता के प्रश्न - 01
18. धर्म एवं संस्कृति - सरस्वती ज्ञान परीक्षा- 2022-23
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Comments