An effort to spread Information about acadamics

Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण



सामान्य ज्ञान - धर्म एवं संस्कृति (भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा) || General Knowledge - Religion and Culture 2022 प्रश्न संख्या - 100

प्रश्न 1. तीर्थों में जिसे 'तीर्थराज' कहा जाता है -
(A) मथुरा को
(B) काशी को
(C) प्रयागराज को
(D) अयोध्या को
उत्तर - (C) प्रयागराज को

प्रश्न 2. उत्तराखण्ड स्थित चार धामों का प्रवेश द्वार है -
(A) हरिद्वार
(B) कोटद्वार
(C) रामनगर
(D) ऋषिकेश
उत्तर - (A) हरिद्वार

प्रश्न 3. पौराणिक साक्ष्यों के अनुसार जिस ज्योर्तिलिंग के निकटवर्ती क्षेत्र में महर्षि चरक ने औषधीय वनस्पतियों का उत्पादन किया था -
(A) सोमनाथ के
(B) वैद्यनाथ के
(C) विश्वनाथ के
(D) केदारनाथ के
उत्तर - (D) केदारनाथ के

प्रश्न 4. भारतीय संस्कृति में गुरु द्वारा शिष्य को दीक्षा देते समय जो संकल्प करवाये जाते हैं -
(A) सत्य बोलें।
(B) धर्म का आचरण करें।
(C) स्वाध्याय में प्रमाद न करें।
(D) ABC तीनों।
उत्तर - (D) ABC तीनों।

प्रश्न 5. स्वाध्याय को कहा जाता है -
(A) मानसिक योग
(B) शारीरिक व्यायाम
(C) साधना
(D) उपासना
उत्तर - (A) मानसिक योग

प्रश्न 6. संसार की सर्वश्रेष्ठ शक्ति माना गया है -
(A) शारीरिक बल को
(B) धन को
(C) विचारों को
(D) राजनैतिक शक्ति को
उत्तर - (C) विचारों को

प्रश्न 7. जिस मुगल शासक ने 'सर टामस रो' को व्यापारिक सुविधायें प्रदान की थी -
(A) शाहजहाँ ने
(B) हुमायूँ ने
(C) अकबर ने
(D) जहाँगीर ने
उत्तर - (D) जहाँगीर ने

प्रश्न 8. 29 मार्च 1857 को बैरकपुर की 34 वीं बटालियन का वीर क्रान्तिकारी, जिसने 1857 क्रान्ति का शुभारम्भ किया -
(A) मंगल पाण्डे
(B) व्योमेश बनर्जी
(C) बटुकेश्वर दत्त
(D) तात्या टोपे
उत्तर - (A) मंगल पाण्डे

प्रश्न 9. मन्द बुद्धि खुशालचन्द आगे चलकर कहलाये -
(A) स्वामी श्रद्धानन्द
(B) दयानन्द
(C) महात्मा आनंद स्वामी
(D) प्रज्ञानन्द
उत्तर - (C) महात्मा आनंद स्वामी

प्रश्न 10. भारतीय संस्कृति में यज्ञ और गायत्री को क्रमशः कहा गया है -
(A) गुरु गुरुमाता
(B) धन-शक्ति
(C) पिता - माता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (C) पिता - माता

प्रश्न 11. राष्ट्र भक्त कवि सुब्रह्मण्य का जन्म 1882 ई. में जिस राज्य में हुआ था -
(A) तमिलनाडु में
(B) केरल में
(C) कर्नाटक में
(D) आन्ध्र प्रदेश में
उत्तर - (A) तमिलनाडु में

प्रश्न 12. सुब्रह्मण्य भारती अपने 'साप्ताहिक इंडिया' नामक पत्र में जिन विषयों पर बल देते थे -
(A) स्वतन्त्रता प्राप्ति के लिए
(B) जाति भेद के विरूद्ध
(C) राष्ट्रीय जीवन में नारी शक्ति की पहचान
(D) ABC तोनों
उत्तर - (A) स्वतन्त्रता प्राप्ति के लिए

प्रश्न 13. हमारा आचरण होना चाहिए -
(A) शिष्टता का
(B) सभ्यता भरा मधुर व्यवहार
(C) अहंकार पूर्ण
(D) AB दोनों
उत्तर - (D) AB दोनों

प्रश्न 14. समय का ध्यान रखना कहलाता है -
(A) बेदसाफी
(B) असभ्यता
(C) समझदारी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (C) समझदारी

प्रश्न 15. भारत से बाहर अयोध्या, तक्षशिला, विष्णुलोक जैसे नाम जिस देश के नगरों के हैं -
(A) सुमात्रा के
(B) इन्डोनेशिया के
(C) जावा के
(D) बालोद्वीप के
उत्तर - (B) इन्डोनेशिया के

प्रश्न 16. सुमात्रा का प्राचीन नाम है -
(A) श्री विजय
(B) तक्षशिला
(C) चम्पापुरी
(D) हरिपुर
उत्तर - (A) श्री विजय

प्रश्न 17. त्रिफला के घटकों में से जिसमें छहों रस मिलते है -
(A) आंवला में
(B) हरड़ में
(C) बहेड़ा में
(D) ABC तीनों
उत्तर - (D) ABC तीनों

प्रश्न 18. महा दानवीर भामाशाह ने मातृभूमि के सम्मान करने वाले जिस महायोद्धा को सर्वस्व दान किया था -
(A) राणा सांगा को
(B) पृथ्वीराज चौहान को
(C) महाराणा प्रताप को
(D) ABC तीनों
उत्तर - (C) महाराणा प्रताप को

प्रश्न 19. राजस्थान में रेत के टीले व पटवों की हवेली के लिए विख्यात हैं -
(A) बाँसवाड़ा
(B) बीकानेर
(C) कोटा
(D) जैसलमेर
उत्तर - (D) जैसलमेर

प्रश्न 20. राजस्थान की क्षत्राणियों ने अक्रान्ताओं से अपने सतीत्व की रक्षा करने के लिए किया था -
(A) आक्रमण
(B) विरोध
(C) जौहर
(D) प्रदर्शन
उत्तर - (C) जौहर

प्रश्न 21 दानवों की अपेक्षा देवताओं में होता है आपसी -
(A) सहयोग
(B) सम्मान
(C) द्वेष
(D) AB दोनों
उत्तर - (D) AB दोनों

प्रश्न 22. प्रथम भारतीय एवरेस्ट विजेता महिला -
(A) बछेन्द्री पाल
(B) तांशी
(C) नुरशी
(D) भक्ति शर्मा
उत्तर - (A) बछेन्द्री पाल

प्रश्न 23. महात्मा गाँधी अंतराष्ट्रीय हिन्दी विश्व विद्यालय' स्थित है -
(A) वर्धा में
(B) गाँधीनगर में
(C) अहमदाबाद में
(D) पोरबन्दर में
उत्तर - (A) वर्धा में

प्रश्न 24. क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा देश है -
(A) भारत
(B) रूस
(C) जापान
(D) चीन
उत्तर - (B) रूस

प्रश्न 25. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का मुख्यालय स्थित है -
(A) मुम्बई में
(B) कोलकाता में
(C) चेन्नई में
(D) नई दिल्ली में
उत्तर - (A) मुम्बई में

प्रश्न 26. 'आर्यभट्ट' थे -
(A) चिकित्सक
(B) चित्रकार
(C) वैज्ञानिक
(D) खगोलवेत्ता
उत्तर - (D) खगोलवेत्ता

प्रश्न 27. 'गैर से और कभी शान्त नहीं होता, अबैर से ही शान्त होता है', कथन है -
(A) गुरुनानक देव का
(B) ईसा मसीह का
(C) गौतम बुद्ध का
(D) महावीर स्वामी का
उत्तर - (C) गौतम बुद्ध का

प्रश्न 28. विनोबा भावे ने भूदान के क्रम में पद यात्रा का प्रमुख उद्देश्य बताया -
(A) पर्यटन
(B) दिलों को जोड़ना
(C) भूस्वामियों से जमीन दान करवाना
(D) प्रवचन देना
उत्तर - (C) भूस्वामियों से जमीन दान करवाना

प्रश्न 29 'ब्रहा समाज' की स्थापना में राजा राममोहन राय के प्रमुख सहयोगी थे -
(A) द्वारकानाथ ठाकुर
(B) काशीनाथ
(C) प्रसन्न कुमार ठाकुर
(D) ABC तीनों
उत्तर - (D) ABC तीनों

प्रश्न 30. जिनके अथक प्रयास से स्वामी रामतीर्थ के समस्त भाषण, लेखों का विभिन्न भाषाओं में प्रकाशन किया जा सका -
(A) मुहम्मद इकबाल के
(B) नारायण स्वामी के
(C) स्वामी श्रद्धानन्द के
(D) झण्डामल के
उत्तर - (B) नारायण स्वामी के

प्रश्न 31. जिस देवी ने बाल्यकाल में सिंह शावकों के साथ खेलने वाले साहसी पुत्र को जन्म दिया -
(A) शकुन्तला ने
(B) सुभद्रा ने
(C) द्रौपदी ने
(D) कुन्ती ने
उत्तर - (A) शकुन्तला ने

प्रश्न 32. प्राचीन काल के जो भारतीय ऋषि चिकित्सा शास्त्रियों में प्रमुख थे -
(A) चरक
(B) सुश्रुत
(C) वाग्भट्ट
(D) AB दोनों
उत्तर - (D) AB दोनों

प्रश्न 33. 'रसोद्धार तंत्र' की रचना जिनके द्वारा की गई थी -
(A) जीवक
(B) नागार्जुन
(C) च्यवन
(D) सुश्रुत
उत्तर - (B) नागार्जुन

प्रश्न 34. किसी भी शिशु से सीख ली जा सकती है -
(A) निश्चिन्तता की
(B) आनन्द में मग्न रहने की
(C) अधीर रहने की
(D) A B दोनों
उत्तर - (D) A B दोनों

प्रश्न 35. सिख धर्म में 'जपुजी' जिन गुरु महाराज की प्रसिद्ध रचना है -
(A) गुरु नानक देव को
(B) गुरु अमरदास की
(C) गुरु हरराय की
(D) गुरु तेगबहादुर की
उत्तर - (A) गुरु नानक देव को

प्रश्न 36. जीजाबाई ने अपने पुत्र का नाम शिवा जिस आधार पर रखा -
(A) पुरोहित की इच्छानुसार
(B) देवी शिवाई के नाम पर
(C) पुरखों के नाम पर
(D) किसी अन्य आधार पर
उत्तर - (B) देवी शिवाई के नाम पर

प्रश्न 37. पूना (पुणे) में आकर शिवाजी ने जिस समुदाय को संगठित कर अपना विश्वस्त बनाया -
(A) किसानों को
(B) व्यापारियों को
(C) मवाली जाति वालों को
(D) ABC तीनों
उत्तर - (C) मवाली जाति वालों को

प्रश्न 38. जिस घटना ने रामप्रसाद बिस्मिल को क्रान्तिकारी बनने के लिए प्रेरित किया था -
(A) भाई परमानन्द को फाँसी होने से
(B) स्वामी सोमदेव की प्रेरणा से
(C) स्थानीय पुलिस के उत्पीड़न से
(D) किसी अन्य कारण से
उत्तर - (A) भाई परमानन्द को फाँसी होने से

प्रश्न 39. वाराणसी में दस वर्षों तक जिस विदेशी यात्री ने संस्कृत व खगोलविद्या का अध्ययन किया -
(A) अलबिरुनी ने
(B) मैगस्थनीज ने
(C) ह्वेनसांग ने
(D) फाहियान ने
उत्तर - (C) ह्वेनसांग ने

प्रश्न 40. अवन्तिका प्राचीन नाम था -
(A) नासिक का
(B) हरिद्वार का
(C) काशी का
(D) उज्जैन का
उत्तर - (D) उज्जैन का

प्रश्न 41. 'प्रार्थना सभा' नामक संगठन की स्थापना की थी -
(A) बाल गंगाधर तिलक ने
(B) विनायक दामोदर सावरकर ने
(C) सरोजनी नायडू ने
(D) एम. जी. रानाडे ने
उत्तर - (D) एम. जी. रानाडे ने

प्रश्न 42. अमरकंटक क्षेत्र से निकलने वाली नदी है -
(A) महानदी
(B) नर्मदा
(C) सोन
(D) ABC तीनों
उत्तर - (B) नर्मदा

प्रश्न 43. 'तेरह ताली' लोक नृत्य जिस प्रदेश का है -
(A) उत्तर प्रदेश का
(B) राजस्थान का
(C) मध्य प्रदेश का
(D) हरियाणा का
उत्तर - (B) राजस्थान का

प्रश्न 44. उत्तर प्रदेश में बौद्ध और जैन दोनों का प्रसिद्ध तीर्थ है -
(A) कौशाम्बी
(B) काशी
(C) सारनाथ
(D) पावापुरी
उत्तर - (A) कौशाम्बी

प्रश्न 45. जो सत मोक्ष प्रदायिनी तीर्थों में से नहीं है -
(A) गंगासागर
(B) अवंतिका
(C) अयोध्या
(D) माया
उत्तर - (A) गंगासागर

प्रश्न 46. काशी में जो नदियाँ गंगा में आकर मिलती है -
(A) गोमती
(B) वरुणा
(C) असी
(D) BC दोनों
उत्तर - (D) BC दोनों

प्रश्न 47. कन्याकुमारी में जिन समुद्रों का मिलन होता है -
(A) बंगाल की खाड़ी
(B) अरब सागर
(C) हिन्द महासागर
(D) ABC तीनों
उत्तर - (D) ABC तीनों

प्रश्न 48. ईराक का कौन सा स्थान भारतीय सभ्यता का केन्द्र रहा है -
(A) इरीदु
(B) किश
(C) उर
(D) मैसोपोटामिया
उत्तर - (D) मैसोपोटामिया

प्रश्न 49. ऐतिहासिक आधार पर खोतान को 240 ई.पू. जिसने बसाया था -
(A) अशोक पुत्र कुस्तन ने
(B) अशोक पुत्र महेन्द्र ने
(C) पुत्री संघमित्रा ने
(D) प्रपौत्र विजय संभव ने
उत्तर - (A) अशोक पुत्र कुस्तन ने

प्रश्न 50. लामा लोग भगवान बुद्ध को जिस नाम से पुकारते है -
(A) शनप्
(B) सिद्धार्थ
(C) तथागत
(D) बुद्ध
उत्तर - (A) शनप्

प्रश्न 51. बाली में हिन्दू धर्म को जो परम्परायें आज भी जीवन्त हैं वे हैं -
(A) वैदिक विधि से विवाह संस्कार सम्पन्न करना
(B) श्राद्ध कर्म
(C) रामलीला का व्यापक मंचन
(D) ABC तीनों
उत्तर - (D) ABC तीनों

प्रश्न 52. 'को फुइदी' जिस देश का समृद्ध बौद्ध विहार है -
(A) चीन का
(B) उत्तर कोरिया का
(C) द. कोरिया का
(D) जापान का
उत्तर - (D) जापान का

प्रश्न 53. मॉरीशस में हिन्दी भाषा के विस्तार हेतु जिन संस्थाओं ने उल्लेखनीय कार्य किया है -
(A) मॉरीशस हिन्दू सभा
(B) हिन्दी प्रचारिणी सभा
(C) पोर्टलई हिन्दी सभा
(D) BC दोनों
उत्तर - (D) BC दोनों

प्रश्न 54. यूरोप का एकमात्र देश जहाँ का रेडियो महिने में दो बार 'संस्कृत भाषा' में प्रसारण करता है -
(A) जर्मनी
(B) फ्रांस
(C) इंग्लैण्ड
(D) हालैण्ड
उत्तर - (A) जर्मनी

प्रश्न 55. जिसका जन्म आयरलैंड में हुआ किन्तु उसने स्वामी विवेकानन्द की शिष्या के रूप में भारत भूमि की सेवा की थी -
(A) मार्गी एलिजावेथ नोबुल
(B) कु मैक्लाउड
(C) श्रीमती सेवियर
(D) श्रीमती ऐनीबेसेण्ट
उत्तर - (A) मार्गी एलिजावेथ नोबुल

प्रश्न 56. यद्यपि मेरा जन्म और पालन पोषण फ्रांस में हुआ है, पर मैं फ्रेंच नहीं हूँ ये कथन है -
(A) श्री माँ का
(B) भगिनी निवेदिता का
(C) श्रीमती सेवियर का
(D) ABC तीनों
उत्तर -(A) श्री माँ का

प्रश्न 57. विश्व का 700 ई.पू. स्थापित विश्व विद्यालय था -
(A) नालन्दा
(B) तक्षशिला
(C) वल्लभी
(D) ABC तीनों
उत्तर - (B) तक्षशिला

प्रश्न 58. संस्कार शब्द का आशय है -
(A) सफाई
(B) स्वच्छता
(C) शुद्धि
(D) ABC तीनों
उत्तर - (D) ABC तीनों

प्रश्न 59. चित्रकूट क्षेत्र में जल का अभाव मिटाने को जिन्होंने अपने तप बल से मंदाकिनी प्रकट की -
(A) सती अनुसूइया ने
(B) श्रीराम ने
(C) जानकी ने
(D) अत्रि ऋषि ने
उत्तर - (A) सती अनुसूइया ने

प्रश्न 60. वन गमन करते हुए राम ने भरत के लिए जो संदेश दिया -
(A) कठोरता पूर्वक राज करना
(B) उदारता पूर्वक शासन करना
(C) राज्य पद मिलने पर नीति का त्याग नहीं करना
(D) निरंकुश शासन करना
उत्तर - (C) राज्य पद मिलने पर नीति का त्याग नहीं करना

प्रश्न 61. स्वामी विवेकानन्द ऐसी शिक्षा चाहते थे जिससे -
(A) चरित्र निर्माण हो
(B) मानसिक शक्ति का विकास हो
(C) रोजगार परक हो
(D) ABC तीनों
उत्तर - (D) ABC तीनों

प्रश्न 62. पाण्डवों के सद्गुणों ने भगवान कृष्ण से जो उत्तरदायित्व सम्पन्न कराये -
(A) सेनापति का
(B) सारथी का
(C) दूत का
(D) BC दोनों
उत्तर - (D) BC दोनों

प्रश्न 63. संस्कृति का सम्बन्ध है -
(A) वैभव से
(B) सदाचार से
(C) धनोपार्जन से
(D) आमोद-प्रमोद से
उत्तर - (B) सदाचार से

प्रश्न 64. भारतीय संस्कृति मानव को बनाती है -
(A) उदारवादी
(B) भोगवादी
(C) रूढ़िवादी
(D) अलगाववादी
उत्तर - (A) उदारवादी

प्रश्न 65. मनुष्य के अहित का प्रमुख कारक है -
(A) आलस्य प्रमाद
(B) दोष दुर्गुण
(C) दुर्व्यसनों की लत
(D) ABC तीनों
उत्तर - (D) ABC तीनों

प्रश्न 66. मनुष्य जीवन की सर्वाधिक मूल्यवान शक्ति है -
(A) चरित्र
(B) धन
(C) जमीन-जायदाद
(D) भौतिक सम्पदा
उत्तर - (A) चरित्र

प्रश्न 67. सिक्ख धर्म का प्रमुख ग्रन्थ है -
(A) नानक वाणी
(B) गुरुगीता
(C) गुरुग्रन्थ साहब
(D) ABC तीनों
उत्तर - (C) गुरुग्रन्थ साहब

प्रश्न 68. 'वन्दे मातरम' राष्ट्रीय गीत की रचना की थी -
(A) रामधारी सिंह दिनकर ने
(B) बंकिम चन्द्र चटर्जी ने
(C) मैथिलीशरण गुप्त ने
(D) रवीन्द्रनाथ टैगोर ने
उत्तर - (B) बंकिम चन्द्र चटर्जी ने

प्रश्न 69. कुचिपुड़ी जिस राज्य का प्रसिद्ध नृत्य है -
(A) केरल
(B) राजस्थान
(C) मेघालय
(D) आंध्र प्रदेश
उत्तर - (D) आंध्र प्रदेश

प्रश्न 70. जो नदी सूर्य पुत्री कहलाती है -
(A) मंदाकिनी
(B) यमुना
(C) गंगा
(D) घाघरा
उत्तर - (B) यमुना

प्रश्न 71. सूर्य नमस्कार का सही समय है -
(A) सूर्यास्त के बाद
(B) भोजन के बाद
(C) प्रातः काल
(D) जब मन हो
उत्तर - (C) प्रातः काल

प्रश्न 72. आंवला में अधिक मात्रा में मिलता है -
(A) विटामीन सी
(B) विटामीन ए
(C) विटामीन बी
(D) विटामीन डी
उत्तर - (A) विटामीन सी

प्रश्न 73. 'गुड फ्राइडे' त्यौहार है -
(A) मुसलमानों का
(B) ईसाइयों का
(C) पारसीयों का
(D) जैनियों का
उत्तर - (B) ईसाइयों का

प्रश्न 74. राष्ट्रीय पुष्प है -
(A) कमल
(B) गुलाब
(C) गेंदा
(D) गुलदाउदी
उत्तर - (A) कमल

प्रश्न 75. अयोध्या जिस नदी के तट पर बसा है -
(A) सरयू
(B) गोमती
(C) यमुना
(D) चम्बल
उत्तर - (A) सरयू

प्रश्न 76 पंडित भीमसेन जोशी संगीत की जिस विधा से जुड़े हैं -
(A) हिन्दुस्तानी शास्त्री संगीत
(B) सारंगी वादन
(C) सरोद वादन
(D) बाँसुरी वादन
उत्तर - (A) हिन्दुस्तानी शास्त्री संगीत

प्रश्न 77. वह पर्व जिस दिन वृक्षारोपण किया जाता है -
(A) श्रावणी
(B) दशहरा
(C) दीपावली
(D) होली
उत्तर - (A) श्रावणी

प्रश्न 78. जिस प्रतापी राजा के नाम से धरती की पृथ्वी कहा गया -
(A) हरिचन्द्र
(B) पृथु
(C) इक्ष्वाकु
(D) दिलीप
उत्तर - (B) पृथु

प्रश्न 79. मनुष्य के व्यवहार की खिड़कियों से झलकता है उसका समूचा -
(A) जीवन
(B) इनसानियत
(C) धन-दौलत
(D) AB दोनों
उत्तर - (D) AB दोनों

प्रश्न 80. हर्षवर्धन के दरबार में जो चीनी दूत आया था -
(A) ह्वेनसांग
(B) फाहियान
(C) ताईसुंग
(D) चिनफिंग
उत्तर - (A) ह्वेनसांग

प्रश्न 81. सबसे बड़ा भूखंड है -
(A) अंटार्कटिका
(B) यूरेशिया
(C) आस्ट्रेलिया
(D) उत्तरी अमेरीका
उत्तर - (B) यूरेशिया

प्रश्न 82. किसी राष्ट्र की वास्तविक सम्पदा है -
(A) उद्योग
(B) सैन्यशक्ति
(C) राजनीतिज्ञ
(D) चरित्रवान नागरिक
उत्तर - (D) चरित्रवान नागरिक

प्रश्न 83. सिंधु घाटी की सभ्यता से सम्बन्धित नगर है -
(A) मोहन जोदड़ो
(B) पचमढ़ी
(C) भीमबैठका
(D) खजुराहो
उत्तर - (A) मोहन जोदड़ो

प्रश्न 84. कबीरदास जी ने मुख्य रूप से जिन बातों का विरोध किया -
(A) ईश्वर विश्वास का
(B) अंधविश्वास का
(C) आडम्बर का
(D) BC दोनों
उत्तर - (D) BC दोनों

प्रश्न 85. 'अपना सुधार संसार की सबसे बड़ी सेवा है' कथन है -
(A) स्वामी विवेकानन्द का
(B) स्वामी श्रद्धानन्द का
(C) स्वामी दयानन्द सरस्वती का
(D) आचार्य पं. श्रीराम शर्मा जी का
उत्तर - (D) आचार्य पं. श्रीराम शर्मा जी का

प्रश्न 86. गांधार जिस नदी के किनारे बसा हुआ था -
(A) सिंधु
(B) मधुविला
(C) अध
(D) शैलेदा
उत्तर - (A) सिंधु

प्रश्न 87. जिस राज्य का पुराना नाम 'कामरुप' था -
(A) असम
(B) नागालैण्ड
(C) त्रिपुरा
(D) मेघालय
उत्तर - (A) असम

प्रश्न 88. जिस भारतीय सन्त मनीषी ने 1893 की शिकागो विश्वधर्म संसद में भाग लिया -
(A) स्वामी रामतीर्थ ने
(B) महर्षि अरविन्द ने
(C) स्वामी विवेकानन्द ने
(D) महर्षि रमण ने
उत्तर - (C) स्वामी विवेकानन्द ने

प्रश्न 89. राष्ट्रगान जन गण मन के रचनाकार थे -
(A) मुहम्मद इकबाल
(B) गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) महादेवी वर्मा
(D) दिनकर
उत्तर - (B) गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर

प्रश्न 90. चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य के दरबार का प्रमुख साहित्यकार थे -
(A) कालीदास
(B) बाणभट्ट
(C) केशवदास
(D) मलूकदास
उत्तर - (A) कालीदास

प्रश्न 91. भारत का अंतिम मुगल शासक था -
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) बहादुर शाह जफर
(D) हुमायूँ
उत्तर - (C) बहादुर शाह जफर

प्रश्न 92. महारानी लक्ष्मी बाई का बचपन का नाम था -
(A) मनु
(B) मुनिया
(C) गुड़िया
(D) मौना
उत्तर - (A) मनु

प्रश्न 93. जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड घटित हुआ था -
(A) पटियाला में
(B) जालंधर में
(C) अमृतसर में
(D) लुधियाना में
उत्तर - (C) अमृतसर में

प्रश्न 94. ब्रहम समाज की स्थापना की थी -
(A) राजाराम मोहन राम
(B) आत्माराम पाण्डुरंग
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) देवेन्द्र नाथ टैगोर
उत्तर - (A) राजाराम मोहन राम

प्रश्न 95. भारत के प्रथम राष्ट्रपति थे -
(A) फखरुद्दीन अली अहमद
(B) डॉ. शंकर दयाल शर्मा
(C) ज्ञानी जैलसिंह
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
उत्तर - (D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

प्रश्न 96. क्रिकेट की टीम में खिलाड़ी होते है -
(A) 06
(B) 11
(C)05
(D) 02
उत्तर - (B) 11

प्रश्न 97. मौर्य साम्राज्य की स्थापना की थी -
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य ने
(B) अशोक महान ने
(C) बिन्दुसार ने
(D) महेन्द्र ने
उत्तर - (A) चन्द्रगुप्त मौर्य ने

प्रश्न 98. हमारे राष्ट्रीय ध्वज में केसरिया रंग प्रतीक है -
(A) शान्ति का
(B) हरियाली का
(C) उन्नति का
(D) बलिदान का
उत्तर - (D) बलिदान का

प्रश्न 99. आदि शंकराचार्य की जन्म स्थली 'कालड़ी' स्थित है -
(A) केरल में
(B) कनार्टक में
(C) तमिलनाडु में
(D) आन्ध्र प्रदेश में
उत्तर - (A) केरल में

प्रश्न 100. अर्जुन पुरस्कार' जिस क्षेत्र हेतु प्रदान किया जाता है -
(A) खेल
(B) उद्योग
(C) कृषि
(D) साहित्य
उत्तर - (A) खेल

NMMS परीक्षा से संबंधित जानकारियों का अध्ययन करें
1. विज्ञान- उत्तर शीट NMMS परीक्षा 6 नवम्बर 2022
2. सामाजिक विज्ञान- उत्तर शीट NMMS परीक्षा 6 नवम्बर 2022
3. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 01
4. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 02
5. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 03
6. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 04
7. परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 05
8. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के 35 प्रश्न - 01
9. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के 35 प्रश्न - 02
10. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के प्रश्न - 03
11. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के प्रश्न - 04
12. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के 35 प्रश्न - 05
13. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के 35 प्रश्न - 06
14. NMMS परीक्षा गणित के प्रश्न - 01
15. NMMS परीक्षा गणित के प्रश्न - 02
16. NMMS परीक्षा मानसिक योग्यता के प्रश्न - 01

I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com

  • Share on :

Comments

Leave a reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may also like

सामान्य ज्ञान - धर्म एवं संस्कृति (भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा) || General Knowledge - Religion and Culture 2022 प्रश्न संख्या - 100

भारतीय धर्म एवं संस्कृति से संबंधित जानकारी के लिए भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा इस संबंधित प्रश्न हल सहित यहाँ दिए गए हैं।

Read more

1998 में Psc का प्रश्नपत्र ऐसा था!The Psc question paper in 1998 was like this!

वर्ष 1998 में जब हमने psc (पब्लिक सर्विस कमीशन) की परीक्षा दी थी, उस समय प्रश्नपत्र का स्वरूप जो था, उसे आप देख सकते हैं। In the preliminary question paper of 'Sociology' under General Studies is available. If you are currently preparing for PSC then this question paper may be beneficial for you.

Read more



2005 वर्ग-2 संविदा शाला शिक्षक का प्रश्न पत्र डाउनलोड करें

Download~ Samvida Shala Shikshak Grade -2 Question Paper

किसी भी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए पूर्व वर्षों में पूछे गए प्रश्न पत्र तैयारी में काफी सहायता करते हैं। पूर्व परीक्षाओं में पूछे गये प्रश्नों से आगामी परीक्षाओं के पैटर्न को जानने बहुत मदद मिलती है और सफलता मिलने के ज्यादा आसार होते हैं। In the year 2005 Madhya Pradesh Samvida Shala Shikshak Grade- 2 was for the first time in the category of teachers. Exam paper is available here. If the contestants preparing for the teacher cadre want to see the question paper as an exercise, then they can download it by clicking on the Downloadable Material Link given below.

Read more

Follow us

Catagories

subscribe