सामान्य ज्ञान - धर्म एवं संस्कृति (भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा) || General Knowledge - Religion and Culture 2022 प्रश्न संख्या - 100
प्रश्न 1. तीर्थों में जिसे 'तीर्थराज' कहा जाता है -
(A) मथुरा को
(B) काशी को
(C) प्रयागराज को
(D) अयोध्या को
उत्तर - (C) प्रयागराज को
प्रश्न 2. उत्तराखण्ड स्थित चार धामों का प्रवेश द्वार है -
(A) हरिद्वार
(B) कोटद्वार
(C) रामनगर
(D) ऋषिकेश
उत्तर - (A) हरिद्वार
प्रश्न 3. पौराणिक साक्ष्यों के अनुसार जिस ज्योर्तिलिंग के निकटवर्ती क्षेत्र में महर्षि चरक ने औषधीय वनस्पतियों का उत्पादन किया था -
(A) सोमनाथ के
(B) वैद्यनाथ के
(C) विश्वनाथ के
(D) केदारनाथ के
उत्तर - (D) केदारनाथ के
प्रश्न 4. भारतीय संस्कृति में गुरु द्वारा शिष्य को दीक्षा देते समय जो संकल्प करवाये जाते हैं -
(A) सत्य बोलें।
(B) धर्म का आचरण करें।
(C) स्वाध्याय में प्रमाद न करें।
(D) ABC तीनों।
उत्तर - (D) ABC तीनों।
प्रश्न 5. स्वाध्याय को कहा जाता है -
(A) मानसिक योग
(B) शारीरिक व्यायाम
(C) साधना
(D) उपासना
उत्तर - (A) मानसिक योग
प्रश्न 6. संसार की सर्वश्रेष्ठ शक्ति माना गया है -
(A) शारीरिक बल को
(B) धन को
(C) विचारों को
(D) राजनैतिक शक्ति को
उत्तर - (C) विचारों को
प्रश्न 7. जिस मुगल शासक ने 'सर टामस रो' को व्यापारिक सुविधायें प्रदान की थी -
(A) शाहजहाँ ने
(B) हुमायूँ ने
(C) अकबर ने
(D) जहाँगीर ने
उत्तर - (D) जहाँगीर ने
प्रश्न 8. 29 मार्च 1857 को बैरकपुर की 34 वीं
बटालियन का वीर क्रान्तिकारी, जिसने 1857 क्रान्ति का शुभारम्भ किया -
(A) मंगल पाण्डे
(B) व्योमेश बनर्जी
(C) बटुकेश्वर दत्त
(D) तात्या टोपे
उत्तर - (A) मंगल पाण्डे
प्रश्न 9. मन्द बुद्धि खुशालचन्द आगे चलकर कहलाये -
(A) स्वामी श्रद्धानन्द
(B) दयानन्द
(C) महात्मा आनंद स्वामी
(D) प्रज्ञानन्द
उत्तर - (C) महात्मा आनंद स्वामी
प्रश्न 10. भारतीय संस्कृति में यज्ञ और गायत्री को क्रमशः कहा गया है -
(A) गुरु गुरुमाता
(B) धन-शक्ति
(C) पिता - माता
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (C) पिता - माता
प्रश्न 11. राष्ट्र भक्त कवि सुब्रह्मण्य का जन्म 1882 ई. में जिस राज्य में हुआ था -
(A) तमिलनाडु में
(B) केरल में
(C) कर्नाटक में
(D) आन्ध्र प्रदेश में
उत्तर - (A) तमिलनाडु में
प्रश्न 12. सुब्रह्मण्य भारती अपने 'साप्ताहिक इंडिया' नामक पत्र में जिन विषयों पर बल देते थे -
(A) स्वतन्त्रता प्राप्ति के लिए
(B) जाति भेद के विरूद्ध
(C) राष्ट्रीय जीवन में नारी शक्ति की पहचान
(D) ABC तोनों
उत्तर - (A) स्वतन्त्रता प्राप्ति के लिए
प्रश्न 13. हमारा आचरण होना चाहिए -
(A) शिष्टता का
(B) सभ्यता भरा मधुर व्यवहार
(C) अहंकार पूर्ण
(D) AB दोनों
उत्तर - (D) AB दोनों
प्रश्न 14. समय का ध्यान रखना कहलाता है -
(A) बेदसाफी
(B) असभ्यता
(C) समझदारी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर - (C) समझदारी
प्रश्न 15. भारत से बाहर अयोध्या, तक्षशिला, विष्णुलोक जैसे नाम जिस देश के नगरों के हैं -
(A) सुमात्रा के
(B) इन्डोनेशिया के
(C) जावा के
(D) बालोद्वीप के
उत्तर - (B) इन्डोनेशिया के
प्रश्न 16. सुमात्रा का प्राचीन नाम है -
(A) श्री विजय
(B) तक्षशिला
(C) चम्पापुरी
(D) हरिपुर
उत्तर - (A) श्री विजय
प्रश्न 17. त्रिफला के घटकों में से जिसमें छहों रस मिलते है -
(A) आंवला में
(B) हरड़ में
(C) बहेड़ा में
(D) ABC तीनों
उत्तर - (D) ABC तीनों
प्रश्न 18. महा दानवीर भामाशाह ने मातृभूमि के सम्मान करने वाले जिस महायोद्धा को सर्वस्व दान किया था -
(A) राणा सांगा को
(B) पृथ्वीराज चौहान को
(C) महाराणा प्रताप को
(D) ABC तीनों
उत्तर - (C) महाराणा प्रताप को
प्रश्न 19. राजस्थान में रेत के टीले व पटवों की हवेली के लिए विख्यात हैं -
(A) बाँसवाड़ा
(B) बीकानेर
(C) कोटा
(D) जैसलमेर
उत्तर - (D) जैसलमेर
प्रश्न 20. राजस्थान की क्षत्राणियों ने अक्रान्ताओं से अपने सतीत्व की रक्षा करने के लिए किया था -
(A) आक्रमण
(B) विरोध
(C) जौहर
(D) प्रदर्शन
उत्तर - (C) जौहर
प्रश्न 21 दानवों की अपेक्षा देवताओं में होता है आपसी -
(A) सहयोग
(B) सम्मान
(C) द्वेष
(D) AB दोनों
उत्तर - (D) AB दोनों
प्रश्न 22. प्रथम भारतीय एवरेस्ट विजेता महिला -
(A) बछेन्द्री पाल
(B) तांशी
(C) नुरशी
(D) भक्ति शर्मा
उत्तर - (A) बछेन्द्री पाल
प्रश्न 23. महात्मा गाँधी अंतराष्ट्रीय हिन्दी विश्व विद्यालय' स्थित है -
(A) वर्धा में
(B) गाँधीनगर में
(C) अहमदाबाद में
(D) पोरबन्दर में
उत्तर - (A) वर्धा में
प्रश्न 24. क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा देश है -
(A) भारत
(B) रूस
(C) जापान
(D) चीन
उत्तर - (B) रूस
प्रश्न 25. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का मुख्यालय स्थित है -
(A) मुम्बई में
(B) कोलकाता में
(C) चेन्नई में
(D) नई दिल्ली में
उत्तर - (A) मुम्बई में
प्रश्न 26. 'आर्यभट्ट' थे -
(A) चिकित्सक
(B) चित्रकार
(C) वैज्ञानिक
(D) खगोलवेत्ता
उत्तर - (D) खगोलवेत्ता
प्रश्न 27. 'गैर से और कभी शान्त नहीं होता, अबैर से ही शान्त होता है', कथन है -
(A) गुरुनानक देव का
(B) ईसा मसीह का
(C) गौतम बुद्ध का
(D) महावीर स्वामी का
उत्तर - (C) गौतम बुद्ध का
प्रश्न 28. विनोबा भावे ने भूदान के क्रम में पद यात्रा का प्रमुख उद्देश्य बताया -
(A) पर्यटन
(B) दिलों को जोड़ना
(C) भूस्वामियों से जमीन दान करवाना
(D) प्रवचन देना
उत्तर - (C) भूस्वामियों से जमीन दान करवाना
प्रश्न 29 'ब्रहा समाज' की स्थापना में राजा राममोहन राय के प्रमुख सहयोगी थे -
(A) द्वारकानाथ ठाकुर
(B) काशीनाथ
(C) प्रसन्न कुमार ठाकुर
(D) ABC तीनों
उत्तर - (D) ABC तीनों
प्रश्न 30. जिनके अथक प्रयास से स्वामी रामतीर्थ के समस्त भाषण, लेखों का विभिन्न भाषाओं में प्रकाशन किया जा सका -
(A) मुहम्मद इकबाल के
(B) नारायण स्वामी के
(C) स्वामी श्रद्धानन्द के
(D) झण्डामल के
उत्तर - (B) नारायण स्वामी के
प्रश्न 31. जिस देवी ने बाल्यकाल में सिंह शावकों के साथ खेलने वाले साहसी पुत्र को जन्म दिया -
(A) शकुन्तला ने
(B) सुभद्रा ने
(C) द्रौपदी ने
(D) कुन्ती ने
उत्तर - (A) शकुन्तला ने
प्रश्न 32. प्राचीन काल के जो भारतीय ऋषि चिकित्सा शास्त्रियों में प्रमुख थे -
(A) चरक
(B) सुश्रुत
(C) वाग्भट्ट
(D) AB दोनों
उत्तर - (D) AB दोनों
प्रश्न 33. 'रसोद्धार तंत्र' की रचना जिनके द्वारा की गई थी -
(A) जीवक
(B) नागार्जुन
(C) च्यवन
(D) सुश्रुत
उत्तर - (B) नागार्जुन
प्रश्न 34. किसी भी शिशु से सीख ली जा सकती है -
(A) निश्चिन्तता की
(B) आनन्द में मग्न रहने की
(C) अधीर रहने की
(D) A B दोनों
उत्तर - (D) A B दोनों
प्रश्न 35. सिख धर्म में 'जपुजी' जिन गुरु महाराज की प्रसिद्ध रचना है -
(A) गुरु नानक देव को
(B) गुरु अमरदास की
(C) गुरु हरराय की
(D) गुरु तेगबहादुर की
उत्तर - (A) गुरु नानक देव को
प्रश्न 36. जीजाबाई ने अपने पुत्र का नाम शिवा जिस आधार पर रखा -
(A) पुरोहित की इच्छानुसार
(B) देवी शिवाई के नाम पर
(C) पुरखों के नाम पर
(D) किसी अन्य आधार पर
उत्तर - (B) देवी शिवाई के नाम पर
प्रश्न 37. पूना (पुणे) में आकर शिवाजी ने जिस समुदाय को संगठित कर अपना विश्वस्त बनाया -
(A) किसानों को
(B) व्यापारियों को
(C) मवाली जाति वालों को
(D) ABC तीनों
उत्तर - (C) मवाली जाति वालों को
प्रश्न 38. जिस घटना ने रामप्रसाद बिस्मिल को क्रान्तिकारी बनने के लिए प्रेरित किया था -
(A) भाई परमानन्द को फाँसी होने से
(B) स्वामी सोमदेव की प्रेरणा से
(C) स्थानीय पुलिस के उत्पीड़न से
(D) किसी अन्य कारण से
उत्तर - (A) भाई परमानन्द को फाँसी होने से
प्रश्न 39. वाराणसी में दस वर्षों तक जिस विदेशी यात्री ने संस्कृत व खगोलविद्या का अध्ययन किया -
(A) अलबिरुनी ने
(B) मैगस्थनीज ने
(C) ह्वेनसांग ने
(D) फाहियान ने
उत्तर - (C) ह्वेनसांग ने
प्रश्न 40. अवन्तिका प्राचीन नाम था -
(A) नासिक का
(B) हरिद्वार का
(C) काशी का
(D) उज्जैन का
उत्तर - (D) उज्जैन का
प्रश्न 41. 'प्रार्थना सभा' नामक संगठन की स्थापना की थी -
(A) बाल गंगाधर तिलक ने
(B) विनायक दामोदर सावरकर ने
(C) सरोजनी नायडू ने
(D) एम. जी. रानाडे ने
उत्तर - (D) एम. जी. रानाडे ने
प्रश्न 42. अमरकंटक क्षेत्र से निकलने वाली नदी है -
(A) महानदी
(B) नर्मदा
(C) सोन
(D) ABC तीनों
उत्तर - (B) नर्मदा
प्रश्न 43. 'तेरह ताली' लोक नृत्य जिस प्रदेश का है -
(A) उत्तर प्रदेश का
(B) राजस्थान का
(C) मध्य प्रदेश का
(D) हरियाणा का
उत्तर - (B) राजस्थान का
प्रश्न 44. उत्तर प्रदेश में बौद्ध और जैन दोनों का प्रसिद्ध तीर्थ है -
(A) कौशाम्बी
(B) काशी
(C) सारनाथ
(D) पावापुरी
उत्तर - (A) कौशाम्बी
प्रश्न 45. जो सत मोक्ष प्रदायिनी तीर्थों में से नहीं है -
(A) गंगासागर
(B) अवंतिका
(C) अयोध्या
(D) माया
उत्तर - (A) गंगासागर
प्रश्न 46. काशी में जो नदियाँ गंगा में आकर मिलती है -
(A) गोमती
(B) वरुणा
(C) असी
(D) BC दोनों
उत्तर - (D) BC दोनों
प्रश्न 47. कन्याकुमारी में जिन समुद्रों का मिलन होता है -
(A) बंगाल की खाड़ी
(B) अरब सागर
(C) हिन्द महासागर
(D) ABC तीनों
उत्तर - (D) ABC तीनों
प्रश्न 48. ईराक का कौन सा स्थान भारतीय सभ्यता का केन्द्र रहा है -
(A) इरीदु
(B) किश
(C) उर
(D) मैसोपोटामिया
उत्तर - (D) मैसोपोटामिया
प्रश्न 49. ऐतिहासिक आधार पर खोतान को 240 ई.पू. जिसने बसाया था -
(A) अशोक पुत्र कुस्तन ने
(B) अशोक पुत्र महेन्द्र ने
(C) पुत्री संघमित्रा ने
(D) प्रपौत्र विजय संभव ने
उत्तर - (A) अशोक पुत्र कुस्तन ने
प्रश्न 50. लामा लोग भगवान बुद्ध को जिस नाम से पुकारते है -
(A) शनप्
(B) सिद्धार्थ
(C) तथागत
(D) बुद्ध
उत्तर - (A) शनप्
प्रश्न 51. बाली में हिन्दू धर्म को जो परम्परायें आज भी जीवन्त हैं वे हैं -
(A) वैदिक विधि से विवाह संस्कार सम्पन्न करना
(B) श्राद्ध कर्म
(C) रामलीला का व्यापक मंचन
(D) ABC तीनों
उत्तर - (D) ABC तीनों
प्रश्न 52. 'को फुइदी' जिस देश का समृद्ध बौद्ध विहार है -
(A) चीन का
(B) उत्तर कोरिया का
(C) द. कोरिया का
(D) जापान का
उत्तर - (D) जापान का
प्रश्न 53. मॉरीशस में हिन्दी भाषा के विस्तार हेतु जिन संस्थाओं ने उल्लेखनीय कार्य किया है -
(A) मॉरीशस हिन्दू सभा
(B) हिन्दी प्रचारिणी सभा
(C) पोर्टलई हिन्दी सभा
(D) BC दोनों
उत्तर - (D) BC दोनों
प्रश्न 54. यूरोप का एकमात्र देश जहाँ का रेडियो महिने में दो बार 'संस्कृत भाषा' में प्रसारण करता है -
(A) जर्मनी
(B) फ्रांस
(C) इंग्लैण्ड
(D) हालैण्ड
उत्तर - (A) जर्मनी
प्रश्न 55. जिसका जन्म आयरलैंड में हुआ किन्तु उसने स्वामी विवेकानन्द की शिष्या के रूप में भारत भूमि की सेवा की थी -
(A) मार्गी एलिजावेथ नोबुल
(B) कु मैक्लाउड
(C) श्रीमती सेवियर
(D) श्रीमती ऐनीबेसेण्ट
उत्तर - (A) मार्गी एलिजावेथ नोबुल
प्रश्न 56. यद्यपि मेरा जन्म और पालन पोषण फ्रांस में हुआ है, पर मैं फ्रेंच नहीं हूँ ये कथन है -
(A) श्री माँ का
(B) भगिनी निवेदिता का
(C) श्रीमती सेवियर का
(D) ABC तीनों
उत्तर -(A) श्री माँ का
प्रश्न 57. विश्व का 700 ई.पू. स्थापित विश्व विद्यालय था -
(A) नालन्दा
(B) तक्षशिला
(C) वल्लभी
(D) ABC तीनों
उत्तर - (B) तक्षशिला
प्रश्न 58. संस्कार शब्द का आशय है -
(A) सफाई
(B) स्वच्छता
(C) शुद्धि
(D) ABC तीनों
उत्तर - (D) ABC तीनों
प्रश्न 59. चित्रकूट क्षेत्र में जल का अभाव मिटाने को जिन्होंने अपने तप बल से मंदाकिनी प्रकट की -
(A) सती अनुसूइया ने
(B) श्रीराम ने
(C) जानकी ने
(D) अत्रि ऋषि ने
उत्तर - (A) सती अनुसूइया ने
प्रश्न 60. वन गमन करते हुए राम ने भरत के लिए जो संदेश दिया -
(A) कठोरता पूर्वक राज करना
(B) उदारता पूर्वक शासन करना
(C) राज्य पद मिलने पर नीति का त्याग नहीं करना
(D) निरंकुश शासन करना
उत्तर - (C) राज्य पद मिलने पर नीति का त्याग नहीं करना
प्रश्न 61. स्वामी विवेकानन्द ऐसी शिक्षा चाहते थे जिससे -
(A) चरित्र निर्माण हो
(B) मानसिक शक्ति का विकास हो
(C) रोजगार परक हो
(D) ABC तीनों
उत्तर - (D) ABC तीनों
प्रश्न 62. पाण्डवों के सद्गुणों ने भगवान कृष्ण से जो उत्तरदायित्व सम्पन्न कराये -
(A) सेनापति का
(B) सारथी का
(C) दूत का
(D) BC दोनों
उत्तर - (D) BC दोनों
प्रश्न 63. संस्कृति का सम्बन्ध है -
(A) वैभव से
(B) सदाचार से
(C) धनोपार्जन से
(D) आमोद-प्रमोद से
उत्तर - (B) सदाचार से
प्रश्न 64. भारतीय संस्कृति मानव को बनाती है -
(A) उदारवादी
(B) भोगवादी
(C) रूढ़िवादी
(D) अलगाववादी
उत्तर - (A) उदारवादी
प्रश्न 65. मनुष्य के अहित का प्रमुख कारक है -
(A) आलस्य प्रमाद
(B) दोष दुर्गुण
(C) दुर्व्यसनों की लत
(D) ABC तीनों
उत्तर - (D) ABC तीनों
प्रश्न 66. मनुष्य जीवन की सर्वाधिक मूल्यवान शक्ति है -
(A) चरित्र
(B) धन
(C) जमीन-जायदाद
(D) भौतिक सम्पदा
उत्तर - (A) चरित्र
प्रश्न 67. सिक्ख धर्म का प्रमुख ग्रन्थ है -
(A) नानक वाणी
(B) गुरुगीता
(C) गुरुग्रन्थ साहब
(D) ABC तीनों
उत्तर - (C) गुरुग्रन्थ साहब
प्रश्न 68. 'वन्दे मातरम' राष्ट्रीय गीत की रचना की थी -
(A) रामधारी सिंह दिनकर ने
(B) बंकिम चन्द्र चटर्जी ने
(C) मैथिलीशरण गुप्त ने
(D) रवीन्द्रनाथ टैगोर ने
उत्तर - (B) बंकिम चन्द्र चटर्जी ने
प्रश्न 69. कुचिपुड़ी जिस राज्य का प्रसिद्ध नृत्य है -
(A) केरल
(B) राजस्थान
(C) मेघालय
(D) आंध्र प्रदेश
उत्तर - (D) आंध्र प्रदेश
प्रश्न 70. जो नदी सूर्य पुत्री कहलाती है -
(A) मंदाकिनी
(B) यमुना
(C) गंगा
(D) घाघरा
उत्तर - (B) यमुना
प्रश्न 71. सूर्य नमस्कार का सही समय है -
(A) सूर्यास्त के बाद
(B) भोजन के बाद
(C) प्रातः काल
(D) जब मन हो
उत्तर - (C) प्रातः काल
प्रश्न 72. आंवला में अधिक मात्रा में मिलता है -
(A) विटामीन सी
(B) विटामीन ए
(C) विटामीन बी
(D) विटामीन डी
उत्तर - (A) विटामीन सी
प्रश्न 73. 'गुड फ्राइडे' त्यौहार है -
(A) मुसलमानों का
(B) ईसाइयों का
(C) पारसीयों का
(D) जैनियों का
उत्तर - (B) ईसाइयों का
प्रश्न 74. राष्ट्रीय पुष्प है -
(A) कमल
(B) गुलाब
(C) गेंदा
(D) गुलदाउदी
उत्तर - (A) कमल
प्रश्न 75. अयोध्या जिस नदी के तट पर बसा है -
(A) सरयू
(B) गोमती
(C) यमुना
(D) चम्बल
उत्तर - (A) सरयू
प्रश्न 76 पंडित भीमसेन जोशी संगीत की जिस विधा से जुड़े हैं -
(A) हिन्दुस्तानी शास्त्री संगीत
(B) सारंगी वादन
(C) सरोद वादन
(D) बाँसुरी वादन
उत्तर - (A) हिन्दुस्तानी शास्त्री संगीत
प्रश्न 77. वह पर्व जिस दिन वृक्षारोपण किया जाता है -
(A) श्रावणी
(B) दशहरा
(C) दीपावली
(D) होली
उत्तर - (A) श्रावणी
प्रश्न 78. जिस प्रतापी राजा के नाम से धरती की पृथ्वी कहा गया -
(A) हरिचन्द्र
(B) पृथु
(C) इक्ष्वाकु
(D) दिलीप
उत्तर - (B) पृथु
प्रश्न 79. मनुष्य के व्यवहार की खिड़कियों से झलकता है उसका समूचा -
(A) जीवन
(B) इनसानियत
(C) धन-दौलत
(D) AB दोनों
उत्तर - (D) AB दोनों
प्रश्न 80. हर्षवर्धन के दरबार में जो चीनी दूत आया था -
(A) ह्वेनसांग
(B) फाहियान
(C) ताईसुंग
(D) चिनफिंग
उत्तर - (A) ह्वेनसांग
प्रश्न 81. सबसे बड़ा भूखंड है -
(A) अंटार्कटिका
(B) यूरेशिया
(C) आस्ट्रेलिया
(D) उत्तरी अमेरीका
उत्तर - (B) यूरेशिया
प्रश्न 82. किसी राष्ट्र की वास्तविक सम्पदा है -
(A) उद्योग
(B) सैन्यशक्ति
(C) राजनीतिज्ञ
(D) चरित्रवान नागरिक
उत्तर - (D) चरित्रवान नागरिक
प्रश्न 83. सिंधु घाटी की सभ्यता से सम्बन्धित नगर है -
(A) मोहन जोदड़ो
(B) पचमढ़ी
(C) भीमबैठका
(D) खजुराहो
उत्तर - (A) मोहन जोदड़ो
प्रश्न 84. कबीरदास जी ने मुख्य रूप से जिन बातों का विरोध किया -
(A) ईश्वर विश्वास का
(B) अंधविश्वास का
(C) आडम्बर का
(D) BC दोनों
उत्तर - (D) BC दोनों
प्रश्न 85. 'अपना सुधार संसार की सबसे बड़ी सेवा है' कथन है -
(A) स्वामी विवेकानन्द का
(B) स्वामी श्रद्धानन्द का
(C) स्वामी दयानन्द सरस्वती का
(D) आचार्य पं. श्रीराम शर्मा जी का
उत्तर - (D) आचार्य पं. श्रीराम शर्मा जी का
प्रश्न 86. गांधार जिस नदी के किनारे बसा हुआ था -
(A) सिंधु
(B) मधुविला
(C) अध
(D) शैलेदा
उत्तर - (A) सिंधु
प्रश्न 87. जिस राज्य का पुराना नाम 'कामरुप' था -
(A) असम
(B) नागालैण्ड
(C) त्रिपुरा
(D) मेघालय
उत्तर - (A) असम
प्रश्न 88. जिस भारतीय सन्त मनीषी ने 1893 की शिकागो विश्वधर्म संसद में भाग लिया -
(A) स्वामी रामतीर्थ ने
(B) महर्षि अरविन्द ने
(C) स्वामी विवेकानन्द ने
(D) महर्षि रमण ने
उत्तर - (C) स्वामी विवेकानन्द ने
प्रश्न 89. राष्ट्रगान जन गण मन के रचनाकार थे -
(A) मुहम्मद इकबाल
(B) गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) महादेवी वर्मा
(D) दिनकर
उत्तर - (B) गुरुदेव रवीन्द्रनाथ टैगोर
प्रश्न 90. चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य के दरबार का प्रमुख साहित्यकार थे -
(A) कालीदास
(B) बाणभट्ट
(C) केशवदास
(D) मलूकदास
उत्तर - (A) कालीदास
प्रश्न 91. भारत का अंतिम मुगल शासक था -
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) बहादुर शाह जफर
(D) हुमायूँ
उत्तर - (C) बहादुर शाह जफर
प्रश्न 92. महारानी लक्ष्मी बाई का बचपन का नाम था -
(A) मनु
(B) मुनिया
(C) गुड़िया
(D) मौना
उत्तर - (A) मनु
प्रश्न 93. जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड घटित हुआ था -
(A) पटियाला में
(B) जालंधर में
(C) अमृतसर में
(D) लुधियाना में
उत्तर - (C) अमृतसर में
प्रश्न 94. ब्रहम समाज की स्थापना की थी -
(A) राजाराम मोहन राम
(B) आत्माराम पाण्डुरंग
(C) गोपाल कृष्ण गोखले
(D) देवेन्द्र नाथ टैगोर
उत्तर - (A) राजाराम मोहन राम
प्रश्न 95. भारत के प्रथम राष्ट्रपति थे -
(A) फखरुद्दीन अली अहमद
(B) डॉ. शंकर दयाल शर्मा
(C) ज्ञानी जैलसिंह
(D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
उत्तर - (D) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
प्रश्न 96. क्रिकेट की टीम में खिलाड़ी होते है -
(A) 06
(B) 11
(C)05
(D) 02
उत्तर - (B) 11
प्रश्न 97. मौर्य साम्राज्य की स्थापना की थी -
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य ने
(B) अशोक महान ने
(C) बिन्दुसार ने
(D) महेन्द्र ने
उत्तर - (A) चन्द्रगुप्त मौर्य ने
प्रश्न 98. हमारे राष्ट्रीय ध्वज में केसरिया रंग प्रतीक है -
(A) शान्ति का
(B) हरियाली का
(C) उन्नति का
(D) बलिदान का
उत्तर - (D) बलिदान का
प्रश्न 99. आदि शंकराचार्य की जन्म स्थली 'कालड़ी' स्थित है -
(A) केरल में
(B) कनार्टक में
(C) तमिलनाडु में
(D) आन्ध्र प्रदेश में
उत्तर - (A) केरल में
प्रश्न 100. अर्जुन पुरस्कार' जिस क्षेत्र हेतु प्रदान किया जाता है -
(A) खेल
(B) उद्योग
(C) कृषि
(D) साहित्य
उत्तर - (A) खेल
NMMS परीक्षा से संबंधित जानकारियों का अध्ययन करें
1. विज्ञान- उत्तर शीट NMMS परीक्षा 6 नवम्बर 2022
2. सामाजिक विज्ञान- उत्तर शीट NMMS परीक्षा 6 नवम्बर 2022
3. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 01
4. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 02
5. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 03
6. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 04
7. परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 05
8. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के 35 प्रश्न - 01
9. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के 35 प्रश्न - 02
10. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के प्रश्न - 03
11. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के प्रश्न - 04
12. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के 35 प्रश्न - 05
13. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के 35 प्रश्न - 06
14. NMMS परीक्षा गणित के प्रश्न - 01
15. NMMS परीक्षा गणित के प्रश्न - 02
16. NMMS परीक्षा मानसिक योग्यता के प्रश्न - 01
I hope the above information will be useful and important.
(आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।)
Thank you.
R F Temre
infosrf.com
Comments