Blog / Content Details

विषयवस्तु विवरण

Subject- Science NMMS Exam Preparation 2023-24 practice question paper विज्ञान परीक्षा तैयारी


Subject- Science NMMS Exam Preparation 2023-24 practice question paper विज्ञान परीक्षा तैयारी

उप शीर्षक:
राष्ट्रीय मींस कम मेरिट परीक्षा NMMS Exam की तैयारी हेतु विषय विज्ञान (Science) से संबंधित अभ्यास हेतु महत्वपूर्ण प्रश्नों की श्रंखला यहाँ दी गई है।

1. प्रकाश–
(a) सीधी रेखा में चलता है।
(b) सदैव ऊपर की तरफ जाता है।
(c) सदैव नीचे की तरफ जाता है।
(d) स्थिर रहता है।
उत्तर– सीधी रेखा में चलता है।

2. मोटर गाड़ी में पीछे से आने वाली गाड़ियों का प्रतिबिम्ब देखने के लिए कौन सा दर्पण उपयोग में लाया जाता है?
(a) उत्तल दर्पण
(b) अवतल दर्पण
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– उत्तल दर्पण।

3. मृग मरीचिका का कारण होता है?
(a) मृग की आँख में खराबी
(b) प्रकाश का पूर्ण आन्तरिक अपवर्तन
(c) प्रकाश का पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
(d) आंशिक परावर्तन तथा आंशिक अपवर्तन
उत्तर– प्रकाश का पूर्ण आन्तरिक परावर्तन।

4. प्राथमिक रंग है–
(a) लाल, हरा, पीला
(b) हरा, पीला, नारंगी
(c) बैंगनी, हरा, पीला
(d) लाल, पीला, नीला
उत्तर– लाल, हरा, पीला।

5. निम्न में से किस रंग का सबसे लम्बा तरंगदैर्ध्य है?
(a) हरा
(b) लाल
(c) नीला
(d) पीला
उत्तर– लाल।

6. दृष्टि पटल (रेटिना) पर जो चित्र बनता है–
(a) वह वस्तु के बराबर लेकिन उल्टा होता है।
(b) वह वस्तु से छोटा व सीधा होता है।
(c) वह वस्तु से छोटा व उल्टा होता है।
(d) वह वस्तु के बराबर व सीधा होता है।
उत्तर– वह वस्तु से छोटा व उल्टा होता है।

7. खतरे के संकेतों के लिए लाल रंग का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि–
(a) इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है।
(b) यह आँखों के लिए आरामदायक होता है।
(c) इसका सबसे कम रासायनिक प्रभाव होता है।
(d) हवा द्वारा इसका अवशोषण कम होता है।
उत्तर– इसका प्रकीर्णन सबसे कम होता है।

8. जब प्रकाश किसी माध्यम से गुजरता है, तो क्या परिवर्तित होता है?
(a) केवल वेग
(b) केवल तरंगदैर्ध्य
(c) वेग तथा तरंगदैर्ध्य दोनों
(d) दोनों परावर्तित नहीं होते
उत्तर– केवल तरंगदैर्ध्य।

9. इन्द्रधनुष के दिखाई देने का कारण है?
(a) परावर्तन
(b) विक्षेपण
(c) प्रकीर्णन
(d) विवर्तन
उत्तर– विक्षेपण।

10. पानी से भरी बाल्टी के पैंदे पर पड़ा सिक्का कुछ ऊपर उठा दिखाई देता है। यह प्रकाश के कौन से गुण के कारण होता है?
(a) परावर्तन
(b) अपवर्तन
(c) व्यतिकरण
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– अपवर्तन।

11. जरा दूरदर्शिता का दोष ठीक करने के लिए किस लेंस का प्रयोग किया जाता है?
(a) उत्तल लेंस
(b) अवतल लेंस
(c) द्विफोकसीय लेंस
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– द्विफोकसीय लेंस।

12. निम्न में से किसका प्रकीर्णन सर्वाधिक होता है?
(a) लाल
(b) पीला
(c) नीला
(d) बैंगनी
उत्तर– बैंगनी।

13. दूरबीन का आविष्कार किया था—
(a) गैलीलियो ने
(b) गुटेनबर्ग ने
(c) एडीसन ने
(d) ग्राहम बेल ने
उत्तर– गैलीलियो ने।

14. कार में दृश्यावलोकन के लिए किस प्रकार के शीशे का प्रयोग होता है?
(a) अवतल दर्पण
(b) बेलनाकार दर्पण
(c) उत्तल दर्पण
(d) समतल दर्पण
उत्तर– उत्तल दर्पण।

15. महासागर का रंग नीला दिखाई देता है, क्योंकि उस पर गिरने वाला प्रकाश–
(a) परावर्तित हो जाता है।
(b) अपवर्तित हो जाता है।
(c) अवशोषित हो जाता है।
(d) प्रकीर्णित हो जाता है।
उत्तर– प्रकीर्णित हो जाता है।

16. आकाश का रंग हमें नीला दिखाई देने का कारण है–
(a) अपवर्तन
(b) परावर्तन
(c) विवर्तन
(d) विक्षेपण
उत्तर– विक्षेपण।

17. निम्न में से किस युक्ति द्वारा वस्तु का प्रतिबिम्ब सदैव आभासी और छोटा बनता है?
(a) अवतल लेन्स
(b) अवतल दर्पण
(c) उत्तल लेंस
(d) ग्लास प्लेट
उत्तर– अवतल लेन्स।

18. फ्यूज तार की विशेषता होती है–
(a) उच्च प्रतिरोध तथा उच्च गलनांक
(b) निम्न प्रतिरोध और निम्न गलनांक
(c) उच्च प्रतिरोध और निम्न गलनांक
(d) निम्न प्रतिरोध और निम्न गलनांक
उत्तर– उच्च प्रतिरोध और निम्न गलनांक।

19. विद्युत चुम्बक बनाने के लिए सामान्यतः किस धातु का प्रयोग किया जाता है?
(a) ताँबा
(b) लोहा
(c) निकिल
(d) कोबाल्ट
उत्तर– लोहा।

20. विद्युत आवेश की MKS/SI इकाई है–
(a) वोल्ट
(b) ऐम्पियर
(c) वॉट
(d) कूलॉम
उत्तर– कूलॉम।

21. चौक कुण्डली का कार्य है–
(a) प्रत्यावर्ती धारा को अपेक्षाकृत अधिक प्रतिबाधा (Impedance) प्रदान करना।
(b) दिष्ट धारा (D.C.) को अपेक्षाकृत अधिक प्रतिबाधा प्रदान करना।
(c) वोल्टेज का नियंत्रण करना।
(d) वोल्टेज बढ़ाना
उत्तर– प्रत्यावर्ती धारा को अपेक्षाकृत अधिक प्रतिबाधा (Impedance) प्रदान करना।

22. धातुएँ विद्युत की सुचालक होती हैं, क्योंकि–
(a) उनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन होते हैं।
(b) उनके परमाणु हल्के होते हैं।
(c) उनका गलनांक ऊँचा होता है।
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर– उनमें मुक्त इलेक्ट्रॉन होते हैं।

23. एक सामान्य शुष्क सेल में विद्युत अपघट्य होता है–
(a) जस्ता
(b) सल्फ्यूरिक अम्ल
(c) अमोनियम क्लोराइड
(d) मैंगनीज डाइ ऑक्साइड
उत्तर– जस्ता।

24. फ्यूज तार बना होता है–
(a) टिन और नाइक्रोम का
(b) रांगा और तांबे का
(c) टिन और रांगा का
(d) रांगा एवं सीसे का
उत्तर– टिन और रांगा का।

25. डायनेमो का अर्थ है–
(a) मेकेनिकल ऊर्जा को इलेक्ट्रिकल ऊर्जा में परिवर्तित करना।
(b) इलेक्ट्रिकल ऊर्जा को मेकेनिकल ऊर्जा में परिवर्तित करना।
(c) उच्च विभव उत्पन्न करने वाला यंत्र
(d) निम्न विभव उत्पन्न करने वाला यंत्र
उत्तर– मेकेनिकल ऊर्जा को इलेक्ट्रिकल ऊर्जा में परिवर्तित करना।

26. निम्नलिखित में से कौनसा यंत्र प्रत्यावर्ती धारा को एकादश धारा में परिवर्तित करता है?
(a) ट्रांसफार्मर
(b) रेक्टिफायर
(c) आल्टरनेटर
(d) कन्डेन्सर
उत्तर– आल्टरनेटर।

27. विद्युत उपकरण में 'अर्थ' का उपयोग होता है–
(a) खर्च को कम करने के लिए
(b) क्योंकि उपकरण 3 फेज में काम करते हैं
(c) सुरक्षा के लिए
(d) फ्यूज के रूप में
उत्तर– सुरक्षा के लिए।

28. निम्न में से कौन विद्युत का सबसे अच्छा चालक है?
(a) चाँदी
(b) कॉपर
(c) एल्युमीनियम
(d) लोहा
उत्तर– चाँदी।

29. विद्युत बल्ब का तन्तु किस धातु का बना होता है?
(a) तांबा
(b) एल्युमीनियम
(c) लोहा
(d) टंगस्टन
उत्तर– टंगस्टन।

30. लोहे के ऊपर जिंक की परत चढ़ाने को क्या कहते हैं?
(a) गैल्वेनाइजेशन
(b) इलेक्ट्रोजेटिंग
(c) आयनन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– गैल्वेनाइजेशन।

31. बिजली के उच्च विभव को निम्न में और निम्न विभव को उच्च में बदलने वाले उपकरण का नाम है–
(a) कारबुरेटर
(b) लाइटिंग कण्डक्टर
(c) थर्मामीटर
(d) ट्रांसफार्मर
उत्तर– ट्रांसफार्मर।

32. एक गैल्वेनोमीटर को वोल्टमीटर में परिवर्तित करने के लिए गैल्वेनोमीटर के–
(a) समानान्तर क्रम में कम प्रतिरोध का शंट लगाना चाहिए।
(b) श्रेणीक्रम में कम प्रतिरोध जोड़ना चाहिए।
(c) समानान्तर क्रम में उच्च प्रतिरोध का शंट लगाना चाहिए।
(d) श्रेणीक्रम में उच्च प्रतिरोध जोड़ना चाहिए।
उत्तर– श्रेणीक्रम में उच्च प्रतिरोध जोड़ना चाहिए।

33. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) -40° पर, फॉरेनहाइट तापक्रम, सेन्टीग्रेड तापक्रम के बराबर हो जाता है।
(b) प्रेशर कुकर में दाब के बढ़ने के कारण जल 100°C से अधिक ताप पर उबलता है।
(c) पृथ्वी की वक्रता के कारण टी.वी. का प्रसारण सीमित दूरी तक ही हो पाता है।
(d) विद्युत प्रेस में सिलिकॉन का तार इस्तेमाल किया जाता है।
उत्तर– विद्युत प्रेस में सिलिकॉन का तार इस्तेमाल किया जाता है।

34. केल्विन मान से मानव शरीर का सामान्य ताप है—
(a) 280
(b) 290
(c) 300
(d) 310
उत्तर– 310

35. पानी से भरी डाट लगी बोतल जमने पर टूट जाएगी, क्योंकि–
(a) जमने पर बोतल सिकुड़ती है।
(b) जमने पर जल का आयतन घट जाता है।
(c) जमने पर जल का आयतन बढ़ जाता है।
(d) काँच ऊष्मा का कुचालक है।
उत्तर– जमने पर जल का आयतन बढ़ जाता है।

36. कितना तापमान होने पर पाठ्यांक सेल्सियस और फारनेहाइट तापमापियों में एक ही होंगे?
(a) -40
(b) 212
(c) 40
(d) 100
उत्तर– -40

37. अतिचालकता किस तापमान पर अत्यधिक आर्थिक महत्व की हो सकती है, जिससे लाखों रुपये की बचत हो?
(a) अत्यंत कम तापमान पर
(b) उच्च तापमान पर जिस पर अर्द्धचालक हो जाता है।
(c) सामान्य तापमान पर
(d) अत्यधिक ऊँचे तापमान पर
उत्तर– सामान्य तापमान पर।

38. जल के आयतन में क्या परिवर्तन होगा यदि तापमान 9°C से गिराकर 3°C कर दिया जाता है?
(a) आयतन में कोई परिवर्तन नहीं होगा।
(b) आयतन पहले बढ़ेगा और बाद में घटेगा।
(c) आयतन पहले घटेगा और बाद में बढ़ेगा।
(d) पानी जम जाएगा।
उत्तर– आयतन पहले घटेगा और बाद में बढ़ेगा।

39. एक बीकर में पानी पर बर्फ तैर रही है। जब बर्फ पूर्णतः पिघल जाएगी तो बीकर में पानी का तल–
(a) बढ़ेगा
(b) घटेगा
(c) उतना ही रहेगा
(d) पहले बढ़ेगा बाद में घटेगा
उत्तर– उतना ही रहेगा।

40. घरेलू रेफ्रिजरेटर में सामान्य प्रशीतक पदार्थ होता है–
(a) निऑन
(b) फ्रीऑन /अमोनिया
(c) स्पिरिट
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर– फ्रीऑन /अमोनिया।

NMMS परीक्षा से संबंधित जानकारियों का अध्ययन करें
1. NMMS परीक्षा 2023-24 तैयारी विज्ञान 40 प्रश्न
2. NMMS परीक्षा 2023-24 तैयारी विषय- सामाजिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न
3. NMMS परीक्षा तैयारी 2023-24 विषय- सामाजिक विज्ञान के 40 प्रश्न
4. NMMS परीक्षा तैयारी 2023-24 विषय- विज्ञान
5. NMMS परीक्षा- रीजनिंग की तैयारी 2023-24 प्रश्न
6. NMMS परीक्षा की तैयारी हेतु सामाजिक विज्ञान 2022 का हल प्रश्न पत्र
7. nmms 2023-24 हेतु रीजनिंग के प्रश्न
8. NMMS शैक्षिक योग्यता परीक्षण विषय विज्ञान हेतु प्रश्न पत्र 2022
9. विज्ञान- उत्तर शीट NMMS परीक्षा 6 नवम्बर 2022
10. सामाजिक विज्ञान- उत्तर शीट NMMS परीक्षा 6 नवम्बर 2022
11. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 01
12. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 02
13. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 03
14. NMMS परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 04
15. परीक्षा विज्ञान के 35 प्रश्न - 05
16. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के 35 प्रश्न - 01

NMMS परीक्षा से संबंधित जानकारियों का अध्ययन करें
1. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के 35 प्रश्न - 02
2. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के प्रश्न - 03
3. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के प्रश्न - 04
4. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के 35 प्रश्न - 05
5. NMMS परीक्षा सामाजिक विज्ञान के 35 प्रश्न - 06
6. NMMS परीक्षा गणित के प्रश्न - 01
7. NMMS परीक्षा गणित के प्रश्न - 02
8. NMMS परीक्षा मानसिक योग्यता के प्रश्न - 01
9. धर्म एवं संस्कृति - सरस्वती ज्ञान परीक्षा- 2022-23


आशा है, उपरोक्त जानकारी उपयोगी एवं महत्वपूर्ण होगी।
(I hope the above information will be useful and important. )
Thank you.
लेखक
(Writer)
infosrf.com

अन्य ब्लॉग सर्च करें

पाठकों की टिप्पणियाॅं (0)

अभी तक किसी पाठक ने कमेंट नहीं किया है, आप अपनी पहली टिप्पणी देने वाले बनें।

Leave a reply

सभी फ़ील्ड आवश्यक हैं। *


NOTE: कम से कम 5 और अधिकतम 100 शब्द। (0 शब्द लिखे गए)

7 * 9 = ?

You may also like

हिन्दी अनुच्छेद पठन एवं दिए गए वैकल्पिक प्रश्नों का उत्तर चयन | NAS, NMMSS एवं ओलम्पियाड

हिन्दी अनुच्छेद पठन एवं दिए गए वैकल्पिक प्रश्नों का उत्तर चयन | NAS, NMMSS एवं ओलम्पियाड

इस भाग में NAS, NMMSS एवं ओलम्पियाड की तैयारी हेतु हिन्दी अनुच्छेद पठान एवं दिए गए वैकल्पिक प्रश्नों का उत्तर चयन दिये गए हैं।

Read more

Search Option

Follow us